शुक्रवार, 19 अगस्त 2011

तस्वीरों में देखें: अन्ना पर 'इंद्रदेव' मेहरबान, काफिले में उमड़ा जनसैलाब




नई दिल्लीवरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे शुक्रवार सुबह करीब 11.45 बजे तिहाड़ जेल से बाहर आ गए। यहां से वह रामलीला मैदान जाकर अनशन जारी रखेंगे।
मंगलवार से अनशन पर बैठे अन्ना ने तिहाड़ के बाहर समर्थकों को सम्बोधित करते हुए पहले भारत माता और वंदेमातरम के नारे लगाए। उन्होंने कहा कि 1947 में मिली आजादी के लिए 1942 में आंदोलन शुरू हुआ था और अब 16 अगस्त से दूसरी आजादी की लड़ाई शुरू हो गई हैं जिसे आपको अंजाम तक पहुंचाना है।
उन्होंने कहा कि अन्ना रहे या न रहे लेकिन भ्रष्टाचार के खिलाफ यह मशाल जलती रहनी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें