तेरस आई चांदणी माजीसा रे....
दर्शन की आस में लगी लंबी कतार
.
जसोल माजीसा हूं तो हुओ रे दिवानो थारे नाम रो’ गाते हुए श्रद्धालुओं के मन में एक ही ललक बस मां के दर्शन हो जाएं। बादलों की लुका-छुपी के बीच रिमझिम फुहारें। मानो इंद्र भी जलाभिषेक करने को आतुर हों। श्रद्धालुओं से खचाखच भरी गलियां और हर कोने से माता के जयकारे की गूंज।ऐसा ही भक्तिपूर्ण नजारा था जसोल स्थित माता राणी भटियाणी मंदिर का। शनिवार को मारवाड़ के कोने- कोने से ही नहीं अन्य प्रांतों से भी श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में मत्था टेका व मन्नतें मांगी। अलसुबह से ही पैदल जत्थे माजीसा के जयकारों के साथ हाथों में पताकाएं थामे पहुंचने लगे। यह सिलसिला रात तक जारी रहा।अलसुबह मंगल आरती के साथ ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हुआ। फिर तो दिनभर रेला थमा ही नहीं। दोपहर तक तो मंदिर में पैर रखने को जगह नहीं मिल रही थी। मंदिर परिसर से लेकर बस स्टैंड तक श्रद्धालु ही श्रद्धालु नजर आए। मंदिर व्यवस्था समिति ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बेरिकेड्स लगा रखे थे। पेयजल के इंतजाम भी किए गए। जसोल चौकी प्रभारी रावताराम चौधरी, वीरसिंह ने सुरक्षा व्यवस्था का जिमा संभाल रखा था। मंदिर के बाहर लगी दुकानों पर जमकर खरीदारी हुई। मां के दरबार में मारवाड़ एवं राज्य के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र , उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश से हजारों श्रद्धालु धोक लगाने पहुंचे।बालोतरा जसोल गढ़ में स्थित माजीसा दरबार में शाम ढलने के साथ भक्तिरस की सरिता बहने लगी तो श्रद्धालु झूमने को मजबूर हो गए। शीतल बयार के साथ मधुर आवाज कानों में मानो मिठास घोल रही थी। भजनों की सुर सरिता में मग्न हुए भक्त झूमने लगे।
भजन गायकों की शानदार प्रस्तुतियां पर देर रात तक श्रोता जमे रहे।
भजन संध्या का शुभारंभ पुजारी राजू महाराज की ओर से आरती से किया गया। आरती की अखंड ज्योत गाजे बाजे के साथ निज मंदिर से भजन संध्या स्थल पर लाई गई। भजन गायक महेंद्र पंवार ने सतगुरु एकण बार आईजो.., सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने आज थाने आणो है.., रुड़ो रुपालो माजीसा रो देवरो.., आशा वैष्णव ने तेरस आई चांदणी..., कालूरा बिरकनिया ने हुं तो हुओ रे दीवानो..., मनोज रिया एंड पार्टी ने ऊंचा गढ़ा म्हा थारो देवरो..., म्हारो हैलो सुणोजी माजीसा.., पंवार एंड पार्टी ने चम चम चमके चूनड़ी..., मन रा मोरिइया..., हालो हालो माजीसा रे धाम.., थाने सिमरू.., थाने निवण करुं.., जसोल गढ़ रही.. समेत कई भजनों की प्रस्तुतियां देकर खूब तालिया बटोरी। भजनों की प्रस्तुतियां पर कालूराम प्रजापत, शंकरसिंह, नीलम बंजारा, नूतन गहलोत ने नृत्य प्रस्तुत कर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। एस.एन. बोहरा माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित भजन संध्या में जन सैलाब उमड़ पड़ा। देर रात तक चले भक्तिमय संगीत पर भक्त झूमते रहे। भजन संध्या का आयोजन प्रकाश बी आजाद एंड एसोसिएट्स परिवार बालोतरा की ओर से किया गया। विधायक मदन प्रजापत इनकम टैक्स कमिशनर के.एल. माहेश्वरी मौजूद थे।