सोमवार, 29 अगस्त 2011

19 वर्षीय लड़की का कारनामा, 100 दिन में रट डाला 'कुरान'




दुबई। अमीना सईद को हमेशा से इस्लामिक शिक्षा हमेशा भाती थी। तभी तो इस 19 वर्षीय लड़की ने 100 दिन में पुरी कुरान याद कर ली।

ऐसा उसने एक इंटरनेशनल कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के तहत किया और वह जीत गई। इसकी प्रेरणा अमीना को अपने 25 भाई-बहनों से मिली, जो हमेशा उसे उत्साहित करते थे।

शारजहां कॉलेज में शरिया व इस्लामिक स्टडीज की छात्रा अमीना ने पिछले दिनों जॉर्डन में इंटरनेशनल कुरान मेमोराइजेशन कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया।

वह जानती थी कि इस प्रतियोगिता में वह सबको हैरान कर देगी। पर उसे नहीं पता था कि 15 अन्य देशों से आए प्रतिभागियों को पीछे छोड़ पहले स्थान पर रहेगी। वैसे इससे पहले स्थानीय स्तर पर हुई ऐसी प्रतियोगिताओं में वह दूसरे और तीसरे स्थान पर रही थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें