सोमवार, 12 सितंबर 2011

शक्तिपीठों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब



शक्तिपीठों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

आस्था : महानगरों में रहने वाले जैसलमेर के मूल निवासी भी पहुंचते हैं कालेडूंगरराय मंदिर

जैसलमेर अनंत चतुर्दशी के दिन शहर के विभिन्न शक्ति पीठों एवं मंदिरों में दर्शनार्थियों की भीड़ लगी रही। देवी मंदिरों में देवी के जयकारों व भजनों की गूंज दूर-दूर तक सुनाई दे रही थी। रविवार सुबह से ही दर्शनार्थियों की रेलमपेल लग गई। जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर कालेडूंगर राय मंदिर के लिए शनिवार रात्रि पैदल यात्रियों के जत्थे के जत्थे मंदिर की तरफ जाते हुए दिखाई दिए। इसके अलावा रविवार को कालेडूंगर राय मंदिर, नभडूंगर, भादरिया राय, तेम्बड़ेराय, गजरूपसागर, तनोट राय आदि देवी मंदिरों पर मेले भरे और श्रद्धालुओं ने चतुर्दशी पर देवी के दरबार में माथा टेका।

हर तरफ माता के भक्त

जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर स्थित कालेडूंगर राय मंदिर पैदल जाने वालों की तादाद इस बार सर्वाधिक देखी गई। हजारों की तादाद में श्रद्धालु शनिवार की रात्रि को पैदल रवाना हो गए। इसमें महिलाओं व बच्चों की संख्या अधिक थी। शनिवार की रात्रि को नजारा कुछ इस प्रकार था कि ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे से लेकर जेठवाई तक करीब 14 किलोमीटर तक पैदल यात्रियों की रेलमपेल लगी हुई थी। देवी के स्तुतियां और भजनों के साथ पद यात्री उत्साह के साथ जाते हुए दिखाई दिए। इन पदयात्रियों में कई लोग तो नंगे पैर भी देवी के दरबार में पहुंचे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें