वलसाड। शहर में हाल ही में हुई एक लड़की की हत्या हुई थी, जिसकी पुलिस जांच चल रही है। हालांकि पुलिस अब तक हत्यारों का सुराग नहीं लगा पाई है। इसी बीच खबर है कि पोस्टमार्टम रूम में घुसकर इस लड़की की नग्न तस्वीरें खींचने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि ये दोनों युवक मृतक लड़की के पड़ोसी हैं और इसी अस्पताल में कॉट्रैक्ट बेस पर कार्यरत हैं।
फोटो खींचने वाले इन युवकों के नाम मनोज लीलीधर और केतन रमण हैं। ये दोनों आरती के ही मुहल्ले में रहते हैं और इन दिनों कांट्रेक्ट बेस पर अस्पताल में नौकरी कर रहे थे। बताया जाता है कि आरती के मृतदेह के नग्न फोटो खींचने के बाद ये उसकी अंतिम यात्रा में भी शामिल हुए थे।
मानसिक विकृति देखिए, कि शमशान घाट से ही मनोज ये नग्र फोटो मोबाइल द्वारा अपने दोस्तों को भेज रहा था। मोबाइल से मृतदेह के फोटो भेजने का यह सिलसिला आगे बढ़ता गया तो किसी को यह बात नागावार गुजरी और उसने पुलिस में इसकी शिकायत कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो दोनों के मोबाइल से आरती के मृतदेह के नग्न फोटो बरामद हो गए।
इसके बाद खुलासा हुआ कि पोस्टमार्टम रूम में जब डॉक्टर मनोज दास और अश्विन पटेल आरती का पोस्टमार्टम करने के बाद किसी से मिलने रूम से बाहर निकले, तभी ये दोनों रूम में दाखिल हो गए और इन्होंने मृत लड़की ये तस्वीरें मोबाइल से खींच लीं। पुलिस ने मनोज और केतन को गिरफ्तार कर लिया है।
फोटो खींचने वाले इन युवकों के नाम मनोज लीलीधर और केतन रमण हैं। ये दोनों आरती के ही मुहल्ले में रहते हैं और इन दिनों कांट्रेक्ट बेस पर अस्पताल में नौकरी कर रहे थे। बताया जाता है कि आरती के मृतदेह के नग्न फोटो खींचने के बाद ये उसकी अंतिम यात्रा में भी शामिल हुए थे।
मानसिक विकृति देखिए, कि शमशान घाट से ही मनोज ये नग्र फोटो मोबाइल द्वारा अपने दोस्तों को भेज रहा था। मोबाइल से मृतदेह के फोटो भेजने का यह सिलसिला आगे बढ़ता गया तो किसी को यह बात नागावार गुजरी और उसने पुलिस में इसकी शिकायत कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो दोनों के मोबाइल से आरती के मृतदेह के नग्न फोटो बरामद हो गए।
इसके बाद खुलासा हुआ कि पोस्टमार्टम रूम में जब डॉक्टर मनोज दास और अश्विन पटेल आरती का पोस्टमार्टम करने के बाद किसी से मिलने रूम से बाहर निकले, तभी ये दोनों रूम में दाखिल हो गए और इन्होंने मृत लड़की ये तस्वीरें मोबाइल से खींच लीं। पुलिस ने मनोज और केतन को गिरफ्तार कर लिया है।