शनिवार, 1 अक्टूबर 2011

मुख्यमंत्री गहलोत ने किया एसी एंबुलेंस का लोकार्पण



जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को पावटा स्थित भारत सेवा संस्थान प्रांगण में रोगियों के लिए संस्थान द्वारा खरीदी गई आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित एवं एयरकंडीशंड एंबुलेंस का लोकार्पण किया। इस अवसर पर सांसद चन्द्रेश कुमारी भी मौजूद थी।


गहलोत ने एंबुलेंस के लोकार्पण के बाद उन्होंने संस्थान के तहत राजीव गांधी सेवा सदन में आयोजित रोगी जांच शिविर का अवलोकन किया तथा शिविर में मौजूद डॉक्टरों से जानकारी ली। गहलोत यहां निर्धारित समय से डेढ़ घंटा देरी से पहुंचे जब तक संस्थान में मरीजों से ज्यादा ज्ञापन देने वालों की अच्छी खासी भीड़ जमा हो गई। दोपहर करीब 1 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे गहलोत ने यहां करीब 25 मिनट बिताए।

पच्चीस मिनट में दो की जेबें कटी

कार्यक्रम में मौजूद पुलिस, सीआईडी व सुरक्षा कर्मियों की फौज के बावजूद भीड़ का फायदा उठा कर जेब तराशों ने अपने हाथ दिखाए व दो जनों की जेब काट ली। जेब तराशों का शिकार होने वालों में कांग्रेसी नेता कांशीराम व रणछोड़ गहलोत भी शामिल थे। कांशीराम ने कहा कि उन्होंने जेब कतरे का लगभग हाथ पकड़ ही लिया था, लेकिन वह शातिर निकला व हाथ छुड़ा कर भीड़ में गायब हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें