सोमवार, 29 अगस्त 2011

रघु पर फेंकी भवानी सिंह ने चप्पल

रघु पर फेंकी भवानी सिंह ने चप्पल

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में सोमवार को लोकतंत्र को शर्मसार करने वाला नजारा पेश आया। सदन की मर्यादा उस समय तार-तार हो गई जब भ्रष्टाचार पर बहस के दौरान किसी ने चप्पल उछाली तो किसी ने चप्पल दिखाई। बाद में सभापति सुरेन्द्र जाड़ावत ने भवानी सिंह को चप्पल फेंकने का दोषी पाया। तथा सिंह को एक साल के लिए सदन की कार्यवाही से निलम्बित कर दिया गया।

कांग्रेस विधायक रघु शर्मा ने आरोप लगाया है कि भाजपा विधायक भवानी सिंह राजावत ने भाजपा विधायक चंद्रकांता मेघवाल की चप्पल उठाकर उन पर फेंकी। मिली जानकारी के मुताबिक भ्रष्टाचार पर बहस के दौरान भाजपा विधायक प्रमिला कुंडारा ने बिना किसी का नाम लेते हुए कहा कि किसी प्रभावी नेता का जमीन का मामला है।

इस पर कांग्रेस विधायक रघु शर्मा उत्तेजित हो गए। वह जोर जोर से चिल्लाने लगे। जबाव में भाजपा विधायक भी उत्तेजित हो गए। भारी हंगामे के बीच भाजपा सदस्य वेल में आ गए और हंगामा करने लगे। इस बीच भाजपा सदस्यों के बीच से चप्पल चलती हुई देखी गई। जवाब में रघु शर्मा ने भी चप्पल दिखाई। इसके बाद सदन में भारी हंगामा हुआ।

भवानीसिंह एक साल के लिए निलम्बित

सत्ता पक्ष पर चप्पल फेंकने के आरोप में भाजपा विधायक भवानासिंह राजावत को सदन से एक साल के लिए निलम्बित कर दिया गया। सभापति सुरेन्द्र जाड़ावत ने भवानी सिंह को चप्पल फेंकने का दोषी पाया। बाद में सदन में ध्वनिमत से निलम्बन का फैसला किया गया। इसके बाद राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई।

गृहमंत्री के वक्तव्य पर एतराज

विधानसभा में गृहमंत्री शांति धारीवाल द्वारा खेद व्यक्त करने के मामले में प्रतिपक्ष के सदस्यों के एतराज करने पर शोरगुल के कारण सदन की कार्यवाही आधा घंटा स्थगित कर दी गई। शून्यकाल में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में विवाद पर वक्तव्य के दौरान बजट सत्र में गृह विभाग का वार्षिक लेखा जोखा प्रतिवेदन नहीं रख पाने के कारण गृहमंत्री जब खेद प्रकट करने लगे तब भाजपा के गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि वह किन नियमों के तहत खेद व्यक्त कर रहे है।

भाजपा के अन्य सदस्य भी इस पर विरोध करने लगे तथा आसन के सामने आकर नारेबाजी करने लगे। शोरगुल में ही धारीवाल ने अपना वक्तव्य पढ़ा तथा पत्रावली को सदन की मेज पर रख दिया। भाजपा सदस्यों की नारेबाजी के कारण बढ़ते शोरगुल के बीच सभापति सुरेन्द्र सिंह जाडावत ने एक बजकर पचास मिनट पर सदन की कार्यवाही आधा घंटा के लिए स्थगित कर दी। हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही तीन बार स्थगित हुई।

समलैंगिक कहानी का दर्दनाक अंत



मोरबी।शहर में सजातीय संबंध रखने वाले दो मित्रों की कहानी का दर्दनाक अंत हो गया। इनमें से एक युवक का विवाह हो गया था, इसलिए अब वह साथी से शारीरिक संबंध नहीं रखना चाहता था। लेकिन दूसरा साथी फिर भी उस पर संबंध बनाने के लिए दबाव डाला करता था। इससे तंग आकर पहले साथी ने चाकुओं से गोद कर उसकी निर्मम हत्या कर दी और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार मोरबी के एवेन्यू पार्क सोसायटी में रहने वाले दिनेश बावाला और पड़ोस में रहने वाले उत्तम जगदीशभाई के बीच पिछले काफी समय से समलैंगिक संबंध थे। इनमें से दिनेश का दो वर्ष पहले विवाह हो चुका था, जिसके बाद उसने जगदीश से समलैंगिक संबंध खत्म करने चाहे। लेकिन जगदीश लगातार दिनेश पर शारीरिक संबंध के लिए दबाव डाला करता था। जगदीश की इस हरकत से दिनेश तंग आ चुका था। दूसरी ओर अब जगदीश ने दिनेश की पत्नी पर भी बुरी नजर डालना शुरू कर दी थी, जो बात अब दिनेश के लिए असहनीय हो चुकी थी।


बीते दिन जब जगदीश ने उससे शारीरिक संबंध बनाने की बात की तो योजना के तहत दिनेश ने उसे सुबह साढ़े 8 बजे ग्रीन चौक स्थित एक मकान में बुलाया। यहीं पर दिनेश ने जगदीश के शरीर पर चाकुओं से 20 से भी अधिक वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। दिनेश अपने दोस्त जगदीश की हत्या कर खून से लथपथ कपड़ों में ही सीधे पुलिस थाने जा पहुंचा और अपना जुर्म कुबूल कर पूरी कहानी बयां कर दी। पुलिस ने जगदीश का शव जब्त कर जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है।


मृतक की सगाई होने वाली थी:


पुलिस थाने पहुंचे दिनेश ने पुलिस को मृतक जगदीश के बारे में भी काफी बाते बताईं। दिनेश के अनुसार जगदीश अति विकृत मानसिकता का व्यक्ति था। वह हर समय शारीरिक संबंध बनाने की ही बात किया करता था। इसके अलावा मृतक जगदीश की कुछ दिन बाद ही सगाई भी होने वाली थी।

19 वर्षीय लड़की का कारनामा, 100 दिन में रट डाला 'कुरान'




दुबई। अमीना सईद को हमेशा से इस्लामिक शिक्षा हमेशा भाती थी। तभी तो इस 19 वर्षीय लड़की ने 100 दिन में पुरी कुरान याद कर ली।

ऐसा उसने एक इंटरनेशनल कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के तहत किया और वह जीत गई। इसकी प्रेरणा अमीना को अपने 25 भाई-बहनों से मिली, जो हमेशा उसे उत्साहित करते थे।

शारजहां कॉलेज में शरिया व इस्लामिक स्टडीज की छात्रा अमीना ने पिछले दिनों जॉर्डन में इंटरनेशनल कुरान मेमोराइजेशन कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया।

वह जानती थी कि इस प्रतियोगिता में वह सबको हैरान कर देगी। पर उसे नहीं पता था कि 15 अन्य देशों से आए प्रतिभागियों को पीछे छोड़ पहले स्थान पर रहेगी। वैसे इससे पहले स्थानीय स्तर पर हुई ऐसी प्रतियोगिताओं में वह दूसरे और तीसरे स्थान पर रही थी।

पहले युवकों संग जमकर की मस्ती फिर रचा रेप का ड्रामा



चंडीगढ़.लुधियाना की एक महिला ने पहले तो पहचान के तीन युवकों के साथ मस्ती की और जब उसे युवक रास्ते में छोड़कर चले गए तो उसने घर पहुंचने के लिए रेप का ड्रामा किया।
पुलिस ने अस्पताल में महिला का मेडिकल करवाया जिसमें रेप की पुष्टि हुई लेकिन महिला ने कार्यवाही से मना कर दिया। उसने बताया कि घर पहुंचने के लिए ही उसने झूठी रेप की कहानी रची थी।
लुधियाना की 35 वर्षीय महिला तीन दिन पहले अपने किसी रिश्तेदार के पास बटलाना आई। सेक्टर 16 में उसकी एक सहेली और कुछ दोस्त रहते थे। यहां महिला सारा दिन उनके साथ शहर में घूमी और मस्ती की। रात एक बजे महिला के दोस्त उसे सेक्टर आठ में छोड़कर चले गए।
थोड़ी देर वह सड़क पर घूमती रही। सामने अन्ना के समर्थक बैठे थे। महिला उनके पास गई और उनको कहने लगी कि नौकरी दिलाने के बहाने तीन युवकों ने उसके साथ रेप किया है। एक महिला भी उनके साथ थी। समर्थकों ने उसे पानी पिलाया और फिर पूछा। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

और पेट्रोल छिड़ककर जला दिया नवविवाहिता को

जयपुर। मोती डूंगरी रोड पर आनंदपुरी में शनिवार मध्यरात्रि को एक नवविवाहिता को जलाकर मारने के आरोप में पुलिस ने व्यवसायी पति तथा ससुर को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी योगेश अग्रवाल (28) तथा कृष्ण मुरारी अग्रवाल (62) एमडी रोड पर आनंदपुरी में रहते हैं। योगेश का चांदपोल बाजार में कपड़े का व्यवसाय है। इस संबंध में सीकर हाउस चांदपोल गेट निवासी राजकुमार पोद्दार ने मोती डूंगरी थाने में मामला दर्ज कराया कि बेटी कामना की शादी योगेश से इस वर्ष 12 फरवरी को हुई थी। शादी के समय क्षमता के अनुसार दहेज भी दिया था। शादी के कुछ दिनों बाद ही ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे।

रविवार तड़के करीब तीन बजे फोन आया कि कामना जल गई है। उसे सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस पर वे एसएमएस अस्पताल पहुंचे। कामना 98 प्रतिशत जल चुकी थी। बोल नहीं पा रही थी। इस पर कामना ने इशारों से समझाया कि ससुर, पति तथा अन्य ससुराल वालों ने उस पर पेट्रोल डालकर जला दिया। कुछ देर बाद कामना की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पति तथा ससुर को गिरफ्तार कर लिया।

और पेट्रोल छिड़ककर जला दिया नवविवाहिता को

जयपुर। मोती डूंगरी रोड पर आनंदपुरी में शनिवार मध्यरात्रि को एक नवविवाहिता को जलाकर मारने के आरोप में पुलिस ने व्यवसायी पति तथा ससुर को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी योगेश अग्रवाल (28) तथा कृष्ण मुरारी अग्रवाल (62) एमडी रोड पर आनंदपुरी में रहते हैं। योगेश का चांदपोल बाजार में कपड़े का व्यवसाय है। इस संबंध में सीकर हाउस चांदपोल गेट निवासी राजकुमार पोद्दार ने मोती डूंगरी थाने में मामला दर्ज कराया कि बेटी कामना की शादी योगेश से इस वर्ष 12 फरवरी को हुई थी। शादी के समय क्षमता के अनुसार दहेज भी दिया था। शादी के कुछ दिनों बाद ही ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे।

रविवार तड़के करीब तीन बजे फोन आया कि कामना जल गई है। उसे सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस पर वे एसएमएस अस्पताल पहुंचे। कामना 98 प्रतिशत जल चुकी थी। बोल नहीं पा रही थी। इस पर कामना ने इशारों से समझाया कि ससुर, पति तथा अन्य ससुराल वालों ने उस पर पेट्रोल डालकर जला दिया। कुछ देर बाद कामना की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पति तथा ससुर को गिरफ्तार कर लिया।

रविवार को डूबने से 11 लोगों की मौत



जयपुर। प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर रविवार को डूबने से 11 लोगों की मौत हो गई। बांसवाड़ा जिले के दानपुर क्षेत्र में रविवार सुबह नदी की पुलिया पार करते एक युवती टूटी सालर निवासी पीरू कुमारी (20) तेज बहाव के साथ बह गई। उसकी तलाश में शाम तक गोताखोर जुटे रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली। बांसवाड़ा के कलिंजरा कस्बे के तालाब में रविवार सुबह एक युवक का शव मिला। शव करीब दो दिन पुराना है। शव की शिनाख्त क्षेत्र के गांव चीरा महुड़ी के लालू (20) पुत्र वाला के रूप में हुई।

पानी पीने उतरे और धंस गए : बूंदी के खेराड़ क्षेत्र के खीण्या गांव में तलाई में पानी पीने उतरे एक ही परिवार के चार बच्चों लालाराम (8), सोनू (10), सांवरा (5) व नरेश (11) की दलदल में धंस से मौत हो गई।

भाई-बहन जोहड़ में डूबे : हनुमानगढ़ की टिब्बी तहसील के सहारणी गांव में बारिश के दौरान नहा रहे राहुल उर्फ भाला (9) व गीता (7) जोहड़ में डूब गए। इधर, चित्तौड़गढ़ जिले के चंदेरिया क्षेत्र में बिरला सीमेंट कॉलोनी के पीछे बेड़च नदी में नहाने गए दो किशोरों की डूबने से मृत्यु हो गई।

मृतकों की पहचान सूरत (गुजरात) हाल बिरला सीमेंट कॉलोनी निवासी निखिल (12) तथा महाराष्ट्र हाल बिरला सीमेंट कॉलोनी निवासी देव कुमार (11) के रूप में हुई। इसके अलावा पाली जिले के रायपुर मारवाड़ क्षेत्र के लक्की तालाब में डूबने से जहां एक किशोर की मौत हो गई। वहीं आबूरोड में बनास नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई।

२२ क्विंटल डोडा पोस्त बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार


२२ क्विंटल डोडा पोस्त बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार


झाब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए रविवार को ट्रक में भरा 22 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी अमरसिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शाम 4 बजे सांचौर सीओ राज्यवद्र्धनसिंह के नेतृत्व में लियादरा और चौरा के बीच नाकाबंदी की गई। इधर, सांचौर थाना प्रभारी गोपसिंह मय जाब्ता ने अरणाय में भी नाकाबंदी की। कुछ ही देर बाद निंबाहेड़ा से वाया बिजरोल खेड़ा व लियादरा होते हुए एक ट्रक आता दिखाई दिया। जिसे रुकने का इशारा करने के बावजूद आरोपी नाकाबंदी तोड़कर फरार हो गए। ट्रक के आगे आगे एक जीप भी चल रही थी।

पुलिस ने ट्रक का पीछा कर उकारलाल पुत्र महादेव ब्राह्मण निवासी नपानिया (चितौडग़ढ़) व भागीरथ उर्फ पाताराम पुत्र धरमाराम जाणी निवासी पूनासा (भीनमाल) को पकड़ लिया गया। वहीं ट्रक में सवार सुखराम पुत्र गेनाराम मांजु निवासी गोगाबेरी रामजी की गोल (बाड़मेर) व चालक मौके से फरार हो गए। ट्रक की तलाशी के बाद उसमें कुल 22 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त बिना लाइसेंस के रखने व परिवहन करते पाए जाने पर भागीरथ व उकारलाल को गिरफ्तार किया। वहीं फरार आरोपी सुखराम व चालक की तलाश जारी है। मामले में ट्रक व उसके सहयोग में आगे चल रही बोलेरो जीप को जब्त किया गया है। पुलिस ने एनडीपीसी एक्ट के मामला दर्ज किया, जिसकी जांच सांचौर उप निरीक्षक गोपसिंह को सौंपी गई।

बलात्कार के बाद पुलिस ने की हत्या!

बलात्कार के बाद पुलिस ने की हत्या!

रायपुर। सरगुजा के बलरामपुर पुलिस जिले के चांदो थाना इलाके में रहने वाली 15 साल की मीना खलको पुलिस की गोलियों से मारी गई। इससे पहले उसके साथ दुष्कर्म किया गया था। इस मामले में पुलिस की भूमिका केवल संदिग्ध ही नहीं, बल्कि वह अपराध के दायरे में आ गई है। लेकिन, सरकार ने अब तक केवल जांच की घोषणा की है। यह जांच भी शुरू नहीं हो पाई है, पर पुलिस के खिलाफ साक्ष्य मिटाने के सुबूत मिल गए हैं। इतना ही नहीं, सरकार मानवाधिकार उल्लंघन के गम्भीर आरोप में भी घिर गई है।

यह कहना है स्वयंसेवी संगठन "छत्तीसगढ़ बचपन बचाओ आंदोलन" का। इस संगठन के छह सदस्यों की एक टीम ने मीना खलको प्रकरण की जांच करने के बाद एक रिपोर्ट तैयार की है। इस रिपोर्ट में कई महत्वपूर्ण साक्ष्यों के साथ ऎसे तथ्य पेश किए गए हैं, जो सरकारी जांच के दावों की पोल खोलते हैं। इससे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार पटेल और नेता प्रतिपक्ष रविंद्र चौबे भी मीना के गांव में जाकर पड़ताल कर चुके हैं। कांग्रेस ने भी सरकार को कटघरे में खड़े करने वाले आरोप लगाए हैं।

मीना खलको के साथ दुष्कर्म और तीन गोलियों से मौत के बाद पुलिस ने दावा किया था कि वह माओवादियों की सहयोगी थी और उसकी मौत पुलिस मुठभेड़ में हुई है। बचपन बचाओ आंदोलन की जांच रिपोर्ट के मुताबिक यह दावा झूठा है। 5 और 6 जुलाई की दरम्यानी रात वह अपने घर से स्कर्ट और ब्लाउज पहनकर निकली थी।

बाद में गोलियों से घायल अवस्था में पुलिस जब उसे अस्पताल लेकर आई तो वह साड़ी पहने हुए थी। पुलिस की संदिग्ध भूमिका यहीं से प्रकाश में आई। पुलिस साक्ष्यों को मिटाने के आरोप में घिर गई है। यही नहीं, एसडीओपी स्तर के एक पुलिस अधिकारी ने गवाहों से कोरे कागज पर भी हस्ताक्षर लिए। मीना का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर की रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि मीना को नजदीक से गोली मारी गई और दुष्कर्म के सुबूत भी मिले हैं।

पुलिस पर कोई कार्रवाई नहीं
इस मामले में कार्रवाई के नाम पर सिर्फ यह हुआ है कि चांदो थाने का पूरा स्टाफ हटा दिया गया। किसी भी पुलिस कर्मी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है। जबकि, यह साफ है कि लड़की की हत्या हुई है। पीडित परिवार के लोग मुख्यमंत्री से मिलने रायपुर आए थे। इसके बाद दंडाधिकारी जांच की घोषणा की गई। यह जांच भी शुरू नहीं हुई है।

जांच के बाद तथ्य आएंगे
इस मामले की सीआईडी जांच के आदेश भी हो चुके हैं। केस उन्हें दिया जा चुका है। मामले की न्यायिक जांच के आदेश भी हो चुके हैं। जो भी तथ्य हैं इस जांच में सामने आ जाएंगे।
राजेश मिश्रा, आईजी, सरगुजा रेंज विधानसभा में उठाएंगे

आदिवासी युवती मीना खलखो को नक्सली बताकर फर्जी मुठभेड़ में मार डालने का मामला सोमवार से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में जोर-शोर से उठाया जाएगा।
नंदकुमार पटेल, अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस

छोगे खां को अंतिम विदाई




छोगे खां को अंतिम विदाई


बांग्लादेश बोर्डर पर ड्यूटी के दौरान ह्दय गति रूकने से हुई मौत



बांग्लादेश बॉर्डर स्थित चांदाबोई सीमा चौकी पर ड्यूटी के दौरान ह्रदयगति रूक जाने के कारण चालक कांस्टेबल छोगे खां पुत्र भीखे खां की मौत हो गई। जवान को सीमा सुरक्षा बल की ओर से सहसम्मान पैतृक गांव झलारिया स्थित लालजी की ढाणी पहुंचाया गया। जहां से ग्रामीणों व सेना के जवानों ने अंतिम विदाई दी।

छोगे खां के मौत की खबर सुनते ही बाहरट का गांव व झलारिया में शोक की लहर छा गई। ग्रामीणों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखे तथा अंतिम विदाई देने के लिए शरीक हुए। सीमा सुरक्षा बल 33 के जवानों ने रविवार को दोपहर लगभग 4.45 बजे जैसे ही छोगे खां का के शव को गांव पहुंचाया गया वैसे ही ग्रामीण देखने के लिए उमड़े।

शव यात्रा को रश्मो रिवाज के बाद मुस्लिम कब्रिस्तान लाया गया। जहां पर सेना के जवानों ने हवा में फायर करते हुए छोगे खां को अंतिम सलामी दी। वहीं डीआईजी डॉ. बी.आर. मेघवाल ने श्रद्धांजलि देते ही पुष्पचक्र अर्पित किया। इसी प्रकार उपखण्ड अधिकारी अशोक चौधरी तथा डिप्टी कल्याणमल बंजारा ने उन्हें पुष्पचक्र भेंट कर अंतिम विदाई दी।

पैदल यात्रियों का संघ रामदेवरा रवाना



पैदल यात्रियों का संघ रामदेवरा रवाना
बाबा रामदेव सेवा समिति संस्था के 13वें पैदल संघ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
 
जैसलमेर जय बाबा रामदेव सेवा समिति संस्था के 13वें पैदल यात्री संघ को नगरपालिका अध्यक्ष अशोक तंवर ने रविवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्य समाज परिषद के अध्यक्ष सुखदेवसिंह भाटी ने बताया कि समाजसेवी व संरक्षक दीनदयाल तंवर व रमणलाल पंवार ने संघ की ध्वजा कार्यकर्ताओं को सौंपते हुए मंगलमय यात्रा की कामना की। पूर्व अध्यक्ष एवं संस्था के संरक्षक अर्जुनसिंह ने पंडित मूलशंकर बिस्सा से बाबा की विधिवत पूजा करवाकर संघ की ध्वजा संघ प्रभारी को सौंपी। भैरूसिंह महेचा ने शांति की प्रतिक सफेद पताकांए पैदल यात्रियों को सौंपी। दामोदरसिंह चौहान, शंकरसिंह राड व समाजसेवी नत्थूसिंह चौहान ने पैदल संघ का माल्यार्पण कर यात्रा के दौरान हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर देवी राठौड़, प्रेमलता चौहान, रामकवंर देवड़ा, उम्मदेसिंह तंवर, राणीदान तंवर, रमणसिंह, नारायणसिंह, किसनसिंह, महेन्द्रङ्क्षसह, चंद्रवीरसिंह, राजवीर पंवार, भीमसिंह, मनोहरसिंह महेचा, भवानी सौलंकी, कमलसिंह भाटी, मूलसिंह राठौड़ सहित अन्य उपस्थित थे।

सात वर्ष से संस्कृत विद्यालय कागजों में

सात वर्ष से संस्कृत विद्यालय कागजों में

मोकलसर। शिक्षा विभाग में अंधेरगर्दी का आलम यह है कि कस्बे मोकलसर मे एक संस्कृत विद्यालय पिछले सात वर्षो से सरकार कागजो मे ही संचालित हो रहा है। खास बात यह है कि कागजों में चल रहे इस विद्यालय के शुरू होने के तीन वर्ष बाद शिक्षा विभाग ने इस विद्यालय को क्रमोन्नत भी कर दिया, लेकिन कड़वा सच यह है कि भवन की कमी के चलते आज तक शुरू नहीं हुए विद्यालय पर छात्रों को शिक्षा का लाभ नहीं मिल पाया है। शिक्षा के विकास को लेकर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कई तरह की योजनाएं संचालित की जा रही है।

शिक्षा विकास को लेकर राज्य सरकार के निर्देश पर संस्कृत शिक्षा निदेशक जयपुर ने 26 फरवरी 2004 को कस्बे मे राजकीय संस्कृत प्राथमिक विद्यालय खोलने के आदेश जारी किए। इसके साथ 15 जुलाई 2004 को अध्यापन कार्य के लिए विद्यालय मे एक शिक्षक की नियुक्ति के आदेश जारी किए। ग्राम पंचायत द्वारा जमीन उपलब्ध नहीं करवाने के कारण भवन का निर्माण नहीं हुआ। इसके चलते विद्यालय शुरू नहीं हुआ। पहले जारी किए गए आदेश की क्रियान्विति हुई या नहीं हुई, विद्यालय खुला अथवा नहीं इन सभी बातों से बेपरवाह रहते हुए शिक्षा विभाग ने तीन वर्ष बाद 6 फरवरी 2007 को इस विद्यालय को उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत कर दिया।

कागजों मे ही संचालित इस विद्यालय के लिए शिक्षा विभाग ने 21 अक्टूबर 2010 को एक शिक्षक की नियुक्ति की। ऎसे में सरकारी आदेश से गांव में संस्कृत विद्यालय को मिली स्वीकृति कागजों मे ही दबकर रह गई। भवन अभाव के साथ यहां किराए पर भवन उपलब्ध नहीं होने पर स्वीकृति बाद एक दिन भी विद्यालय संचालन नहीं हुआ। ऎसे में यहां नियुक्त किए गए दो शिक्षक अन्य विद्यालयों में प्रतिनियुक्तियों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

उपलब्ध करवाई जाएगी भूमि-कुछ दिन पहले कस्बे में संस्कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय शुरू होने के आदेश की जानकारी मिली है। पंचायत प्रस्ताव पारित करवाकर विद्यालय भवन निर्माण के लिए आवश्यक भूमि उपलब्ध करवाने की कोशिश की जाएगी। विभाग चाहे होली के थान के पास विद्यालय परिसर में विद्यालय का संचालन कार्य प्रारंभ कर सकते हैं।- श्रीमती रेशमी देवी भाटी,सरपंच

नहीं उपलब्ध हुई भूमि
वर्ष 2004 मे कस्बे में संस्कृत विद्यालय खोलने के आदेश प्राप्त हुए थे। इसे लेकर अब तक रहे सभी सरपंचो से मुलाकात कर विद्यालय निर्माण के लिए भूमि आवंटन की मांग की गई। किसी ने भी भूमि उपलब्ध नहीं करवाई। भूमि उपलब्ध होने पर सर्व शिक्षा अभियान के तहत विद्यालय भवन का निर्माण शुरू करवाया जाएगा।
- टोपाराम बारेसा, संभागीय शिक्षा अधिकारी, संस्कृत संभागीय विभाग जोधपुर

रामदेवरा मेले में बम निरोधक दस्ते तैनात

जैसलमेर. जिला पुलिस ने विश्वविख्यात रामदेवरा मेला में सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष बंदोबस्त किए हैं। पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया कि दर्शनार्थियों के लिए जगह- जगह बेरीकेडिंग लगाकर दर्शन की सुव्यवस्था की गई है। मेला में हर जगह पर दर्शनार्थियों की सुविधा व सहायता के लिए पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया है। पैदल यात्रियों व लाइन में लगे दर्शनार्थियों व रामसरोवर घाट पर जेब कतरों व उठाईगिरों से सुरक्षा एंव बचाव के लिए वर्दी धारियों एंव सादा वस्त्रधारियों को तैनात किया गया है। असहाय, वृद्ध एंव अपंग लोगों की सहायता के लिए पुलिस विभाग के लगे कर्मचारी/अधिकारी उनकी सहायता के लिए मुस्तैद है।

पुलिस विभाग की ओर से प्रशासनिक अधिकारियों ग्राम पंचायत के कर्मचारियों एवं मंदिर विभाग में लगे कर्मचारियों से निरंतर संपर्क बनाया जाकर पूर्ण रूप से कर्तव्य निर्वाह किया जा रहा है। निज मन्दिर प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर डोर लगाकर सघन जांच की जा रही है। बम डिस्पोजल स्कोट द्वारा भी आधुनिक उपकरणों सहित निज मंदिर एंव आस पास स्थित होटलों एवं भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में आधुनिक उपकरणो से जांच की जा रही है।

पुलिस की मुस्तैद ड्यूटी के कारण मेला में अब तक करीब 30-35 असामाजिक तत्वों, जेब तरासों व उठाईगिरों को गिरफ्तार किया जा कर न्यायालय मे पेश किया गया है। पुलिस विभाग की मुस्तैदी के बावजूद भी दर्शनर्थियों से अपील की गई है कि यात्री किसी अनजान व्यक्ति से कोई वस्तु प्राप्त नहीं करे कोई वस्तु खाये पीये नहीं तथा अनजान व्यक्ति पर विश्वास नहीं करें। लाइन मे खड़े रहते वक्त सरोवर में नहाते वक्त एवं बाजार में भीड़ भाड़ वाले इलाको में चलते वक्त तथा बस एवं रेल में चढ़ते उतरते वक्त एवं सफर करते वक्त अपने सामान का विशेष रूप से ध्यान रखें।

मोटरसाइकिल गड्ढे में गिरी, युवक की मौत




मोटरसाइकिल गड्ढे में गिरी, युवक की मौत


बालोतरा

सिणधरी थानांतर्गत मोटरसाइकिल के गड्ढे में गिरने से पीछे बैठे एक युवक की मौत होने का मामला दर्ज हुआ है।

पुलिस के अनुसार गोरधनसिंह पुत्र उदयसिंह राजपुरोहित निवासी डंडाली ने मामला दर्ज कराया कि शनिवार रात्रि में 9 बजे उसका भतीजा टीकमाराम पुत्र भीमसिंह राजपुरोहित मोटरसाइकिल पर पीछे बैठकर सिणधरी से डंडाली आ रहा था। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल को ओमप्रकाश चला रहा था। लोहिड़ा गांव के पास लापरवाही से वाहन चलाने के कारण मोटरसाइकिल गड्ढे में गिर गई जिसके चलते पीछे बैठा टीकमाराम उछलकर सड़क पर आ गिरा जिससे उसे गंभीर चोटें आई।

उसे उपचार के लिए सिणधरी चिकित्सालय लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बालोतरा रेफर किया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

आखिर अफसरों को आना पड़ा डोली

बालोतरा। जोधपुर की फैक्ट्रियों से आ रहे रासायनिक व सीवरेज के पानी पर आखिरकार रविवार को प्रशासनिक अमला जागा। संभागीय आयुक्त, आईजी जोधपुर, जोधपुर व बाड़मेर कलेक्टर सहित करीब आधा दर्जन अफसर डोली गांव पहुंचे। डोली में आयोजित चौपाल में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखी। चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें अफसरों की सफाई नहीं समाधान चाहिए। चौपाल में ग्रामीणों का आक्रोश भी झलका। अफसरों ने आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया।

रविवार को संभागीय आयुक्त आरके जैन, आईजी जोधपुर ग्रामीण उमेश मिश्रा के साथ जोधपुर कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी बीआर पंवार, बाड़मेर कलेक्टर गौरव गोयल, एसपी संतोष चालके सहित करीब आधा दर्जन विभागों के अधिकारी डोली गांव पहुंचे। अधिकारियों ने खेतों में फैले व रास्तों पर बहते प्रदूषित पानी को देखा और डोली में चौपाल पर ग्रामीणों से इस समस्या के समाधान को लेकर चर्चा की।

चर्चा में यह बात खुलकर सामने आई कि प्रदूषित पानी को जोधपुर जिले से ही चैनल बनाकर लूनी नदी में प्रवाहित किया जाए तो कम दूरी व कम खर्चे में समस्या का स्थायी समाधान हो सकता है। आखिर में इस बात पर सहमति बनी कि क्षतिग्रस्त एनीकट की तत्काल मरम्मत करवाकर पानी रुकवाया जाए और जोधपुर सीमा से ही प्रदूषित पानी की निकासी लूनी नदी में करने के लिए चैनल बनाया जाए।

तीन दिन में पानी रुके, नहीं तो हम रोकेंगे

समाजसेवी श्रीराम गोदारा सहित डोली के पूर्व सरपंच मुल्तान¨सह, अराबा के गोविंदसिंह, कल्याणपुर सरपंच दौलतराम कुआं, भंवरसिंह अराबा आदि ग्रामीणों ने कहा कि हमंे प्रशासन की सफाई- से नहीं इस इस नरक से निजात चाहिए। ग्रामीणों ने कहा कि तीन दिन में पानी की आवक नहीं रुकी तो सभी गांववाले अपने स्तर पर पानी की आवक रोकंेगे।

..तो कल से काम शुरू करा दीजिए

बाड़मेर कलेक्टर ने बताया कि सिंचाई विभाग को 1.80लाख रुपए स्वीकृति दी गई है, इससे एनीकट की रिपेयरिंग करवाई जाएगी, इसके बाद पानी रुक जाएगा। ग्रामीणों की मांग थी कि कल से ही एनीकट रिपेयरिंग का काम शुरू करवा दिया जाए।

पहले बिफरे, जाम भी लगाया

संभागीय आयुक्त व अन्य अधिकारियों के आने से पहले एक बारगी ग्रामीण बिफर गए। अधिकारियों की अगुवाई में तैयारी में जुटे पचपदरा तहसीलदार ने जब कमरे में ग्रामीणों की ज्यादा भीड़ देखी तो उन्होंने हिदायत दी कि कुछ लोग अंदर रहें, बाकी बाहर निकल जाएं। इस पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। इस पर वे नेशनल हाइवे पर आकर खड़े हो गए। ग्रामीणों का कहना था कि हम तो जल रहे हैं, ऐसे में उच्चाधिकारियों को हम पीड़ा नहीं बताएंगे तो कौन बताएगा। आखिरकार समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।

निकासी का उपाय करेंगे

जोधपुर की ओर से आ रहे पानी की निकासी के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। फिलहाल एनीकट मरम्मत करवाकर पानी रोका जाएगा, बाद में तकनीकी मुआयना करवाकर चैनल बनाने की योजना बनाएंगे। किसानों को जो नुकसान हुआ है, उसके मुआवजे के लिए भी लिखेंगे।
आरके जैन, संभागीय आयुक्त, जोधपुर

इधर से सौ व उधर से चौदह किलोमीटर, जाएगा लूनी में ही. चौपाल पर जब अधिकारी पानी निकासी को लेकर माथापच्ची कर रहे थे, तो एक ग्रामीण ने सीधा रास्ता सुझाया। उसने बताया कि अब प्रदूषित पानी को नेशनल हाइ-वे के पास चैनल बनाकर निकासी का प्रयास हो रहा है, इससे लूनी नदी तक पहुंचने के लए करीब सौ किलोमीटर तक चैनल बनाना पड़ेगा, इस पर खर्चा भी इतना ही गुना आएगा। सैकड़ों खेत बर्बाद होंगे, गांवों में पानी जाएगा। इसकी बजाया सीधा जोधपुर जिले से ही मात्र 14 किलोमीटर का चैनल बनाया जाए तो पानी वहां से भी सीधा लूनी नदी में ही जाएगा। पानी यदि लूनी में ही डालना है तो इतनी समस्या क्यों मोल ली जा रही है।

विधायक ने बताया, उन्होंने भी किए प्रयास : बालोतरा . पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मदन प्रजापत ने डोली में रासायनिक पानी की समस्या के संबंध में कई ऐसे प्रयास किए जिससे कि इस समस्या का समाधान हो सके। निजी सहायक सुखराम ने बताया कि विधायक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेजकर जोजरी नदी में आए बरसाती पानी के साथ मिले रासायनिक पानी से फसलों के खराबे के संबंध में मुआवजा देने की बात कही। इसके अलावा जोधपुर की फैक्ट्रियों से निकलकर आ रहे रासायनिक पानी की रोकथाम के लिए अध्यक्ष राजस्थान प्रदूषण बोर्ड, पर्यावरण मंत्री, प्रमुख शासन सचिव, जिला कलेक्टर जोधपुर व बाड़मेर को पत्र के माध्यम से अवगत करवाकर इसकी रोकथाम के लिए कार्रवाई करने की मांग की।