शनिवार, 1 अक्टूबर 2011

शक पर की पड़ोसी की हत्या

शक पर की पड़ोसी की हत्या

बीकानेर। पुरानी रंजिश और पत्नी से अवैध संबधों के शक के चलते एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी की हत्या कर दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह फरार हो गया। मामला बीकानेर शहर के महाजन थाना इलाके का है।

पुलिस के अनुसार शेरपुरा गांव में रहने वाले भीमाराम और उसके पड़ोसी चिमनाराम के बीच काफी समय से रंजिश चल रही थी। भीमाराम को शक था कि चिमनाराम और उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंध है । इसी के चलते अक्सर भीमाराम अपनी पत्नी से भी झगड पड़ता था।

सूत्रों के अनुसार शुक्रवार सवेरे भी भीमाराम और चिमनाराम के बीच इसी बात को लेकर विवाद हो गया। मौके के तलाश में घूम रहे भीमाराम ने शुक्रवार रात चिमनाराम को घर के बाहर बुलाया और धारदार हथियार से उसके शरीर पर कई वार कर फरार हो गया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही चिमनाराम की मौत हो गई। उसके परिजनों ने भीमाराम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें