गुरुवार, 6 अक्तूबर 2011

बाड़मेर न्यूज़ बॉक्स .........आज की तजा खबरे गुरुवार ६ अक्टूबर २०११



दो कार्टन अवैध शराब बरामद

बाड़मेर रामसर थाना अंतर्गत हाथमा व खारा राठौड़ान के बीच पुलिस ने बुधवार शाम नाकाबंदी कर एक मोटरसाइकिल सवार से दो कार्टन अवैध शराब बरामद की।

रामसर थानाधिकारी नरपत दान ने बताया कि मुखबिर से इत्तला मिली कि खारा राठौड़ान निवासी दलपतसिंह पुत्र भगवानसिंह राजपूत अवैध शराब का धंधा करता है और वह मोटरसाइकिल पर हाथमा में सप्लाई देने जा रहा है। इस पर बुधवार शाम पुलिस ने हाथमा व खारा राठौड़ान के बीच नाकाबंदी की। मोटरसाइकिल पर आ रहे दलपतसिंह ने जब पुलिस पार्टी को देखा तो उसने प्लास्टिक कट्टे में भरे अवैध शराब के कार्टन गिराकर अंधेरा का फायदा उठाकर झाडिय़ों में भाग खड़ा हुआ। दोनों कार्टन में हरियाणा निर्मित व्हिस्की की बोतलें भरी थी। पुलिस ने अवैध शराब बरामद कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

संजीवनी बूंटी लाए हनुमान

बाड़मेर   युद्ध में हार की आशंका से भयभीत रावण ने कुंभकरण को जगाने का आदेश दिया। रावण की सेना कुंभकरण के महल में पहुंची और उसे जगाने का प्रयास किया, लेकिन छह माह की नींद पूरी नहीं होने के कारण कुंभकरण को टस से मस नहीं कर सके। सारे जतन करने के बाद कुंभकरण के कान के पास घंटियां लगाई गई। जिसके बाद कुंभकरण नींद से जागा। इन दृश्यों ने रामलीला मैदान में बैठे दर्शकों को लोट-पोट कर दिया। शिवकुटिया के पास आयोजित रामलीला के आठवें दिन की शुरुआत युद्ध के दृश्य से की गई। जिसमें मेघनाद के बाण से लक्ष्मण मूर्छित हो जाते है। इस दौरान भगवान राम के व्यथित होकर रुदन पर पूरा पांडाल भावुक हो उठा। इसके बाद रामभक्त हनुमान वैद्य सुशेल के निर्देश पर संजीवनी बूटी लाने के लिए निकल पड़ते है। बूटी की समझ नहीं होने के कारण हनुमान पूरा पहाड़ ही उठाकर ले आते हैं। संजीवनी बूटी मिलने के बाद वैद्य लक्ष्मण का उपचार करते हैं और वे ठीक हो जाते है। जिससे राम की सेना में खुशी की लहर छा गई, वहीं रावण की सेना मायूस हो गई ।

इन्होंने जमाया रंग

रामलीला मंचन के दौरान प्रदीप जोशी ने हनुमान, पंकज ने सती सुलोचना, पवन परिहार ने भगवान राम, स्वरूप वासु ने कुंभकरण, हार्दिक पनपालिया ने समुद्र, कमल शर्मा राही ने मेघनाद, नरसिंह राठौड़ ने रावण, सवाई वासु ने सुशेल वैद्य और खेमचंद सोलंकी, अनिल ठक्कर व पीयूष शर्मा ने हास्य कलाकारों के रूप में रंग जमाया।




मरीज बढ़े, दवाइयों का टोटा


बालोतरा  राजकीय नाहटा अस्पताल में मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना मरीजों और उनके परिजनों के लिए परेशानी का सबब बनकर रह गई है। योजना शुरू होने के चार दिन बाद बुधवार को भी पूरी दवाइयां सप्लाई नहीं हो पाई है। मरीजों को आधी-अधूरी दवाइयां ही मिल रही है। बाकी दवाइयां निजी मेडिकल स्टोर्स से खरीदनी पड़ती है। इतना ही नहीं हॉस्पिटल में तीन काउंटर खोल गए हैं, जहां दिनभर मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ता है।

गांधी जयंती से राज्य सरकार की ओर से प्रदेशभर में मरीजों के लिए नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराने से सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। औसतन आउटडोर की संख्या दुगनी हो गई है। नाहटा अस्पताल में भी यही स्थिति है। जांच कराने वालों की भीड़ भी बढ़ रही है। बुधवार को आलम यह था कि सुबह से ही दवा के लिए मशक्कत शुरू हो गई।

अस्पतालों में मरीजों एवं चिकित्सकों को दवाओं की किल्लत से जूझना पड़ा। अस्पताल में दो सौ तीस में से केवल 131 तरह की दवाइयां ही मुहैया हो पाई। वहीं सीएचसी व पीएचसी पर तो 55 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध है।

सर्जिकल सामग्री का अभाव

नाहटा हॉस्पिटल में बुधवार को भी सर्जिकल सामग्री की सप्लाई नहीं हो पाई। इस स्थिति में मरीजों को बाजार से ही सामग्री खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ा।

मरीजों की संख्या हुई दुगुनी

नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था शुरू करने से अब तक मरीजों की संख्या दुगुनी हो चुकी है। नाहटा हॉस्पिटल में शनिवार को जहां ओपीडी 187 रही। रविवार को योजना शुरू होने के पहले दिन 286 मरीज उपचार करवाने पहुंचे। वहीं सोमवार को 316 मरीज पहुंचे। यह आंकड़ा बुधवार को चार सौ के करीब पहुंच गया। जबकि यह योजना लागू नहीं होने से पूर्व आउटडोर व इनडोर की संख्या इनकी आधी भी नहीं रहती थी।

१०५० मरीज हुए लाभांवित

नि:शुल्क योजना के शुरू होने के बाद से बुधवार तक करीब डेढ़ हजार लोगों को दवाइयां वितरित की जा चुकी हैं। गाइड लाइन के अनुसार अवकाश के दिन एक ही काउंटर खोला जा सकता है।

-डॉ. एनएल गुप्ता, पीएमओ बालोतरा

पचपदरात्न स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नि:शुल्क मुख्यमंत्री दवा योजना के तहत पूरी दवाइयां नहीं पहुंचने के कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

राज्य सरकार की ओर से एक तरफ मरीजों को इलाज के दौरान नि:शुल्क दवाइयां देने का वादा किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ मरीजों की पर्ची में लिखी दवाई आधी-अधूरी मिलने से योजना सिरे नहीं चढ़ पा रही है।

डॉक्टर भी होतेे है परेशानी

नि:शुल्क दवा योजनांतर्गत डॉक्टर भी अस्पताल के समय दूसरी दवाइयां लिखने में कतराते नजर आ रहे है। मरीजों को भी डॉक्टर की ओर से पर्ची में लिखी दवाइयां पूरी उपलब्ध नहीं हो पा रही है।

घंटों नंबर का इंतजार

अस्पताल में मौसमी बीमारियों की जकडऩ से पीडि़त मरीजों की संख्या में दिनोंदिन इजाफा हो रहा है। डॉक्टर को दिखाने के लिए कतार में घंटों खड़े रहकर इंतजार करना पड़ता है। वहीं चेकअप करवाने के बाद भी दवा के काउंटर्स पर दवाइयां लेने के लिए लाइनों में लगने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

मुख्यमंत्री निशुल्क दवा वितरण योजना के शुरू होने के चार दिन बाद भी नहीं पहुंची पूरी दवाइयां,मरीजों को आधी दवाइयां भी नहीं हो रही नसीब



ट्रक व ट्रैक्टर की भिड़ंत में एक महिला की मौत, दो घायल

गुड़ामालानी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित गांधव स्टेशन पर मंगलवार रात्रि में एक ट्रक व ट्रैक्टर की टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठी महिला की मौत हो गई वहीं दो जने घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार जयराम विश्नोई ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि ट्रक नं आरजे 19 जीबी 5163 के चालक ने तेज गति से चलाते हुए आगे जा रहे ट्रैक्टर मय ट्रॉली सं आर जे 16 आर 7684 के टक्कर मारी जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठी ऐलची पत्नी जयराम विश्नोई निवासी गोदारों की ढ़ाणी की मृत्यु हो गई । वहीं जयराम पुत्र भगाराम व किशना राम पुत्र जीयाराम विश्नोई निवासी गोदारों की ढाणी के चोटें आई। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

दो ट्रकों की भिड़ंत में तीन घायल

गुड़ामालानी  थाना क्षेत्र में मेगा हाईवे स्थित जालीखेड़ा सरहद में बुधवार सवेरे दो ट्रकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में तीन जने घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार टिकमाराम पुत्र भीखाराम देवासी निवासी मिठड़ी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि धारा 407 सं. आरजे 04 जीए 4501 ने सामने से हाइवे ब्रेकर पर चालक ने तेज गति से चलाते हुए गाड़ी सं. आरजे 09 जीए 1004 ने टक्कर मार जिससे उसका संतुलन बिगडऩे से टायर फट गया। टाटा 407 में बैठे अमरा राम पुत्र जोगाराम भील, रघुवीरसिंह पुत्र गोमसिंह राजपूत, आसूराम पुत्र लालजी सुथार निवासी रमणिया के चोटें आई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें