अपहरण के लिए दिए थे पचास हजार
जोधपुर। बोरून्दा की अपह्वत एएनएम भंवरीदेवी प्रकरण में रिमाण्ड पर चल रहे आरोपी बलदेव उर्फ बलिया के घर से पुलिस ने 32 हजार रूपए तथा वारदात में प्रयुक्त दो मोबाइल बरामद किए है। शहाबुद्दीन ने उसे यह राशि दी थी। इस प्रकरण में आरोपी से और कोई अहम खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस के अनुसार कापरड़ा निवासी बलदेव उर्फ बलिया उर्फ कुम्भाराम जाट चार दिन से पुलिस रिमाण्ड पर है। भंवरी का अपहरण करने के लिए शहाबुद्दीन ने उसे पचास हजार रूपए दिए थे। इसमें उसके घर से 32 हजार रूपए बरामद किए गए है। वारदात में प्रयुक्त दो मोबाइल भी पुलिस के हाथ लगे है।
सहयोग नहीं कर रहा आरोपी
रिमाण्ड पर चल रहे बलिया से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है, लेकिन वह सहयोग नहीं कर रहा है। इसके चलते उससे मुख्य आरोपी शहाबुद्दीन व सहीराम के बारे में पता लगाने में परेशानी आ रही है।
पुलिस रिलेक्स के मूड में
इधर मामले की जांच सीबीआई को सौंपने के लिए सरकार की ओर गजट नोटिफिकेशन जारी होने के बाद पुलिस रिलेक्स के मूड में है। दो दिन से पुलिस कार्यप्रणाली देखकर प्रतीत हो रहा है पुलिस इससे पल्ला झाड़ना चाहती है।
जल्द आएगी सीबीआई की टीम
प्रकरण की जांच के लिए दिल्ली से सीबीआई की विशेष टीम के एक-दो दिन में ही जोधपुर आने की सम्भावना है। सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी होने के बाद सीबीआई एफआईआर दर्ज करेगी। फिर टीम पुलिस से इस प्रकरण की फाइल तथा दस्तावेज लेगी। इसके बाद ही प्रकरण की जांच शुरू हो पाएगी।
मुख्यमंत्री के समक्ष जताएंगे विरोध
एएनएम भंवरीदेवी के मामले में सरकार व पुलिस प्रशासन पर विफलता का आरोप लगाते हुए अनुसूचित जाति जनजाति संगठन परिसंघ के बैनर तले दलित संगठन बुधवार को मुख्यमंत्री के जोधपुर आगमन पर विरोध जताएंगे। परिसंघ के प्रदेश महासचिव विश्राम मीणा नेबताया कि इस संबंध में मंगलवार को नेहरू पार्क में दलित संगठनों की बैठक हुई, जिसमें विरोध का निर्णय किया गया। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष भंवरलाल बारासा, संभागीय सचिव श्याम चावला और जिलाध्यक्ष ओपी जयपाल सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।
जोधपुर। बोरून्दा की अपह्वत एएनएम भंवरीदेवी प्रकरण में रिमाण्ड पर चल रहे आरोपी बलदेव उर्फ बलिया के घर से पुलिस ने 32 हजार रूपए तथा वारदात में प्रयुक्त दो मोबाइल बरामद किए है। शहाबुद्दीन ने उसे यह राशि दी थी। इस प्रकरण में आरोपी से और कोई अहम खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस के अनुसार कापरड़ा निवासी बलदेव उर्फ बलिया उर्फ कुम्भाराम जाट चार दिन से पुलिस रिमाण्ड पर है। भंवरी का अपहरण करने के लिए शहाबुद्दीन ने उसे पचास हजार रूपए दिए थे। इसमें उसके घर से 32 हजार रूपए बरामद किए गए है। वारदात में प्रयुक्त दो मोबाइल भी पुलिस के हाथ लगे है।
सहयोग नहीं कर रहा आरोपी
रिमाण्ड पर चल रहे बलिया से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है, लेकिन वह सहयोग नहीं कर रहा है। इसके चलते उससे मुख्य आरोपी शहाबुद्दीन व सहीराम के बारे में पता लगाने में परेशानी आ रही है।
पुलिस रिलेक्स के मूड में
इधर मामले की जांच सीबीआई को सौंपने के लिए सरकार की ओर गजट नोटिफिकेशन जारी होने के बाद पुलिस रिलेक्स के मूड में है। दो दिन से पुलिस कार्यप्रणाली देखकर प्रतीत हो रहा है पुलिस इससे पल्ला झाड़ना चाहती है।
जल्द आएगी सीबीआई की टीम
प्रकरण की जांच के लिए दिल्ली से सीबीआई की विशेष टीम के एक-दो दिन में ही जोधपुर आने की सम्भावना है। सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी होने के बाद सीबीआई एफआईआर दर्ज करेगी। फिर टीम पुलिस से इस प्रकरण की फाइल तथा दस्तावेज लेगी। इसके बाद ही प्रकरण की जांच शुरू हो पाएगी।
मुख्यमंत्री के समक्ष जताएंगे विरोध
एएनएम भंवरीदेवी के मामले में सरकार व पुलिस प्रशासन पर विफलता का आरोप लगाते हुए अनुसूचित जाति जनजाति संगठन परिसंघ के बैनर तले दलित संगठन बुधवार को मुख्यमंत्री के जोधपुर आगमन पर विरोध जताएंगे। परिसंघ के प्रदेश महासचिव विश्राम मीणा नेबताया कि इस संबंध में मंगलवार को नेहरू पार्क में दलित संगठनों की बैठक हुई, जिसमें विरोध का निर्णय किया गया। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष भंवरलाल बारासा, संभागीय सचिव श्याम चावला और जिलाध्यक्ष ओपी जयपाल सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें