सोमवार, 12 सितंबर 2011

गुजरात में हाई अलर्ट, 3 आतंकी घुसे

गुजरात में हाई अलर्ट, 3 आतंकी घुसे
नई दिल्ली। गुजरात में तीन आतंकियों के घुसने की खबर के बाद राज्य में सोमवार को हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। खुफिया ब्यूरो ने जानकारी दी है कि राजस्थान के रास्ते से तीन आतंकी गुजरात में घुस आए हैं। इस सूचना के बाद प्रदेशभर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की दी गई है।

खुफिया ब्यूरों के अनुसार राजस्थान के रास्ते घुसने वाले यह आतंकी सफेद रंग की एम्बेसडर कार में सवार हैं। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार साबरकांठा बॉर्डर से घुसपैठ के बाद इन आतंकियों के हिम्मत नगर, चिलोडा, गांधीनगर, अहमदाबाद होते हुए वडोदरा की ओर बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली धमाके के बाद आतंकी पहले ही गुजरात को मुख्य निशाना बनाने की मंशा जाहिर कर चुके हैं। अब खुफिया ब्यूरो की ओर से प्रदेश में तीन आतंकियों के घुसने की सुचना ने इसकी पुष्टि भी कर दी है।


धमाके की धमकी देने वाला गिरफ्तार

दिल्ली हाइकोर्ट धमाके के बाद और धमाकों की धमकी भरे ईमेल से दहशत फैलाने वाला एक शख्स यहां पाटन से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार हाई कोर्ट ब्लास्ट के बाद मीडिया और सुरक्षा एजेंसियों को धमकी भरा ईमेल करने वाले इस शख्स का नाम मोनू है। सूत्रों के अनुसार बेराजगारी की चलते अवसाद से पीडित यह शख्स पुलिस हिरासत में है। इसपर आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें