पाकिस्तान के सिंध प्रांत में भारी वर्षा और बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या 216 हो गई है जबकि पीड़ितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.प्रांत के दक्षिणी ज़िलों में अभी भी बारिश जारी है और बदीन, नंदो, खोसकी, शादीकार्ज, खडन और सेरानी ने लोगों को निकाला कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.
सिंध सरकार के मुताबिक़ मरने वालों में 79 महिलाएँ और 31 बच्चे भी शामिल हैं जबकि बाढ़ पीड़ितों की संख्या 53 लाख से ज़्यादा हो गई है
बदीन के वरिष्ठ ज़िला अधिकारी दादलो ज़ोहरानी ने बताया कि शुक्रवार से लोगों को बाढ़ के पानी से निकाला जा रहा है और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर रखा जा रहा है.प्रांतीय सरकार की ओर से बनाए गए राहत शिविरों में उस समय करीब तीन लाख बाढ़ पीड़ित मौजूद हैं जबकि लाखों लोग सड़कों के किनारों पर खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैंलाख से ज़्यादा हो गई है
पीड़ितों के लिए दिक़्क़तें'
एक ग़ैर सरकारी राहत संस्था के पदाधिकारी अली अकबर ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से सड़कों पर बैठे पीड़ितों को काफ़ी दिक्कतें हो रही हैं और वो बीमार पड़ रहे हैं.
उन्होंने बताया कि सरकारी इमारतों और स्कूलों में हज़ारों पीड़ितों ने शरण ले रखी है.अब उन स्थानों पर अधिक लोगों के रहने की गुंजाइश भी नहीं है क्योंकि कई स्कूल भी बाढ़ के पानी में डूब गए हैं.
एक सामाजिक कार्यकर्ता सत्तार ज़ंगेजो ने बातचीत करते हुए कहा कि पिछले साल के बाढ़ की तुलना में इस समय स्थिति काफ़ी गंभीर है क्योंकि पिछले साल पीड़ितों तक पहुँचने के लिए कोई रास्ता मौजूद था मगर अब सब सड़कें डूब गई हैं और लोगों तक पहुँचने में काफ़ी दिक्कतें आ रही हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें