बुधवार, 5 अक्तूबर 2011

ड्राईवर ने चढ़ाई बस, 6 मरे, 11 घायल

ड्राईवर ने चढ़ाई बस, 6 मरे, 11 घायल

जयपुर। राजस्थान के करौली जिले में एक बस ड्राइवर ने यात्रियों पर बस चढ़ा कर 6 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। इस हादसे में 11 अन्य यात्री घायल हो गए, इनमें 3 की हालत नाजुक बनी हुई है। यह घटना करौली के पास की है। घटना के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

सूत्रों के अनुसार इस हादसे की शुरूआत मामूली कहासुनी से हुई। महानवमीं के दिन करौली स्थिति कैलादेवी मंदिर में दर्शन के लिए आगरा से रवाने हुए श्रद्धालुओं और ड्राइवर के बीच विवाद किराये को लेकर शुरू हुआ। बस में सवार होने से पहले बस संचालकों ने नि:शुल्क यात्रा की बात कही लेकिन करौली के पास पहुंचते-पहुंचते किराया मांगा जाने लगा। इसपर श्रद्धालु यात्रियों ने विरोध किया और विवाद बढ़ गया। बस से उतरे यात्रियों पर ड्राइवर ने बस चढ़ा दी।

झड़प में 11 लोग जख्मी
किराया देने को लेकर विवाद और फिर श्रद्धालुओं के कुचले जाने के बाद बस संचालकों और यात्रियों के बीच झड़प में 11 लोग घायल हो गए। इनमें से 3 की हालत नाजुक बनी हुई है। बस ड्राईवर मौके से फरार हो गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें