जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को अपने जोधपुर प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में करीब बीस मिनट तक जनता की समस्या सुनकर उन पर आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया।
मुख्यमंत्री गहलोत जोधपुर एयरपोर्ट से सुबह करीब पौने दस बजे सर्किट हाउस पहुंचे, जहां पर उन्होंने करीब बीस मिनट तक लोगों से ज्ञापन लेकर समस्याएं सुनी। इस दौरान अखिल राजस्थान संयुक्त कर्मचारी महासंघ, राजस्थान पंचायतीराज कर्मचारी संघ, शिक्षक संयुक्त संघर्ष समिति, राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन सहित विभिन्न संगठनों ने ज्ञापन देकर समस्याएं सुलझाने का आग्रह किया। इस दौरान उन्होंने आमजन और कांग्रेस नेताओं से व्यक्तिगत मुलाकात भी की।
एयरपोर्ट पर गहलोत का स्वागत किया
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिल्ली से वायुयान से जोधपुर एयरपोर्ट पर सुबह साढ़े नौ बजे पहुंचे, जहां पर बड़ी संख्या में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं व अधिकारियों ने स्वागत किया। इस मौके पर जल संसाधन मंत्री महिपाल मदेरणा, लूणी विधायक मलखानसिंह विश्नोई, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सईद अंसारी, यूआईटी के पूर्व चेयरमैन राजेंद्रसिंह सोलंकी, पूर्व विधायक जुगल काबरा सहित अनेक गणमान्य लोग स्वागत के लिए पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गहलोत जिंदाबाद के नारे भी लगाए। एयरपोर्ट पर गहलोत ने सभी से व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात कर लोगों के हालचाल पूछे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें