शुक्रवार, 19 अगस्त 2011

पतले चेहरे वाले पुरूष होते हैं महिलाओं के प्रति अधिक वफादार

अब यह जानना आसान हो गया है कि आपका पार्टनर आपके प्रति विश्वसनीय है या नहीं। एक नए अध्ययन के मुताबिक सामने आया है कि पुरूष की विश्वनीयता की जांच उसके चेहरे की चौड़ाई के आधार पर मापी जा सकती है।



रिसर्च के मुताबिक पतले चेहरे वाले पुरूष अधिक महिलाओं के प्रति अधिक विश्वसनीय होते हैं, जबकि चौड़े चेहरे वाले पुरूष धोखेबाज होते हैं।



विसकॉनसिन मिलवॉकी के माइकल हेसलहुन ने अपने शोध के आधार पर बताया "चौड़े चेहरे वाले लोग अधिक शक्तिशाली और प्रभुत्वशाली होते हैं, जिसकी वजह से उनमें शासन की प्रवृत्ति होती है। उनकी इस प्रवृत्ति के कारण वे झूठे और धोखेबाज साबित होते हैं।"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें