मंगलवार, 13 सितंबर 2011

जयपुर को उड़ाने की धमकी भरा कॉल

जयपुर को उड़ाने की धमकी भरा कॉल

जयपुर। सुरक्षा तैयारियों में व्यस्त जयपुर की पुलिस और सुरक्षा अमले को आज सुबह तब तगड़ी मशक्कत करनी पड़ी, जब उन्हें परकोटा निवासी व्यक्ति ने खबर दी कि उसके पास आई एक अनजानी कॉल से जयपुर को उड़ा देने की धमकी दी गई है। दरअसल, भारत शर्मा नाम के एक व्यक्ति ने संबंधित थाने पहुंचकर बताया कि उसके पास +923464921158 नंबर से एक कॉल आई, जिस पर कॉल करने वाले ने जयपुर को आज शाम तक उड़ा देने की धमकी दी। यह नंबर कहां का है? पुलिस यह पता करने की कोशिश कर रही है।

वहीं मालवीयनगर के एक दवा विक्रेता को भी पिछले तीन दिनों से +923418706230 और +923413366128 नंबरों से लगातार कॉल आ रहे हैं लेकिन नंबर बाहर का होने के कारण दवा विक्रेता फोन नहीं उठा रहा है। गौरतलब है कि दिल्ली में हाइकोर्ट बम कांड से पहले भी नोएडा में एक व्यक्ति को ऎसी ही फोन कॉल करीब पखवाड़े भर पहले आई थी। लिहाजा पुलिस की पेशानी पर भी बल पड़ गए। खबर यह भी है कि यह नंबर पाकिस्तान में किसी जगह का भी हो सकता है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अगर इस बारे में अन्य किसी भी व्यक्ति के पास फोन कॉल आए तो फोन उठाएं नहीं, न ही बैक कॉल करें। इस बारे में तुरंत अपने नजदीकी पुलिस थाने से संपर्क करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें