शुक्रवार, 19 अगस्त 2011

सिवाना प्रधान के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला

सिवाना प्रधान के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला

सिवाना। सिवाना प्रधान मालाराम भील के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार कोलाराम पुत्र तेजाराम निवासी सिवाना ने न्यायालय के जरिए मामला दर्ज करवाया कि मालाराम पुत्र सवाराम निवासी मोतीसरा हाल प्रधान सिवाना ने गत पंचायतीराज चुनाव के दौरान प्रधान पद के लिए पेश किए गए चुनाव घोष्ाणा पत्र में संतान का नाम छिपाकर झूठी सूचनाएं पेश की। घोषणा पत्र में 1994 को चार संतानें होने व 23 अप्रेल 1994 से 27 नवंबर 1995 तक कोई संतान नहीं होने व 28 नवंबर 1995 के पpात भी संतान नहीं होना दर्शाया है।

राशनकार्ड बनवाने के लिए सक्षम अधिकारी के समक्ष नवंबर 2005 में प्रस्तुत आवेदन पत्र में पांच संतान होना अंकित किया गया है। जबकि चुनाव घोषणा पत्र में मात्र चार संतानें होना अंकित किया गया है। चुनाव में अयोग्य घोषित नहीं होने से बचने के लिए उन्होंने तथ्य छिपाए। पुलिस ने मालाराम के खिलाफ झूठी सूचना पेश कर राजकीय पद हथियाने व धोखाधड़ी कर वेतन आहरित करने का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें