बुधवार, 5 अक्टूबर 2011

ताजमहल के वजूद पर खतरा! 5 सालों में ढह जाने की आशंका

लंदन. अगर तुरंत कदम नहीं उठाए गए तो आने वाले पांच सालों में 358 साल पुराना ताजमहल गिर जाएगा। जानकारों का कहना है कि अगर ताजमहल की सड़ती बुनियाद को दुरुस्त नहीं किया गया तो लाखों सैलानियों को अपनी तरफ खींचने वाली यह इमारत जल्द ही इतिहास का हिस्सा होगी।

भारत में ताजमहल को देखने सबसे ज़्यादा लोग आते हैं। हर साल करीब चालीस लाख लोग दुनिया के आश्चर्यों में शामिल इस इमारत को देखते हैं। लेकिन ताजमहल के ठीक पीछे बहने वाली नदी यमुना में लगातार बढ़ता प्रदूषण, उद्योग और जंगलों के कटने की वजह से ताजमहल के वजूद पर संकट खड़ा हो गया है। जानकारों का कहना है कि पिछले साल ही ताजमहल की चार मीनारों और गुंबद में दरारें देखी गई हैं। इसके साथ ही ताजमहल की बुनियाद भी लगातार कमजोर हो रही है। ताजमहल को मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज महल की याद में बनवाया था।

एक कैंपेन ग्रुप ताजमहल के वजूद पर खतरे का आकलन कर रहा है। इस समूह में इतिहासकार, पर्यावरणविद और राजनेता शामिल हैं। आगरा के सांसद रामशंकर कठेरिया के हवाले से ब्रिटिश अख़बार 'डेली मेल' ने कहा है कि अगर ताजमहल पर ध्यान नहीं दिया गया तो दो से पांच साल के भीतर ताजमहल भरभराकर गिर जाएगा। कठेरिया के मुताबिक, 'ताजमहल की मीनारों के गिरने का खतरा बढ़ता जा रहा है, क्योंकि इसकी बुनियाद लकड़ी की बनी हुई है और यह पानी की कमी के चलते सड़ रही है।'

कठेरिया ने आगे कहा, 'ताजमहल की बुनियाद पिछले तीन दशकों में किसी ने नहीं देखी है। अगर सब कुछ सही है तो वहां किसी को जाने क्यों नहीं दिया जा रहा है?' ताजमहल पर शोध कर चुके इतिहासकार राम नाथ ने कहा, 'ताजमहल यमुना नदी के बिल्कुल किनारे है, लेकिन इसकी जड़ों में पानी सूख चुका है।' रामनाथ ने कहा, 'इस बात का अनुमान इसके निर्माताओं ने कभी नहीं किया होगा। यमुना नदी ताजमहल के वास्तु का एक अहम हिस्सा है। अगर नदी के वजूद पर संकट आता है तो ताजमहल टिक नहीं सकता है।'

अर्धनग्न महिला का हंगामा

अर्धनग्न महिला का हंगामा

इंदौर। वह तो नशे व गुस्से के चलते मानसिक संतुलन खो बैठी थी, लेकिन पुलिस को क्या हुआ था? एक सिपाही ने उसे पीटा। गुस्से में वह कपड़े उतारकर सड़क पर हंगामा करने लगी तब पुलिस मूक दर्शक बनी। यहां तक कि महिला थाने से भी उसे चलता कर दिया।

घटना कल रात जवाहर मार्ग पर यशवंत रोड गुरूद्वारा के पास हुई। रात 11 बजे जब सड़क पर गरबे व देवी दर्शन के लिए निकले लोगों की भीड़ थी तभी एक अज्ञात युवती अर्द्धनग्न हालत में सड़क पर हंगामा करने लगी थी। वह चिल्लाते हुए कह रही थी कि जब वह अपनी बेटी को किसी बात के लिए पीट रही थी तो किसी सिपाही ने उसके साथ मारपीट कर डाली थी।

इस पर गुस्साई युवती ने साड़ी व अन्य कपड़े उतार फेंके थे। वह सरेआम सिपाही के नाम गाली- गलौज करते हुए आरोप लगाती रही कि सिपाही ने उसकी इज्जत लूटने की धमकी भी दी थी। पास ही मुख्य चौराहे पर ट्रैफिक व पंढरीनाथ थाने के जवान खड़े थे। उनमें से किसी ने भी सड़क पर आपत्तिजनक हालत में घूमकर आते-जाते लोगों को शर्मसार कर रही महिला को हटाने या उसकी मदद करने का कोई प्रयास नहीं किया था।

आखिर किसी ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी, तब लोगों ने किसी तरह कपड़ों से ढंककर उसे एम्बुलेंस में बैठाया था। एम्बुलेंस के डॉ. जावेद खान पहले उसे महिला पुलिस थाने पर ले गए और महिला को शरण देने का अनुरोध किया। लेकिन थाने पर मौजूद एचसी अनीता ने युवती को किसी भी प्रकार की मदद देने से साफ इनकार कर वहां से ले जाने को कहा। आखिर 108 का स्टाफ उस अबला को लेकर एमवाय अस्पताल पहुंचा। वहां भी महिला काफी देर तक हंगामा मचाती रही। आखिर किसी तरह समझा-बुझाकर उसे अस्पताल के महिला वार्ड में ऑब्जर्वेशन में रखा है। महिला ने अपना नाम मंजू यादव बताया। मानसिक संतुलन खो बैठी महिला ने किसी कमल नामक सिपाही पर आरोप लगाए हंै, लेकिन उसे अपना पता-ठिकाना तक याद नहीं था।

मामले की जांच होगी

इस संबंध में एसएसपी ए. साई मनोहर ने कहा है अगर किसी सिपाही पर आरोप लगा है तो इसकी जांच कराएंगे। पुलिस के संवेदनहीन होने की बात पर भड़के एसएसपी का कहना है 108 एम्बुलेंस भी सरकार की मदद से चल रही है। उस पर हर माह 55 करोड़ खर्च कर रही है। एक विजिट के उन्हें 600 रूपए मिलते हैं। इतना पैसा पुलिस को दिया जाए तो पुलिस भी बहुत कुछ कर सकती है।

एक गोली जो बालों की सफेदी से बचा देगी

सफेद बालों को छूपाने के लिए काफी कवायत करनी पड़ती है। क्‍योंकि सफेद बाल बुढ़ापे का संकेत देते हैं। लेकिन अब इन बालों को छूपाने के लिए कवायत करने की जरूरत नहीं क्‍योंकि वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्होंने एक गोली बनाई है, जो बालों की सफेदी से बचा देगी।

उनका कहना है कि इस गोली को फल से तैयार किया गया है। आमतौर पर बाल तब पकने लगते हैं, जब वे ऑक्सिडेटिव स्ट्रेस का शिकार हो जाते हैं। इस स्ट्रेस के तहत बालों की कोशिकाएं नुकसानदेह तत्वों का आसानी से शिकार हो जाती हैं। गोली इस प्रोसेस से सुरक्षा देगी।

कॉस्मेटिक्स बनाने वाली एक ग्लोबल कंपनी की टीम ने यह गोली बनाई है। इस कंपनी के हेयर बायॉलजी डिपार्टमेंट के हेड ब्रूनो बर्नाड ने कहा कि इसे डायट सप्लिमेंट की तरह लेना होगा।



हम सलाह देंगे कि यह गोली बाल पकने से पहले लें, क्योंकि हमें नहीं लगता है कि यह सफेद बालों को काला कर सकेगी। साथ ही कंपनी ने यह भी दावा किया है कि यह गोली महंगी नहीं होगी।

'रहस्मयी बाबा' का अनोखा चमत्कार, साबुन-पानी से छापते हैं नोट!

रजरप्पा । बड़ी बड़ी दाढ़ी और जटाओं के बीच काले कपड़े में लिपटे औघड़ एक छोटे से जग में पानी और साबुन के घोल से नोटों की धुलाई कर कभी 50 तो कभी 100 की नोट निकालकर लहराते है।

फिर 50, 100 और 500 सहित दस बीस के नोट भी एक साथ निकालकर हवा में लहराने लगते है। यह नजारा प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा मंदिर स्थित दामोदर भैरवी संगम में साधना के लिए पहुंचे एक औघड़ दिखा रहे है।


लोगों का हुजूम लगा हुआ है और औघड़ अपने कारनामे में व्यस्त हैं। कई तरह के आसन भी करते है। इन्हें ब्लैक बम बम औघड़ महाराज मसानी बाबा कहते हैं। बाबा जितना देखने में रहस्यमय है उतना ही भीतर से भी रहस्यमय हैं।

वे कहां से आए है और कब साधना और सिद्धि करते है यह अपने आप में रहस्य है। कहां से आए है यह पूछने पर कहते हैं कि कामरूप कामाख्या, छिन्नमस्तिका, मैहर, विंध्यवासिनी छिन्नमस्तिके मंदिर सब अपना घर है। फिर कहते है कि वे राजा हरीशचंद्र मसान घाट, कांशी विश्वनाथ वाराणसी से आए हैं।
फिर खुद बुदबुदाने लगते है। कहते है, भोले दानी औघड़ दानी तेरी महिमा अपार महामाया आदि शक्ति ने दुनिया रचाई है। भोलेनाथ को अवतार दिलाई है। महामाया आदि शक्ति ही श्रृष्टि के रचयिता है। पानी और साबुन के घोल से रुपए धोने के बारे में पूछने पर कहते हैं? रुपए छाप रहा हूं चाहिए क्या, फिर अपने आप में मग्न हो जाते हैं।

आग से राख हुए भाई-बहन

आग से राख हुए भाई-बहन

जयपुर। मानसरोवर में टेक्नोलॉजी पार्क के पीछे अमानीशाह नाले के पास प्रेम नगर द्वितीय कॉलोनी में मंगलवार रात सिलेंडर से लीकेज हुई गैस से आग लग गई। इससे एक माह का मासूम बच्चा और उसकी बहन वंशिका (3) जलकर राख हो गए। हादसे में इनकी मां किरण (32), पिता निर्देश चौहान (42) और भाई विवेक (6) भी झुलस गए। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कमरे में रखे ज्वलनशील पदार्थ की वजह से ही आग तुरंत ही फैल गई।

...तीली जलाते ही आग


पुलिस के अनुसार निर्देश चौहान पेट्रोल पम्प पर काम करता है। पत्नी और चार बच्चों के साथ किराए से रहता है। शाम करीब 7:30 साढ़े बजे किरण के गैस पर खाना बनाने के लिए तीली जलाते ही आग लगी, जो कमरे में फैल गई। निर्देश व किरण बाहर आ गए। उन्हें विवेक, एक माह के मासूम बेटे व वंशिका का ध्यान आया।

वे अंदर दौड़े, तभी विवेक जलता हुआ बाहर आया। आग विकराल हो चुकी थी, दंपति बेटे-बेटी को बचाने कमरे में नहीं घुस सके। आग बुझाने के प्रयास में निर्देश व किरण झुलस गए। निर्देश की एक बेटी खुशी (4) किराएदार के यहां होने से बच गई।

चलती ट्रेन से प्रेमी युगल ने लगाई छलांग

चलती ट्रेन से प्रेमी युगल ने लगाई छलांग

जयपुर/बांदीकुई। जयपुर-भरतपुर रेल मार्ग पर बुधवार को बांदीकुई के नजदीक एक प्रेमी युगल ने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। हादसे में पे्रमिका की मौत हो गई और प्रेमी गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने प्रेमी को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। बांदीकुई पुलिस के अनुसार बुधवार सवेरे करीब आठ बजे बांदीकुई में स्थित दमगिरा पुलिया के पास रेलवे ट्रेक के नजदीक एक युवक और युवती के पड़े होने की जानकारी मिली थी।

उनके बारे में जानकारी जुटाई गई तो मालूम चला कि इक्कीस वष्ाीüय लड़की द्रोपदी भरतपुर की रहने वाली थी और तेईस वष्ाीüय लड़का मनीष्ा जयपुर के जगतपुरा इलाके का रहने वाला था।


दोनों कई दिनों से घर से लापता था। मनीष्ा ने पुलिस को बताया कि दोनो एक दूसरे से प्रेम करते हैं और परिजनों की सहमति नहीं मिलने के कारण घर से चले गए थे। हादसे में द्रोपदी की मौत हो गई है और मनीष्ा के करीब एक दर्जन से भी ज्यादा फ्रैक्चर हैं। द्रोपदी के परिजनों ने भरतपुर में उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था।

एक घूंसे ने बिगाड़ा खेल, भरी जवानी में जाएगी जेल

एक 22 वर्षीय युवती को उभरते हुए रैप गायक की हत्या के आरोप में इस हफ्ते अदालत में पेश किया जाएगा। युवती ने एक पार्टी के दौरान 5 डॉलर की शर्त के लिए गायक को घूंसा जड़ दिया था और बदकिस्मती से एक घूंसे से युवक की जान चली गई।



जोलिएट, इलिनॉएस की निवासी टिफैनी स्टार्ट्ज, 25 वर्षीय जॉन 'फैटबॉय' पॉवेल की हत्या के मामले में आरोपी हैं। पॉवेल की मौत एक पार्टी के दौरान टिफैनी के घूंसे के प्रहार से हो गई थी।



पूरे मामले की छानबीन में जो सामने आया उससे यह साफ हुआ कि पार्टी में मौज़ूद एक अन्य 27 वर्षीय युवक जिम्मी माउंट्स ने टिफैनी का घूंसा सहने वाले को 5 डॉलर देने का वादा दिया। इस शर्त को पॉवेल ने स्वीकार कर लिया और वही उसकी मौत का कारण बन गया।



बचाव पक्ष की वकील इरा गोल्डस्टेन कहती हैं कि टिफैनी ने किसी तरह का कानून नहीं तोड़ा है क्योंकि दोनों ही पक्षों को शर्ते मंज़ूर थी और टिफैनी को फाइट करने का किसी भी तरह का प्रशिक्षण प्राप्त नहीं है

ड्राईवर ने चढ़ाई बस, 6 मरे, 11 घायल

ड्राईवर ने चढ़ाई बस, 6 मरे, 11 घायल

जयपुर। राजस्थान के करौली जिले में एक बस ड्राइवर ने यात्रियों पर बस चढ़ा कर 6 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। इस हादसे में 11 अन्य यात्री घायल हो गए, इनमें 3 की हालत नाजुक बनी हुई है। यह घटना करौली के पास की है। घटना के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

सूत्रों के अनुसार इस हादसे की शुरूआत मामूली कहासुनी से हुई। महानवमीं के दिन करौली स्थिति कैलादेवी मंदिर में दर्शन के लिए आगरा से रवाने हुए श्रद्धालुओं और ड्राइवर के बीच विवाद किराये को लेकर शुरू हुआ। बस में सवार होने से पहले बस संचालकों ने नि:शुल्क यात्रा की बात कही लेकिन करौली के पास पहुंचते-पहुंचते किराया मांगा जाने लगा। इसपर श्रद्धालु यात्रियों ने विरोध किया और विवाद बढ़ गया। बस से उतरे यात्रियों पर ड्राइवर ने बस चढ़ा दी।

झड़प में 11 लोग जख्मी
किराया देने को लेकर विवाद और फिर श्रद्धालुओं के कुचले जाने के बाद बस संचालकों और यात्रियों के बीच झड़प में 11 लोग घायल हो गए। इनमें से 3 की हालत नाजुक बनी हुई है। बस ड्राईवर मौके से फरार हो गया है।

अपहरण के लिए दिए थे पचास हजार

अपहरण के लिए दिए थे पचास हजार

जोधपुर। बोरून्दा की अपह्वत एएनएम भंवरीदेवी प्रकरण में रिमाण्ड पर चल रहे आरोपी बलदेव उर्फ बलिया के घर से पुलिस ने 32 हजार रूपए तथा वारदात में प्रयुक्त दो मोबाइल बरामद किए है। शहाबुद्दीन ने उसे यह राशि दी थी। इस प्रकरण में आरोपी से और कोई अहम खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस के अनुसार कापरड़ा निवासी बलदेव उर्फ बलिया उर्फ कुम्भाराम जाट चार दिन से पुलिस रिमाण्ड पर है। भंवरी का अपहरण करने के लिए शहाबुद्दीन ने उसे पचास हजार रूपए दिए थे। इसमें उसके घर से 32 हजार रूपए बरामद किए गए है। वारदात में प्रयुक्त दो मोबाइल भी पुलिस के हाथ लगे है।

सहयोग नहीं कर रहा आरोपी
रिमाण्ड पर चल रहे बलिया से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है, लेकिन वह सहयोग नहीं कर रहा है। इसके चलते उससे मुख्य आरोपी शहाबुद्दीन व सहीराम के बारे में पता लगाने में परेशानी आ रही है।

पुलिस रिलेक्स के मूड में
इधर मामले की जांच सीबीआई को सौंपने के लिए सरकार की ओर गजट नोटिफिकेशन जारी होने के बाद पुलिस रिलेक्स के मूड में है। दो दिन से पुलिस कार्यप्रणाली देखकर प्रतीत हो रहा है पुलिस इससे पल्ला झाड़ना चाहती है।

जल्द आएगी सीबीआई की टीम
प्रकरण की जांच के लिए दिल्ली से सीबीआई की विशेष टीम के एक-दो दिन में ही जोधपुर आने की सम्भावना है। सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी होने के बाद सीबीआई एफआईआर दर्ज करेगी। फिर टीम पुलिस से इस प्रकरण की फाइल तथा दस्तावेज लेगी। इसके बाद ही प्रकरण की जांच शुरू हो पाएगी।

मुख्यमंत्री के समक्ष जताएंगे विरोध
एएनएम भंवरीदेवी के मामले में सरकार व पुलिस प्रशासन पर विफलता का आरोप लगाते हुए अनुसूचित जाति जनजाति संगठन परिसंघ के बैनर तले दलित संगठन बुधवार को मुख्यमंत्री के जोधपुर आगमन पर विरोध जताएंगे। परिसंघ के प्रदेश महासचिव विश्राम मीणा नेबताया कि इस संबंध में मंगलवार को नेहरू पार्क में दलित संगठनों की बैठक हुई, जिसमें विरोध का निर्णय किया गया। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष भंवरलाल बारासा, संभागीय सचिव श्याम चावला और जिलाध्यक्ष ओपी जयपाल सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

अश्लील वीडियो डाउनलोड करते एक गिरफ्तार




अश्लील वीडियो डाउनलोड करते एक गिरफ्तार

आहोर कस्बे के खालसा बस स्टैंड पर स्थित मोबाइल की एक दुकान पर दुकानदार द्वारा अश्लील वीडियो डाउनलोड करते एक युवक को जिला अनुसंधान अधिकारी विजेंद्रसिंह राजपुरोहित की लिखित शिकायत पर पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम ने गिरफ्तार कर कंप्यूटर सीपीयू, एलसीडी, की बोर्ड, माउस, मेमोरी कार्ड व कार्ड रीडर जब्त किए। थानाधिकारी कैलाश दान बारहठ ने बताया कि शिकायतकर्ता विजेंद्रसिंह की लिखित शिकायत पर पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ के निर्देश में आहोर पुलिस थाने के एसआई जबर सिंह राजपुरोहित, एएसआई कुंदनसिंह देवड़ा, राजेन्द्र सिंह व लालाराम की टीम ने खालसा बस स्टैंड पर स्थित शारदा कम्यूनिकेशन पर दबिश देकर अश्लील वीडियो डाउनलोड करते दुकानदार खारा गांव निवासी चूना राम पुत्र सवा राम चौधरी को गिरफ्तार कर कॉपी राइट एक्ट व महिला अशिष्ट रूपण प्रतिबंध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।

‘योजना में सभी का सहयोग जरूरी’



भीनमाल  मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा वितरण योजना का विधिवत शुभारंभ मंगलवार को राजकीय अस्पताल में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी एवं राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी थे। जबकि अध्यक्षता कलेक्टर केके गुप्ता ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधान चनणी देराम विश्नोई, नगरपालिका अध्यक्ष हीरालाल बोहरा, जसवंतपुरा प्रधान दीपाराम भील, पूर्व प्रधान देराम विश्नोई और सीएमएचओ डी.सी. पुंसल मौजूद थे। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री चौधरी ने कहा कि प्रदेश में आम आदमी को अच्छी चिकित्सा सुविधा प्रदान करवाने के लिए मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना का शुभारंभ किया गया है। जो प्रदेशवासियों के लिए खुशी की बात है। उन्होंने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि सभी मिलकर ऐसे प्रयास करें कि योजना का लाभ सभी तक पहुंचे। कलेक्टर केके गुप्ता ने कहा कि गांवों व कस्बों में नीम हकीमों से बचाने और आमजन को अच्छा व नि:शुल्क इलाज उपलब्ध करवाने के लिए यह योजना अच्छी है। पूर्व प्रधान देराम विश्नोई ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना करते हुए योजनाओं को सफल बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व कर्मचारियों से सहयोग की अपील की। जसवंतपुरा प्रधान दीपाराम भील व पालिका अध्यक्ष हीरालाल बोहरा ने भी विचार व्यक्त किए। सीएमएचओ डीसी पुंसल ने मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के बारे विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर कार्यवाहक उपखंड अधिकारी जितेन्द्र ओझा, तहसीलदार सुरेन्द्र सिंह राठौड़, पुलिस उप अधीक्षक जयपालसिंह यादव, थानाधिकारी दलपतसिंह भाटी, कार्यवाहक बीडीओ किशना राम गोदारा, ब्लॉक सीएमएचओ गजेन्द्रसिंह देवल, पंचायत समिति सदस्य शक्तिसिंह, चिकित्सा प्रभारी एमएम जांगिड़, डॉ. अक्षय बोहरा, डा. भूपेन्द्र चौधरी, डॉ. प्रमोद तलेकर, डॉ. सोहन राज मेहता और डॉ. नेमीचंद जैन सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम के बाद प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी ने मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा वितरण केन्द्र का फीता काटकर उद्घाटन किया और अस्पताल का निरीक्षण भी किया। 




काव्य की मधुर सरिता बहाई। 

सांचौर नगर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नगरपालिका के तत्वावधान में आयोजित कवि सम्मेलन में कवियों ने देर रात काव्य की मधुर सरिता बहाई।

वीर रस के कवि उमेश उत्साही ने भ्रष्टाचार और देश की राजनीतिक स्थिति पर व्यंग्यात्मक कविता अन्ना के अनशन के आगे दिल्ली का डोल रहा है सुनाई। पं. विश्वेश्वर शर्मा ने आतंकवाद, के मुद्दे पर कविता पेश कर श्रोताओं को खूब हंसाया। हास्य रस के धर्मेंद्र सोनी ने ...मैं छठी पास हूं, फिर कविता बोल रहा हूं.. पेश कर वर्तमान शैक्षिक प्रणाली पर व्यंग्यात्मक बाण चलाकर श्रोताओं से दाद बटोरी।

श्रृंगार रस की प्रेरणा ठाकरे ने सौंदर्य रस की धारा में स्वर बिखेरते हुए श्रोताओं को दाद देने पर मजबूर कर दिया। हास्य रस के रासबिहारी ने मंच का संचालन करते हुए कवियों और श्रोताओं के बीच तारतम्य बैठाकर माहौल में जोश भरने का काम किया। दिनेश सिंदल ने मारवाड़ में पानी की समस्या पर व्यंग्यात्मक कविता पेश कर खूब दाद बटोरी। जेबा राणे ने श्रृंगार रस पर कविता पेश कर युवाओं को खूब हंसाया। इससे पूर्व कार्यक्रम के प्रारंभ में कवयित्री प्रेरणा ठाकरे ने मां सरस्वती की वंदना पेश कर पेश कार्यक्रम की शुरूआत की।

इस अवसर पर पूर्व विधायक हीरालाल विश्नोई, नगरपालिका चेयरमैन रमेश मेहता, प्रधान डॉ.शमशेर अली, पूर्व प्रधान शमशेर अली, पार्षद हरिया देवासी और ईकबाल भाई नागौरी ने कवियों को शॉल, साफा व माला पहनाकर स्वागत किया।

नवनियुक्त कलक्टर आज कार्यभार ग्रहण करेंगी ...

नवनियुक्त कलक्टर आज कार्यभार ग्रहण करेंगी 

बाड़मेर। बाड़मेर जिले की नवनियुक्त जिला कलक्टर डॉ.वीणा प्रधान बुधवार को पदभार ग्रहण करेंगी। भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी डॉ. प्रधान को हाल ही में राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर जिला कलक्टर एवं के पद पर नियुक्त किया था। इससे पूर्व वह प्रारम्भिक शिक्षा विभाग में निदेशक के पद पर कार्यरत थी। डॉ.प्रधान मूल रूप से अजमेर जिले के ब्यावर की रहने वाली है।

सार्जेण्ट का बेटा लापता
बाड़मेर। वायुसेना स्टेशन उत्तरलाई में कार्यरत एक सार्जेण्ट का पुत्र अपने पिता की किसी बात से नाराज होकर घर छोड़कर चला गया। पुलिस ने बताया कि गुड़गांव निवासी सार्जेण्ट प्रवीण यादव ने मामला दर्ज कराया कि उसका पुत्र अजय यादव (14) रविवार शाम साढ़े छह बजे घर छोड़कर चला गया।

प्रार्थी ने बताया कि उसे अजय के दोस्तों से पता चला कि वह अपने पिता की किसी बात से नाराज था। उसके मुताबिक तीस सितम्बर को उसने अजय को थप्पड़ मारा था। बालक ने हाफ बाजू का शर्ट, नीली जिंस व सेण्डल पहने है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर बालक की तलाश शुरू की।

रेप की झूठी शिकायत का केस, सलाखों के पीछे पहुंची शाइना मिर्जा


पानीपत. पुलिस ने उद्यमी प्रताप सिंह पर दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराने का षड्यंत्र रचकर डेढ़ लाख रुपए ठगने की आरोपी महावीर कालोनी निवासी शाइना मिर्जा को मंगलवार को न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी रोहित वत्स की अदालत में पेश किया।

जहां से उसको न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने सोमवार को डीएसपी ट्रैफिक प्रदीप श्योकंद के कार्यालय से शाइना मिर्जा को गिरफ्तार किया था।

विदित हो कि सेक्टर-29 पार्ट-1 स्थित प्रताप हैंडलूम के मालिक प्रताप सिंह के खिलाफ दो महिलाओं ने 19 मार्च, 2011 को सेक्टर-29 पुलिस चौकी में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। दोनों महिलाओं ने राजीनामे का भरोसा दिलाकर प्रताप सिंह से डेढ़ लाख रुपए ऐंठ लिए थे। इसी मामले में तत्कालीन चौकी प्रभारी प्रताप शर्मा ने भी उद्यमी पर दबाव डालकर एक लाख रुपए ऐंठ लिए थे। बाद में प्रताप सिंह ने इसकी शिकायत थाना चांदनी बाग में की।

इस मामले की जांच डीएसपी सिटी वीरेंद्र विज ने की थी, जिसमें प्रताप सिंह द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए गए। इसके बाद पुलिस ने चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रताप शर्मा, सुनीता शर्मा, शालू, सरोज तलुजा और शाइना मिर्जा के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस आरोपी सुनीता शर्मा, सरोज तलुजा व शालू की भी तलाश कर रही है।


सुरेंद्र काला को करनाल जेल भेजा

पुलिस के पहरे में मंगलवार को हत्यारोपी नारा निवासी सुरेंद्र (काला) को जेएमआईसी रोहित वत्स की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में करनाल जेल भेज दिया। पहले वह भौंडसी (गुड़गांव) जेल में था। जज ने उसके भौंडसी से करनाल जेल के आदेश किए हैं।

इससे पहले भी उसे तीन बार न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। विदित हो कि सुरेंद्र पर साथियों के साथ मिलकर 16 अप्रैल 2009 को अपने ही गांव के सुशील पुत्र कुलदीप की हत्या करने का आरोप है। इस संबंध में मतलौडा थाने में मामला दर्ज है। आरोपी सुरेंद्र ने गुड़गांव कोर्ट में इसी वर्ष 12 अगस्त को आत्मसमर्पण किया था।

जैसलमेर...आज की खबर बुधवार, ५ अक्टूबर, 2011


जवानों व अधिकारियों ने दी आहुतियां


रामगढ़.सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित शक्तिपीठ मातेश्वरी तनोट रॉय मंदिर में होम अष्टमी के अवसर पर हुए हवन में सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों, जवानों व श्रद्धालुओं ने आहुतियां दी तथा देश में शांति व खुशहाली की कामना की। हवन के पश्चात हुई आरती के दौरान समूचा मंदिर परिसर खचाखच भर गया। आरती के पश्चात माता के भंडारे में सैकडों श्रद्धालुओं ने प्रसाद के रूप में भोजन ग्रहण किया। दोपहर में हुई आरती में भारी संख्या में दूर दराज से आए श्रद्धालु शरीक हुए। माता तनोट के प्रति बढ़ती आस्था इस बात का प्रमाण है कि दूर दराज से सैकडों श्रद्धालु पैदल यात्रा कर माता के दरबार में पहुंचते हैं। मंगलवार को अष्टमी के अवसर पर घंटियाली माता मंदिर में भी हवन किया गया।

रामगढ़ में चहल पहल बढ़ी:मातेश्वरी तनोट रॉय मेले के चलते रामगढ़ कस्बे में इन दिनों चहल पहल बनी हुई है। दूर दराज से माता के दर्शनार्थ जाने वाले श्रद्धालु कस्बे में स्थित जलपान की दुकानों पर कुछ देर विश्राम करते हैं तथा जलपान कर तनोट के लिए प्रस्थान करते है। कस्बे में तनोट सड़क मार्ग पर स्थित दुकानों पर पूरे दिन श्रद्धालुओं की रेलम पेल लगी रही ।

ग्रामीण चला रहे हैं रसोड़ा: तनोट माता के दर्शनार्थ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए ग्रामीणों द्वारा राम रसोड़ा लगाया गया है जहां भोजन, चाय व प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था निशुल्क की जा रही है। राम रसोड़े के संचालकों द्वारा तनोट माता के दर्शनार्थ पैदल जा रहे श्रद्धालुओं को मान मनुहार कर भोजन कराया जाता है। तनोट में माता के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रहने व खाने की व्यवस्था तनोट माता ट्रस्ट की और से निशुल्क की जाती है।



आईजी उमेश मिश्रा ने तनोट माता के दर्शन किए

जैसलमेर जोधपुर रेंज के आईजी उमेश मिश्रा ने मंगलवार को जैसलमेर पहुंच सीमावर्ती तनोटराय मंदिर में दर्शन कर प्रदेश में अमन चैन की कामना की। पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई के अनुसार आईजी मिश्रा दो दिवसीय दौरे पर जैसलमेर आए हुए हैं। बुधवार को वे पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर जिले की कानून एवं शांति व्यवस्था के बारे में जानकारी लेंगे और आवश्यक दिशा निर्देश देंगे।

टैंकर के नीचे आने से बीएसएफ के जवान की मौत

जैसलमेर सीमा सुरक्षा बल की 27वीं वाहिनी के एक जवान की पानी के टैंकर के नीचे आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सम रोड स्थित 27वीं वाहिनी परिसर में सोमवार की रात्रि में टैंकर वाहन चालक द्वारा बेक लिया जा रहा था कि अंधेरे में वहां बैठा जवान राजेश कुमार गुर्जर (24) निवासी देवनगर झूंझुनू उसकी चपेट में आ गया। जानकारी के अनुसार सिर कुचल जाने से राजेश की मौके पर ही मौत हो गई। राजेश 27वीं वाहिनी में सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत था।

महिलाओं के साथ मारपीट

पोकरण पुलिस थाना में मंगलवार को महिलाओं के साथ मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ है। थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि धोलिया निवासी रूपा राम पुत्र हीरा राम विश्नोई ने बताया कि वह खेत में चारा काट रहा था तभी सुखाराम पुत्र भैराराम, जेठी पत्नी भैराराम, मांगीलाल पुत्र सुखाराम, शांति पत्नी सुखाराम तथा श्यामा पत्नी मांगीलाल ने खेत में कार्य कर रहे मेरे घरवालों पर हमला बोल दिया। जिसके कारण सोहनी पत्नी आबाराम विश्नोई तथा राजेश्वरी पत्नी ओमप्रकाश विश्नोई सहित कई रिश्तेदारों को चोटें आई। पुलिस ने धारा 143, 341, 323, 354, 379 आईपीसी के तहत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



शांति भंग के आरोप में दो गिरफ्तार

जैसलमेरत्न शहर पुलिस ने शांति भंग के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार कोतवाली के पास लड़ाई झगड़े पर उतारू अमीर खां पुत्र अलाऊ खां व खट्टन खां पुत्र अलाउ खां निवासी जावंध जून को उप निरीक्षक पीरा राम ने शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।

मां नागणेच्यां के दर्शन को लगी कतारें


मां नागणेच्यां के दर्शन को लगी कतारें


थोब होमाष्टमी पर नागाणा स्थित नागणेच्यां माता मंदिर में मंगलवार को अलसुबह से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो दिन भर जारी रहा। निज मंदिर में होमाष्टमी पर यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आहुतियां दी। पंडितों के मंत्रोच्चार पर दिन भर चले यज्ञ में आस-पास के क्षेत्रों से आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन कर आहुतियां दी तथा क्षेत्र में समृद्धि व खुशहाली की कामना की। इस मौके पर मंदिर परिसर को आकर्षक रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया। साथ ही दिन भर धार्मिक कार्यक्रम हुए, जिसमें स्थानीय कलाकारों की ओर से भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। मंदिर परिसर में नेवरी, कल्याणपुर, मंडली, देरिया, मूल की ढाणी, चारलाई कला, बालोतरा, जोधपुर, सिरोही सहित कई क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। इस मौके मंदिर प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष उम्मेदसिंह अराबा, दलपतसिंह बोलागुड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्रसिंह थोब, हिम्मतसिंह मेसाणा, बसंत सिंह, गिरवरसिंह, हुकम सिंह देऊ सहित कई सदस्य और आसपास के क्षेत्रों के सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।

स्टालों पर जमकर हुई खरीदारी

होमाष्टमी के मौके पर मंदिर परिसर में दिन भर रही श्रद्धालुओं की रेलमपेल से मेले सा माहौल बना रहा। मंदिर परिसर में प्रसादी सहित विभिन्न प्रकार की स्टालें भी लगाई गई। इन स्टालों पर ग्रामीणों ने खरीदारी का लुत्फ उठाया।

बिना ओपीडी देखे लौट गए डॉक्टर


बिना ओपीडी देखे लौट गए डॉक्टर

बाड़मेर  राजकीय अस्पताल बाड़मेर में मंगलवार को डॉक्टर न आने के कारण मरीजों को काफी इंतजार के बाद घर लौटना पड़ा।मंगलवार को सरकारी अवकाश होने के कारण राजकीय अस्पताल में डॉक्टरों की ड्यूटी सुबह 9 से 11 बजे तक थी लेकिन डॉक्टरों के लेट आने के कारण वार्डों के मरीजों को देख लौट गए। जिसके कारण मरीजों को दो-तीन घंटे के इंतजार के बाद साढ़े ग्यारह बजे अस्पताल प्रशासन के कर्मचारी ने कहा कि आज डॉक्टर नहीं आएंगे तब मरीजों को मायूस होकर या तो घर लौटना जाना पड़ा या फिर दूसरे डॉक्टरों पास।

मरीज हुए मायूस

दूर-दूर के गांवों से मरीज अस्पताल में सुबह आठ बजे ही आकर बैठ गए थे लेकिन जब अस्पताल प्रशासन के कर्मचारी ने कहा कि आज डॉक्टर नहीं आएंगे तो मरीज कहने लगे कि कल फिर आना पड़ेगा। आज तो डॉक्टर साहब नहीं आए। तो कोई कह रहा था कि चलो दूसरे डॉक्टर को दिखा लेते है।

सिर्फ वार्ड के मरीजों को देखा और चले गए घर
मैं बीएसएफ 171 बटालियन में काम करता हूं मुझे हार्ट की बीमारी होने के कारण डॉक्टर को दिखाने के लिए आया था। मैं अस्पताल में सुबह साढ़े आठ बजे आया था लेकिन डॉक्टर नहीं आए।ञ्जञ्ज

उरवीर शर्मा

मैं तो आज छुट्टी पर हूं लेकिन मैने वार्ड में भर्ती मरीजों को देखा। डॉ राहुल बाम्बानिया की ड्यूटी चौहटन लगाई गई है। भास्कर ने पूछा कि डॉ. रविन्द्र शर्मा भी नहीं है तो उन्होंने कहा वार्ड में उनके 125 मरीज भर्ती है जिसके कारण ओपीडी नहीं देख पाए होंगे।ञ्जञ्ज

डॉ. आर के माहेश्वरी पीएमओ