शनिवार, 1 अक्टूबर 2011

अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए पत्थर तराशने का काम फिर शुरू

लखनऊ।। करीब 4 साल के अंतराल के बाद अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि पर मंदिर निर्माण के लिए कार सेवकपुरम स्थित रामजन्म भूमि मंदिर निर्माण कार्यशाला में पत्थर तराशने का काम शनिवार को फिर शुरू हो गया।

विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता शरद शर्मा ने जारी बयान में कहा कि मंदिर निर्माण कार्यशाला में वैदिक रीति से हवन पूजन के बाद श्रीराम जन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास तथा विश्व हिंदू परिषद के इंटरनैशनल संगठन महामंत्री दिनेश चंद्र ने शिलाओं का पूजन करके कारीगरों के हाथ सौंपा और उसी के साथ शिला तराशने का काम फिर शुरू हो गया।

शर्मा ने बताया है कि राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या के रामघाट स्थित कार्यशाला में पत्थर तराशने का काम 1990 में शुरू हुआ था, लेकिन 2007 में उसे कुछ कारणों से रोक दिया गया था, जो आज से पुन: शुरू हो गया।

मां का चमत्कार: खुदाई करते ही लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं थी!

देवरिया. देवों की नगरी देवरिया में स्थित मां देवरही का इतिहास बहुत प्राचीनतम है और मां देवरही के दर्शन मात्र से ही भक्तों की मनोकामना पूर्ण हो जाती है. देवरही देवी के नाम पर जिले का नाम ही देवरिया पडा. देवी मां के दर्शन मात्र से ही एक साथ माता काली, दुर्गा और सरस्वती के दर्शन हो जाते हैं. वैसे तो यहां हर समय भक्तों की भीड जमी रहती है, लेकिन क्वार और चैत्र माह में नवरात्र के दिनों में यहां भक्तों की भीड काफी बढ जाती है.

इतिहासकारों के अनुसार प्राचीन काल में एक स्थान पर खुदाई के दौरान देवी के दो चरण मिले. लोगों के बुलाने पर काशी के विद्वानों ने चरणों की पूजा माता देवरही के रुप में करने को कहा तथा माता के चरणों की विधि पूर्वक पूजा अर्चना करने के बाद उन्हे माता देवरही के रुप में स्थापित किया. तभी से यह धाम भक्तों के आस्था का केन्द्र बन गया.

शहर के विद्वानों के अनुसार जब भगवान भोले नाथ माता सती का शव लेकर मृत्यु लोक में घूम रहे थे कि भगवान विष्णु ने अपने सुदर्शन चक्र से उनके अंगों को खंडित करते जा रहे थे तथा उनके अंग देश के कई हिस्सों में गिरे. बताया जाता है कि माता सती का चरण देवरण्य में गिरा.

उन्हीं के नाम पर देवरही से देवरिया का नाम पडा. इस मंदिर की देखरेख लगभग 300 वर्ष से पैकेली के धनहारी महराज के निर्देश पर हो रहा है. लगभग दस एकड क्षेत्रफल में फैले इस मंदिर में उन चरणों की श्रद्धालु माता की पूजा अर्चना करते हैं. वहां तीन मुखवाली एक प्रतिमा भी स्थापित है.

शक पर की पड़ोसी की हत्या

शक पर की पड़ोसी की हत्या

बीकानेर। पुरानी रंजिश और पत्नी से अवैध संबधों के शक के चलते एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी की हत्या कर दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह फरार हो गया। मामला बीकानेर शहर के महाजन थाना इलाके का है।

पुलिस के अनुसार शेरपुरा गांव में रहने वाले भीमाराम और उसके पड़ोसी चिमनाराम के बीच काफी समय से रंजिश चल रही थी। भीमाराम को शक था कि चिमनाराम और उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंध है । इसी के चलते अक्सर भीमाराम अपनी पत्नी से भी झगड पड़ता था।

सूत्रों के अनुसार शुक्रवार सवेरे भी भीमाराम और चिमनाराम के बीच इसी बात को लेकर विवाद हो गया। मौके के तलाश में घूम रहे भीमाराम ने शुक्रवार रात चिमनाराम को घर के बाहर बुलाया और धारदार हथियार से उसके शरीर पर कई वार कर फरार हो गया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही चिमनाराम की मौत हो गई। उसके परिजनों ने भीमाराम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है।

बैंगलुरू: रेव पार्टी पर छापा, 24 लोग गिरफ्तार

बैंगलुरू: रेव पार्टी पर छापा, 24 लोग गिरफ्तार
नेलमंगला। बैंगलुरू के नेलमगंला के पास एक रिसॉर्ट पर शुक्रवार को पुलिस ने रेव पार्टी पर छापा मार कर 24 लोग को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार इस रेव पार्टी में 14 लड़कियां मौजूद थी। बताया जा रहा है कि कई लोग फरार हो गए। पुलिस ने पार्टी से 50 हजार कैश, आठ कार और कई सारी शराब की बोतल बरामद की है।

पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई लड़कियां के मुताबिक पकड़ी गई लड़कियां दिल्ली और यूपी से लाई गई है। बताया जा रहा है कि रेव पार्टी में बहुत सारी अश्लील हरकते की जा रही थी। पुलिस ने कहा कि कई सारे लोग भागने में कामयाब भी रहे है। उल्लेखनीय है कि यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी यहां पर रेव पार्टी चल रही थी। लेकिन पुलिस छापे के पहले ही सभी लोग फरार हो गए थे। पुलिस रिसॉर्ट के मालिक के बारे में छानबीन कर रही है।

मुख्यमंत्री गहलोत ने किया एसी एंबुलेंस का लोकार्पण



जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को पावटा स्थित भारत सेवा संस्थान प्रांगण में रोगियों के लिए संस्थान द्वारा खरीदी गई आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित एवं एयरकंडीशंड एंबुलेंस का लोकार्पण किया। इस अवसर पर सांसद चन्द्रेश कुमारी भी मौजूद थी।


गहलोत ने एंबुलेंस के लोकार्पण के बाद उन्होंने संस्थान के तहत राजीव गांधी सेवा सदन में आयोजित रोगी जांच शिविर का अवलोकन किया तथा शिविर में मौजूद डॉक्टरों से जानकारी ली। गहलोत यहां निर्धारित समय से डेढ़ घंटा देरी से पहुंचे जब तक संस्थान में मरीजों से ज्यादा ज्ञापन देने वालों की अच्छी खासी भीड़ जमा हो गई। दोपहर करीब 1 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे गहलोत ने यहां करीब 25 मिनट बिताए।

पच्चीस मिनट में दो की जेबें कटी

कार्यक्रम में मौजूद पुलिस, सीआईडी व सुरक्षा कर्मियों की फौज के बावजूद भीड़ का फायदा उठा कर जेब तराशों ने अपने हाथ दिखाए व दो जनों की जेब काट ली। जेब तराशों का शिकार होने वालों में कांग्रेसी नेता कांशीराम व रणछोड़ गहलोत भी शामिल थे। कांशीराम ने कहा कि उन्होंने जेब कतरे का लगभग हाथ पकड़ ही लिया था, लेकिन वह शातिर निकला व हाथ छुड़ा कर भीड़ में गायब हो गया।

गुरू-शिष्य रिश्ता शर्मसार, छात्रा के साथ 18 बार किया ........

सिंगापुर में एक पूर्व अध्यापक पर अपनी एक छात्रा के साथ 18 बार सेक्स करने का गंभीर आरोप लगा है। साथ ही उसपर एक बार सेक्स का प्रयास करने का आरोप भी लगाया गया है।

पुलिस के अनुसार इस 41 वर्षीय अध्यापक ने 14 वर्षीय छात्रा के साथ वर्ष 2007 में गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के एक कमरे में पहली बार सेक्स किया था।

अध्यापक ने दिसंबर 2007 से दिसंबर 2008 के बीच स्कूल के उसी कमरे में छात्रा के साथ लगभग हर महीने में एक बार सेक्स किया।

पुलिस पूछताछ में अध्यापक ने स्वीकार किया कि वर्ष 2009 में जनवरी से जून के बीच में वह छात्रा को अपर सेलेटर रिसर्वियर पार्क की कार पार्किंग में सेक्स करने के लिए ले जाता था। अध्यापक के अनुसार वह इस पार्किंग में छात्रा को छह बार लेकर गया।

निजी अंगो पर झाग लगाए इस विज्ञापन को देख चुके हैं 750,000 लोग

चीनी वीडियो वेबसाइट यूकू पर दिखाई जा रही वीडियो आजकल काफी प्रसिद्ध हो रही है। यूकू एंटरटेन्मेंट रिपोर्ट के अनुसार इस वीडियो विज्ञापन को एक दिन में 750,000 लोग देख चुके हैं।



इस वीडियो में जापानी-ताइवानी गायिका और अभिनेत्री मकीयो (पूरा नाम-कवाशिमा मकीयो) ने एक शॉवर जेल का विज्ञापन किया किया है, जिसमें वो पूरी तरह न्यूड हैं और उन्होंने केवल अपने गुप्त अंगों को साबुन की झाग से ढका हुआ है।



मकीयो का जन्म जापान के योकोहामा में हुआ था। उनके पिता जापानी और मां ताइवानी थी। मकीयो दस साल की उम्र में ही ताइवान आ गई थी, इसी वजह से वे जापानी और मैंडेरिन चीनी दोनो भाषाएं बोल पाती हैं।



ख़बरों के अनुसार उन्हें इस विज्ञापन के लिए 2 मिलियन रूपए मिले हैं। तस्वीरों में देखिए मकीयो के हॉट विज्ञापन की कुछ दृश्य...

पहले पति को मारा, काटा और पकाया...अब लगा रही है रिहाई की गुहार



एक पूर्व मॉडल जिसने अपने पति की पहले लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दी और फिर उसके टुकड़े-टुकड़े करके उन हिस्सों को पका डाला था, अब अपनी रिहाई की गुहार लगा रही है।

मिस्त्र में पैदा हुई ओमाएमा नेल्सन ने अपने पति विलियम नेल्सन की वर्ष 1991 में हत्या कर दी थी और हत्या के जुर्म में 27 सालों की सजा भुगत रही है।

नेल्सन उस वक्त मात्र 24 वर्ष की थी, जब उसने अपने पति की हत्या कर दी थी और उसके सिर सहित कई हिस्सों को बेरहमी से स्टोव पर उबाला और बाद में तेल में पकाया था। हत्या से एक महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी।

नृशंस हत्या के बाद नेल्सन अपने पति के शरीर के टुकड़ों को काले बैग में भरकर अपने पूर्व प्रेमियों के घर गई और खुद को मुसीबत से बाहर निकालने के लिए उन्हें 75,000 डॉलर देने की पेशकश की।

मनोवैज्ञानिकों की निगरानी में दिए गए बयान में नेल्सन ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि उसने अपने बचाव के लिए पति की हत्या की थी। नेल्सन ने यह भी बताया कि उसके पति ने पिछली रात को उसके साथ बलात्कार किया था।

सेंट्रल कैलिफोर्निया की चाओचिला स्टेट प्रीजन में अगले बुधवार को नेल्सन के मामले विचार किया जाएगा। गौरतलब है कि वर्ष 2006 में भी उसकी रिहाई की एक याचिका रद्द की जा चुकी है।

मुख्यमंत्री ने सुनी जनता की समस्याएं



जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को अपने जोधपुर प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में करीब बीस मिनट तक जनता की समस्या सुनकर उन पर आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया।

मुख्यमंत्री गहलोत जोधपुर एयरपोर्ट से सुबह करीब पौने दस बजे सर्किट हाउस पहुंचे, जहां पर उन्होंने करीब बीस मिनट तक लोगों से ज्ञापन लेकर समस्याएं सुनी। इस दौरान अखिल राजस्थान संयुक्त कर्मचारी महासंघ, राजस्थान पंचायतीराज कर्मचारी संघ, शिक्षक संयुक्त संघर्ष समिति, राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन सहित विभिन्न संगठनों ने ज्ञापन देकर समस्याएं सुलझाने का आग्रह किया। इस दौरान उन्होंने आमजन और कांग्रेस नेताओं से व्यक्तिगत मुलाकात भी की।
एयरपोर्ट पर गहलोत का स्वागत किया


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिल्ली से वायुयान से जोधपुर एयरपोर्ट पर सुबह साढ़े नौ बजे पहुंचे, जहां पर बड़ी संख्या में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं व अधिकारियों ने स्वागत किया। इस मौके पर जल संसाधन मंत्री महिपाल मदेरणा, लूणी विधायक मलखानसिंह विश्नोई, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सईद अंसारी, यूआईटी के पूर्व चेयरमैन राजेंद्रसिंह सोलंकी, पूर्व विधायक जुगल काबरा सहित अनेक गणमान्य लोग स्वागत के लिए पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गहलोत जिंदाबाद के नारे भी लगाए। एयरपोर्ट पर गहलोत ने सभी से व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात कर लोगों के हालचाल पूछे।

ओसामा की बीवियों पर तालिबान की नजर!

ओसामा की बीवियों पर तालिबान की नजर!

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में ओसामा बिन लादेन की पत्नियों और बच्चों को अगवा करने क तालिबान की साजिश नाकाम हो गई है। सूत्रों के अनुसार यदि ऎन वक्त पर पाकिस्तानी पुलिस ने अलर्ट जारी कर ओसामा की तीन पत्नियों और उनके बच्चों का ठिकाना नहीं बदला होता, तो तालिबानी आतंककारी उन्हें भगा ले जाने में कामयाब हो जाते।

एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक तालिबान प्रमुख मुल्ला उमर ने 500 लोगों को उस खुफिया मकान पर धावा बोलने के आदेश दिए थे, जहां पर ओसामा की सबसे छोटी बेगम अमल और दो अन्य बीवियों को पूछताछ के लिए रखा गया था। माना जा रहा है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई में किसी खबरी से तालिबान को उस घर के बारे में पता चला था। हालांकि, तालिबान की यह साजिश नाकाम हो गई, क्योंकि ऎन वक्त पर अलर्ट जारी कर लादेन की तीन पत्नियों और पांच बच्चों को किसी दूसरे ठिकाने पर शिफ्ट कर दिया गया।

आईएसआई के एक सूत्र के मुताबिक "पिछले कुछ हफ्तों से हमें लगातार कॉल्स और अलर्ट मिल रहे थे। तालिबानी इलाके में इन दिनो काफी सरगर्मी देखी जा रही थी और ऎसे में ओसामा और उसकी बीवी-बच्चों को भगाने की आशंका से इनकार हीं किया जा सकता था। हम ओसामा के परिवार की सुरक्षा और कड़ी करने पर विचार कर रहे हैं। सुरक्षा के लिहाज से हम चाहते हैं ओसामा परिवार के ठिकाने को एक सप्ताह में कम से कम तीन बार बदला जाए, ताकि किसी को भी यह भनक न लग सके कि उन्हें कहां रखा गया है।"

गौरतलब है कि अमरीकी सेना ने गत मई में पाकिस्तान के ऎबेटाबाद में खुफिया ऑपरेशन चलाकर ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था। इस हमले में ओसामा की जान बचाते हुए उसकी बीवी अमल घायल हो गई थी और तभी से अमल पाक सेना की कस्टडी में है। पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसी उससे लगातार पूछताछ कर रहे हैं, हालांकि, उनका कहना है कि अमल पूछताछ में सहयोेग नहीं कर रही है।

10 साल से फरार पति बन गया जेल में पहरेदार!

