जोधपुर.बहुचर्चित एएनएम भंवरी देवी अपहरण कांड में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने सीकर कोतवाली क्षेत्र से तीन युवकों और चूरू के सरदारशहर से एक जने को गिरफ्तार किया है।
सरदार शहर से पकड़े युवक परमानंद भोजक के सहारे पुलिस तीन युवकों तक पहुंच गई है। इन चारों से पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार सोहनलाल का पोलीग्राफ टेस्ट कराने के लिए सोमवार को कोर्ट में अर्जी लगाई। इस पर मंगलवार को बहस होगी।
बिलाड़ा क्षेत्र की एएनएम भंवरी एक सितंबर से लापता है। 5 सितंबर को अपहरण का मुकदमा दर्ज होने पर पुलिस ने ठेकेदार सोहनलाल को गिरफ्तार किया था। वह 15 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर है। पुलिस के अनुसार सोहनलाल अपहर्ताओं का मध्यस्थ था।
उसने ही अपहर्ताओं के इशारे पर भंवरी को खेजड़ला बुलाया था। अपहरण करने वाली प्रोफेशनल गैंग तक पहुंचने के लिए पुलिस को बीच की एक कड़ी की जरूरत थी। वह रविवार रात परमानंद भोजक के रूप में पकड़ में आई।
भोजक के लाडनूं स्थित मकान की भी तलाशी ली गई। जहां भंवरी को छुपा कर रखे जाने का शक था। हालांकि, भंवरी तो नहीं मिली, लेकिन उससे हुई पूछताछ के आधार पर पुलिस ने सोमवार को सीकर कोतवाली से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक नवज्योति गोगोई इन युवकों से गहन पूछताछ कर रहे हैं।
सरदार शहर से पकड़े युवक परमानंद भोजक के सहारे पुलिस तीन युवकों तक पहुंच गई है। इन चारों से पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार सोहनलाल का पोलीग्राफ टेस्ट कराने के लिए सोमवार को कोर्ट में अर्जी लगाई। इस पर मंगलवार को बहस होगी।
बिलाड़ा क्षेत्र की एएनएम भंवरी एक सितंबर से लापता है। 5 सितंबर को अपहरण का मुकदमा दर्ज होने पर पुलिस ने ठेकेदार सोहनलाल को गिरफ्तार किया था। वह 15 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर है। पुलिस के अनुसार सोहनलाल अपहर्ताओं का मध्यस्थ था।
उसने ही अपहर्ताओं के इशारे पर भंवरी को खेजड़ला बुलाया था। अपहरण करने वाली प्रोफेशनल गैंग तक पहुंचने के लिए पुलिस को बीच की एक कड़ी की जरूरत थी। वह रविवार रात परमानंद भोजक के रूप में पकड़ में आई।
भोजक के लाडनूं स्थित मकान की भी तलाशी ली गई। जहां भंवरी को छुपा कर रखे जाने का शक था। हालांकि, भंवरी तो नहीं मिली, लेकिन उससे हुई पूछताछ के आधार पर पुलिस ने सोमवार को सीकर कोतवाली से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक नवज्योति गोगोई इन युवकों से गहन पूछताछ कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें