गुरुवार, 6 अक्तूबर 2011

सूरत में है 150 साल पुराना यह सबसे अनोखा 'कुरान'

सूरत।सूरत के रांदेड़ में रहने वाली हव्वाबीबी के पास मौजूद इस कुरान शरीफ का आकार सिर्फ 2.3 सेमी है। यानी की पौन इंच के लगभग।

हव्वाबीबी परिवार के पास यह कुरान शरीफ पिछले डेढ़ सौ वर्षों से है। हव्वाबीबी के अनुसार उनकी दादीसासु रहीमाबीबी को यह कुरान उनके माता-पिता ने निकाह के वक्त दी थी। रहीमाबीबी मूल रंगून की रहने वाली थीं।

हव्वाबीबी और उनकी बेटियां इस पाक कुरान शरीफ को नीलाम करने का विचार कर रही हैं। इस नीलामी द्वारा जो रकम प्राप्त होगी उसे वह समाज की गरीब लड़कियों की पढ़ाई के लिए दान कर देंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें