शुक्रवार, 19 अगस्त 2011

मीरा रोड में डीएसपी 4 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार

  ठाणे एंटिकरप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने ठाणे ग्रामीण के पुलिस उपाधीक्षक नागनाथ मारुति राव संबटवार को एक प्लॉट से अवैध कब्जा हटाने के लिए चार लाख रुपये रिश्वत लेते उनके मीरा रोड स्थित कार्यालय में गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, शगुन बांग्ला, गोल्डन नेस्ट, मीरा रोड निवासी नरेंद्र लालचंद मेहता ने ठाणे के एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी। नरेंद्र मेहता की कंपनी सेवन इलेवन कंस्ट्रक्शन प्रा. लिमिटेड के नाम पर नवघर में प्लॉट था, जिस पर अवैध अतिक्रमण हो गया था।

अतिक्रमण हटाने के लिए उन्होंने पुलिस उप-अधीक्षक के पास शिकायत कर सहायता मांगी, तो संबटवार ने नरेंद्र से पांच लाख रुपये की मांग की। आखिरकार चार लाख रुपये पर मामला तय हो गया। इस बीच नरेंद्र ने एसीबी के ठाणे और मुंबई यूनिट में शिकायत कर दी, जिसके बाद एसीबी ठाणे के पुलिस अधीक्षक दीपक साकोरे, मुंबई एसीबी के अपर पुलिस अधीक्षक एस.बी. सूर्यवंशी के नेतृत्व में ब्यूरो के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने मीरा रोड स्थित पुलिस उप-अधीक्षक कार्यालय में जाल बिछाया। जैसे ही संबटवार ने नरेंद्र मेहता से रिश्वत के चार लाख रुपये अपने हाथों में लिए, एसीबी के लोगों ने उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उपाधीक्षक सुनील जाधव मामले की जांच कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें