शनिवार, 1 अक्टूबर 2011

निजी अंगो पर झाग लगाए इस विज्ञापन को देख चुके हैं 750,000 लोग

चीनी वीडियो वेबसाइट यूकू पर दिखाई जा रही वीडियो आजकल काफी प्रसिद्ध हो रही है। यूकू एंटरटेन्मेंट रिपोर्ट के अनुसार इस वीडियो विज्ञापन को एक दिन में 750,000 लोग देख चुके हैं।



इस वीडियो में जापानी-ताइवानी गायिका और अभिनेत्री मकीयो (पूरा नाम-कवाशिमा मकीयो) ने एक शॉवर जेल का विज्ञापन किया किया है, जिसमें वो पूरी तरह न्यूड हैं और उन्होंने केवल अपने गुप्त अंगों को साबुन की झाग से ढका हुआ है।



मकीयो का जन्म जापान के योकोहामा में हुआ था। उनके पिता जापानी और मां ताइवानी थी। मकीयो दस साल की उम्र में ही ताइवान आ गई थी, इसी वजह से वे जापानी और मैंडेरिन चीनी दोनो भाषाएं बोल पाती हैं।



ख़बरों के अनुसार उन्हें इस विज्ञापन के लिए 2 मिलियन रूपए मिले हैं। तस्वीरों में देखिए मकीयो के हॉट विज्ञापन की कुछ दृश्य...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें