सोमवार, 12 सितंबर 2011

बाडमेर, आज की ताजा खबर. ....12 सितम्बर


जननी शिशु सुरक्षा योजना का आगाज
सरकार मातृ शिशु संरक्षण के 
लिए कृत संकल्प- चौधरी

बाडमेर, 12 सितम्बर। जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी ने सोमवार को सिवाना तथा चौहटन ब्लॉक मुख्यालयों पर राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा योजना का शुभारम्भ किया। इस मौके पर उन्होने कहा कि राजस्थान सरकार मातृ शिशु संरक्षण के लिए कृत संकल्प है तथा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सर्वोच्च प्राथमिकता बीमार को उत्कृष्ठ, समय पर तथा मुफ्त इलाज है।
        इस अवसर पर चौधरी ने कहा कि आज के दिन राजस्थान के सभी जिलों में भारत सरकार के सहयोग से इस महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ किया जा रहा है। उन्होने कहा कि महिला के लिए सबसे नाजुक समय उसका प्रसव काल होता है। ऐसे में हमारा दायित्व है कि सभी महिलाओं को प्रसवकाल के दौरान उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधाएं, निःशुल्क परिवहन, मुफ्त दवाईयां आदि सभी समय पर तथा प्राथमिकता के साथ उपलब्ध कराई जाए। इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है। 
  प्रभारी मंत्री ने कहा कि ’राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा योजना’ एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत सभी गर्भवती महिलाओं को मुफ्त इलाज सहित राजकीय चिकित्सा संस्थाओं से 8 सेवाएं और बीमार नवजात शिशु के लिए भी मुफ्त इलाज सहित 6 सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जायेंगी। यह अपने आप में एक महत्वपूर्ण फैसला है जिसकी क्रियान्विति से प्रदेश में निश्चय ही मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी संभव हो सकेगी। 
      इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने बताया कि योजना के तहत सभी गर्भवती महिलाओं को राजकीय चिकित्सा संस्थानों में प्रसव कराने पर प्रसव संबंधी सम्पूर्ण व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। समारोह को विधायक कानसिंह कोटडी तथा पदमाराम मेघवाल ने भी सम्बोधित कर योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।
  इस मौके पर जिले के प्रभारी सचिव मनोहर कान्त ने बताया कि ’राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा योजना’ के अर्न्तगत सभी प्रसूताओं एवं 30 दिवस तक के नवजात शिशुओं की राजकीय चिकित्सालय में उपलब्ध सभी प्रकार की जांच निःशुल्क की जायेगी। संस्थागत प्रसव होने पर अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान सभी गर्भवती महिलाओं को गर्म भोजन उपलब्ध कराया जायेगा। इसके तहत सामान्य प्रसव के लिए तीन दिन तक एवं सिजेरियन ऑपरेशन के लिए 7 दिन तक निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जायेगा। 
इससे पूर्व जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत सभी गर्भवती महिलाआंे तथा बीमार नवजात शिशुओं को आवश्यकता पड़ने पर रक्त की सुविधा भी निःशुल्क उपलब्ध करवाई जायेगी। गोयल ने बताया कि गर्भवती प्रसूता एवं नवजात शिशुओं के लिए निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गणपतसिंह राठौड ने अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में बीसूका उपाध्यक्ष गोपाराम मेघवाल, बालोतरा भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष फतेह खां तथा प्रधान मालाराम भील व श्रीमती सम्मा बानों भी उपस्थित थे। 
-2-

गांधी जयन्ती से राजकीय चिकित्सालयों  
में आने वाले सभी मरीजों को मुफ्त दवाई

बाडमेर, 12 सितम्बर। जिले के राजकीय चिकित्सालयों में आने वाले मरीजों को गांधी जयन्ती से मुफ्त दवाईयां दी जाएगी। इनमें अन्तरंग तथा बहीरंग  में आने वाले सभी वर्गाे के मरीजों को शामिल किया जाएगा। अपर जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान इसके लिए सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिला कलेक्टर ने कहा कि मरीजों की औसतन संख्या को देखते हुए मुफ्त दवाई वितरण के लिए पर्याप्त संख्या में राजकीय अस्पतालों में काउण्टर स्थापित किए जाए तथा जिन सामुदायिक अथवा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में यह व्यवस्था नहीं है, वहां समय रहते इन्तजाम कर लिए जाए। उन्होने ड्रग वेयर हाउस तथा ड्रग वितरण केन्द्रों को पर्याप्त संख्या में खोलने को कहा। उन्होने मौसमी बीमारियों की भी समीक्षा की तथा मलेरिया के मामलों के पश्चात् डीडीटी तथा पायरेथम सर्वे के निर्देश दिए।
 पुरोहित ने जिले के बालोतरा पंचायत समिति के डोली पंचायत क्षेत्र में टैंकरों के जरिये पेयजल परिवहन के निर्देश देते हुए कहा कि समय पर जलापूर्ति सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि विकट समय में लोगों को पेयजल के लिए तरसना नहीं पडे़। उन्होने डोली में नियमित रूप से चिकित्सकों के दल भेजकर स्वास्थ्य परीक्षण के निर्देश दिए ताकि प्रदूषित पानी से त्वचा संबंधी बीमारियां नहीं उत्पन्न हो पाए। उन्होने जिले के पेयजल स्त्रोतों के पानी की समय समय पर जांच करवाकर इसमें बिलीचिंग पाउडर आदि डालने के निर्देश दिए। उन्होने डिस्कॉम से पेयजल स्त्रोतों पर नियमित विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिला कलेक्टर ने नरेगा, एमपी, एमएलए स्थानीय क्षेत्रा कार्यक्रम, बीएडीपी आदि कार्यो की विस्तृत समीक्षा की। उन्होने सभी राजीव गांधी सेवा केन्द्रों को 15 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही जिन पंचायत मुख्यालयों पर मिनी बैंक नहीं है, वहां नये बनने वाले राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में मिनी बैंक स्थापित करने के निर्देश दिए। बैठक में अधीक्षण अभियन्ता राकेश कुमार व मांगीलाल जाट समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
-0-
अल्प एवं मध्यम आय वर्ग योजनान्तर्गत
एक मुश्त राशि जमा कराने पर ब्याज माफ होगा

बाडमेर, 12 सितम्बर। अल्प आय तथा मध्यम आय वर्ग के व्यक्तियों द्वारा जिला कलक्टर बाडमेर के माध्यम से लिये गये आवास ऋण की बकाया राशि एक मुश्त जमा कराने पर बकाया ब्याज की राशि माफ की जाएगी।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि अल्प आय एवं मध्यम आय वर्ग के व्यक्तियों द्वारा जिला कलक्टर के माध्यम से आवास ऋण की बकाया राशि 31 दिसम्बर, 2011 तक एक मुश्त जमा कराने पर राज्य सरकार के आदेशानुसार बकाया ब्याज राशि माफ की जाएगी। उन्होने इस योजना के तहत समस्त ऋणधारियों को 31 दिसम्बर तक सम्पूर्ण मूलधन राशि एक मुश्त जमा करवाकर योजना का लाभ प्राप्त करने को कहा है।
-0-
यू.आई.डी. प्रोजेक्ट के सफल 
क्रियान्वयन हेतु बैठक 15 को

बाडमेर, 12 सितम्बर। यू.आई.डी. प्रोजेक्ट के सफल क्रियान्वयन हेतु समस्त कार्यकारी एजेन्सियों के मध्य समन्वय एवं कार्य प्रणाली तय करने हेतु जिला कलेक्टर गौरव गोयल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन 15 सितम्बर को प्रातः 10.45 बजे उनके कक्ष में किया जाएगा।

-3-
जिला परिषद की बैठक 16 को

बाडमेर, 12 सितम्बर। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर की अध्यक्षता में 16 सितम्बर को दोपहर 12.30 बजे आयोजित की जाएगी। 
मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली ने बताया कि जिला परिषद के सभा कक्ष में आयोजित होने वाली उक्त बैठक में गत बैठक की कार्यवाही विवरण के अनुमोदन के अलावा सामाजिक, आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना से संबंधित जिला स्तर पर किये जाने वाले कार्यो के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देशों की क्रियान्विति, ग्रामीण विकास अभिकरण के कर्मचारियों का जिला परिषद(ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ) में समायोजन किये जाने की प्रक्रिया बाबत चर्चा तथा वर्षा से क्षतिग्रस्त सडकों के संबंध में विचार विमर्श किया जाएगा।
-0-
निबन्ध प्रतियोगिता 21 को

बाडमेर, 12 सितम्बर। राष्ट्रीय एकता एवं साम्प्रदायिक सद्भाव योजना के तहत आध्यात्मिक सद्विचारों का राष्ट्रीय एकता एवं साम्प्रदायिक सद्भाव में योगदान विषयक निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन 21 सितम्बर को राजकीय माध्यमिक विद्यालय नेहरू नगर में किया जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी गोरधनलाल पंजाबी ने बताया कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा प्रतिवर्ष राष्ट्रीय एकता एवं साम्प्रदायिक सद्भाव योजना के तहत विद्यालयी बच्चों के लिए जिला स्तर पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। उन्हांेने बताया कि सत्र 2011-12 के लिए निबन्ध प्रतियोगिता का विषय आध्यात्मिक सद्विचारों का राष्ट्रीय एकता एवं साम्प्रदायिक सद्भाव में योगदान रखा गया है। उन्होने बताया कि जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 1000रूपये, 600 रूपये एवं 400 रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होने विद्यार्थियों से अधिक से अधिक संख्या में प्रतियोगिता में भाग लेने का आह्वान किया है।
-0-
राज्य स्तरीय कुश्ती के 
लिए चार छात्रों का चयन

बाडमेर, 12 सितम्बर। राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए जिले के बालोतरा पंचायत समिति के नरेवा बेरा के चार विद्यार्थियों का चयन किया गया है।
बालोतरा पंचायत समिति की खट्टू ग्राम पंचायत के राजकीय माध्यमिक विद्यालय नरेवा बेरा के शारीरिक शिक्षक चैनाराम गोदारा ने बताया कि रतेऊ में आयोजित जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर विद्यालय के चार छात्रों का राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है। इनमें छात्र नीम्बाराम, गुलाराम, शंकर खां तथा लिखमाराम शामिल है। उन्होने बताया कि छात्राओं को नियमित रूप से कुश्ती का उत्कृष्ठ प्रशिक्षण दिलवाया जा रहा है ताकि छात्र राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें।
-0-

शहर में सुरक्षा व्यवस्था हेतू गस्त बढाई


शहर में सुरक्षा व्यवस्था हेतू गस्त बढाई

जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक ममता विष्नोई जैसलमेर ने बताया कि जैसलमेर शहर में पर्यटको के सिजन को देखते हुऐ एवं शहर में चोरियो पर अंकुश लगाने हेतु पूर्व में पुलिस विभाग के जाब्ते एवं होमगार्ड के अलावा पुलिस विभाग में नये भर्ती हुऐ रिक्रूट कानि0 को गस्त करने हेतु लगाया है। जिनको शहर के भीडभाड वाले इलाको में तैनात किया जाकर हिदायत दी गई है कि वह शहर में सतर्कतापूर्वक ड्यूटी इन्तजाम देवे तथा किसी भी प्रकार की कोई भी घटना का पता चलने पर वह उसकी सूूचना तुरन्त पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर को देना सूनिश्चित करे।



गंगानगर से भागी शादीसुदा लडकियों को जैसलमेर जिले की पुलिस ने पकडा

गंगानगर से भागी शादीसुदा लडकियों को पकडा

जैसलमेर सीमावती्र जैसलमेर जिले की पुलिस ने गंगाा नगर से भागी ष्षादीषुदा लउकियों को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की हें।

जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर ममता विष्नोई ने बताया कि रामगढ नहरी क्षैत्र में रावला जिला गंगानगर के शादी सुदा मंजीत कौर व उसकी बहन राज कौर गुरजन्टसिंह व अमरपाल सिंह, रायसिंख के साथ अपने पति व बच्चो को छोडकर भाग आई थी। वह काफी समय से नहरी क्षैत्र में छिपकर रह रही थी, की सूचना थाना प्रभारी पुलिस थाना रामगढ श्री गिरधरसिंह सउनि मय जाब्ते द्वारा आज दिनांक 12-09-2011 को दोपहर बाद गिरफतार कर सक्षम न्यायालय में पेश किया गया। जहॉ से चारो को को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं तथा इनके सकुनती थाने को अग्रिम कार्यवाही हेतू सूचित किया जाने पर उन्होने अपनी टीम को जैसलमेर के लिए रवाना किया गया।

इस प्रकार घटनाओ को देखते हुऐ पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा समस्त नहरी क्षैत्र के किसानो से अपील की जाती है कि वह अपने मुरब्बो पर रखे जाने वाले काश्तगारो का पुलिस चरित्र सत्यापन करवाने बाद ही उनको मुरब्बो पर रखे।

सिंध की बढ़ का पानी सरहद पर कर सिंध की बाढ़ का पानी बाड़मेर सीमा में आया

सिंध की बाढ़ का सरहद पर कर  पानी बाड़मेर सीमा में आया 

बाड़मेर भारत पाकिस्तान सरहद पर बसे बाड़मेर जिले के गडराथाना  क्षेत्र के तार्बर्बंदी से लगते गाँवो तथा ढाणियों में पकिस्तान के सिंध प्रान्त में आई बाढ़ का पानी सरहद पर कर भारतीय सीमा में आने की पुष्टि नायब तहसीलदार ने कि हें नायब तहसील दार मौके पर रवाना हुए हें नायब तहसीलदार जोड़ सिंह ने बताया की भारत पकिस्तान के बीच तारबंदी के आसपास बसे सरहद के अंतिम गाँव तिर्मोही में सिंध की बाढ़ का पानी आने की सूचना मिली हें साथ ही कुछ ओउर गाँवो में भी पानी की आवक होने के समाचार हें वास्तु सत्ती वापस आने पर बता पाउँगा .प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार सरहद पर बसे तिर्मोही ,उतरबा ,मक्खन का पार अमियानी अमी का पर आदी गाँवो में सिंध की तरफ से पानी भारतीय सीमा में आया हें बहार हल पकिस्तान की सरहद पर कर भारतीय सीमा में सिंध का पानी आने से सरहद वासियों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गयी हें क्योंकि भारतीय सरहदी गाँवो में पिछले तीन दिनों से भीषण बारिश ने तबाही मचा राखी है सरहद पर  मपुरीमक्खन का पार रोहिड़ी तामलोर तिर्मोही  अमियानी  आदि गाँवो में चारो ओउर पानी ही पानी नज़र आ रहा हें कच्चे मकान पूरी तरह ढह गए हें तम्लोर निवासी शेर सिंह ने बताया की बारीश का दौर जारी हें गाँव की नाडी कभी भी टूट सकती हें सरहद पर से भी पानी आने की संभावना बढ़ रही हें क्योकि आगे के गाँवो मक्खन का पार ओउर अमियानी में सरहद पार से पानी आ गया हें

रूड़की जेल में डिप्टी जेलर की हत्या

रूड़की जेल में डिप्टी जेलर की हत्या

रूड़की/उत्तराखंड। रूड़की जेल में सोमवार सुबह एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में अज्ञात शख्स ने डिप्टी जेलर को गोली मार दी। सूत्रों के मुताबिक जेल परिसर के पास मोटरसाइकिल पर सवार शख्स ने जेलर नरेंद्र थापा की गोलीमार कर हत्या कर दी।

सूत्रों ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद थापा को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के पीछे अभी तक कोई कारण सामाने नहीं आया है। प्रारंभिक खबरों से सामना आ रहा है कि किसी कैदी से दुश्मनी के चलते यह हादसा पेश आया है। विस्तृत ब्योर की प्रतीक्षा है।

सिंध प्रांत में भारी वर्षा और बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या 216



पाकिस्तान के सिंध प्रांत में भारी वर्षा और बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या 216 हो गई है जबकि पीड़ितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.प्रांत के दक्षिणी ज़िलों में अभी भी बारिश जारी है और बदीन, नंदो, खोसकी, शादीकार्ज, खडन और सेरानी ने लोगों को निकाला कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.

सिंध सरकार के मुताबिक़ मरने वालों में 79 महिलाएँ और 31 बच्चे भी शामिल हैं जबकि बाढ़ पीड़ितों की संख्या 53   लाख से ज़्यादा हो गई है

बदीन के वरिष्ठ ज़िला अधिकारी दादलो ज़ोहरानी ने  बताया कि शुक्रवार से लोगों को बाढ़ के पानी से निकाला जा रहा है और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर रखा जा रहा है.प्रांतीय सरकार की ओर से बनाए गए राहत शिविरों में उस समय करीब तीन लाख बाढ़ पीड़ित मौजूद हैं जबकि लाखों लोग सड़कों के किनारों पर खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैंलाख से ज़्यादा हो गई है


पीड़ितों के लिए दिक़्क़तें'


एक ग़ैर सरकारी राहत संस्था के पदाधिकारी अली अकबर ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से सड़कों पर बैठे पीड़ितों को काफ़ी दिक्कतें हो रही हैं और वो बीमार पड़ रहे हैं.

उन्होंने बताया कि सरकारी इमारतों और स्कूलों में हज़ारों पीड़ितों ने शरण ले रखी है.अब उन स्थानों पर अधिक लोगों के रहने की गुंजाइश भी नहीं है क्योंकि कई स्कूल भी बाढ़ के पानी में डूब गए हैं.

एक सामाजिक कार्यकर्ता सत्तार ज़ंगेजो ने बातचीत करते हुए कहा कि पिछले साल के बाढ़ की तुलना में इस समय स्थिति काफ़ी गंभीर है क्योंकि पिछले साल पीड़ितों तक पहुँचने के लिए कोई रास्ता मौजूद था मगर अब सब सड़कें डूब गई हैं और लोगों तक पहुँचने में काफ़ी दिक्कतें आ रही हैं

गुजरात में हाई अलर्ट, 3 आतंकी घुसे

गुजरात में हाई अलर्ट, 3 आतंकी घुसे
नई दिल्ली। गुजरात में तीन आतंकियों के घुसने की खबर के बाद राज्य में सोमवार को हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। खुफिया ब्यूरो ने जानकारी दी है कि राजस्थान के रास्ते से तीन आतंकी गुजरात में घुस आए हैं। इस सूचना के बाद प्रदेशभर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की दी गई है।

खुफिया ब्यूरों के अनुसार राजस्थान के रास्ते घुसने वाले यह आतंकी सफेद रंग की एम्बेसडर कार में सवार हैं। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार साबरकांठा बॉर्डर से घुसपैठ के बाद इन आतंकियों के हिम्मत नगर, चिलोडा, गांधीनगर, अहमदाबाद होते हुए वडोदरा की ओर बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली धमाके के बाद आतंकी पहले ही गुजरात को मुख्य निशाना बनाने की मंशा जाहिर कर चुके हैं। अब खुफिया ब्यूरो की ओर से प्रदेश में तीन आतंकियों के घुसने की सुचना ने इसकी पुष्टि भी कर दी है।


धमाके की धमकी देने वाला गिरफ्तार

दिल्ली हाइकोर्ट धमाके के बाद और धमाकों की धमकी भरे ईमेल से दहशत फैलाने वाला एक शख्स यहां पाटन से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार हाई कोर्ट ब्लास्ट के बाद मीडिया और सुरक्षा एजेंसियों को धमकी भरा ईमेल करने वाले इस शख्स का नाम मोनू है। सूत्रों के अनुसार बेराजगारी की चलते अवसाद से पीडित यह शख्स पुलिस हिरासत में है। इसपर आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज होगा। 

हीरो की शादीशुदा जिंदगी बर्बाद करने की आरोपी हीरोइन पर लगा तीन साल का बैन



बेंगलुरु. कन्नड़ फिल्मों की अभिनेत्री निकिता ठुकराल अब तीन सालों तक फिल्मों में काम नहीं कर पाएंगी। सिर्फ इसलिए क्योंकि अभिनेता टी. दर्शन की पत्नी विजयालक्ष्मी ने उनके खिलाफ शिकायत की है। विजयालक्ष्मी का कहना है कि निकिता और उनके पति के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है। इस बारे में पूछने पर दर्शन ने उनकी पिटाई कर दी। विजयालक्ष्मी की शिकायत पर कर्नाटक फिल्म प्रोड्यूसर एसोसिएशन ने फौरन निकिता पर कन्नड़ फिल्मों में काम करने पर तीन साल की पाबंदी लगा दी। एसोसिएशन का यह कदम चौंकाने वाला है, क्योंकि उसने दर्शन पर पाबंदी नहीं लगाई है जो पत्नी को पीटने के आरोप में सलाखों के पीछे है। विजयालक्ष्मी का आरोप है कि उन्होंने गुरुवार शाम को जब प्रेम प्रसंग के बारे में पूछने की हिम्मत दिखाई तो दर्शन ने उनकी पिटाई कर दी। एसोसिएशन के अध्यक्ष मुनिरत्न नायडू ने प्रतिबंध के कदम का बचाव करते हुए कहा, ‘हमने विजयालक्ष्मी की शिकायत पर यह कदम उठाया है। उनका कहना है कि निकिता की वजह से उनके वैवाहिक जीवन में तनाव चल रहा है। दर्शन और विजयालक्ष्मी अपने संबंध सामान्य बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हम नहीं चाहते कि इसमें कोई बाधा पैदा हो। इसलिए सभी निर्माताओं ने इस दंपती के वैवाहिक जीवन की बेहतरी के लिए यह कदम उठाया है।’



हालांकि नायडू से जब पूछा गया कि एसोसिएशन ने पत्नी को पीटने के आरोप में दर्शन के खिलाफ ऐसा कदम क्यों नहीं उठाया, तो उन्होंने कहा, ‘दर्शन कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं और सलाखों के पीछे हैं। हम चाहते हैं कि पहले वे बाहर आएं उसके बाद हम कार्रवाई करें। हम उसके खिलाफ भी इस तरह का कड़ा कदम उठा सकते हैं। लेकिन इसके बारे में बात करना फिलहाल बहुत जल्दी होगी।’ मुंबई में मौजूद निकिता ने कहा कि वह इस प्रतिबंध को चुनौती देगी। उसने कहा, ‘अभिनय मेरी रोजीरोटी है। मैं कलाकारों के एसोसिएशन में जाकर इसके खिलाफ लड़ूंगी। इस बात का क्या सबूत है कि दर्शन और मेरे बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है। लोगों ने बस सोच लिया और मुझ पर प्रतिबंध लगा दिया।’

गुजरात दंगा: सुप्रीम कोर्ट का फैसला सुनाने से इनकार, नरेंद्र मोदी ने लिखा- ईश्वर महान हैं

नई दिल्‍ली. गुजरात दंगों के दौरान पूर्व कांग्रेस सांसद एहसान जाफरी हत्याकांड मामले में मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी को फिलहाल राहत मिलती दिख रही है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि गुजरात दंगों में नरेंद्र मोदी की भूमिका के बारे में निचली अदालत ही फैसला करेगी। सोमवार को इस मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने गुलबर्ग सोसायटी कांड की रिपोर्ट मजिस्‍ट्रेट के पास भेज दी जो इस पर फैसला लेंगे। यह रिपोर्ट एसआईटी जांच पर कोर्ट के सलाहकार की ओर से तैयार की गई थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि मोदी के खिलाफ मुकदमा चलाने के पर्याप्‍त सबूत नहीं हैं। नरेंद्र मोदी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर टिप्पणी की है, 'भगवान महान है।' गुजरात सरकार के प्रवक्‍ता जयनारायण व्‍यास ने कहा कि गुजरात दंगे के पीडितों को बहुत पहले ही न्‍याय मिलता, लेकिन सामाजिक संगठनों ने अड़ंगा लगा दिया।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि यह मजिस्‍ट्रेट पर निर्भर करता है कि वह दंगे मामले में मोदी और 63 अन्‍य के खिलाफ अदालती कार्यवाही आगे बढ़ाते हैं या नहीं। कोर्ट ने मजिस्‍ट्रेट से जाफरी की विधवा की अर्जी सुनने को कहा है यदि मजिस्‍ट्रेट मोदी और अन्‍य के खिलाफ मामला बंद करने का फैसला करते हैं। सुप्रीम कोर्ट अब इस मामले की जांच पर आगे से निगरानी भी नहीं रखेगी।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर एहसान जाफरी की विधवा जाकिया जाफरी और उनकी बेटी ने कहा कि अदालत के फैसले से उन्‍हें निराशा हुई है। वहीं मोदी के वकील यतिन ओझा ने दावा किया कि सुप्रीम कोर्ट से इस फैसले को नरेंद्र मोदी खेमा जीत मान रहा है। दूसरी ओर सामाजिक कार्यकर्ता तीस्‍ता शीतलवाड़ इस फैसले को मोदी के लिए पूरी तरह राहत नहीं मान रही हैं और उनका कहना है कि न्‍याय की ओर एक बड़ा कदम है।
बीजेपी नेता और राज्‍यसभा सांसद बलबीर पुंज का कहना है कि पार्टी इस के मामले के चलते थोड़ी लाचार नजर आ रही थी लेकिन अब नरेंद्र मोदी राष्‍ट्रीय राजनीति में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर गुजरात सरकार की ओर से थोड़ी देर में बयान आने की उम्‍मीद है। भाजपा प्रवक्‍ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि मोदी को बदनाम करने की कोशिश 10 सालों से चल रही है। लेकिन हर बार मोदी बेदाग निकलते हैं।

सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश डीके जैन, पी सतशिवम एवं आफताब आलम की पीठ ने इस मामले पर सुनवाई की है। पीठ ने अदालत मित्र राजू रामचंद्रन और विशेष जांच दल (एसआईटी) की रिपोर्ट पर संज्ञान के बाद व्यवस्था दी है।

एसआईटी पहले ही गुजरात दंगों के मामले में नरेंद्र मोदी को क्‍लीन चिट दे चुकी है। मामले की जांच में जुटी टीम के मुखिया रहे पूर्व आईपीएस अधिकारी आर के राघवन ने कहा कि वो निचली अदालत को पूरा सहयोग करेंगे।

क्‍या था पूरा मामला?

जाफरी की विधवा जाकिया जाफरी ने नरेन्द्र मोदी सहित 62 महानुभावों की भूमिका पर सवाल उठाते हुए सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। सर्वोच्च न्यायालय ने विशेष जांच दल (एसआईटी) को आरोपों की जांच के आदेश दिए थे। इस मामले में मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी एसआईटी के समक्ष पेश हो चुके हैं। हालांकि एसआईटी ने मुख्यमंत्री को क्लीनचिट दे दी थी।
इस आशय की खबरों के बाद पांच मई को अदालत ने अदालत मित्र को स्वतंत्र रूप से निरीक्षण कर रिपोर्ट देने को कहा था। साथ ही रिपोर्ट की छायाप्रति देने की गुजरात सरकार की मांग खारिज कर दी थी। इसी साल अप्रैल में एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट अदालत को सौंपी थी। गोधरा कांड के बाद राज्य में भड़के सांप्रदायिक दंगों के समय पूर्वी अहमदाबाद में 2002 में हुए गुलबर्ग कांड में पूर्व कांग्रेस सांसद एहसान जाफरी सहित कई लोग मारे गए थे।

रोटी मांगने पर बेटी को जलाया

रोटी मांगने पर बेटी को जलाया

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में पेट की आग बुझाने के लिए एक बच्ची को रोटी मांगना महंगा पड़ गया। रोटी मांगने पर गुस्साए पिता सलीम ने नौ वर्षीय बेटी नूर सबा पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। बेटी को गंभीर हालत में उपचार के लिए विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार रविवार को गाजीनगर में रहने वाली नूर सबा ने अपने पिता सलीम से भूख लगने पर रोटी मांगी। नूर सबा ने बताया कि जब उसने रोटी मांगी तो पिता गुस्से में आ गए। पहले तो उन्होंने गला दबाने की कोशिश की और बाद में बदन पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी।

आग लगने पर नूर सबा की चीख सुनकर पड़ोसियों ने आग बुझाई तथा उसके नाना को सूचना दी। गंभीर हालत में नूर सबा को विक्टोरिया अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। नूर सबा के नाना ने बताया कि उनकी बेटी की पहले ही मौत हो चुकी है। नातिन ने उन्हें बताया कि रोटी मांगने पर दामाद ने उसके बदन में आग लगा दी। उन्होंने गोहलपुर थाने में शिकायत दर्ज करा दी है। घटना के बाद से आरोपी पिता फरार है।

गोहलपुर थाने के प्रभारी अमरजीत सिंह परिहार ने बताया कि नूर सबा को मिट्टी का तेल डालकर आग नहीं लगाई है, बल्कि उस पर गर्म चाय जैसा तरल पदार्थ फेंका गया है। उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।

शक्तिपीठों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब



शक्तिपीठों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

आस्था : महानगरों में रहने वाले जैसलमेर के मूल निवासी भी पहुंचते हैं कालेडूंगरराय मंदिर

जैसलमेर अनंत चतुर्दशी के दिन शहर के विभिन्न शक्ति पीठों एवं मंदिरों में दर्शनार्थियों की भीड़ लगी रही। देवी मंदिरों में देवी के जयकारों व भजनों की गूंज दूर-दूर तक सुनाई दे रही थी। रविवार सुबह से ही दर्शनार्थियों की रेलमपेल लग गई। जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर कालेडूंगर राय मंदिर के लिए शनिवार रात्रि पैदल यात्रियों के जत्थे के जत्थे मंदिर की तरफ जाते हुए दिखाई दिए। इसके अलावा रविवार को कालेडूंगर राय मंदिर, नभडूंगर, भादरिया राय, तेम्बड़ेराय, गजरूपसागर, तनोट राय आदि देवी मंदिरों पर मेले भरे और श्रद्धालुओं ने चतुर्दशी पर देवी के दरबार में माथा टेका।

हर तरफ माता के भक्त

जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर स्थित कालेडूंगर राय मंदिर पैदल जाने वालों की तादाद इस बार सर्वाधिक देखी गई। हजारों की तादाद में श्रद्धालु शनिवार की रात्रि को पैदल रवाना हो गए। इसमें महिलाओं व बच्चों की संख्या अधिक थी। शनिवार की रात्रि को नजारा कुछ इस प्रकार था कि ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे से लेकर जेठवाई तक करीब 14 किलोमीटर तक पैदल यात्रियों की रेलमपेल लगी हुई थी। देवी के स्तुतियां और भजनों के साथ पद यात्री उत्साह के साथ जाते हुए दिखाई दिए। इन पदयात्रियों में कई लोग तो नंगे पैर भी देवी के दरबार में पहुंचे।

किस कार्यकर्ता ने चुनावों में लिफाफा नहीं लिया

कांग्रेस के सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के राजनीतिक सम्मेलन में रविवार को पूर्व विधायक माहिर आजाद की टिप्पणी से जमकर हंगामा हुआ। माहिर आजाद ने अपने भाषण में कहा- जब चुनाव होते हैं तो बूथ पर बैठने के बदले कार्यकर्ता खाने के पैकेट और लिफाफे लेते हैं। बिना नोटों के लिफाफे के कार्यकर्ता काम नहीं करता। यहां पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता ईमानदारी से बताएं कि किस कार्यकर्ता ने चुनावों में लिफाफा नहीं लिया।

आजाद ने बाकायदा आह्वान किया कि लिफाफे नहीं लेने वाले कार्यकर्ता हाथ उठाएं। कार्यकर्ता हमेशा नेताओं में ही कमियां निकालते हैं, वे अपने दिल पर हाथ रखकर सोचें और कभी खुद की कमियों पर भी चिंतन करें। अब वो जमाना गया जब कार्यकर्ता दरी बिछाते थे और चने- गुड़ खाकर साइकिल पर प्रचार करते थे। आज कार्यकर्ताओं के पास महंगी गाडिय़ां हैं।

माफी मांगनी पड़ी : माहिर आजाद के इतना कहते ही कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। कुछ कार्यकर्ताओं ने मंच पर चढऩे की कोशिश की। इस पर आजाद समर्थक कुछ कार्यकर्ताओं की अन्य कार्यकर्ताओं के साथ झड़प हो गई और उनके बीच धक्का-मुक्की भी हुई।

नारेबाजी और हुड़दंग का सिलसिला करीब 25 मिनट तक चला। सम्मेलन में मौजूद सांसद महेश जोशी और संजय बापना सहित कई नेताओं ने मंच पर आकर कार्यकर्ताओं को शांत रहने की अपील की। महेश जोशी ने मंच पर आकर माहिर आजाद की टिप्पणी पर खेद जताया और माफी मांगी। माहिर आजाद ने भी अपने भाषण में की गई टिप्पणी पर खेद जताया। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के जयपुर जिला की ओर से पिछली बार हुए सम्मेलन में भी पार्षद गुलाम नबी आजाद की टिप्पणी से सांसद अश्क अली टाक और महेश जोशी में विवाद हो गया था। इसके बाद ही कार्यकर्ता शांत हुए।

माहिर आजाद

आधा घंटे नारेबाजी, धक्का-मुक्की

रविवार को कांग्रेस के राजनीतिक सम्मेलन में उलझते कार्यकर्ता।

उदयपुर में बाढ़ के हालात

उदयपुर में बाढ़ के हालात
उदयसागर के पानी से नहाना भी खतरनाक
बांसवाड़ा/ उदयपुर। प्रदेशभर में रविवार को मेवाड़ समेत कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई। उदयपुर संभाग के सबसे बड़े माही बजाज सागर बांध के सभी 16 गेट दो-दो मीटर खोलकर पानी की निकासी की गई। माही 2006 के बाद पहली बार लबालब भरा है। इससे 10 दिन से पानी निकाला जा रहा है। इसमें पानी की आवक 5179 क्यूमेक्स की गति से रही। संभाग के उदयसागर झील के गेट शाम छह बजे आठ-आठ फीट व स्वरूपसागर के गेट रात 8 बजे दो-दो फीट खोले गए। रात नौ बजे सीसारमा नदी का जलस्तर 10.5 फीट रिकॉर्ड किया गया।

-प्रतापगढ़ के धरियावद क्षेत्र में 8.5 इंच बारिश, प्रतापगढ़ में 4 व डबोक में 3.5 इंच पानी गिरा। आसपुर (डूंगरपुर) में 260 मिमी। बेणेश्वर धाम मौसम में तीसरी बार टापू बना। सोमकमला अंबा बांध के दो गेट खोले। धरियावद में करमोई, जाखम नदियां उफान पर।

-कोटा में 40.7 मिमी बरसात। बारां में निचली बस्तियों में जलभरा। झालावाड़ में भीमसागर व छापी बांध के गेट खोले।
-पाली व सिरोही जिले में सात बांध ओवरफ्लो। स्वरूपगंज के पास भारजा नदी का पुल बहा।

तीन महिलाओं सहित चार की जान बचाई


खुशी का माहौल : उदयसागर 5 साल बाद ओवरफ्लो


उदयपुर कानपुर पंचायत के डेढ़किया गांव की पुलिया से बहे तीन महिलाओं सहित चार जनों को बचा लिया गया। इनमें से तीन को तो क्षेत्रवासियों ने पहले ही बचा लिया था। एक वृद्ध 800 फीट दूर तक बह कर चट्टान में बीच फंस गया था। रस्सी बांधकर उतरे लोगों ने ढाई घंटे के प्रयास के बाद वृद्ध को भी बचा लिया। रेस्क्यू ऑपरेशन में तेज बरसात व अंधेरा होने से परेशानी हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस घटना में सबसे अंत में वृद्ध श्रमिक खेमा मीणा को रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद निकाला जा सका। पानी में बहने से खेमा गंभीर रूप से घायल हो गया था। इससे पहले गंगाबाई, सवली बाई, जमनाबाई, धर्मा व रूपा मीणा की जान ग्रामीणों ने बचा ली थी।

ऐसे चला घटनाक्रम : डेढ़कियां गांव स्थित पुलिया पर चार फीट तक पानी पूरे वेग से बह रहा था। उमरड़ा से मजदूरी कर श्रमिक लौट रहे थे। पुलिया पार करते समय एक-एक कर गंगाबाई, सवली बाई व जमनाबाई तीनों बहने लगे। इधर, धर्मा, रूपा व खेमा भी बह गए। इस दौरान मौके पर मौजूद कानपुर के पूर्व उप सरपंच मदनलाल डांगी व उसके साथियों ने बहते पानी में कूदकर पहले तीनों महिलाओं को निकाल दिया। इसके बाद कुछ दूर बहने के बाद धर्मा व रूपा भी आगे जाकर निकल गए। इन्हें बाहर निकाल दिया गया।

प्रशासन अमला दौड़ पड़ा : एएसपी सिटी तेजराज सिंह, एसडीएम गिर्वा पुष्पेंद्र सिंह, तहसीलदार महेंद्र मीणा, हिरणमगरी थानाप्रभारी दिनेश सिंह सहित अन्य अधिकारी रोशनी के लिए टॉर्च व रस्सियां लेकर पहुंचे। इस बीच रस्सियों को गाड़ी पर बांध कर गांव के दिनेश, उदयलाल, लक्ष्मीलाल, रामलाल डांगी बहते पानी में उतरे। इस बीच पता चला गया कि खेमा बहते पानी में चट्टान के बीच फंस गया था। हादसे के करीब ढाई घंटे बाद खेमा को निकाल दिया गया।

बोहरा गणेशजी व बैजनाथ मंदिर में घुसा पानी
रविवार देर रात्रि सीसारमा नदी के उफान पर आने से नदी का पानी सीसारमा गांव में स्थित अति प्राचीन बैजनाथ मंदिर में घुस गया। सीसारमा पुलिया को ऊंचा करने के बाद पहली बार नदी में इतना पानी आया है। इधर बोहरा गणेशजी क्षेत्र में निकासी की माकूल व्यवस्था नहीं होने से पानी मंदिर में घुस गया। क्षेत्रवासियों ने बताया कि मंदिर में पानी घुसने की इतने वर्षों में पहली बार स्थिति बनी है।



शाही रेल से आए मेहमान, स्वागत देख हुए गदगद

जैसलमेर.सैलानियों को शाही अंदाज का अहसास करवाने वाली शाही रेल ‘पैलेस ऑन व्हील्स’ अपने पहले फेरे में रविवार सुबह जैसलमेर पहुंची। नए उत्साह व जोश के साथ जैसलमेर पहुंची पैलेस ऑन व्हील्स के पहले फेरे में 47 सैलानी यहां पहुंचे। इसमें न्यूजीलैंड, फ्रांस व मॉरिसस के पर्यटकों के साथ साथ एनआरआई भी शामिल हैं।
शाही रेल के वरिष्ठ प्रबंधक प्रदीप बोहरा ने बताया कि इस बार भी सैलानियों में पैलेस ऑन व्हील के लिए खासा क्रेज है। इसमें सफर करने के लिए एडवांस बुकिंग चल रही है।

हर साल लगते हैं 35 फेरे

राजस्थान के विभिन्न जिलों का भ्रमण करवाने वाली शाही रेल सितंबर के पहले बुधवार को अपने पहले फेरे पर दिल्ली से रवाना होती है। प्रतिवर्ष 35 के करीब फेरों में पैलेस ऑन व्हील्स में 2 हजार से अधिक सैलानी सफर करते हैं।

स्वागत से अभिभूत हुए सैलानी :

शाही अंदाज में जैसलमेर पहुंचे सैलानियों का स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। राजस्थानी संगीत के बीच राजस्थानी वेशभूषा में सजी धजी महिलाओं ने सैलानियों का तिलक लगाकर व माला पहनाकर स्वागत किया

कुरजां ऎ म्हारी भंवर मिला दीजौ.. ......देखिये कुरजां के बेहद सुंदर फोटो ......











कुरजां ऎ म्हारी भंवर मिला दीजौ..

बाड़मेर शीतकालीन प्रवास के लिए सात समंदर पार कर ठंडे मुल्क के प्रवासी परिंदें कुरजां ने शुक्रवार को पचपदरा में दस्तक दी। डैने पसारकर तुर्र तुर्र के कलरव के साथ कुरजां के पहले जत्थे ने जब पचपदरा की जमीन पर कदम रखा, तो फिजां में जैसे नई रौनक घुल गई। खेत खलिहान, मैदान व तालाब के किनारे कुरजां के मधुर कलरव व उनकी स्वच्छंद अठखेलियों को देखने वाले एकटक निहारते रह गए।

इस बार क्षेत्र में अच्छी बारिश के चलते कस्बे के तालाब व तालर मैदान पानी से लबालब भरे पड़े हैं। धरती ने हरियाली की चादर ओढ़ रखी है। अच्छी बरसात से खेतों में फसलें भी लहलहा रही है। चुग्गे व पानी की कोई कमी नहीं है। ऎेसे में ठंडे मुल्कों से शीतकालीन प्रवास के लिए आए प्रवासी परिंदें कुरजां के लिए यहां की आबोहवा हर लिहाज से अनुकूल है।

इस बार कुरजां की आवक व संख्या बीते वष्ाोü की तुलना में ज्यादा देखी जा रही है। पचपदरा के हरजी, इमरतिया, गुलाब सागर, धीयारनाडी, इयानाडी, चिरढ़ाणी, नवोड़ा तालाब तथा इनसे सटे मैदानों मे बड़ी संख्या में कुरजों के समूह स्वच्छंद अठखेलियां करते देखे जा सकते हैं। प्रवासी परिंदों का क्षेत्र में छह माह तक पड़ाव रहेगा। फरवरी माह के अंत तक गर्मी की दस्तक के साथ ही पाहुणां पंखेरू स्वदेश के लिए वापसी की उड़ान भरेंगे।

सुरक्षा के लिए पहरेदारी
प्रवासी परिंदें अपनी सुरक्षा का विशेष घेरा बनाए रखते हैं। रात के वक्त या दिन में पड़ाव के दौरान कुरजां के समूह के चारों तरफ पहरेदार की तरह कुछ परिंदें शिकारी व जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिए तैनात रहते हैं। जब कभी खतरा महसूस होता है तो सुरक्षा घेरे के अंतिम सिरे पर तैनात कुरजां दल में शामिल अन्य परिंदों कोे विशेष ध्वनि निकालकर सावचेत कर देती है। प्रवासी परिंदों को संरक्षण प्रदान करने तथा पर्यटन विकास के लिए सरकारी स्तर पर पिछले कई वर्षो से प्रयास नहीं हो रहे हैं। शिकार की घटनाएं बढ़ रही है। बीते वर्षो में कुरजां की आवक में भी कमी आई है। पर्यटन विकास की प्रस्तावित योजना डेढ़ दशक से फाइलों में बंद है। इस स्थिति के चलते सात समंदर पार से आने वाले पाहुणां परिंदों को शीतकालीन प्रवास के दौरान परेशानियां झेलनी पड़ती है।

अनुशासन काबिले तारीफ
कुरजां पक्षियों में अनुशासन देखते ही बनता है। वी आकार में सैकड़ों परिंदें एक साथ आसमान में उड़ान भरते हैं। सबसे अग्रिम पंक्ति में चल रही कुरजां के पीछे सारा दल फौज के अनुशासित सिपाहियों की तरह उड़ान भरता रहता है। दल के मुखिया के पड़ाव के लिए जमीन की ओर उतरने के बाद ही दल में शामिल सारे परिंदें उसके पीछे पीछे उतरते हैं।

मांग की है
भारतीय पर्यटन विकास निगम के चैयरमेन डॉ.ललित के.पंवार से मांग की गई थी। डॉ.पंवार ने यहां पर प्रवासी परिंदो के संरक्षण व पर्यटन विकास के लिए विशेष प्रयास करने का भरोसा दिलाया है।
एडवोकेट विजयसिंह राठौड़ पूर्व सरपंच पचपदरा