रविवार, 11 सितंबर 2011

जैसलमेर , आज की ताजा खबर.


विंड मिल के विरोध में तीसरे दिन भी जारी रहा धरना

जैसलमेर संयुक्त विकास संघर्ष समिति के बैनर तले पवन ऊर्जा संयंत्रों के विरुद्ध कलेक्ट्रेट के सामने धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। वहीं कन्नोई में चल रहा धरना 35वें दिन भी जारी रहा। संघर्ष समिति के प्रवक्ता जुगल बोहरा ने बताया कि शनिवार के क्रमिक धरने पर लक्ष्मीनारायण बिस्सा, वासुदेव करवा, दामोदरा निवासी मनोहरसिंह, आम्बसिंह, जुगत सिंह, शंकरा राम भील, शोभसिंह, सवाईसिंह, हिम्मतसिंह, माना राम बैठे।

शनिवार को छत्रैल सरपंच रोजे खां ने धरना स्थल पर पहुंचकर जगह जगह लग रही पवन चक्कियों का विरोध किया एवं इस धरने को पूर्ण सहयोग देने का आह्वान किया। उनके साथ पोपट खां भी थे। समिति के संयोजक दिलीपसिंह राजावत ने बताया कि पवन ऊर्जा संयंत्रों को हटवाने की मुहिम में अब ग्रामीणों का पूर्ण सहयोग मिलने लगा है जिसमें दामोदरा, कन्नोई, सलखा, छत्रैल, भीलों की ढाणी, हैदर की ढाणी, केशुओं की बस्ती के निवासियों ने धरना स्थल पर पहुंचकर सहयोग दिया।

उधर कन्नोई ग्राम में चल रहा धरना 35वें दिन भी जारी। धरने के 35वें दिन पंचायत समिति सम प्रधान लक्ष्मी कंवर, हाथीसिंह मूलाना, सवाईसिंह आदि ने पहुंचकर ग्रामीणों को समर्थन दिया।

प्रभारी मंत्री करेंगे जननी शिशु योजना का शुभारंभ

जैसलमेर. जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ 12 सितंबर को ग्राम मोहनगढ़ व नाचना में प्रभारी मंत्री गिर्राजसिंह मलिंगा द्वारा किया जाएगा। 13 सितंबर को रामगढ़ व सम तथा 14 सितंबर को पोकरण व सांकड़ा में योजना का शुभारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन के लिए उपखंड अधिकारी रमेशचन्द्र जैन्थ की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम शुभारंभ में स्वागत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, माइक, टेंट, बैठक व्यवस्था के लिए ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए गए। विकास अधिकारियों को क्षेत्र के सरपंच एवं ग्राम सेवक के माध्यम से अधिक से अधिक जनसहभागिता व आमजन को उपस्थित रखने के निर्देश दिए गए।

बाल श्रमिकों को मुक्त कराया
पोकरण. बाल कल्याण समिति जैसलमेर के अध्यक्ष अशोक मोदी ने शनिवार को पोकरण शहर में कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर दबिश देकर वहां कार्य कर रहे बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया। साथ ही उन्होंने व्यापारियों को हिदायत दी कि वे बाल श्रमिकों से अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर कार्य नहीं करवाएं। इस अवसर पर मोदी के साथ समिति की सदस्या तुलछी देवी व्यास, सामाजिक कार्यकर्ता सरोज थानवी, पुलिस बल के मोड़सिंह विशेष यूनिट प्रभारी, सिपाही मूसेखां तथा समाज कल्याण विभाग के जयदेव चारण साथ थे। मोदी ने बताया कि पोकरण में चाय की दुकानों, होटलों, मोटर मैकेनिक, जनरल स्टोर, किराणे की दुकानों सहित अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर कार्य कर रहे लगभग 30 से 40 बाल श्रमिकों को दुकानों से मुक्त करवाकर दुकानदारों को पहली बार हिदायत दी। साथ ही उन्होंने दूसरी बार बाल श्रमिक पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। मोदी ने पोकरण शहर के व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि बाल श्रमिकों से कार्य करवाना कानूनन अपराध है। इसलिए आप बाल श्रमिकों से अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर कार्य नहीं करवाएं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें