शुक्रवार, 19 अगस्त 2011

जैसलमेर , आज की ताजा खबर. 19 agust

करंट से एक की मौत

रामदेवरा। रामदेवरा गांव से 10 किमी दूर मावा के पास अपने खेत में काम कर रहे एक किसान की वहां गिरे बिजली के तार की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मुख्य सड़क के किनारे रामदेवरा से नाचना जाने वाली 11 केवी विद्युत लाइन का अर्थवायर गत एक वर्ष से मावा निवासी थिरपालचंद (42) पुत्र जीवराज पालीवाल के खेत में टूटा पड़ा है। उसे हटाने के लिए विद्युत निगम अधिकारियों को कई बार सूचित किया गया, लेकिन उनकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।

ठगी के आरोपी को प्रशासन ने दिखाई आखें

जैसलमेर। बिलों के भुगतान के नाम पर लाखों रूपए की ठगी करने के आरोपी ई-मित्र कियोस्क संचालक को प्रशासन ने दो दिन के भीतर उपभोक्ताओं की राशि लौटाने की चेतावनी दी है। इस अवधि में राशि नहीं लौटाने पर ठगी के आरोपी व ई-मित्र कियोस्क संचालक के विरूद्ध कार्रवाई करने की तैयारी प्रशासन ने कर ली है।

गौरतलब है कि शहर के तालरिया पाड़ा में बिजली व पानी के बिल जमा करने के लिए स्थापित ई-मित्र कियोस्क के संचालक अनुपम माथुर के खिलाफ लंबे समय से "अमानत में खयानत" की शिकायतें मिल रही थीं। इस संबंध में बुधवार को उपभोक्ताओं का धैर्य जवाब दे गया और ई-मित्र कियोस्क के संचालक अनुपम माथुर की ठगी व धोखाधड़ी का शिकार उपभोक्ता कलक्ट्रेट पहुंचे और अतिरिक्त जिला कलक्टर को शिकायत की।

ई-मित्र सोसायटी के अधिकारियों व आरोपी अनुपम माथुर के परिजनों के हस्तक्षेप से उपभोक्ता शांत हुए और बिल की राशि दो दिन में लौटाने पर मामला दर्ज नहीं करवाने की बात मानी। उधर, प्र्रशासन ने भी ठगी के इस मामले को गंभीरता से लिया है और आरोपी को कड़ी चेतावनी दी है कि दो दिन के भीतर पीडितों की राशि लौटा दे, वरना कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहे।

यूं की लाखों की धोखाधड़ी
आरोपी माथुर की ठगी से पीडित उपभोक्ताओं ने पत्रिका को बताया कि ई-मित्र कियोस्क संचालक उपभोक्ताओं के बिलों पर मोहर लगाकर राशि तो अपने पास रख लेता था, लेकिन अपने कंप्यूटर ऑनलाइन सिस्टम में बिल जमा करवाने की सूचना नहीं देता था। ठगी के आरोपी माथुर ने केसरीमल छोटमल फर्म के बिल की राशि 4378 रूपए, उपभोक्ता बद्रीनारायण के नाम से आए 6015 रूपए के बिल की राशि, अमृतलाल के बिल की राशि 3177 व 599, अजीजा के बिल की राशि 4533, चुन्नीलाल के बिल की राशि 1880 और पंकज भाटिया के बिल की राशि 140 रूपए जमा करने की मोहर तो बिल पर लगा दी, लेकिन पैसे अपने पास ही रख लिए।

ऎसे खुली पोल
दो दिन पहले तालरिया पाड़ा स्थित ई-मित्र कियोस्क पर एक साथ करीब 30 ऎसे मामले आए, जिनमें उपभोक्ताओं को बिल जमा करवाने के बावजूद दुबारा बिल आने पर पहले की राशि इस बार के बिल में जुड़कर मिली। मामला उजागर होते ही गुस्साए उपभोक्ता कलक्टे्रट पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने भी ठगी के आरोपी को दो दिन के भीतर गबन की गई सारी राशि लौटाने को कहा है। गौरतलब है कि जिला ई-मित्र सोसायटी की ओर से संबंधित कियोस्क की शिकायतें मिलने पर इसका लाइसेंस पहले ही रद्द कर दिया गया था।

कई मामले उजागर हो सकते हैं
ई-मित्र कियोस्क संचालक की ठगी से कई उपभोक्ता परेशान है। इस संबंध में यदि जांच कराई जाए तो कई ठगी के मामले उजागर हो सकते हैं।-पंकज भाटिया, उपभोक्ता

संगीन अपराध
यह अपराध काफी संगीन है, लेकिन मेरे पास अभी तक इस संबंध में कोई मामला नहीं आया है।
-वीरेंद्रसिंह जोधा
शहर कोतवाल, जैसलमेर

राशि नहीं लौटाने पर कड़ी कार्रवाई
उपभोक्ताओ की शिकायत मिलने पर ठगी के आरोपी अनुपम माथुर को दो दिन का समय देकर गबन की गई राशि उपभोक्ताओ को लौटाने का समय दिया गया है। ऎसा नहीं करने पर उसके खिलाफ प्रशासन की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
-बलदेवसिंह उज्वल अतिरिक्त जिला कलक्टर, जैसलमेर

ऊंट ने अपने मालिक का सिर काट कर उसकी जान ली


नाचना & कस्बे के चक संख्या 4 आरजेएम में ऊंट ने अपने मालिक का सिर काट कर उसकी जान ली। जानकारी के अनुसार चक संख्या 4 आरजेएम में सुबह 10 बजे खेताराम पुत्र कालूराम (58) जाति भील अपने खेत में ऊंट को पानी पिला रहा था। तभी ऊंट ने उस पर हमला करते हुए उसका सिर पकड़ लिया तथा उसे काट दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


डीईओ सहित धरने पर बैठे तीन कार्मिक एपीओ



जैसलमेर जिला शिक्षा अधिकारी को हटाने की मांग को लेकर दिए जा रहे धरने में गुरुवार को नया मोड़ आया। सरकार ने धरना दे रहे कार्मिकों की मांग को मानते हुए जिला शिक्षा अधिकारी गिरिजा शर्मा को एपीओ कर शिक्षा विभाग बीकानेर मुख्यालय कर दिया। साथ ही धरने पर बैठे तीन कार्मिकों को भी एपीओ कर दिया गया। अब धरना जिला शिक्षा अधिकारी को हटाने की मांग को लेकर नहीं एपीओ किए गए कार्मिकों का आदेश निरस्त करने के लिए दिया जा रहा है। शिक्षा विभाग कर्मचारी संघ के संयोजक भल्लाराम ने बताया कि धरनार्थियों की मांग को मान लिया गया है। लेकिन धरने के संयोजक सहित अन्य दो कार्मिकों को भी उपनिदेशक माध्यमिक जोधपुर में एपीओ कर दिया गया है। जब तक एपीओ के आदेश निरस्त नहीं हो जाते तब तक कार्मिकों का धरना जारी रहेगा। धरनार्थियों ने धरने में सहयोग देने पर समस्त शिक्षक संघों का आभार प्रकट किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें