बेंगलुरु. कन्नड़ फिल्मों की अभिनेत्री निकिता ठुकराल अब तीन सालों तक फिल्मों में काम नहीं कर पाएंगी। सिर्फ इसलिए क्योंकि अभिनेता टी. दर्शन की पत्नी विजयालक्ष्मी ने उनके खिलाफ शिकायत की है। विजयालक्ष्मी का कहना है कि निकिता और उनके पति के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है। इस बारे में पूछने पर दर्शन ने उनकी पिटाई कर दी। विजयालक्ष्मी की शिकायत पर कर्नाटक फिल्म प्रोड्यूसर एसोसिएशन ने फौरन निकिता पर कन्नड़ फिल्मों में काम करने पर तीन साल की पाबंदी लगा दी। एसोसिएशन का यह कदम चौंकाने वाला है, क्योंकि उसने दर्शन पर पाबंदी नहीं लगाई है जो पत्नी को पीटने के आरोप में सलाखों के पीछे है। विजयालक्ष्मी का आरोप है कि उन्होंने गुरुवार शाम को जब प्रेम प्रसंग के बारे में पूछने की हिम्मत दिखाई तो दर्शन ने उनकी पिटाई कर दी। एसोसिएशन के अध्यक्ष मुनिरत्न नायडू ने प्रतिबंध के कदम का बचाव करते हुए कहा, ‘हमने विजयालक्ष्मी की शिकायत पर यह कदम उठाया है। उनका कहना है कि निकिता की वजह से उनके वैवाहिक जीवन में तनाव चल रहा है। दर्शन और विजयालक्ष्मी अपने संबंध सामान्य बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हम नहीं चाहते कि इसमें कोई बाधा पैदा हो। इसलिए सभी निर्माताओं ने इस दंपती के वैवाहिक जीवन की बेहतरी के लिए यह कदम उठाया है।’
हालांकि नायडू से जब पूछा गया कि एसोसिएशन ने पत्नी को पीटने के आरोप में दर्शन के खिलाफ ऐसा कदम क्यों नहीं उठाया, तो उन्होंने कहा, ‘दर्शन कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं और सलाखों के पीछे हैं। हम चाहते हैं कि पहले वे बाहर आएं उसके बाद हम कार्रवाई करें। हम उसके खिलाफ भी इस तरह का कड़ा कदम उठा सकते हैं। लेकिन इसके बारे में बात करना फिलहाल बहुत जल्दी होगी।’ मुंबई में मौजूद निकिता ने कहा कि वह इस प्रतिबंध को चुनौती देगी। उसने कहा, ‘अभिनय मेरी रोजीरोटी है। मैं कलाकारों के एसोसिएशन में जाकर इसके खिलाफ लड़ूंगी। इस बात का क्या सबूत है कि दर्शन और मेरे बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है। लोगों ने बस सोच लिया और मुझ पर प्रतिबंध लगा दिया।’
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें