मंगलवार, 13 सितंबर 2011

जयपुर को उड़ाने की धमकी भरा कॉल

जयपुर को उड़ाने की धमकी भरा कॉल

जयपुर। सुरक्षा तैयारियों में व्यस्त जयपुर की पुलिस और सुरक्षा अमले को आज सुबह तब तगड़ी मशक्कत करनी पड़ी, जब उन्हें परकोटा निवासी व्यक्ति ने खबर दी कि उसके पास आई एक अनजानी कॉल से जयपुर को उड़ा देने की धमकी दी गई है। दरअसल, भारत शर्मा नाम के एक व्यक्ति ने संबंधित थाने पहुंचकर बताया कि उसके पास +923464921158 नंबर से एक कॉल आई, जिस पर कॉल करने वाले ने जयपुर को आज शाम तक उड़ा देने की धमकी दी। यह नंबर कहां का है? पुलिस यह पता करने की कोशिश कर रही है।

वहीं मालवीयनगर के एक दवा विक्रेता को भी पिछले तीन दिनों से +923418706230 और +923413366128 नंबरों से लगातार कॉल आ रहे हैं लेकिन नंबर बाहर का होने के कारण दवा विक्रेता फोन नहीं उठा रहा है। गौरतलब है कि दिल्ली में हाइकोर्ट बम कांड से पहले भी नोएडा में एक व्यक्ति को ऎसी ही फोन कॉल करीब पखवाड़े भर पहले आई थी। लिहाजा पुलिस की पेशानी पर भी बल पड़ गए। खबर यह भी है कि यह नंबर पाकिस्तान में किसी जगह का भी हो सकता है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अगर इस बारे में अन्य किसी भी व्यक्ति के पास फोन कॉल आए तो फोन उठाएं नहीं, न ही बैक कॉल करें। इस बारे में तुरंत अपने नजदीकी पुलिस थाने से संपर्क करें।

लड़की के घरवालों ने प्रेमी की हत्या कर निकाल ली आंखें

फैजाबाद हॉरर किलिंग के एक मामले में प्रेमी की हत्या कर उसकीआंखें निकालने का मामला सामने आया है। प्रेमी औरप्रेमिका आपस में शादी करना चाहते थे , लेकिन उनकेपरिजन इसके लिए तैयार नहीं थे।

पटरंगा थाना क्षेत्र के खंडपिपरा गांव का युवक रेहानअहमद अपने से ऊंची जाति की युवती सबा से प्रेम करताथा। दोनों का प्रेम प्रसंग तीन साल से चल रहा था। एक हीगांव के रहने वाला यह प्रेमी जोड़ा हर हाल में शादी करनेपर तुला हुआ था। लेकिन सबा का परिवार ऊंची जाति काहोने के कारण इस शादी के लिए तैयार नहीं था। सबा केपरिजनों ने रेहान को कई बार समझाने की कोशिश भीकी। लेकिन रेहान हर हाल में सबा के साथ शादी पर अड़ाहुआ था।

पुलिस का कहना है कि गुरुवार की रात रेहान को किसी नेफोन पर कहीं बुलाया , लेकिन वह वापस लौट कर नहींआया। रेहान के परिजनों का आरोप है कि सबा के घरवालोंने ही उसे फोन कर बुलाया था।

जब रेहान दो दिनों तक वापस नहीं लौटा तो उसके परिवारवालों ने सबा के परिजनों पर अपहरण व हत्या कीआशंका जताई और उसका घर घेर लिया। मामला थाने तक पहुंचा और घटना का रिपोर्ट दर्ज की गई। शनिवारको दिन तालाब के पास से रेहान की लाश बरामद की गई जिसकी आंखें निकाल ली गई थीं। पुलिस ने हत्या केआरोप में सबा , उसकी बहन कल्लो और मां नजमा को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य फरार आरोपी की तलाश कीजा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इस मासूम लड़की को तो पता भी नहीं होगा कि इसकी मां ने इसके साथ...



फैशन शो स्पर्धा में अपनी बेटी को वेश्या की वेशभूषा में सजा-संवारकर प्रस्तुत करना एक मां को मंहगा पड़ गया है। अब इन मोहतरमा को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।

गौरतलब है कि वैंडी डिक्की नामक महिला ने अपनी तीन साल की बेटी को एक फैशन शो के लिए कुछ इस तरह के कपड़े पहनाए और तैयार किया कि वो 'प्रेटी वूमेन' फ़िल्म की जूलिया रॉबर्ट्स के वेश्या वाले किरदार से हू-ब-हू मेल खा रही थी। इसके बाद से इस यह घटना हाइलाइट हो गई और वैंडी की आलोचना होने लगी।

वैंडी को अब जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं, जिसके बाद से उसे अपनी बेटी सहित छुपना पड़ रहा है।

अपनी सफाई में डिक्की ने 'गुड मॉर्निंग अमेरिका' को बताया कि अपनी बेटी को इस तरह से तैयार करने का मतलब उसे सेक्सुलाइज करना नहीं था। डिक्की ने बताया कि यह केवल एक मज़ाक था।

डिक्की जॉर्जिया में रहती है और इस फैशन शो के लिए उसने अपनी बच्ची के कपड़े खुद ही तैयार किए थे।

महात्मा गांधी नरेगा मंे बन सकेंगे नए कुंए

महात्मा गांधी नरेगा मंे बन सकेंगे नए कुंए
-महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत नए कुंए खोदने के साथ पुराने कुंआंे को गहरा करवाया जा सकेगा।
बाड़मेर, 13 सितंबर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत नए कुंए खुदवाने के साथ पुराने कुंआंे को गहरा कराया जा सकेगा। अपना खेत अपना काम योजना के तहत खेत मंे सिंचाई की सुविधा के लिए नए कुंआ निर्माण के साथ कुंआंे के गहरीकरण के प्रस्ताव तैयार किए जा सकते है।
    जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार डार्क जोन को छोड़कर दूसरे इलाकांे मंे कुंआ निर्माण के कार्य करवाए जा सकते है। इसके लिए व्यक्तिगत श्रेणी के कार्य के लिए अनुमत राशि 1.50 लाख तक का बजट खर्च किया जा सकेगा। इसमंे 60 फीसदी राशि श्रम एवं 40 फीसदी राशि सामग्री मद पर खर्च की जा सकेगी। श्रम एवं सामग्री पर होने वाले व्यय का अनुपात प्रति पखवाडे़ संधारित करना होगा। जिला कलेक्टर के मुताबिक सामग्री मद पर 40 फीसदी से अधिक खर्च होने पर प्रार्थी स्वयं को वहन करना होगा। अगर प्रार्थी सामग्री मद पर 40 फीसदी से अधिक व्यय होेने पर स्वयं वहन करने के लिए तैयार नहीं होगा तो इस तरह की स्वीकृतियां जारी नहीं की जाएगी। जिन इलाकांे मंे पानी सिंचाई योग्य नहीं है वहां कुंआ निर्माण के कार्य स्वीकृत नहीं किए जाएंगे।
    जिला कलेक्टर ने बताया कि कार्य स्वीकृति से पूर्व प्रार्थी से यह शपथ पत्र लिया जाएगा कि सामग्री मद पर 40 फीसदी से अधिक राशि खर्च होने पर वह स्वयं वहन करेगा। साथ ही कार्य अपूर्ण नहीं छोड़ेगा। कार्य अपूर्ण रहने की स्थिति मंे लाभार्थी से उस कार्य पर व्यय की गई राशि वापिस लौटानी होगी। इस आशय का शपथ पत्र भी लिया जाएगा। कुंआ खुदाई का कार्य जोखिमपूर्ण होने की वजह से प्रत्येक पखवाड़े मंे एक मर्तबा तकनीकी अधिकारी द्वारा इसके निरीक्षण के निर्देश जारी किए गए है। पूर्व मंे विद्यमान कुंए के गहरीकरण के लिए वर्तमान कुंए की नाप, इसकी वर्तमान स्थिति का इन्द्राज कार्य की पत्रावली, माप पुस्तिका एवं तकमीने मंे करने के साथ कनिष्ठ तकनीकी सहायक एवं सहायक अभियंता को इसको सत्यापित करना होगा।  राज्य सरकार ने कुंआ निर्माण के स्थान पर अधिकाधिक फार्म पौंड निर्माण एवं अन्य हार्वेस्टिंग सिस्टम के जरिए पानी एकत्रित कर सिंचाई के लिए इस्तेमाल करने वाले कार्याें को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए है।

बैंक स्टेटमेंट एवं रोकड़ बही का प्रतिमाह करना होगा मिलान
-

ग्राम पंचायतांे के पास महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत अधिक राशि होने पर वापिस मंगाने के निर्देश
बाड़मेर, 13 सितंबर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत बैंक स्टेटमेंट एवं रोकड़ बही का प्रति माह मिलान करने के निर्देश दिए गए है। ताकि वित्तीय अनियमितता पर रोक लगाई जा सके।
    जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार पंचायत समिति के लेखाकार एवं लेखा सहायकांे को निर्देशित किया गया है कि वे प्रत्येक माह प्रत्येक ग्राम पंचायत के ग्रामसेवकांे का एक कार्यक्रम बनाकर रोकड़ बही एवं बैंक स्टेटमेंट के साथ बुलाएं। इसके बाद बैंक स्टेटमंेट एवं रोकड़ बही का मिलान करें। ऐसा नहीं हो कि ग्राम पंचायत द्वारा चैक जारी कर दिए गए हो लेकिन उसका केश बुक मंे इन्द्राज नहीं किया गया हो। इसके बाद प्रत्येक माह की रोकड़ पुस्तिका की एमआईएस मैनेजर की मदद से एमआईएस फीडिंग करवाकर इसका प्रमाण पत्र रोकड़ पुस्तिका मंे लगाएं। यदि किसी माह मंे ग्राम पंचायत मंे सामग्री मद मंे कोई व्यय नहीं हुआ है तो रोकड़ पुस्तिका की अंतिम तिथि के पेज मंे यह इन्द्राज किया जाए कि इस माह मंे ग्राम पंचायत मंे कोई व्यय नहीं हुआ है। ताकि पीछे की तारीखांे मंे कोई व्यवहार नहीं किया जा सके। जिला कलेक्टर के मुताबिक 16 नवंबर 2009 को जारी निर्देशों के अनुसार 1500 तक पंजीकृत परिवारांे वाली पंचायतांे को रिवाल्विंग फंड के रूप मंे 4 लाख एवं 1500 से अधिक परिवारांे वाली ग्राम पंचायतांे को रिवाल्विंग फंड के रूप मंे 5 लाख रूपए दिए जा सकते है। अगर किसी पंचायतांे के पास अगर रिवाल्विंग फंड से अधिक राशि विद्यमान है तो उस राशि को वापिस लेने के निर्देश दिए गए है।

राजेन्द्र्र्र राठौड़ गिरफ्तारी आदेश से इनकार

गिरफ्तारी आदेश से इनकार

जयपुर। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को जयपुर के बहुचर्चित दारिया मुठभेड़ प्रकरण में सुनवाई छह सप्ताह टालते हुए पूर्व मंत्री राजेन्द्र्र्र राठौड़ के खिलाफ कार्रवाई की मांग को ठुकरा दिया, इसके बाद इस मांग के लिए प्रस्तुत अर्जी खारिज करते हुए वापस लेने की अनुमति प्रदान कर दी। साथ ही, सीबीआई को छह सप्ताह के भीतर रिपोर्ट पेश करने को कहा।


सुप्रीम कोर्ट ने 8 अगस्त को आरोपित पांच पुलिस अधिकारी-कर्मचारी व एक अन्य को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था, इनमें राज्य के पूर्व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ए.के. जैन भी शामिल हैं। न्यायाधीश मार्कण्डेय काटजू व सी.के. प्रसाद की खण्डपीठ से सीबीआई की ओर से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल हरीश रावल ने कहा कि अब तक कुछ गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, कुछ समय और चाहिए।


राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता मनीष सिंघवी ने कहा कि हम सीबीआई के साथ पूरा सहयोग करेंगे। मृतक दारिया की पत्नी सुशीला देवी की ओर से प्रार्थना पत्र पेश कर कहा कि मुख्य षड्यन्त्र कर्ता राजेन्द्र राठौड़ खुला घूम रहा है, उसके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। न्यायाधीश प्रसाद ने कहा चार्जशीट में नाम नहीं है तो हम क्या कर सकते हैं, मौखिक रूप से यह भी कहा कि कोई बात कहनी है तो सक्षम न्यायालय में कही जाए।

न्यायालय ने इसके बाद अर्जी खारिज करते हुए इसे वापस लेने का आग्रह स्वीकार कर लिया। जिन्हें गिरफ्तार किया जाना है उनमें भगोडे घोषित एके जैन, अरशद अली, राजेश चौधरी, जुल्फीकार, अरविन्द भारद्वाज और विजय कुमार चौधरी को गिरफ्तार करना है।

राज्य में पदोन्नतियों पर लगी रोक सरकार ने हटा ली है

जयपुर.राज्य में पदोन्नतियों पर लगी रोक सरकार ने हटा ली है। विभिन्न विभागों में अब करीब 50 हजार लोगों के प्रमोशन हो सकेंगे। इसके लिए सभी विभागों को 1 अप्रैल, 1997 से वरिष्ठता सूचियां नए सिरे से तैयार करनी होंगी।

पदोन्नति में आरक्षण के लिए रोस्टर के अनुसार आरक्षित वर्ग को 16 और 12 प्रतिशत के हिसाब से कुल 28 प्रतिशत से अधिक आरक्षण नहीं देने के आदेश भी सरकार ने दिए हैं। कार्मिक विभाग के प्रमुख सचिव खेमराज ने बताया कि सरकार ने 28 दिसंबर, 2002 और 25 अप्रैल, 2008 की उन दोनों अधिसूचनाओं को भी वापस ले लिया है, जिन्हें पूर्व में हाईकोर्ट ने निरस्त कर दिया था।

पदोन्नति में आरक्षण के संबंध में राज्य प्रशासनिक सेवा और राजस्थान विभिन्न संवर्ग सेवा नियमों में संशोधन किया है।

कोई पदावनत नहीं होगा :

नोटिफिकेशन में सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह आदेश 1 अप्रैल, 1997 से लागू माना जाएगा। इस बीच यदि आरक्षित वर्ग के किसी कर्मचारी ने पहले पदोन्नति ले ली है और उस वर्ग में उनका प्रतिनिधित्व निर्धारित सीमा से ज्यादा है, तो ऐसी स्थिति में उसे पदावनत नहीं किया जाएगा।

उसके लिए शैडो पोस्ट सृजित करके उसके प्रमोशन को एडहॉक माना जाएगा। आरक्षित वर्ग के अलावा भी अन्य किसी कर्मचारी के साथ ऐसी स्थिति बनती है तो उसे भी पदावनत नहीं किया जाएगा।

पिछले 9 माह से रुके हुए थे प्रमोशन :

पदोन्नति में आरक्षण का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित होने के कारण राज्य सरकार ने 28 दिसंबर 2010 को सभी विभागों में पदोन्नतियां (डीपीसी) करने पर रोक लगा दी थी।

इसकी वजह यह बताई गई थी कि अगर किसी संवर्ग में किसी कर्मचारी या अधिकारी की वरिष्ठता अधिसूचना दिनांक 28 दिसंबर 2002 और 25 अप्रैल, 2008 से प्रभावित होती है तो पदोन्नति कार्यवाही स्थगित रखी जाए। इससे पहले सरकार ने अभियान चलाकर एक साल में करीब 40,000 लोगों के प्रमोशन किए थे।

यथावत रहेगी वरिष्ठता

रविवार को जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि आरक्षित वर्ग के अधिकारी-कर्मचारियों की वरिष्ठता यथावत रहेगी। उन्हें तब तक पदोन्नति में आरक्षण दिया जाएगा, जब तक कि रोस्टर के अनुसार उनका पर्याप्त प्रतिनिधित्व का लक्ष्य (अजा का 16 और अजजा का 12 प्रतिशत) पूरा नहीं हो जाता।

अगर रोस्टर पूरा हो जाता है तो उसके बाद प्रमोशन के लिए रिप्लेसमेंट के सिद्धांत पर विचार किया जाएगा। यानी जो पद अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए चिन्हित किए गए हैं, उन पदों में से कोई पद खाली होता है तो उस पर उसी संवर्ग का कर्मचारी पदोन्नत किया जाएगा।

झगड़ा आरएएस का, प्रभावित पूरी ब्यूरोक्रेसी :

पदोन्नति के लिए वरिष्ठता को लेकर झगड़ा सबसे पहले राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों में शुरू हुआ था। इसी वजह से पिछले 15 साल से उनकी पदोन्नतियां नहीं हो पा रही थीं, लेकिन इस बार सरकार ने सभी विभागों में पदोन्नतियां रोक दी थीं।

मिशन 72 ने बताया कोर्ट के आदेश की अवहेलना

इधर, मिशन 72 ने सरकार की ओर से जारी अधिसूचना को न्यायालय के निर्णय की अवहेलना बताते हुए 72 प्रतिशत समाज के साथ धोखा बताया है। प्रदेश महामंत्री पूरणचंद झरीवाल के अनुसार इस अधिसूचना में आरक्षित वर्ग के लोगों की वरीयता को यथावत जारी रखना ही कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है।

क्या है सुप्रीम कोर्ट का फैसला?

सुप्रीम कोर्ट ने एम. नागराज के फैसले में कहा था कि सरकार चाहे तो पदोन्नति में आरक्षण दे सकती है, लेकिन उसे पहले तीन बातों पर ध्यान देना होगा।

1. पिछड़ापन,

2. कार्यकुशलता,

3. पर्याप्त प्रतिनिधित्व।

इस बारे में सरकार ने के.के. भटनागर कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर माना कि अनुसूचित जाति, जनजाति का सदस्य होना ही पिछड़ापन है। कार्यकुशलता को लेकर सरकार का मानना था कि पदोन्नति के समय संबंधित कर्मचारी की एसीआर (गोपनीय प्रतिवेदन) देखा जाता है, इसलिए कार्यकुशलता का कोई मुद्दा नहीं है।

जहां तक पर्याप्त प्रतिनिधित्व की बात है तो पदोन्नति के समय अब इसका ध्यान रखा जाएगा कि आरक्षित वर्ग को 28 फीसदी से ज्यादा आरक्षण नहीं मिल पाएगी।

हाईकोर्ट में टली पदोन्नति में आरक्षण मामले की सुनवाई

हाई कोर्ट में सोमवार को पदोन्नति में आरक्षण मामले में सामान्य वर्ग के कर्मचारियों को उनकी पुन:अर्जित वरिष्ठता देने के आदेश का पालन नहीं करने को चुनौती देने वाली बजरंग लाल शर्मा व समता आंदोलन समिति की अवमानना याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी।

सुनवाई मुख्य न्यायाधीश अरुण मिश्रा व न्यायाधीश बेला एम त्रिवेदी की खंडपीठ में होनी थी लेकिन कार्य की अधिकता के कारण अब मंगलवार को होगी।

गैर मर्द संग पत्नी की रासलीला, पति ने किया स्टिंग ऑपरेशन

लुधियाना. स्टिंग आपरेशन सिर्फ भ्रष्ट नेताओं या अफसरों के पकड़ने के लिए ही नहीं बल्कि पारिवारिक रिश्तों को परखने के लिए भी कारगर साबित हो रहा है। टीवी पर प्रसारित होने पर कार्यक्रम इमोशनल अत्याचार से प्रेरित होकर भट्टियां गांव निवासी व्यक्ति ने अपनी पत्नी को गैर मर्द के साथ पकड़ने के लिए स्टिंग आपरेशन कराया। इसमें उसने स्वयं सेवी संगठनों और रिश्तेदारों का साथ लिया।

उक्त व्यक्ति ने सोमवार सुबह पत्नी को गैर मर्द के साथ रंगे हाथ पकड़ने के बाद दोनों को थाना डिवीजन चार के सुपुर्द कर दिया है। भट्टियां गांव निवासी उक्त व्यक्ति मजदूरी करता है। यह उसकी दूसरी शादी थी। पहली शादी से उसके दो बेटियां हैं। एक बेटी शादीशुदा है। दूसरी शादी से उसकी कोई औलाद नहीं है। उसकी दूसरी पत्नी भी एक फैक्ट्री में काम करती है।

उक्त व्यक्ति को शक था कि उसकी पत्नी के किसी गैर मर्द के साथ अवैध संबंध हैं। सुबह उसके निकलते ही उक्त गैर मर्द उसके घर आ जाता है। उसे इस बात की जानकारी तो थी कि उसकी पत्नी के किसी से अवैध संबंध हैं, लेकिन उसने पत्नी से व्यर्थ के झगड़े की बजाए रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई।

इसके लिए उसने बाबा दीप सिंह वेलफेयर क्लब से संपर्क किया। क्लब के चेयरमैन यादविंदर सिंह के अनुसार सोमवार वह और गांव के लोग उसके घर के आस पास छिप गए। सुबह जैसे ही गैर मर्द उसके घर से निकला लोगों ने उसे दबोच लिया। उक्त व्यक्ति ने गांव वासियों से हाथापाई भी की।

एडिशनल चीफ इंजीनियर के मुंह पर पोती कालिख


जोधपुर.क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत में हो रही देरी को लेकर सोमवार को शिव सैनिकों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन कर घेराव किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एडिशनल चीफ इंजीनियर एमएम फुलवारिया के मुंह पर कालिख पोत दी।

अनंत चतुर्दशी पर टूटी सड़कों के कारण गुस्साए शिव सैनिक सोमवार को प्रदर्शन करते हुए जुलूस के रूप में पीडब्ल्यूडी कार्यालय पहुंचे। यहां मौजूद पुलिस के साथ शिव सैनिकों की झड़प हो गए। इसके बाद शिव सैनिक गलियारे में ही बैठ गए और प्रदर्शन करने लगे।

पुलिस ने इन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अतिरिक्त मुख्य अभियंता से मिलने की बात पर अड़े रहे। आखिरकार पुलिस ने कुछ प्रमुख लोगों को उनसे मिलने के लिए कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी। इस दौरान जालोरीगेट की प्रमुख सड़क को लेकर कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए। अतिरिक्त मुख्य अभियंता ने प्रदर्शनकारियों को तीन माह में इस सड़क के निर्माण का भरोसा दिलाया, लेकिन वे शांत नहीं हुए।

इस दौरान कुछ शिव सैनिकों ने चूड़ियां भेंट करने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस की मौजूदगी से प्रदर्शनकारी सफल नहीं हो पाए। अभी वार्ता समाप्त हुई थी कि कुछ शिव सैनिक अपनी सीट से उठकर अतिरिक्त मुख्य अभियंता के समीप पहुंच गए, पुलिस उन्हें पकड़ पाती इसी दौरान एक शिव सैनिक ने अति.मुख्य अभियंता के मुंह पर कालिख पोत दी।

शांतिभंग के आरोप में 11 गिरफ्तार :

पुलिस ने 11 शिव सैनिकों को शांतिभंग करने के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता दीनदयाल भाटी की रिपोर्ट पर राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का मुकदमा भी दर्ज किया है। पुलिस ने गोविंद मेहता, बाबूलाल सोनी, गौतम भंडारी, जसवंत सिंह, ललित सरगरा, संपत पूनिया, हेमंत, गणपत, कमलेश, लक्ष्मण व विष्णु को गिरफ्तार किया है।

कर्मचारी आज सामूहिक अवकाश पर रहेंगे :

अति.मुख्य अभियंता के साथ हुई बदसलूकी को लेकर कर्मचारियों ने नाराजगी जताते हुए मंगलवार को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। राजस्थान मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्रसिंह परिहार व विभागीय समन्वय समिति के संभागीय अध्यक्ष लालसिंह चौहान, जोधपुर ठेकेदार संघ के अध्यक्ष शैतानसिंह सांखला, इंजीनियर्स एसोसिएशन ने घटना का विरोध करते हुए कार्रवाई की मांग की है

पुलिस के हाथ लगी एएनएम अपहरण की ‘कड़ियां’

जोधपुर.बहुचर्चित एएनएम भंवरी देवी अपहरण कांड में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने सीकर कोतवाली क्षेत्र से तीन युवकों और चूरू के सरदारशहर से एक जने को गिरफ्तार किया है।

सरदार शहर से पकड़े युवक परमानंद भोजक के सहारे पुलिस तीन युवकों तक पहुंच गई है। इन चारों से पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार सोहनलाल का पोलीग्राफ टेस्ट कराने के लिए सोमवार को कोर्ट में अर्जी लगाई। इस पर मंगलवार को बहस होगी।

बिलाड़ा क्षेत्र की एएनएम भंवरी एक सितंबर से लापता है। 5 सितंबर को अपहरण का मुकदमा दर्ज होने पर पुलिस ने ठेकेदार सोहनलाल को गिरफ्तार किया था। वह 15 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर है। पुलिस के अनुसार सोहनलाल अपहर्ताओं का मध्यस्थ था।

उसने ही अपहर्ताओं के इशारे पर भंवरी को खेजड़ला बुलाया था। अपहरण करने वाली प्रोफेशनल गैंग तक पहुंचने के लिए पुलिस को बीच की एक कड़ी की जरूरत थी। वह रविवार रात परमानंद भोजक के रूप में पकड़ में आई।
भोजक के लाडनूं स्थित मकान की भी तलाशी ली गई। जहां भंवरी को छुपा कर रखे जाने का शक था। हालांकि, भंवरी तो नहीं मिली, लेकिन उससे हुई पूछताछ के आधार पर पुलिस ने सोमवार को सीकर कोतवाली से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक नवज्योति गोगोई इन युवकों से गहन पूछताछ कर रहे हैं।

मिस अंगोला को मिस यूनिवर्स का खिताब

मिस अंगोला को मिस यूनिवर्स का खिताब
साओ पालो। मिस अंगोला लीला लोप्स मिस यूनिवर्स 2011 चुनी गई है। लोप्स ने 88 सुंदरियों को मात देकर यह खिताब जीता है। लोप्स काफी मजबूत दावेदार थी। लोप्स के मिस यूनिवर्स बनने की उम्मीदें उस समय काफी ज्यादा हो गई थी जब उन्होंने अंतिम पांच में जगह बना ली थी।
भारतीय सुंदरी और मिस इण्डिया यूनिवर्स वासूकी सनकावल्ली अंतिम दस में भी नहीं पहुंच पाई।

मिस यूनिवर्स स्पर्धा में भारत शर्मिüदा

मिस यूनिवर्स स्पर्धा में मिस इंडिया यूनिवर्स वासूकी सनकावल्ली को नेशनल कॉस्ट्यूम स्पर्धा में दूसरी पोशाक पहनकर शामिल होना पड़ा। वासूकी की राष्ट्रीय पोशाक हफ्तेभर से ब्राजील कस्टम विभाग में पड़ी है, लेकिन किसी भारतीय अधिकारी ने उस पर ध्यान नहीं दिया। नतीजतन दुनियाभर की सुंदरियां अपने राष्ट्रीय परिधानों में स्टेज पर मौजूद थीं, लेकिन वासूकी अन्य परिधान में नजर आर्ई। दरअसल, 8 सितंबर को नेशनल कॉस्ट्यूम स्पर्धा राउंड के तहत सभी प्रतिभागियों को अपनी राष्ट्रीय पोशाक पहनना थी।

वासूकी सनकावल्ली ने टि्वटर पर जानकारी दी, इससे फाइनल राउंड में पहुंचने की उनकी संभावनाओं को तगड़ा झटका लगा है। वासूकी ने लिखा, हम किसी काम के लिए इतनी अधिक मेहनत करते हैं और ऎसे में सब पर पानी फिर जाता है, जो आपके बस में नहीं होता।

सोमवार दोपहर की भारी बारिश से जवाई नदी में पानी की जोरदार आवक

जिले भर में रविवार रात को हुई बरसात सोमवार को भी जारी रही जिससे नदी नाले उफान पर हैं, मुख्य बांध ओवरफ्लो हो गए हैं और उन पर चादर चलने लगी है, सोमवार दोपहर की भारी बारिश से जवाई नदी में पानी की जोरदार आवक

वर्षों बाद खुशियां लाई जवाई
 जालोर रविवार शाम से शुरू हुआ बारिश का दौर सोमवार सवेरे तक जारी रहा। बारिश होने से जगह-जगह मार्ग अवरुद्ध हो गए। साथ ही बीठन व वणधर बांध ओवर फ्लो हो गए। आकोली नदी उफान पर चलने से सवेरे करीब छह घंटे तक जिला मुख्यालय से भीनमाल, सांचौर, रानीवाड़ा व जसवंतपुरा से संपर्क टूट गया।

भारी बारिश से जवाई नदी में भी पानी की जोरदार आवक हुई। आगामी 48 घंटे तक जोधपुर संभाग समेत जिलेभर में भारी बारिश की चेतावनी है। बागोड़ा उपखंड क्षेत्र के रिडमलिया तालाब ऑवर फ्लो होने से बागोड़ा-भीनमाल का संपर्क भी टूट गया।

आहोर उपखंड मुख्यालय पर अल सवेरे आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ टूट गया। जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जिले के सभी उपखंड मुख्यालयों पर जोरदार बरसात हुई है। बीते चौबीस घंटे में भीनमाल व बागोड़ा क्षेत्र में करीब छह इंच बारिश दर्ज, सांचौर में करीब पांच इंच, जालोर, आहोर, रानीवाड़ा, जसवंतपुरा करीब चार इंच व सायला करीब साढ़े चार इंच बारिश दर्ज की गई है।

नेहड़ क्षेत्र में पानी ही पानी

सांचौर  क्षेत्र में पिछले दिनों से लगातार हो रही बारिश से जहां जन जीवन अस्त व्यस्त है, वहीं रविवार रात को हुई 120 मीमी बारिश ने 21 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। प्रशासन की माने तो 1989 के बाद पहली बार इनती अधिक बारिश दर्ज की गई है। क्षेत्र में भारी बारिश से नेहड़ क्षेत्र के कई गांव पानी से घिर गए हैं। ढाणियों में पानी घुस जाने से लोगों को अन्यत्र सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ रही हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के केरिया क्रॉस बांध और कपूरिया बांध भी पानी की आवक आने से पूर्ण रूप से भर गये हैं। वहीं केरिया बांध के क्षेत्र में आने वाले चितलवाना और रामपुरा सहित आस-पास के कई गांवों की ढाणियां पानी से घिर गई हैं। खेतों में खड़ी फसल पानी में डूब गई है। केसूरी, भाटवास, मेढा, मरटवा सहित दर्जनों गांव बाढ़ के हालात के चपेट में हंै, जिससे ग्रामीणों को आवश्यक सामग्री लाने व ले जाने के लिये भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

उपखंड मुख्यालय से कटा संपर्क

नेहड़ क्षेत्र के हालात को देखने पर ही वास्तविक स्थिति का पता लग सकता है। पिछले पखवाड़े भर से ज्यादा समय से नेहड़ के दर्जनों गांवों का उपखंड मुख्याल से सम्पर्क कटा है। इन गांवों में आवश्यक सामग्री लाने व ले जाने के लिये बोटिंग का सहारा लिया जा रहा ह। बीमार मरीजों को भी खाट पर बोट में डालकर नजदीक अस्पताल तक ले जाने का जतन करते देखा जा सकता है। इन परिस्थतियों के बावजूद प्रशासन इन गांवों में अभी तक नहीं पहुंचा है।

नर्मदा के ओवरफ्लो से बंटा गांव

चितलवाना. नेहड़ वासियों के लिए नर्मदा नगर का पानी परेशानी का कारण बनता जा रहा है। नर्मदा नहर ओवरफ्लो होने से रविवार रात को रतनपुरा में भी घुस गया। जिससे एक ही गांव को दो भागों में बंट गया है। गांव के बीचों बीच फैले इस पानी ने ग्रामीणों के लिए परेशान खड़ी कर दी है। नेहड़ क्षेत्र में नर्मदा का ओवरफ्लो पिछले पच्चीस दिन से तबाही मचा रहा है, लेकिन प्रशासन ने अभी तक किसी भी प्रकार सुध नहीं ली है।

जालोर न्यूज़ बॉक्स ...आज की खबरे 13 September

खाल बरामद, चीते की होने की आशंका

भीनमाल नगर के माघ चौक में कचरे के ढेर में चीते जैसी खाल मिलने का मामला सामने आया है। देखने में यह खाल बिल्कुल चीते जैसी है, लेकिन विभाग ने इससे इंकार किया है। सूचना मिलने के बाद प्रशासन और वन विभाग में हड़कंप मच गया और वन विभाग के अधिकारियों समेत पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया।

जानकारी के अनुसार दोपहर करीब दो बजे कुछ लोगों को कचरे के ढेर में चीते जैसी खाल दिखाई दी। जिस पर लोगों ने प्रशासन को सूचना दी। घटना की सूचना पर वन अधिकारी सहित पुलिस प्रशासन मौका स्थल पर पहुंचा। वन विभाग के कार्मिकों ने इस खाल को बरामद कर लिया। हालांकि विभाग ने इस खाल के बारे में कोई सही पुष्टि नहीं की है। वन विभाग का कहना है कि खाल पर चूना रगडऩे पर कलर उतर रहा है। जिससे मालूम होता है कि यह खाल चीता या पेंथर की नहीं है। इस दौरान वन अधिकारी महिपालसिंह जुगतावत, एसआई रेवतसिंह व मगसिंह चौहान मौजूद थे। जानकारी के अनुसार कुछ ठग कुत्ते की खाल पर कलर कर इसे बाजार में ऊचें दामों में बेचते हैं। हो सकता है यह ऐसा ही मामला हो, लेकिन इसे चीते की खाल से भी इंकार नहीं किया जा सकता।


अब होगी जननी और शिशु की सुरक्षा

सायलाराज्य सरकार की जननी शिशु सुरक्षा योजना की शुरुआत सोमवार को सायला से हुई। इस मौके पंचायत समिति सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि जननी और शिशु की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार ने यह योजना शुरु की है। जिसके तहत प्रसूता को और उसके नवजात बच्चे को एक माह तक विभिन्न सुविधाएं निशुल्क मिलेंगी। इस योजना से प्रसुताओं को काफी फायदा मिलेगा। ऐसे में सभी को चाहिए कि वे योजना का ज्यादा से ज्यादा प्रसार करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक रामलाल मेघवाल ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रसुताओं व नवजात शिशुओं की शत-प्रतिशत सुरक्षा सुनिश्चित करना है। जिसके लिए सरकारी कर्मचारियों के साथ साथ जनप्रतिनिधियों को भी ध्यान देना होगा। कलेक्टर केके गुप्ता ने योजना के अधिकाधिक प्रचार प्रसार पर जोर दिया ताकि योजना का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाया जा सके। प्रधान रामप्रकाश चौधरी कहा कि योजना तो महत्वपूर्ण है, लेकिन डॉक्टरों के अभाव में इसकी उपयोगिता सार्थक सिद्ध नहीं हो सकती है। उन्होंने योजना के सही क्रियान्वयन के लिए डॉक्टरों की कमी दूर करने की बात कही। इस मौके एसडीएम धीरज मल ढिढोर, तहसीलदार प्रकाश चन्द्र अग्रवाल, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. राजू मल, डॉ. श्रीराम मीणा, समिति सदस्य, उपसरपंच मांगीलाल फौलामुथा और भगवतसिंह भाटी सहित जनप्रतिनिधि व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

आमजन तक पहुंचे सरकारी योजना : चौधरी

आहोर. कस्बे के सरकारी अस्पताल में सोमवार दोपहर को जननी शिशु सुरक्षा योजना का शुभारंभ जिला प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य, विधायक भगराज चौधरी की अध्यक्षता एवं कलेक्टर के. के. गुप्ता, प्रधान सौरभ कंवर, उप प्रधान मनोहर कंवर के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। इस मौके मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीसी पुंछल ने योजना की जानकारी दी। प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि जब तक सरकारी योजनाओं को आमजन तक नहीं पहुंचाया जाएगा तब तक इनका कोई फायदा नहीं है। कलेक्टर केके गुप्ता ने लिंगानुपात को लेकर चिंता जताई। योजना का शुभारंभ करते हुए प्रभारी मंत्री चौधरी ने अस्पताल में प्रसव करवाने वाली दो महिलाओं को हाथों हाथ चैक प्रदान किए। इस मौके उपखंड अधिकारी विशाल दवे, तहसीलदार कालूराम खौड़, विकास अधिकारी मोहनलाल चौधरी, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, बाल विकास परियोजना के कार्मिक, चिकित्सा विभाग के समस्त अधिकारी व कार्मिकों सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।
अवैध शराब समेत एक गिरफ्तार

पाली & जैतारण पुलिस ने सोमवार को अवैध रूप से शराब बेचते हुए एक जने को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सिणला निवासी कालूसिंह पुत्र मूलसिंह राजपूत अपने घर पर ही अवैध रूप से शराब बेच रहा था। इस बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस दल ने दबिश देकर आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से हरियाणा निर्मित 336 पव्वे व 34 अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पता लगा रही है कि हरियाणा निर्मित शराब की सप्लाई उसने कहां से ली।

दहेज के लिए महिला को घर से निकाला

पाली & सांडेराव थाने में एक महिला ने अपने पति समेत ससुराल पक्ष के सदस्यों के खिलाफ दहेज के लिए यातनाएं देने व उसे घर से बाहर निकालने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार सांडेराव निवासी फरजाना पुत्र अब्दुल अजीज ने पुलिस में रिपोर्ट दी कि उसकी शादी अहमदाबाद निवासी मोहम्मद आरीफ के साथ सामाजिक रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के दौरान उसके पीहर पक्ष ने अपनी सामथ्र्य के अनुसार दहेज दिया था। शादी के बाद कुछ दिनों तक तक उसके प्रति पति समेत ससुराल पक्ष के सदस्यों का व्यवहार ठीक रहा। उसके बाद उसे कम दहेज का ताना देते हुए मारपीट शुरू कर दी। कुछ दिनों पूर्व उसे कई तरह से प्रताडि़त कर घर से बाहर निकाल दिया। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

तीन जगह हुई चोरी

चामुंडेरी& क्षेत्र में पिछले चौबीस घंटों के दौरान चोरों ने बंद पड़े दो मकानों एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय के पोषाहार कक्ष का ताला तोड़ दिया। चोरों ने चामुंडेरी निवासी कुंदनमल जैन व मांगीलाल जैन के मकानों के ताले तोड़ दिए। मकान मालिकों के मुंबई में होने से चोरी गए सामान की सही जानकारी नहीं मिल पाई है। इस संबंध में पुलिस ने मकान मालिकों को सूचित कर दिया है। वहीं, विद्यालय के पोषाहार कक्ष से चोरों ने राशन सामग्री को नुकसान पहुंचाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

तालाब में युवक डूबा, तलाश जारी

तखतगढ़& थाना क्षेत्र के राजपुरा गांव में सोमवार को गंवाई तालाब में नहाने के लिए उतरा एक युवक डूब गया। ग्रामीणों व प्रशासन की ओर से डूबे व्यक्ति को बाहर निकालने के गोताखोरों की मदद से देर रात तक प्रयास किए, लेकिन उसका पता नहीं चला है। पुलिस के अनुसार राजपुरा निवासी सोनाराम प्रजापत (35) सोमवार शाम चार बजे नहाने के लिए तालाब में उतरा, जिससे वह डूब गया। सूचना मिलने पर ग्रामीणों की मदद से उसे ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन देर शाम तक उसका कोई पता नहीं चला है।

गफूर भट्टा कच्ची बस्ती के सामुदायिक भवन का शिलान्यास


गफूर भट्टा कच्ची बस्ती के सामुदायिक भवन का शिलान्यास
जैसलमेर  समन्वित आवास एवं स्लम विकास कार्यक्रम के तहत सोमवार को प्रभारी मंत्री गिर्राजसिंह मलिंगा ने गफूर भट्टा कच्ची बस्ती में सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख अब्दुल्ला फकीर, प्रधान मूलाराम चौधरी थे एवं अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष अशोक तंवर ने की। इस अवसर पर कच्ची बस्ती के 35 व्यक्तियों को आवास निर्माण की स्वीकृति पत्र भी जारी किए गए।संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कच्ची बस्तियों में समस्त सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए यह योजना प्रारंभ की गई। ताकि हर कच्ची बस्ती में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सके। नगरपालिका अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा कि पालिका द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि शहर की कच्ची बस्तियों में रहने वाले हर जरूरत मंद को लाभ मिले जो वाकई इसका हकदार है। नगरपालिका मंडल के उपाध्यक्ष जगदीश चूरा, शहर कोतवाल वीरेंद्रसिंह, पार्षद खीमसिंह, मेघराज, गोपालसिंह, आनंद व्यास, आनंद केवलिया, प्रेम शर्मा, मीना देवी, सायरा, मूल कंवर उपस्थित थे। 

भारी बारिश, बाड़मेर में हाई अलर्ट की घोषणा

भारी बारिश, बाड़मेर  में  हाई अलर्ट की घोषणा

बाड़मेर लगातार बारिश के कारण चौहटन के सावा गांव के अंबेडकर नगर में पानी भर गया। 200 परिवारों की इस बस्ती में 2 से 3 फीट पानी भरा होने से हालात विकट बने हुए है। ग्रामीण अमोलक जोगू ने बताया कि पानी के कारण बस्ती में करीब 50 कच्चे मकान और झोंपड़े ढह गए। वहीं सीमावर्ती गडरारोड और त्रिमोही गांव में सोमवार को बारिश के बाद एक-डेढ़ फीट पानी भर गया। जानकारी के अनुसार अगर एक दिन और बारिश हुई तो गडरारोड में निजी कंपनी का मोबाइल टावर गिर सकता है। वहीं दूसरी ओर गुड़ामालानी कस्बे के उदाणियों का वास में एक फीट तक बरसाती पानी भर गया है।

जिलेभर में झमाझम: जिले में पिछले 14 दिनों से चल रहा बारिश का दौर सोमवार को भी जारी रहा। हालांकि जिला मुख्यालय पर सुबह 10 मिनट के लिए ही बारिश हुई लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी बारिश के समाचार है। चौहटन, रामसर, बायतु, शिव, गडरारोड, सेड़वा, गुड़ामालानी, धोरीमन्ना, सिवाना, पचपदरा और बालोतरा क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई है।

आकाशीय बिजली का कहर

बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली भी कहर बरपा रही है। सोमवार को इससे 39 जानवर काल कलवित हो गए। शिव उपखंड क्षेत्र के बंधड़ा गांव में रविवार शाम आकाशीय बिजली गिरने से दस बकरियां मर गई। ग्रामीण मोकमसिंह सोढ़ा ने बताया कि शाम को आकाशीय बिजली गिरने से हाकम सिंह की पांच बकरियां, आंबसिंह की एक व छगन सिंह की चार बकरियां मर गई। इस दौरान आसपास बबूल की झाडिय़ां भी जलकर नष्ट हो गई। बाटाडू गांव में सोमवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से स्वरुपाराम की 22 बकरियां और सात भेड़ें मर गई। गुड़ामालानी के उदाणियों का वास में आकाशीय बिजली गिरने से एक रहवासीय मकान में बिजली के उपकरण जल गए। शेषत्नपेज १२


आकाशीय चक्रवात से आशियाना उजड़ा: रामसर. तहसील क्षेत्र के लाभू का तला में रविवार को आकाशीय चक्रवात से एक रहवासी ढाणी में बने दो झोंपड़े उजड़ गए। ग्रामीणों ने बताया कि लाभू का तला निवासी हुकमाराम पुत्र गुमनाराम व मालाराम पुत्र गुमनाराम अपनी रहवासी ढाणी में बैठे थे। इस दौरान अचानक आए आकाशीय चक्रवात से उनके दो झोंपड़े उजड़कर दूर जाकर गिर गए। करीब एक किलोमीटर की परिधि में चक्रवात ने कहर बरपाया।

धनाऊ. कस्बे में रविवार रात बारह बजे तेज बरसात हुई जिसे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। वहीं सोमवार सुबह दस बजे आसमान में घने बादल छाए रहे। कुछ देर बाद ही मूसलाधार बरसात शुरू हुई जिससे पशुओं का हाल बुरा है। बारिश से कच्चे मकानों के अंदर बरसात का पानी भर गया। गांव में सड़क पर पानी बहने से आवागमन में भी काफी दिक्कत आई।

बालोतरा
शहर में सोमवार दोपहर को मूसलाधार बारिश से भादवा को विदा किया। भादवा माह के अंतिम दिन हुई झमाझम से मौसम खुशगवार हो गया। दोपहर 12 बजे शुरू हुआ बारिश का दौर करीब आधे घंटे तक जारी रहा। बारिश इतनी तेज थी कि छतरियां और रेन कोट भी भीगने से नहीं बचा पाए।

बारिश की झड़ी के आगे फोर व्हीलर वाहन या तो रुक गए या फिर गति नहीं पकड़ पाए। नाले छलक कर सड़कों पर आ गए। सड़कों पर इतना पानी बहा कि आगे बढऩा मुश्किल हो गया। रिमझिम से शुरू हुई बारिश ने कुछ ही मिनटों में मूसलाधार का रूप ले लिया।

बारिश के दौरान शहर के मुख्य मार्गों से तेज गति से पानी का बहाव रहा। बारिश थमने के बाद सुबह से लेकर शाम तक उमस ने शहरवासियों को खासा परेशान किया। सवेरे हुई बारिश से जगह-जगह पानी का भराव हो गया। शहर के पुराना बस स्टैंड पर, घंटाघर, गांधीपुरा, नेहरु कॉलोनी, पुलिस थाना, छतरियों का मोर्चा समेत कई निचले इलाकों में पानी का भराव हो गया। एक से डेढ़ फीट पानी के भराव से राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ी। बारिश का दौर थमने के बाद भी पानी का बहाव जारी रहा। मूसलाधार बारिश ने पालिका की पानी निकासी व्यवस्था की पोल खोल दी। बारिश शुरू होने के कुछ वक्त बाद ही नाले ओवरफ्लो हो गए, जिसका पानी सड़कों पर बहने लगा।

पचपदरात्न कस्बे सहित आस-पास के गांवों में सोमवार दोपहर 1 बजे से बारिश का दौर रुक-रुककर जारी रहा जिसके कारण जनजीवन प्रभावित हुआ। कस्बे सहित नेवाई, रेवाड़ा सोढ़ा, रेवाड़ा मैय्या, रेवाड़ा जैतमाल व थोब सहित क्षेत्रों में हुई बारिश से ग्रामीणों को रोजमर्रा के कार्यों को निपटाने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

राखीत्न क्षेत्र के राखी सहित आसपास के गांवों में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण सांवरड़ा व मोकलसर मार्ग पर पानी का भराव हो जाने से आवागमन प्रभावित हो रहा है। उन्होंने बताया कि ज्यादा बरसात के कारण गायों का गोर में पानी भर गया है जिससे मूक पशुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कस्बे में जगह-जगह पर जमा बरसाती पानी की निकासी के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं।

गुड़ामालानीत्न उपखंड मुख्यालय सहित आसपास के गांवों में रविवार रात शुरू हुआ बरसात का दौर सोमवार सुबह 11 बजे तक जारी रहा। इस दौरान कभी तेज तो कभी रिमझिम होती रही। रविवार शाम से हो रही लगातार बारिश से वातावरण में ठंडक बढ़ गई। पिछले एक पखवाड़े से लगातार हो रही बारिश व घरों से निकलने वाले दूषित पानी की सुचारू निकासी नहीं होने के कारण कस्बे के मुख्य मार्गोँ पर चारों तरफ कीचड़ फैल गया है। पानी के भराव के कारण कस्बे में मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। लगातार बारिश के कारण कई घरों व कार्यालयों की छतें भी टपकने लगी है।


॥ मौसम विभाग की ओर से जिले में अगले 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी के बाद आपदा प्रबंधन की टीमों को अलर्ट कर दिया गया है। सावा और गडरारोड में पानी भराव की सूचना के बाद टीमों को भेजा गया था। अभी जिले में कहीं पर भी बाढ़ के हालात नहीं हैं।

गौरव गोयल, कलेक्टर, बाड़मेर


पर्यटक सुरक्षा दल द्वारा समझाईश


पर्यटक सुरक्षा दल द्वारा समझाईश

जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक ममता विष्नोई जैसलमेर ने बताया कि शहर में सिजन को देखते हुऐ, शहर में तैनात पर्यटक सुरक्षा दल के प्रभारी श्री शैतानसिंह सउनि एवं उनके साथ लगे जाब्ते द्वारा बाहर से आने वाले शैलानियों को शहर में सक्रिय लपका गिरोह एवं बाईक सवार लपको के झांसे में न आने की समझाईश की जा रही है तथा पर्यटक सुरक्षा दल द्वारा शहर में आने वाली समस्त रेलो पर एवं सवारी गाड़ियों पर जाकर शैलानियों के उचित सुरक्षा इन्तजाम किये जा रहे है। इसके अलावा शहर में सक्रिय लपको को भी समझाईश की जा रही है कि बाहर से आने वाले शैलानियों के साथ किसी भी प्रकार की जबदस्ती न करे। इस समझाईश के बाद भी अगर कोई लपका इस प्रकार की हरकत करते हुए पाया गया तो उसके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही अंजाम में ली जावेगी।