नहीं बची अंतिम संस्कार की जगह : राजेंद्रसिंह
बालोतरा मैग्सेसे पुरस्कार विजेता तरुण भारत संघ के राजेंद्रसिंह ने कहा कि धवा और डोली गांव में हालात बदतर बने हुए हैं। डोली गांव में तो चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है। वहां अंतिम संस्कार के लिए भी खाली जगह नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जल्द ही कोई समाधान नहीं निकाला तो डोली और धवा के ग्रामीणों में नया विवाद खड़ा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार अतिशीघ्र लूणी, बांडी व जोजरी नदी में प्रदूषित पानी डालना बंद करवाएं, नहीं तो गांवों में नित नए विवाद होते रहेंगे। शुक्रवार रात राजेंद्रसिंह ने धवा व डोली गांव का दौरा कर किसानों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि हैवी केमिकल्स युक्त पानी ने गांवों के तालाब व खेत बर्बाद कर दिए हैं। उनके साथ उपाध्यक्ष गंगा दान चारण व गोविंदराम सहित समिति के पदाधिकारी मौजूद थे।
बालोतरा मैग्सेसे पुरस्कार विजेता तरुण भारत संघ के राजेंद्रसिंह ने कहा कि धवा और डोली गांव में हालात बदतर बने हुए हैं। डोली गांव में तो चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है। वहां अंतिम संस्कार के लिए भी खाली जगह नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जल्द ही कोई समाधान नहीं निकाला तो डोली और धवा के ग्रामीणों में नया विवाद खड़ा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार अतिशीघ्र लूणी, बांडी व जोजरी नदी में प्रदूषित पानी डालना बंद करवाएं, नहीं तो गांवों में नित नए विवाद होते रहेंगे। शुक्रवार रात राजेंद्रसिंह ने धवा व डोली गांव का दौरा कर किसानों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि हैवी केमिकल्स युक्त पानी ने गांवों के तालाब व खेत बर्बाद कर दिए हैं। उनके साथ उपाध्यक्ष गंगा दान चारण व गोविंदराम सहित समिति के पदाधिकारी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें