बाप(जोधपुर)। जांबा कस्बे की ढाणी में रहने वाली एक नाबालिग किशोरी ने शादी करने से इनकार किया तो उसके मां, बाप व भाई ने मारपीट कर टांके में डाल दिया। गत 12 अगस्त को हुई किशोरी की मौत के मामले में जांबा पुलिस ने मर्ग दर्ज किया। इसके अगले दिन किशोरी के चाचा ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को रिपोर्ट दी। फिलहाल, पुलिस इस मामले को संदिग्ध मानते हुए प्रकरण की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मारपीट किए जाने की पुष्टि नहीं हुई।
फलौदी के जांबा की ढाणी निवासी शैतानाराम पुत्र बगडूराम विश्नोई ने जांबा थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि गत 12 अगस्त की दोपहर वह अपनी पत्नी धनी के साथ अपने भाई हरुराम के यहां मिलने गया था। वहां हरुराम की बेटी पुष्पा को ससुराल भेजने की बात पर झगड़ा हो रहा था। पुष्पा बचपन में तय ससुराल मोटाई निवासी भागीरथ पुत्र हड़मानराम के यहां जाना चाहती थी, लेकिन हरुराम, उसकी पत्नी गंगा व बेटा मांगीलाल तीनों मिलकर पुष्पा को उसे किसी ओर के साथ भेजना चाहते थे। इसी बात को लेकर तीनों ने पुष्पा के साथ मारपीट की, जिससे वह बेहोश हो गईं। बीच-बचाव की कोशिश करने पर आरोपियों ने शैतानाराम व उसकी पत्नी को भी धमकाया। बेहोशी की हालत में ही उन्होंने पुष्पा को टांके में डाल दिया, इससे उसकी मौत हो गई।
दोनों परिवारों में रंजिश
घटना के दिन मृतका के परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया था। अगले दिन, पुष्पा के चाचा शैतानाराम ने अपने ही भाई, भाभी व भतीजे पर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हरुराम व शैतानाराम में पुरानी रंजिश है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मारपीट की पुष्टि नहीं हुई है। जांच की जा रही है। जरूरत पड़ने पर मर्ग के मामले को हत्या में तब्दील कर देंगे। सीताराम पंवार, थानाधिकारी, जांबा
फलौदी के जांबा की ढाणी निवासी शैतानाराम पुत्र बगडूराम विश्नोई ने जांबा थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि गत 12 अगस्त की दोपहर वह अपनी पत्नी धनी के साथ अपने भाई हरुराम के यहां मिलने गया था। वहां हरुराम की बेटी पुष्पा को ससुराल भेजने की बात पर झगड़ा हो रहा था। पुष्पा बचपन में तय ससुराल मोटाई निवासी भागीरथ पुत्र हड़मानराम के यहां जाना चाहती थी, लेकिन हरुराम, उसकी पत्नी गंगा व बेटा मांगीलाल तीनों मिलकर पुष्पा को उसे किसी ओर के साथ भेजना चाहते थे। इसी बात को लेकर तीनों ने पुष्पा के साथ मारपीट की, जिससे वह बेहोश हो गईं। बीच-बचाव की कोशिश करने पर आरोपियों ने शैतानाराम व उसकी पत्नी को भी धमकाया। बेहोशी की हालत में ही उन्होंने पुष्पा को टांके में डाल दिया, इससे उसकी मौत हो गई।
दोनों परिवारों में रंजिश
घटना के दिन मृतका के परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया था। अगले दिन, पुष्पा के चाचा शैतानाराम ने अपने ही भाई, भाभी व भतीजे पर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हरुराम व शैतानाराम में पुरानी रंजिश है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मारपीट की पुष्टि नहीं हुई है। जांच की जा रही है। जरूरत पड़ने पर मर्ग के मामले को हत्या में तब्दील कर देंगे। सीताराम पंवार, थानाधिकारी, जांबा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें