लखनऊ।। करीब 4 साल के अंतराल के बाद अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि पर मंदिर निर्माण के लिए कार सेवकपुरम स्थित रामजन्म भूमि मंदिर निर्माण कार्यशाला में पत्थर तराशने का काम शनिवार को फिर शुरू हो गया।
विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता शरद शर्मा ने जारी बयान में कहा कि मंदिर निर्माण कार्यशाला में वैदिक रीति से हवन पूजन के बाद श्रीराम जन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास तथा विश्व हिंदू परिषद के इंटरनैशनल संगठन महामंत्री दिनेश चंद्र ने शिलाओं का पूजन करके कारीगरों के हाथ सौंपा और उसी के साथ शिला तराशने का काम फिर शुरू हो गया।
शर्मा ने बताया है कि राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या के रामघाट स्थित कार्यशाला में पत्थर तराशने का काम 1990 में शुरू हुआ था, लेकिन 2007 में उसे कुछ कारणों से रोक दिया गया था, जो आज से पुन: शुरू हो गया।
विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता शरद शर्मा ने जारी बयान में कहा कि मंदिर निर्माण कार्यशाला में वैदिक रीति से हवन पूजन के बाद श्रीराम जन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास तथा विश्व हिंदू परिषद के इंटरनैशनल संगठन महामंत्री दिनेश चंद्र ने शिलाओं का पूजन करके कारीगरों के हाथ सौंपा और उसी के साथ शिला तराशने का काम फिर शुरू हो गया।
शर्मा ने बताया है कि राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या के रामघाट स्थित कार्यशाला में पत्थर तराशने का काम 1990 में शुरू हुआ था, लेकिन 2007 में उसे कुछ कारणों से रोक दिया गया था, जो आज से पुन: शुरू हो गया।