बीजिंग। चीन में अपनी पत्नी को पीटने के बाद 10 साल से फरार एक व्यक्ति जेल में पहरेदारी करते मिला। समाचार पत्र 'शंघाई डेली' ने शुक्रवार को बताया कि अब भगोड़े व्यक्ति को नौकरी पर रखने के बारे में अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है। यह घटना हेनान प्रांत के डेंगफेंग शहर में घटी। वांग झिजा नामक व्यक्ति ने मई 2001 में अपनी पत्नी को कथित तौर पर ईंट से मारकर घायल कर दिया और उसे छोड़कर भाग गया।
आन्हुई प्रांत में उसने भाई के व्यक्तिगत विवरणों के आधार पर अपनी नई फर्जी पहचान बनाई। वांग ने सहायक पुलिस अधिकारी के पद के लिए आवेदन किया था और उसे 2008 में नौकरी पर रखा लिया गया। दो महीने पहले उसका स्थानांतरण जेल रक्षक के पद पर कर दिया गया था।

कनार्टक विधानसभा में मंत्री पर चला चाकू

कनार्टक विधानसभा में मंत्री पर चला चाकू

बैगंलुरू। कनार्टक विधानसभा परिसर में शुक्रवार सुबह को एक अज्ञात व्यक्ति ने मंत्री पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने हमलावर को पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आवास मंत्री वी सोमन्ना पर विधानसभा परिसर में उनके चेंबर में हमला किया गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हमलावर को गिरफ्तार कर पूछताछ किया जा रहा है। इस बारे में अभी तक सूचना नहीं मिली है कि उस व्यक्ति ने मंत्री पर हमला क्यों किया। इस मामले की जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि वी सोमन्ना राज्य के आवासीय मंत्री है और गोविंदराज से एमएलए है।

महिला ने मरने के बाद दिया बच्चे को जन्म

मैड्रिड।। स्पेन के डॉक्टर आजकल एक ऐसे बच्चे की देखभाल कर रहे हैं जिसका प्रसव एक ऐसी महिला से कराया है, जिसकी एक पागल बंदूकधारी ने मैड्रिड के चर्च में गोली मारकर हत्या कर दी थी।

यह नाटकीय घटना गुरुवार शाम उत्तरी मेड्रिड में सेंट मारिया डेल पिनार में घटी। मेड्रिड पुलिस के प्रवक्ता ने बताया, 'एक शख्स चर्च में घुसा और बिना कुछ कहे एक गर्भवती महिला के सिर में गोली मार दी। इसके बाद उसने एक अन्य महिला के सीने पर गोलियां दाग दीं और फिर उसी हथियार से खुदकुशी कर ली।'

उन्होंने बताया, '54 वर्षीय इस हत्यारे का महिलाओं से कोई संबंध नहीं था। हमें लगता है यह पागलपन का एक दौरा था।'

उस समय ड्यूटी पर मौजूद आपात कार्यकर्ता केफेरीना क्यूएस्टा ने कहा कि गर्भवती महिला को बचाने के लिए वह कुछ नहीं कर सकती थीं। उन्होंने कहा, 'हमारी कोशिशों के बावजूद मां को बचा पाना नामुमकिन था। इसलिए हमने बच्चे के लिए कुछ किया।'

बच्चे का जन्म घटनास्थल पर आपातकालीन सीजेरियन ऑपरेशन के जरिए हुआ और उसे अस्पताल ले जाया गया।

गंभीर रूप से घायल हुई दूसरी महिला को भी उसी अस्पताल में ले जाया गया। उसकी स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

भाई के साथ थे मेरी पत्नी के अवैध संबंध, इसलिए दिया 'सजा-ए-मौत'

बिलासपुर। सीपत में अवैध संबंध की शक पर शुक्रवार की तड़के एक दर्जी ने अपनी पत्नी पर कैंची से वारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने थाने पहुंचकर समर्पण कर दिया।


सीपत निवासी शारदा सूर्यवंशी (25 वर्ष) की करीब 6 साल पहले यहीं के संतोष सूर्यवंशी नामक युवक से शादी हुई थी। संतोष दर्जी था। शादी के कुछ साल तक उनके बीच संबंध ठीक-ठाक रहा, पर बाद में झगड़ा होने लगा। शुक्रवार तड़के संतोष सोकर उठा और शारदा को जगाया। बहाना बनाकर वह उसे बाड़ी की ओर ले गया। यहां पहुंचते ही उसने शारदा पर कैंची से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। वह उसपर तब तक वार करता रहा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद संतोष थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। बाद में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के दौरान उसके शरीर पर करीब दो दर्जन स्थानों पर कैंची से गहरे चोट के निशान मिले।


अवैध संबंध के शक पर हुई हत्या


संतोष ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी का संतोष के भाई के साथ अवैध संबंध था। वह दोनों को कई बार संदिग्ध हालत में भी देख चुका था। संतोष के अनुसार उसने अपनी पत्नी को कई बार समझाया पर उसमें सुधार नहीं हुआ। इधर, महिला के पिता डोमनलाल ने अपनी बेटी की हत्या के लिए दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

ब्रिटिश संसद में जासूसी में पकड़ी गई रशियन हसीना पर निर्वासन की तलवार



ब्रिटिश संसद में जासूसी करने के आरोप में पकड़ी गई रशियन बाला कतिया जाटुलिवेटर के निर्वासन के मामले में नया मोड़ आ गया है। कतिया जाटुलिवेटर के भाग्य का फैसला करने वाले पैनल में ब्रिटिश खुफिया एजेंसी एमआई-5 के पूर्व प्रमुख स्टीफन लैंडर को भी शामिल किया गया है। जजों का पैनल जाटुलिवेटर के निर्वासन के मामले पर फैसला करेगा। वहीं एमआई-5 के पूर्व प्रमुख को पैनल में शामिल किए जाने पर कतिया के वकील ने पक्षपात की संभावना जताई है।

गौरतलब है कि ब्रिटिश संसद में काम कर चुकी कतिया पर रूस के लिए संवेदनशील सूचनाएं चुराने का आरोप है। ब्रिटिश इंटेलीजेंस द्वारा लगाए गये आरोपों के मुताबिक काटिया जाटुलिवेटर ने ब्रिटिश संसद में कार्यरत रहने के दौरान अपनी पोजिशन का इस्तेमाल लिबरल डेमोक्रेट सांसद माइक हैनकाक के सहायक के तौर पर क्रेमलिन के लिए किया।। यूनिवर्सिटी ऑफ ब्राडफोर्ड, ब्रिटेन में पढा़ई के लिए आई जाटुलिवेटर ने नवंबर २००६ में ब्रिटिश सांसद हैंकाक के लिए काम करना शुरु किया। दिसंबर 2010 में मामले का खुलासा होने पर जाटुलिवेटर को गैटविक एअरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया।
इस मामले में कतिया पर निर्वासन का मामला चल रहा है। आरोप साबित होने पर उन्हें ब्रिटेन छोड़ना होगा।

जाटुलिवेटर ने स्पेशल इमीग्रेशन अपील्स कमीशन(SIAC) से अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए वापस लेने का आग्रह किया है। ये पहली बार होगा कि एसआईएसी किसी जासूसी से जुड़े मामले की सुनवाई करेगी। जस्टिस मिटिंग ने बताया कि लैंडर पैनल में महत्वपूर्ण विशेषज्ञता उपलब्ध कराने के लिए शामिल किए गए हैं।



वहीं जाटुलिवेटर के मामले की पैरवी कर रहे वकील टिम ओवेन ने कहा कि लैंडर के पैनल में शामिल होने से स्पष्ट तौर पर पूर्वाग्रह पर आधारित पक्षपातपूर्ण फैसले की संभावना बढ़ गई है। उनका आरोप था कि लैंडर उन लोगों में हैं जो चाहते हैं कि जाटुलिवेटर का निर्वासन हो जाए।

1996-2002 तक लैंडर ने डायरेक्टर जनरल के रूप में अपनी सेवाएं सुरक्षा एजेंसियों को दी। उसके बाद 2006 से 2009 तक सीरियस आर्गनाइज्ड क्राइम एजेंसी के चेयरमैन रहे।

जाटुलिवेटर ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों से इंकार किया वहीं उनके वकील ने मामले को गलत, परिकल्पनाओं पर आधारित बताया। जाटुलिवेटर की गिरफ्तारी पर पोर्ट्समाउथ से सांसद हैंकॉक ने कहा कि वह एक बेहतरीन और ईमानदार कर्मचारी थीं।
अपील की सुनवाई अक्टूबर में होनी है।