अश्लील वीडियो डाउनलोड करते एक गिरफ्तार
आहोर कस्बे के खालसा बस स्टैंड पर स्थित मोबाइल की एक दुकान पर दुकानदार द्वारा अश्लील वीडियो डाउनलोड करते एक युवक को जिला अनुसंधान अधिकारी विजेंद्रसिंह राजपुरोहित की लिखित शिकायत पर पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम ने गिरफ्तार कर कंप्यूटर सीपीयू, एलसीडी, की बोर्ड, माउस, मेमोरी कार्ड व कार्ड रीडर जब्त किए। थानाधिकारी कैलाश दान बारहठ ने बताया कि शिकायतकर्ता विजेंद्रसिंह की लिखित शिकायत पर पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ के निर्देश में आहोर पुलिस थाने के एसआई जबर सिंह राजपुरोहित, एएसआई कुंदनसिंह देवड़ा, राजेन्द्र सिंह व लालाराम की टीम ने खालसा बस स्टैंड पर स्थित शारदा कम्यूनिकेशन पर दबिश देकर अश्लील वीडियो डाउनलोड करते दुकानदार खारा गांव निवासी चूना राम पुत्र सवा राम चौधरी को गिरफ्तार कर कॉपी राइट एक्ट व महिला अशिष्ट रूपण प्रतिबंध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।
‘योजना में सभी का सहयोग जरूरी’
काव्य की मधुर सरिता बहाई।
सांचौर नगर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नगरपालिका के तत्वावधान में आयोजित कवि सम्मेलन में कवियों ने देर रात काव्य की मधुर सरिता बहाई।
वीर रस के कवि उमेश उत्साही ने भ्रष्टाचार और देश की राजनीतिक स्थिति पर व्यंग्यात्मक कविता अन्ना के अनशन के आगे दिल्ली का डोल रहा है सुनाई। पं. विश्वेश्वर शर्मा ने आतंकवाद, के मुद्दे पर कविता पेश कर श्रोताओं को खूब हंसाया। हास्य रस के धर्मेंद्र सोनी ने ...मैं छठी पास हूं, फिर कविता बोल रहा हूं.. पेश कर वर्तमान शैक्षिक प्रणाली पर व्यंग्यात्मक बाण चलाकर श्रोताओं से दाद बटोरी।
श्रृंगार रस की प्रेरणा ठाकरे ने सौंदर्य रस की धारा में स्वर बिखेरते हुए श्रोताओं को दाद देने पर मजबूर कर दिया। हास्य रस के रासबिहारी ने मंच का संचालन करते हुए कवियों और श्रोताओं के बीच तारतम्य बैठाकर माहौल में जोश भरने का काम किया। दिनेश सिंदल ने मारवाड़ में पानी की समस्या पर व्यंग्यात्मक कविता पेश कर खूब दाद बटोरी। जेबा राणे ने श्रृंगार रस पर कविता पेश कर युवाओं को खूब हंसाया। इससे पूर्व कार्यक्रम के प्रारंभ में कवयित्री प्रेरणा ठाकरे ने मां सरस्वती की वंदना पेश कर पेश कार्यक्रम की शुरूआत की।
इस अवसर पर पूर्व विधायक हीरालाल विश्नोई, नगरपालिका चेयरमैन रमेश मेहता, प्रधान डॉ.शमशेर अली, पूर्व प्रधान शमशेर अली, पार्षद हरिया देवासी और ईकबाल भाई नागौरी ने कवियों को शॉल, साफा व माला पहनाकर स्वागत किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें