बुधवार, 5 अक्तूबर 2011

आग से राख हुए भाई-बहन

आग से राख हुए भाई-बहन

जयपुर। मानसरोवर में टेक्नोलॉजी पार्क के पीछे अमानीशाह नाले के पास प्रेम नगर द्वितीय कॉलोनी में मंगलवार रात सिलेंडर से लीकेज हुई गैस से आग लग गई। इससे एक माह का मासूम बच्चा और उसकी बहन वंशिका (3) जलकर राख हो गए। हादसे में इनकी मां किरण (32), पिता निर्देश चौहान (42) और भाई विवेक (6) भी झुलस गए। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कमरे में रखे ज्वलनशील पदार्थ की वजह से ही आग तुरंत ही फैल गई।

...तीली जलाते ही आग


पुलिस के अनुसार निर्देश चौहान पेट्रोल पम्प पर काम करता है। पत्नी और चार बच्चों के साथ किराए से रहता है। शाम करीब 7:30 साढ़े बजे किरण के गैस पर खाना बनाने के लिए तीली जलाते ही आग लगी, जो कमरे में फैल गई। निर्देश व किरण बाहर आ गए। उन्हें विवेक, एक माह के मासूम बेटे व वंशिका का ध्यान आया।

वे अंदर दौड़े, तभी विवेक जलता हुआ बाहर आया। आग विकराल हो चुकी थी, दंपति बेटे-बेटी को बचाने कमरे में नहीं घुस सके। आग बुझाने के प्रयास में निर्देश व किरण झुलस गए। निर्देश की एक बेटी खुशी (4) किराएदार के यहां होने से बच गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें