बुधवार, 5 अक्तूबर 2011

अश्लील वीडियो डाउनलोड करते एक गिरफ्तार




अश्लील वीडियो डाउनलोड करते एक गिरफ्तार

आहोर कस्बे के खालसा बस स्टैंड पर स्थित मोबाइल की एक दुकान पर दुकानदार द्वारा अश्लील वीडियो डाउनलोड करते एक युवक को जिला अनुसंधान अधिकारी विजेंद्रसिंह राजपुरोहित की लिखित शिकायत पर पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम ने गिरफ्तार कर कंप्यूटर सीपीयू, एलसीडी, की बोर्ड, माउस, मेमोरी कार्ड व कार्ड रीडर जब्त किए। थानाधिकारी कैलाश दान बारहठ ने बताया कि शिकायतकर्ता विजेंद्रसिंह की लिखित शिकायत पर पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ के निर्देश में आहोर पुलिस थाने के एसआई जबर सिंह राजपुरोहित, एएसआई कुंदनसिंह देवड़ा, राजेन्द्र सिंह व लालाराम की टीम ने खालसा बस स्टैंड पर स्थित शारदा कम्यूनिकेशन पर दबिश देकर अश्लील वीडियो डाउनलोड करते दुकानदार खारा गांव निवासी चूना राम पुत्र सवा राम चौधरी को गिरफ्तार कर कॉपी राइट एक्ट व महिला अशिष्ट रूपण प्रतिबंध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।

‘योजना में सभी का सहयोग जरूरी’



भीनमाल  मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा वितरण योजना का विधिवत शुभारंभ मंगलवार को राजकीय अस्पताल में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी एवं राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी थे। जबकि अध्यक्षता कलेक्टर केके गुप्ता ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधान चनणी देराम विश्नोई, नगरपालिका अध्यक्ष हीरालाल बोहरा, जसवंतपुरा प्रधान दीपाराम भील, पूर्व प्रधान देराम विश्नोई और सीएमएचओ डी.सी. पुंसल मौजूद थे। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री चौधरी ने कहा कि प्रदेश में आम आदमी को अच्छी चिकित्सा सुविधा प्रदान करवाने के लिए मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना का शुभारंभ किया गया है। जो प्रदेशवासियों के लिए खुशी की बात है। उन्होंने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि सभी मिलकर ऐसे प्रयास करें कि योजना का लाभ सभी तक पहुंचे। कलेक्टर केके गुप्ता ने कहा कि गांवों व कस्बों में नीम हकीमों से बचाने और आमजन को अच्छा व नि:शुल्क इलाज उपलब्ध करवाने के लिए यह योजना अच्छी है। पूर्व प्रधान देराम विश्नोई ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना करते हुए योजनाओं को सफल बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व कर्मचारियों से सहयोग की अपील की। जसवंतपुरा प्रधान दीपाराम भील व पालिका अध्यक्ष हीरालाल बोहरा ने भी विचार व्यक्त किए। सीएमएचओ डीसी पुंसल ने मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के बारे विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर कार्यवाहक उपखंड अधिकारी जितेन्द्र ओझा, तहसीलदार सुरेन्द्र सिंह राठौड़, पुलिस उप अधीक्षक जयपालसिंह यादव, थानाधिकारी दलपतसिंह भाटी, कार्यवाहक बीडीओ किशना राम गोदारा, ब्लॉक सीएमएचओ गजेन्द्रसिंह देवल, पंचायत समिति सदस्य शक्तिसिंह, चिकित्सा प्रभारी एमएम जांगिड़, डॉ. अक्षय बोहरा, डा. भूपेन्द्र चौधरी, डॉ. प्रमोद तलेकर, डॉ. सोहन राज मेहता और डॉ. नेमीचंद जैन सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम के बाद प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी ने मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा वितरण केन्द्र का फीता काटकर उद्घाटन किया और अस्पताल का निरीक्षण भी किया। 




काव्य की मधुर सरिता बहाई। 

सांचौर नगर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नगरपालिका के तत्वावधान में आयोजित कवि सम्मेलन में कवियों ने देर रात काव्य की मधुर सरिता बहाई।

वीर रस के कवि उमेश उत्साही ने भ्रष्टाचार और देश की राजनीतिक स्थिति पर व्यंग्यात्मक कविता अन्ना के अनशन के आगे दिल्ली का डोल रहा है सुनाई। पं. विश्वेश्वर शर्मा ने आतंकवाद, के मुद्दे पर कविता पेश कर श्रोताओं को खूब हंसाया। हास्य रस के धर्मेंद्र सोनी ने ...मैं छठी पास हूं, फिर कविता बोल रहा हूं.. पेश कर वर्तमान शैक्षिक प्रणाली पर व्यंग्यात्मक बाण चलाकर श्रोताओं से दाद बटोरी।

श्रृंगार रस की प्रेरणा ठाकरे ने सौंदर्य रस की धारा में स्वर बिखेरते हुए श्रोताओं को दाद देने पर मजबूर कर दिया। हास्य रस के रासबिहारी ने मंच का संचालन करते हुए कवियों और श्रोताओं के बीच तारतम्य बैठाकर माहौल में जोश भरने का काम किया। दिनेश सिंदल ने मारवाड़ में पानी की समस्या पर व्यंग्यात्मक कविता पेश कर खूब दाद बटोरी। जेबा राणे ने श्रृंगार रस पर कविता पेश कर युवाओं को खूब हंसाया। इससे पूर्व कार्यक्रम के प्रारंभ में कवयित्री प्रेरणा ठाकरे ने मां सरस्वती की वंदना पेश कर पेश कार्यक्रम की शुरूआत की।

इस अवसर पर पूर्व विधायक हीरालाल विश्नोई, नगरपालिका चेयरमैन रमेश मेहता, प्रधान डॉ.शमशेर अली, पूर्व प्रधान शमशेर अली, पार्षद हरिया देवासी और ईकबाल भाई नागौरी ने कवियों को शॉल, साफा व माला पहनाकर स्वागत किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें