पहले दिन विरात्रा में उमड़ा भक्तों का सैलाब चौहटन पचास किलोमीटर दूर स्थित प्राचीन मंदिर विरात्रा माता के तीन दिवसीय मेले में पहले दिन शनिवार को गांव-गांव से आए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। मेले में राज्य सहित अन्य प्रदेशों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने विरात्रा माता के दर्शन कर खुशहाली की मन्नत मांगी। मेले में जोधपुर, सादड़ी, जैसलमेर, कोटा, राजकोट, रानीवाड़ा, सांचोर, अहमदाबाद, कच्छ, द्वारिका, चित्तौड़ एवं चौहटन से पैदल यात्रियों का संघ दर्शन को आए। मेले में विशेष कर नवविवाहित जोड़े सफल जीवन की मन्नत की तथा नवजात शिशुओं का उपनयन संस्कार करवाकर विरात्रा के 12 मंदिरों की श्रद्धा से परिक्रमा की। सुबह से ही विरात्रा धाम में दर्शन के लिए भक्तों की कतारें लग गईं। वाकल विरात्रा माता धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष भेर सिंह ने बताया कि मेले में यात्रियों की सुविधा के लिए मंदिर परिसर में बिजली, पानी, आवास एवं भोजन सहित बैठने की माकूल व्यवस्था की गई। यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज की विशेष बसें चल रही है। हत्या का मामला दर्ज बालोतरा समदड़ी थाना में एक विवाहिता ने न्यायालय से इस्तगासे के जरिए पति की हत्या का मामला दर्ज करवाया है। कमला देवी पत्नी रामाराम भील निवासी चिरडिय़ा ने इस्तगासे के जरिए मामला दर्ज करवाया कि 19 जुलाई को हेम सिंह पुत्र जयसिंह राजपूत व भोलाराम पुत्र नथूराम जाट निवासी चिरडिय़ा उसके घर पर आए और उसके पति को खेत पर काम करने के लिए अपने साथ ले गए। दूसरे दिन आरोपियों ने मेरे घर पर आकर मुझे पति की लाश खेत में पड़ी होने की सूचना दी। ग्रामीणों ने मौके पर जाकर देखा तो रामाराम की लाश पेड़ पर रस्सी से लटकी हुई थी। पुत्र को बंधक बनाने का मामला दर्ज बालोतरा समदड़ी थानांतर्गत इस्तगासे के जरिए पुत्र को बंधक बनाने का मामला दर्ज हुआ है। घेवर राम पुत्र टीकमाराम भील निवासी करमावास ने इस्तगासे के जरिए मामला दर्ज करवाया कि जोगाराम पुत्र भोलाराम चौधरी निवासी करमावास, ओमाराम पुत्र सांवलराम चौधरी निवासी समदड़ी व हरिराम पुत्र मंगलाराम कुम्हार निवासी मोतीसरा उसके पुत्र धुड़ाराम (15) को एक साल पहले बंधक बनाकर कर्नाटक ले गए। जहां पर स्थित एक स्वीट होम पर उसे बंधक बनाए रखा। इसके बाद जब पुत्र के बारे में पूछे जाने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर जातिगत शब्दों से अपमानित किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। जीप- पिकअप भिड़ंत में ग्यारह घायल बालोतरा गुड़ामालानी थानांतर्गत एक जीप व पिकअप की भिड़ंत हो गई। अभी सब संभल भी पाते की पीछे से आ रही जीप ने फिर दुर्घटनाग्रस्त जीप को टक्कर मार दी। दुर्घटना में ग्यारह जने घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुड़ामालानी में भर्ती करवाया गया है। देऊराम ब्राह्मण निवासी मेलू ने मामला दर्ज करवाया कि उसका भाई भैराराम, रावताराम, नेमीचंद निवासी उड़ासर, जेठाराम निवासी छोटू, प्रभुराम उड़ासर, धोसी पत्नी अणदाराम, नोजी पत्नी चौथाराम, नेनो पत्नी मिसरा भील उड़ासर समेत कुल ग्यारह जने जीप में सवार होकर मेलू से गोलिया जेतमाल जा रहे थे। सामने से आ रही पिकअप से भिड़ंत हो गई। इसके बाद पीछे से आ रही जीप के चालक जेकनराम पुत्र भाखराराम ने तेज गति से चलाते हुए दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को टक्कर मार दी। जिससे जीप में सवार ग्यारह जने घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर वाहन जब्त कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। जसोल व गुड़ामालानी में रिमझिम जसोल त्न कस्बे सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों शनिवार अलसुबह से प्रात: 10 बजे तक रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। मेवानगर, वरिया तगजी, वरिया भगजी, वरिया वरेचा, तिलवाड़ा, तेमावास आदि गांवों में हुई बारिश से किसानों के चेहरों पर रौनक नजर आई। लंबे समय से कस्बे में हो रही बारिश से कस्बे के पेयजल स्रोतों में पानी की मात्रा में भी इजाफा हुआ है। गुड़ामालानी. उपखंड क्षेत्र के कई गांवों व ढ़ाणियों में शनिवार को रिमझिम बारिश का दौर रुक रुककर जारी रहा। कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश से खेतों में पानी का भराव होने से फसलें खराब होने की सताने लगी है। कस्बे के कई मोहल्लों व मुख्य बाजार में सड़कों पर पानी के भराव के चलते राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। |
रविवार, 11 सितंबर 2011
बाड़मेर न्यूज़ बॉक्स .........आज की तजा खबरे ...संक्षिप्त खबरे
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें