सोमवार, 12 सितंबर 2011

सिंध की बढ़ का पानी सरहद पर कर सिंध की बाढ़ का पानी बाड़मेर सीमा में आया

सिंध की बाढ़ का सरहद पर कर  पानी बाड़मेर सीमा में आया 

बाड़मेर भारत पाकिस्तान सरहद पर बसे बाड़मेर जिले के गडराथाना  क्षेत्र के तार्बर्बंदी से लगते गाँवो तथा ढाणियों में पकिस्तान के सिंध प्रान्त में आई बाढ़ का पानी सरहद पर कर भारतीय सीमा में आने की पुष्टि नायब तहसीलदार ने कि हें नायब तहसील दार मौके पर रवाना हुए हें नायब तहसीलदार जोड़ सिंह ने बताया की भारत पकिस्तान के बीच तारबंदी के आसपास बसे सरहद के अंतिम गाँव तिर्मोही में सिंध की बाढ़ का पानी आने की सूचना मिली हें साथ ही कुछ ओउर गाँवो में भी पानी की आवक होने के समाचार हें वास्तु सत्ती वापस आने पर बता पाउँगा .प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार सरहद पर बसे तिर्मोही ,उतरबा ,मक्खन का पार अमियानी अमी का पर आदी गाँवो में सिंध की तरफ से पानी भारतीय सीमा में आया हें बहार हल पकिस्तान की सरहद पर कर भारतीय सीमा में सिंध का पानी आने से सरहद वासियों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गयी हें क्योंकि भारतीय सरहदी गाँवो में पिछले तीन दिनों से भीषण बारिश ने तबाही मचा राखी है सरहद पर  मपुरीमक्खन का पार रोहिड़ी तामलोर तिर्मोही  अमियानी  आदि गाँवो में चारो ओउर पानी ही पानी नज़र आ रहा हें कच्चे मकान पूरी तरह ढह गए हें तम्लोर निवासी शेर सिंह ने बताया की बारीश का दौर जारी हें गाँव की नाडी कभी भी टूट सकती हें सरहद पर से भी पानी आने की संभावना बढ़ रही हें क्योकि आगे के गाँवो मक्खन का पार ओउर अमियानी में सरहद पार से पानी आ गया हें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें