जननी शिशु सुरक्षा योजना का आगाज
सरकार मातृ शिशु संरक्षण के
लिए कृत संकल्प- चौधरी
बाडमेर, 12 सितम्बर। जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी ने सोमवार को सिवाना तथा चौहटन ब्लॉक मुख्यालयों पर राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा योजना का शुभारम्भ किया। इस मौके पर उन्होने कहा कि राजस्थान सरकार मातृ शिशु संरक्षण के लिए कृत संकल्प है तथा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सर्वोच्च प्राथमिकता बीमार को उत्कृष्ठ, समय पर तथा मुफ्त इलाज है।
इस अवसर पर चौधरी ने कहा कि आज के दिन राजस्थान के सभी जिलों में भारत सरकार के सहयोग से इस महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ किया जा रहा है। उन्होने कहा कि महिला के लिए सबसे नाजुक समय उसका प्रसव काल होता है। ऐसे में हमारा दायित्व है कि सभी महिलाओं को प्रसवकाल के दौरान उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधाएं, निःशुल्क परिवहन, मुफ्त दवाईयां आदि सभी समय पर तथा प्राथमिकता के साथ उपलब्ध कराई जाए। इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि ’राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा योजना’ एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत सभी गर्भवती महिलाओं को मुफ्त इलाज सहित राजकीय चिकित्सा संस्थाओं से 8 सेवाएं और बीमार नवजात शिशु के लिए भी मुफ्त इलाज सहित 6 सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जायेंगी। यह अपने आप में एक महत्वपूर्ण फैसला है जिसकी क्रियान्विति से प्रदेश में निश्चय ही मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी संभव हो सकेगी।
इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने बताया कि योजना के तहत सभी गर्भवती महिलाओं को राजकीय चिकित्सा संस्थानों में प्रसव कराने पर प्रसव संबंधी सम्पूर्ण व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। समारोह को विधायक कानसिंह कोटडी तथा पदमाराम मेघवाल ने भी सम्बोधित कर योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।
इस मौके पर जिले के प्रभारी सचिव मनोहर कान्त ने बताया कि ’राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा योजना’ के अर्न्तगत सभी प्रसूताओं एवं 30 दिवस तक के नवजात शिशुओं की राजकीय चिकित्सालय में उपलब्ध सभी प्रकार की जांच निःशुल्क की जायेगी। संस्थागत प्रसव होने पर अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान सभी गर्भवती महिलाओं को गर्म भोजन उपलब्ध कराया जायेगा। इसके तहत सामान्य प्रसव के लिए तीन दिन तक एवं सिजेरियन ऑपरेशन के लिए 7 दिन तक निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जायेगा।
इससे पूर्व जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत सभी गर्भवती महिलाआंे तथा बीमार नवजात शिशुओं को आवश्यकता पड़ने पर रक्त की सुविधा भी निःशुल्क उपलब्ध करवाई जायेगी। गोयल ने बताया कि गर्भवती प्रसूता एवं नवजात शिशुओं के लिए निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गणपतसिंह राठौड ने अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में बीसूका उपाध्यक्ष गोपाराम मेघवाल, बालोतरा भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष फतेह खां तथा प्रधान मालाराम भील व श्रीमती सम्मा बानों भी उपस्थित थे।
-2-
गांधी जयन्ती से राजकीय चिकित्सालयों
में आने वाले सभी मरीजों को मुफ्त दवाई
बाडमेर, 12 सितम्बर। जिले के राजकीय चिकित्सालयों में आने वाले मरीजों को गांधी जयन्ती से मुफ्त दवाईयां दी जाएगी। इनमें अन्तरंग तथा बहीरंग में आने वाले सभी वर्गाे के मरीजों को शामिल किया जाएगा। अपर जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान इसके लिए सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिला कलेक्टर ने कहा कि मरीजों की औसतन संख्या को देखते हुए मुफ्त दवाई वितरण के लिए पर्याप्त संख्या में राजकीय अस्पतालों में काउण्टर स्थापित किए जाए तथा जिन सामुदायिक अथवा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में यह व्यवस्था नहीं है, वहां समय रहते इन्तजाम कर लिए जाए। उन्होने ड्रग वेयर हाउस तथा ड्रग वितरण केन्द्रों को पर्याप्त संख्या में खोलने को कहा। उन्होने मौसमी बीमारियों की भी समीक्षा की तथा मलेरिया के मामलों के पश्चात् डीडीटी तथा पायरेथम सर्वे के निर्देश दिए।
पुरोहित ने जिले के बालोतरा पंचायत समिति के डोली पंचायत क्षेत्र में टैंकरों के जरिये पेयजल परिवहन के निर्देश देते हुए कहा कि समय पर जलापूर्ति सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि विकट समय में लोगों को पेयजल के लिए तरसना नहीं पडे़। उन्होने डोली में नियमित रूप से चिकित्सकों के दल भेजकर स्वास्थ्य परीक्षण के निर्देश दिए ताकि प्रदूषित पानी से त्वचा संबंधी बीमारियां नहीं उत्पन्न हो पाए। उन्होने जिले के पेयजल स्त्रोतों के पानी की समय समय पर जांच करवाकर इसमें बिलीचिंग पाउडर आदि डालने के निर्देश दिए। उन्होने डिस्कॉम से पेयजल स्त्रोतों पर नियमित विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिला कलेक्टर ने नरेगा, एमपी, एमएलए स्थानीय क्षेत्रा कार्यक्रम, बीएडीपी आदि कार्यो की विस्तृत समीक्षा की। उन्होने सभी राजीव गांधी सेवा केन्द्रों को 15 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही जिन पंचायत मुख्यालयों पर मिनी बैंक नहीं है, वहां नये बनने वाले राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में मिनी बैंक स्थापित करने के निर्देश दिए। बैठक में अधीक्षण अभियन्ता राकेश कुमार व मांगीलाल जाट समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
-0-
अल्प एवं मध्यम आय वर्ग योजनान्तर्गत
एक मुश्त राशि जमा कराने पर ब्याज माफ होगा
बाडमेर, 12 सितम्बर। अल्प आय तथा मध्यम आय वर्ग के व्यक्तियों द्वारा जिला कलक्टर बाडमेर के माध्यम से लिये गये आवास ऋण की बकाया राशि एक मुश्त जमा कराने पर बकाया ब्याज की राशि माफ की जाएगी।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि अल्प आय एवं मध्यम आय वर्ग के व्यक्तियों द्वारा जिला कलक्टर के माध्यम से आवास ऋण की बकाया राशि 31 दिसम्बर, 2011 तक एक मुश्त जमा कराने पर राज्य सरकार के आदेशानुसार बकाया ब्याज राशि माफ की जाएगी। उन्होने इस योजना के तहत समस्त ऋणधारियों को 31 दिसम्बर तक सम्पूर्ण मूलधन राशि एक मुश्त जमा करवाकर योजना का लाभ प्राप्त करने को कहा है।
-0-
यू.आई.डी. प्रोजेक्ट के सफल
क्रियान्वयन हेतु बैठक 15 को
बाडमेर, 12 सितम्बर। यू.आई.डी. प्रोजेक्ट के सफल क्रियान्वयन हेतु समस्त कार्यकारी एजेन्सियों के मध्य समन्वय एवं कार्य प्रणाली तय करने हेतु जिला कलेक्टर गौरव गोयल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन 15 सितम्बर को प्रातः 10.45 बजे उनके कक्ष में किया जाएगा।
-3-
जिला परिषद की बैठक 16 को
बाडमेर, 12 सितम्बर। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर की अध्यक्षता में 16 सितम्बर को दोपहर 12.30 बजे आयोजित की जाएगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली ने बताया कि जिला परिषद के सभा कक्ष में आयोजित होने वाली उक्त बैठक में गत बैठक की कार्यवाही विवरण के अनुमोदन के अलावा सामाजिक, आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना से संबंधित जिला स्तर पर किये जाने वाले कार्यो के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देशों की क्रियान्विति, ग्रामीण विकास अभिकरण के कर्मचारियों का जिला परिषद(ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ) में समायोजन किये जाने की प्रक्रिया बाबत चर्चा तथा वर्षा से क्षतिग्रस्त सडकों के संबंध में विचार विमर्श किया जाएगा।
-0-
निबन्ध प्रतियोगिता 21 को
बाडमेर, 12 सितम्बर। राष्ट्रीय एकता एवं साम्प्रदायिक सद्भाव योजना के तहत आध्यात्मिक सद्विचारों का राष्ट्रीय एकता एवं साम्प्रदायिक सद्भाव में योगदान विषयक निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन 21 सितम्बर को राजकीय माध्यमिक विद्यालय नेहरू नगर में किया जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी गोरधनलाल पंजाबी ने बताया कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा प्रतिवर्ष राष्ट्रीय एकता एवं साम्प्रदायिक सद्भाव योजना के तहत विद्यालयी बच्चों के लिए जिला स्तर पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। उन्हांेने बताया कि सत्र 2011-12 के लिए निबन्ध प्रतियोगिता का विषय आध्यात्मिक सद्विचारों का राष्ट्रीय एकता एवं साम्प्रदायिक सद्भाव में योगदान रखा गया है। उन्होने बताया कि जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 1000रूपये, 600 रूपये एवं 400 रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होने विद्यार्थियों से अधिक से अधिक संख्या में प्रतियोगिता में भाग लेने का आह्वान किया है।
-0-
राज्य स्तरीय कुश्ती के
लिए चार छात्रों का चयन
बाडमेर, 12 सितम्बर। राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए जिले के बालोतरा पंचायत समिति के नरेवा बेरा के चार विद्यार्थियों का चयन किया गया है।
बालोतरा पंचायत समिति की खट्टू ग्राम पंचायत के राजकीय माध्यमिक विद्यालय नरेवा बेरा के शारीरिक शिक्षक चैनाराम गोदारा ने बताया कि रतेऊ में आयोजित जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर विद्यालय के चार छात्रों का राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है। इनमें छात्र नीम्बाराम, गुलाराम, शंकर खां तथा लिखमाराम शामिल है। उन्होने बताया कि छात्राओं को नियमित रूप से कुश्ती का उत्कृष्ठ प्रशिक्षण दिलवाया जा रहा है ताकि छात्र राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें।
-0-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें