मिस अंगोला को मिस यूनिवर्स का खिताब
साओ पालो। मिस अंगोला लीला लोप्स मिस यूनिवर्स 2011 चुनी गई है। लोप्स ने 88 सुंदरियों को मात देकर यह खिताब जीता है। लोप्स काफी मजबूत दावेदार थी। लोप्स के मिस यूनिवर्स बनने की उम्मीदें उस समय काफी ज्यादा हो गई थी जब उन्होंने अंतिम पांच में जगह बना ली थी।
भारतीय सुंदरी और मिस इण्डिया यूनिवर्स वासूकी सनकावल्ली अंतिम दस में भी नहीं पहुंच पाई।
मिस यूनिवर्स स्पर्धा में भारत शर्मिüदा
मिस यूनिवर्स स्पर्धा में मिस इंडिया यूनिवर्स वासूकी सनकावल्ली को नेशनल कॉस्ट्यूम स्पर्धा में दूसरी पोशाक पहनकर शामिल होना पड़ा। वासूकी की राष्ट्रीय पोशाक हफ्तेभर से ब्राजील कस्टम विभाग में पड़ी है, लेकिन किसी भारतीय अधिकारी ने उस पर ध्यान नहीं दिया। नतीजतन दुनियाभर की सुंदरियां अपने राष्ट्रीय परिधानों में स्टेज पर मौजूद थीं, लेकिन वासूकी अन्य परिधान में नजर आर्ई। दरअसल, 8 सितंबर को नेशनल कॉस्ट्यूम स्पर्धा राउंड के तहत सभी प्रतिभागियों को अपनी राष्ट्रीय पोशाक पहनना थी।
वासूकी सनकावल्ली ने टि्वटर पर जानकारी दी, इससे फाइनल राउंड में पहुंचने की उनकी संभावनाओं को तगड़ा झटका लगा है। वासूकी ने लिखा, हम किसी काम के लिए इतनी अधिक मेहनत करते हैं और ऎसे में सब पर पानी फिर जाता है, जो आपके बस में नहीं होता।
साओ पालो। मिस अंगोला लीला लोप्स मिस यूनिवर्स 2011 चुनी गई है। लोप्स ने 88 सुंदरियों को मात देकर यह खिताब जीता है। लोप्स काफी मजबूत दावेदार थी। लोप्स के मिस यूनिवर्स बनने की उम्मीदें उस समय काफी ज्यादा हो गई थी जब उन्होंने अंतिम पांच में जगह बना ली थी।
भारतीय सुंदरी और मिस इण्डिया यूनिवर्स वासूकी सनकावल्ली अंतिम दस में भी नहीं पहुंच पाई।
मिस यूनिवर्स स्पर्धा में भारत शर्मिüदा
मिस यूनिवर्स स्पर्धा में मिस इंडिया यूनिवर्स वासूकी सनकावल्ली को नेशनल कॉस्ट्यूम स्पर्धा में दूसरी पोशाक पहनकर शामिल होना पड़ा। वासूकी की राष्ट्रीय पोशाक हफ्तेभर से ब्राजील कस्टम विभाग में पड़ी है, लेकिन किसी भारतीय अधिकारी ने उस पर ध्यान नहीं दिया। नतीजतन दुनियाभर की सुंदरियां अपने राष्ट्रीय परिधानों में स्टेज पर मौजूद थीं, लेकिन वासूकी अन्य परिधान में नजर आर्ई। दरअसल, 8 सितंबर को नेशनल कॉस्ट्यूम स्पर्धा राउंड के तहत सभी प्रतिभागियों को अपनी राष्ट्रीय पोशाक पहनना थी।
वासूकी सनकावल्ली ने टि्वटर पर जानकारी दी, इससे फाइनल राउंड में पहुंचने की उनकी संभावनाओं को तगड़ा झटका लगा है। वासूकी ने लिखा, हम किसी काम के लिए इतनी अधिक मेहनत करते हैं और ऎसे में सब पर पानी फिर जाता है, जो आपके बस में नहीं होता।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें