मंगलवार, 13 सितंबर 2011

गफूर भट्टा कच्ची बस्ती के सामुदायिक भवन का शिलान्यास


गफूर भट्टा कच्ची बस्ती के सामुदायिक भवन का शिलान्यास
जैसलमेर  समन्वित आवास एवं स्लम विकास कार्यक्रम के तहत सोमवार को प्रभारी मंत्री गिर्राजसिंह मलिंगा ने गफूर भट्टा कच्ची बस्ती में सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख अब्दुल्ला फकीर, प्रधान मूलाराम चौधरी थे एवं अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष अशोक तंवर ने की। इस अवसर पर कच्ची बस्ती के 35 व्यक्तियों को आवास निर्माण की स्वीकृति पत्र भी जारी किए गए।संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कच्ची बस्तियों में समस्त सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए यह योजना प्रारंभ की गई। ताकि हर कच्ची बस्ती में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सके। नगरपालिका अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा कि पालिका द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि शहर की कच्ची बस्तियों में रहने वाले हर जरूरत मंद को लाभ मिले जो वाकई इसका हकदार है। नगरपालिका मंडल के उपाध्यक्ष जगदीश चूरा, शहर कोतवाल वीरेंद्रसिंह, पार्षद खीमसिंह, मेघराज, गोपालसिंह, आनंद व्यास, आनंद केवलिया, प्रेम शर्मा, मीना देवी, सायरा, मूल कंवर उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें