खाल बरामद, चीते की होने की आशंका
भीनमाल नगर के माघ चौक में कचरे के ढेर में चीते जैसी खाल मिलने का मामला सामने आया है। देखने में यह खाल बिल्कुल चीते जैसी है, लेकिन विभाग ने इससे इंकार किया है। सूचना मिलने के बाद प्रशासन और वन विभाग में हड़कंप मच गया और वन विभाग के अधिकारियों समेत पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया।
जानकारी के अनुसार दोपहर करीब दो बजे कुछ लोगों को कचरे के ढेर में चीते जैसी खाल दिखाई दी। जिस पर लोगों ने प्रशासन को सूचना दी। घटना की सूचना पर वन अधिकारी सहित पुलिस प्रशासन मौका स्थल पर पहुंचा। वन विभाग के कार्मिकों ने इस खाल को बरामद कर लिया। हालांकि विभाग ने इस खाल के बारे में कोई सही पुष्टि नहीं की है। वन विभाग का कहना है कि खाल पर चूना रगडऩे पर कलर उतर रहा है। जिससे मालूम होता है कि यह खाल चीता या पेंथर की नहीं है। इस दौरान वन अधिकारी महिपालसिंह जुगतावत, एसआई रेवतसिंह व मगसिंह चौहान मौजूद थे। जानकारी के अनुसार कुछ ठग कुत्ते की खाल पर कलर कर इसे बाजार में ऊचें दामों में बेचते हैं। हो सकता है यह ऐसा ही मामला हो, लेकिन इसे चीते की खाल से भी इंकार नहीं किया जा सकता।
अवैध शराब समेत एक गिरफ्तार
पाली & जैतारण पुलिस ने सोमवार को अवैध रूप से शराब बेचते हुए एक जने को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सिणला निवासी कालूसिंह पुत्र मूलसिंह राजपूत अपने घर पर ही अवैध रूप से शराब बेच रहा था। इस बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस दल ने दबिश देकर आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से हरियाणा निर्मित 336 पव्वे व 34 अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पता लगा रही है कि हरियाणा निर्मित शराब की सप्लाई उसने कहां से ली।
दहेज के लिए महिला को घर से निकाला
पाली & सांडेराव थाने में एक महिला ने अपने पति समेत ससुराल पक्ष के सदस्यों के खिलाफ दहेज के लिए यातनाएं देने व उसे घर से बाहर निकालने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार सांडेराव निवासी फरजाना पुत्र अब्दुल अजीज ने पुलिस में रिपोर्ट दी कि उसकी शादी अहमदाबाद निवासी मोहम्मद आरीफ के साथ सामाजिक रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के दौरान उसके पीहर पक्ष ने अपनी सामथ्र्य के अनुसार दहेज दिया था। शादी के बाद कुछ दिनों तक तक उसके प्रति पति समेत ससुराल पक्ष के सदस्यों का व्यवहार ठीक रहा। उसके बाद उसे कम दहेज का ताना देते हुए मारपीट शुरू कर दी। कुछ दिनों पूर्व उसे कई तरह से प्रताडि़त कर घर से बाहर निकाल दिया। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तीन जगह हुई चोरी
चामुंडेरी& क्षेत्र में पिछले चौबीस घंटों के दौरान चोरों ने बंद पड़े दो मकानों एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय के पोषाहार कक्ष का ताला तोड़ दिया। चोरों ने चामुंडेरी निवासी कुंदनमल जैन व मांगीलाल जैन के मकानों के ताले तोड़ दिए। मकान मालिकों के मुंबई में होने से चोरी गए सामान की सही जानकारी नहीं मिल पाई है। इस संबंध में पुलिस ने मकान मालिकों को सूचित कर दिया है। वहीं, विद्यालय के पोषाहार कक्ष से चोरों ने राशन सामग्री को नुकसान पहुंचाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तालाब में युवक डूबा, तलाश जारी
तखतगढ़& थाना क्षेत्र के राजपुरा गांव में सोमवार को गंवाई तालाब में नहाने के लिए उतरा एक युवक डूब गया। ग्रामीणों व प्रशासन की ओर से डूबे व्यक्ति को बाहर निकालने के गोताखोरों की मदद से देर रात तक प्रयास किए, लेकिन उसका पता नहीं चला है। पुलिस के अनुसार राजपुरा निवासी सोनाराम प्रजापत (35) सोमवार शाम चार बजे नहाने के लिए तालाब में उतरा, जिससे वह डूब गया। सूचना मिलने पर ग्रामीणों की मदद से उसे ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन देर शाम तक उसका कोई पता नहीं चला है।
भीनमाल नगर के माघ चौक में कचरे के ढेर में चीते जैसी खाल मिलने का मामला सामने आया है। देखने में यह खाल बिल्कुल चीते जैसी है, लेकिन विभाग ने इससे इंकार किया है। सूचना मिलने के बाद प्रशासन और वन विभाग में हड़कंप मच गया और वन विभाग के अधिकारियों समेत पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया।
जानकारी के अनुसार दोपहर करीब दो बजे कुछ लोगों को कचरे के ढेर में चीते जैसी खाल दिखाई दी। जिस पर लोगों ने प्रशासन को सूचना दी। घटना की सूचना पर वन अधिकारी सहित पुलिस प्रशासन मौका स्थल पर पहुंचा। वन विभाग के कार्मिकों ने इस खाल को बरामद कर लिया। हालांकि विभाग ने इस खाल के बारे में कोई सही पुष्टि नहीं की है। वन विभाग का कहना है कि खाल पर चूना रगडऩे पर कलर उतर रहा है। जिससे मालूम होता है कि यह खाल चीता या पेंथर की नहीं है। इस दौरान वन अधिकारी महिपालसिंह जुगतावत, एसआई रेवतसिंह व मगसिंह चौहान मौजूद थे। जानकारी के अनुसार कुछ ठग कुत्ते की खाल पर कलर कर इसे बाजार में ऊचें दामों में बेचते हैं। हो सकता है यह ऐसा ही मामला हो, लेकिन इसे चीते की खाल से भी इंकार नहीं किया जा सकता।
अब होगी जननी और शिशु की सुरक्षा सायलाराज्य सरकार की जननी शिशु सुरक्षा योजना की शुरुआत सोमवार को सायला से हुई। इस मौके पंचायत समिति सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि जननी और शिशु की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार ने यह योजना शुरु की है। जिसके तहत प्रसूता को और उसके नवजात बच्चे को एक माह तक विभिन्न सुविधाएं निशुल्क मिलेंगी। इस योजना से प्रसुताओं को काफी फायदा मिलेगा। ऐसे में सभी को चाहिए कि वे योजना का ज्यादा से ज्यादा प्रसार करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक रामलाल मेघवाल ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रसुताओं व नवजात शिशुओं की शत-प्रतिशत सुरक्षा सुनिश्चित करना है। जिसके लिए सरकारी कर्मचारियों के साथ साथ जनप्रतिनिधियों को भी ध्यान देना होगा। कलेक्टर केके गुप्ता ने योजना के अधिकाधिक प्रचार प्रसार पर जोर दिया ताकि योजना का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाया जा सके। प्रधान रामप्रकाश चौधरी कहा कि योजना तो महत्वपूर्ण है, लेकिन डॉक्टरों के अभाव में इसकी उपयोगिता सार्थक सिद्ध नहीं हो सकती है। उन्होंने योजना के सही क्रियान्वयन के लिए डॉक्टरों की कमी दूर करने की बात कही। इस मौके एसडीएम धीरज मल ढिढोर, तहसीलदार प्रकाश चन्द्र अग्रवाल, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. राजू मल, डॉ. श्रीराम मीणा, समिति सदस्य, उपसरपंच मांगीलाल फौलामुथा और भगवतसिंह भाटी सहित जनप्रतिनिधि व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। आमजन तक पहुंचे सरकारी योजना : चौधरी आहोर. कस्बे के सरकारी अस्पताल में सोमवार दोपहर को जननी शिशु सुरक्षा योजना का शुभारंभ जिला प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य, विधायक भगराज चौधरी की अध्यक्षता एवं कलेक्टर के. के. गुप्ता, प्रधान सौरभ कंवर, उप प्रधान मनोहर कंवर के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। इस मौके मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीसी पुंछल ने योजना की जानकारी दी। प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि जब तक सरकारी योजनाओं को आमजन तक नहीं पहुंचाया जाएगा तब तक इनका कोई फायदा नहीं है। कलेक्टर केके गुप्ता ने लिंगानुपात को लेकर चिंता जताई। योजना का शुभारंभ करते हुए प्रभारी मंत्री चौधरी ने अस्पताल में प्रसव करवाने वाली दो महिलाओं को हाथों हाथ चैक प्रदान किए। इस मौके उपखंड अधिकारी विशाल दवे, तहसीलदार कालूराम खौड़, विकास अधिकारी मोहनलाल चौधरी, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, बाल विकास परियोजना के कार्मिक, चिकित्सा विभाग के समस्त अधिकारी व कार्मिकों सहित गणमान्य लोग मौजूद थे। |
पाली & जैतारण पुलिस ने सोमवार को अवैध रूप से शराब बेचते हुए एक जने को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सिणला निवासी कालूसिंह पुत्र मूलसिंह राजपूत अपने घर पर ही अवैध रूप से शराब बेच रहा था। इस बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस दल ने दबिश देकर आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से हरियाणा निर्मित 336 पव्वे व 34 अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पता लगा रही है कि हरियाणा निर्मित शराब की सप्लाई उसने कहां से ली।
दहेज के लिए महिला को घर से निकाला
पाली & सांडेराव थाने में एक महिला ने अपने पति समेत ससुराल पक्ष के सदस्यों के खिलाफ दहेज के लिए यातनाएं देने व उसे घर से बाहर निकालने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार सांडेराव निवासी फरजाना पुत्र अब्दुल अजीज ने पुलिस में रिपोर्ट दी कि उसकी शादी अहमदाबाद निवासी मोहम्मद आरीफ के साथ सामाजिक रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के दौरान उसके पीहर पक्ष ने अपनी सामथ्र्य के अनुसार दहेज दिया था। शादी के बाद कुछ दिनों तक तक उसके प्रति पति समेत ससुराल पक्ष के सदस्यों का व्यवहार ठीक रहा। उसके बाद उसे कम दहेज का ताना देते हुए मारपीट शुरू कर दी। कुछ दिनों पूर्व उसे कई तरह से प्रताडि़त कर घर से बाहर निकाल दिया। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तीन जगह हुई चोरी
चामुंडेरी& क्षेत्र में पिछले चौबीस घंटों के दौरान चोरों ने बंद पड़े दो मकानों एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय के पोषाहार कक्ष का ताला तोड़ दिया। चोरों ने चामुंडेरी निवासी कुंदनमल जैन व मांगीलाल जैन के मकानों के ताले तोड़ दिए। मकान मालिकों के मुंबई में होने से चोरी गए सामान की सही जानकारी नहीं मिल पाई है। इस संबंध में पुलिस ने मकान मालिकों को सूचित कर दिया है। वहीं, विद्यालय के पोषाहार कक्ष से चोरों ने राशन सामग्री को नुकसान पहुंचाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तालाब में युवक डूबा, तलाश जारी
तखतगढ़& थाना क्षेत्र के राजपुरा गांव में सोमवार को गंवाई तालाब में नहाने के लिए उतरा एक युवक डूब गया। ग्रामीणों व प्रशासन की ओर से डूबे व्यक्ति को बाहर निकालने के गोताखोरों की मदद से देर रात तक प्रयास किए, लेकिन उसका पता नहीं चला है। पुलिस के अनुसार राजपुरा निवासी सोनाराम प्रजापत (35) सोमवार शाम चार बजे नहाने के लिए तालाब में उतरा, जिससे वह डूब गया। सूचना मिलने पर ग्रामीणों की मदद से उसे ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन देर शाम तक उसका कोई पता नहीं चला है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें