शुक्रवार, 3 जून 2011

प्रभारी सचिव कान्त ने की समीक्षा समस्याओं को जानने के लिए प्रभावी निरीक्षण पर जोर


प्रभारी सचिव कान्त ने की समीक्षा
समस्याओं को जानने के लिए
प्रभावी निरीक्षण पर जोर
बाडमेर, 3 जून। जिले के प्रभारी सचिव तथा श्रम एवं नियोजन विभाग के प्रमुख शासन सचिव मनोहर कान्त ने जिले के उपखण्ड अधिकारियों को अपने क्षेत्र में नियमित रूप से निरीक्षण कर पानी, बिजली, सडक तथा चिकित्सा समेत मूलभूत सुविधाओं को परखने की हिदायत दी गई है ताकि धरातल पर जन समस्याओं से रूबरू होकर उनका प्रभावी समाधान किया जा सकें। वह शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक को सम्बोघित कर रहे थे।
इस अवसर पर कान्त ने कहा कि हमारी शासन पद्धति में उपखण्ड अधिकारी मुख्य धुरी है तथा वे प्रशासन का प्रमुख अंग है। वे अपने उपखण्ड में समस्त विभागों के नियन्त्रक तथा पर्यवेक्षक है, इसलिए आम जन के अभाव अभियोगों के निराकरण में वे सक्रियता तथा संवेदनशीलता से कार्य करें। उन्होने कहा कि उपखण्ड अधिकारी अपने क्षेत्र का व्यापक भ्रमण कर पानी व बिजली की समस्या की गहराई से जानकारी कर लोगों को राहत पहुंचाए। उन्होने निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के विद्यालयों व चिकित्सालयों की पडताल करने को भी कहा। साथ ही चिकित्सालयों में चिकित्सा कर्मियों की हाजरी तथा बीपीएल मरीजों को निशुल्क दवाईयों का वितरण व्यवस्था देखने को कहा। उन्होने भ्रमण के दौरान प्रधानमंत्री सडक योजना में निर्मित सड़कों की भी रिपोर्ट करने को कहा।
उन्होने जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन से इनका लाभ आखरी व्यक्ति तक मिलना चाहिए।
इस अवसर पर प्रभारी सचिव ने बताया कि बाड़मेर जिले की सबसे प्रमुख समस्या पीने के पानी की है तथा आने वाले समय में यह विकराल रूप ले सकती है तथा दिनों दिन जिले में गर्मी का प्रकोप बढता जा रहा है। इसलिए जलदाय विभाग इसे संवेदनशीलता के साथ लेते हुए पानी की आपूर्ति को सर्वोच्च प्राथमिकता दे। उन्होंने कहा कि स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाना नैतिक दायित्व भी है। उन्होंने समस्याओं का विस्तृत ब्योरा बनाकर अर्द्धशासकीय पत्रांक के जरिए उन्हें अवगत कराने के निर्देश दिए।
प्रभारी सचिव ने नरेगा में उपयुक्त कार्यो का चयन करने तथा व्यक्तिगत लाभ योजना बनाने पर जोर दिया। उन्होंने किये गये कार्य का समय पर भुगतान करने, सभी गांवों में कार्य स्वीकृत करने, आवेदन करते ही रोजगार उपलब्ध करावाने तथा औसत मजदूरी में बढोतरी करने समेत सम्पूर्ण योजना में पारदर्शिता रखने के निर्देश दिए।
कान्त ने जिले में आने वाली वृक्षारोपण की सीजन की अभी से तैयारी करने के निर्देश देते हुए कहा कि मरूस्थलीय परिस्थिति के अनुसार उपयुक्त पौधों को अभी से ही नर्सियों में तैयार कराना प्रारम्भ कर दे।
इस मौके पर जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने उन्हें विभागवार योजनाओं तथा कार्यो की प्रगति से अवगत कराया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित  तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.एल. कन्दोई समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
-2-

कच्छ के सरक्रीक इलाके में मैरीन कमांडो की विशेष यूनिट की तैनाती करेगा

 कच्छ के सरक्रीक इलाके में मैरीन कमांडो की विशेष यूनिट की तैनाती करेगा

नई दिल्ली। पाकिस्तान-भारत सीमा से लगे कच्छ के सरक्रीक इलाके से होने वाली घुसपैठ पर निगरानी रखने के लिए भारत बीएसएफ के मैरीन कमांडो की विशेष यूनिट की तैनाती करेगा। एक वरिष्ठ बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि मैरीन यूनिट को खासकर सरक्रीक में हरामी नाला इलाके में तैनात किया जाएगा। कच्छ में यह इलाका दलदली, उथला वॉटर चैनल करीब 500 वर्ग किमी में फैला हुआ है।
पिछले कुछ वर्षों में यह इलाका पाकिस्तानी मछुआरों द्वारा जल सीमा के उल्लंघन का गवाह रहा है।
दलदली भूमि होने की वजह से सैनिकों को इस इलाके से होने वाली तस्करी और घुसपैठ के खिलाफ कार्रवाई करने में कठिनाई आती है। हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्रालय ने इस इलाके में बीएसएफ की यूनिट बढ़ाने के लिए बजट में 44 करोड़ रुपये को मंजूरी दी है।
पैरामिलिट्री संगठन की यह पहली मैरीन यूनिट होगी, जिसे जमीन और जल दोनों में अपनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

बीजेपी ने फिर छेड़ा मंदिर राग, गडकरी ने की राम मंदिर बनाने मांग

बीजेपी ने फिर छेड़ा मंदिर राग, गडकरी ने की राम मंदिर बनाने मांग



लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने एक बार फिर राम मंदिर का 'राग अलापा' है। बीजेपी की तीन दिनों तक चलने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पहले दिन शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने विवादास्पद राम मंदिर का मुद्दा छेड़ते हुए अयोध्या में मंदिर के निर्माण की मांग कर डाली। गडकरी ने उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह कहा कि अगर इस देश की सत्ता हासिल करनी है तो पहले उत्तर प्रदेश को जीतना होगा। 

बीजेपी की कार्यकारिणी में लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष की नेताओं सुषमा स्वराज और अरुण जेटली के बीच खींचतान की आशंका है। गौरतलब है कि कर्नाटक के रेड्डी बंधुओं के मुद्दे पर सुषमा ने जेटली पर कुछ दिनों पहले निशाना साधा था। पहली बार बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक में यह साफ नहीं है कि राजनीतिक, आर्थिक और अंतरराष्ट्रीय प्रस्तावों को कौन सा नेता पेश करेगा और उसे कौन सा नेता समर्थन देगा। निर्मला सीतारमन ने पार्टी का राजनीतिक प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे रविशंकर प्रसाद प्रस्तावित करेंगे। पहले इस तरह के प्रस्तावों को हमेशा अरुण जेटली ही प्रस्तावित करते रहे हैं। राजनीतिक प्रस्ताव का अनुमोदन अनंत कुमार कर सकते हैं। सूत्रों के हवाले से मीडिया में खबरें आ रही हैं कि जेटली सांप्रदायिक हिंसा बिल पर बोलेंगे। 

मूवी रिव्यू: 'रेडी' READY...RVEU

READY
प्रेम (सलमान खान) फ्राग्रेंस नाम की परफ्यूम कंपनी के मालिक हैं जिसे भंडारी बंधू गौतम,ऋषि और राजवीर मिलकर संभालते हैं| प्रेम राजवीर का बेटा है और कंपनी उसके नाम पर ही है|प्रेम अभी सिंगल है और शादी करने से पहले अपनी लाइफ को खुलकर एन्जॉय करना चाहता है|

वहीं संजना(असिन)अनाथ हैं जो अपने मामा नरेन्द्र और तुलसी के साथ इंडिया आती हैं और उनकी मुलाकात सलमान से होती है और दोनों में प्यार हो जाता है|संजना के मामाओं की अपनी भांजी के प्रोपर्टी पर नजर है और यह बात जब प्रेम को पता चलती है तो वह उन्हें सबक सिखाने की थान लेता है|

फिल्म में इसी जद्दोजहद के दौरान कई अहम मोड़ आते हैं और प्रेम कैसे इन सबको मजे चखाते हुए संजना के साथ शादी करता है|फिल्म की कहानी इसी के इर्द गिर्द घूमती है|

स्टोरी ट्रीटमेंट:दबंग की रिकॉर्ड तोड़ सफलता के बाद सलमान खान की इस फिल्म से लोगों को काफी उम्मीद होना स्वाभाविक है|मगर फिल्म की कहानी कमजोर है और सलमान की फिल्म 'दुल्हन हम ले जाएंगे' की याद दिलाती है|पहले भाग में कुछ दृश्य आपको हंसने पर मजबूर कर देते हैं मगर दूसरा भाग आपको निराश करता है और बेवजह खींचा गया है|




सलमान खान,असिन,आर्य बब्बर,परेश रावल
2.अनीस बज्मी की हाल की फिल्मों पर गौर करें तो दर्शकों को बेहद निराशा हुई है, क्योंकि उनकी हाल की फिल्मों में थैंक्यू और नो प्रॉब्लम जैसी फिल्मों में कॉमेडी के नाम पर कुछ भी नये तरीके से नहीं परोसा गया है। लेकिन दर्शकों की वह सारी शिकायतें फिल्म रेडी से दूर हो जायेंगी। सलमान खान की फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार होता है। और उन दर्शकों को इस बार भी सलमान खान निराश नहीं कर रहे। दबंग के बाद सलमान खान फिल्म रेडी से धमाल मचाया है।

वह फिर से पूरी ऊर्जा के साथ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। सलमान खान अपनी फिल्मों में कभी यह दावा नहीं करते कि उनकी फिल्में प्रशंसकों को पसंद आये। उनका साफ कहना है कि उन्हें दर्शकों से प्यार है और दर्शक उनसे जब तक प्यार करते रहें। वह इसे सराहेंगे। फिल्म रेडी में सलमान दर्शकों की वह सारे अरमान पूरी करते हैं।

फिल्म में मनोरंजन के साथ साथ पारिवारिक मूल्यों की भी बात की गयी है, वास्तविक जिंदगी में जिस तरह सलमान खान अपने परिवार को बहुत अहमियत देते हैं। फिल्म रेडी में भी उन्हें संपूर्ण परिवार के साथ मस्ती करते देखा जा सकता है। फिल्म रेडी की रिलीज से पहले यह चर्चा थी कि फिल्म में पहली बार सलमान और असिन के किसिंग सीन होंगे। लेकिन अगर आप फिल्म देखें तो आप गौर करें कि फिल्म में कोई भी द्विअर्थी संवाद नहीं है और न ही ऐसे किसी दृश्यों को भरने की कोशिश की गयी है। जो दर्शकों को नापसंद हो।

फिल्म साफ सुथरी पारिवारिक फिल्म है, जिसे पूरे परिवार के सदस्यों के साथ देखा जा सकता है। सभी जानते हैं कि सलमान खान का पसंदीदा नाम प्रेम है। और इस फिल्म में भी उन्होंने प्रेम के रूप में जिस तरह का प्यारा किरदार निभाया है। दर्शकों उनके फिर से मुरीद हो जायेंगे। फिल्म की कहानी पूजा और प्रेम की प्रेम कहानी है। इस प्रेम कहानी में उसका पूरा परिवार प्रेम के साथ है। प्रेम का दिल का बेहद अच्छा इंसान है। और वह अपने दोस्तों की मदद करता है।
लेकिन घरवालों की नजर में वह बिगड़ी औलाद है। परिवार वाले चाहते हैं कि प्रेम के लिए किसी सुकन्या की तलाश हो। इसी क्रम में पूजा प्रेम के घर आती हैं। पूजा प्रेम की नजदीकियां बढ़ जाती हैं। पूरा परिवार पूजा और प्रेम को एक करना चाहता है। लेकिन यही कहानी में टि्वस्ट आते हैं। पूजा के दो मामा हैं, जिसके आशीर्वाद से ही पूजा प्रेम से शादी करना चाहती है। तो कैसे प्रेम पूजा के मामाओं को ठीक करता है। पूरी कहानी इस पर आधारित है। फिल्म में बेहद हास्य संवाद, हास्य दृश्य प्रस्तुत करने की कोशिश की गयी है।

फिल्म की खास बात फिल्म के गाने भी हैं। फिल्म में विवाह पर आधारित गीत, प्रेम गीत और मस्ती से भरे दो गाने हैं, जो दर्शकों की जुबां पर चढ़ जाते हैं। रेडी में भी शुरुआत करने के तरीके में एनिमेशन से कहानी कहने की कोशिश की गयी है। यह एक नयी शुरुआत है बॉलीवुड में। फिल्म रेडी में सलमान खान के साथ साथ सह कलाकारों ने शानदार अभिनय दिखाया है। सलमान खान ने फिर से साबित किया है कि वह अपने अंदाज से आम दर्शकों को प्रभावित करने में हमेशा कामयाब रहेंगे।

चेन्नई में चल रहा है सेक्स योगा

चेन्नई में चल रहा है सेक्स योगा
 

चेन्नई। विदेशी धार्मिक संगठनों ने एक बार फिर भारत की सभ्यता और संस्कृति का मजाक उड़ाया है। चेन्नई में डेनमार्क और रोमानिया के संगठन पवित्र योग में सेक्स और पोर्नोग्राफी का मिश्रण कर लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं।

"तंत्रा द फेथ ऑफ लव" के बैनर तले रोमानिया व डेनमार्क के "मूवमेंट फॉर स्प्रिचुअल इंटीग्रेशन इन एब्सल्यूट" (मीसा) संगठन के 7 टीचर चेन्नई के चोकालिंगम नगर में पिछले दो साल से अपना डेरा जमाए हैं। इस संगठन में अब 100 से ज्यादा युवा जुड़ चुके हैं। इन टीचरों के पास कई पोर्न मूवी हैं जिन्हें वे योग शिविर में आने वाले युवाओं को दिखाते हैं। इसके बाद वे धीरे धीरे युवाओं को सेक्स संबंधों के जरिए योग ध्यान सिखाते हैं।

मीसा के आध्यात्मिक गुरू ग्रेगरियन बिवोलरू पर रोमानिया में सेक्स रैकेट से जुड़े कई मामले दर्ज हो चुके हैं और वह कई बार जेल भी जा चुका है। योग शिविर में अश्लीलता परोसने के मुद्दे पर जब मीसा के टीचरों से पूछ गया तो उन्होंने कहा कि "हमारा मकसद यह संदेश देना है कि नारीत्व और पुरषत्व के एकीकरण के जरिए ही सच्चे आध्यात्म को प्राप्त किया जा सकता है।

दस्तावेजों की जांच करने पर पता चला कि मीसा के सदस्य टूरिस्ट वीजा पर भारत आए हैं और उन्हें योगा सीखने या सिखाने का कोई अनुभव नहीं है। इस बारे में तंत्रा शिविर संचालकों की सफाई दी कि वे भारत में मीसा के पंजीकृत ट्रस्ट के वॉलेंटियर हैं। और ट्रस्ट में कई भारतीयों की भी हिस्सेदारी है। उनका मानना है कि सेक्स योगा के जरिए भात की जनसंख्या को नियंत्रण में लाया जा सकता है। 

महिलाओं का सशक्तिकरण हमारा लक्ष्य: सोनिया गांधी


राजस्थान के हाई प्रोफाइल दौरे पर यूपीए चेयरपर्सन अध्यक्ष सोनिया गांधी, बांसवाड़ा में आम सभा को किया संबोधित


महिलाओं का सशक्तिकरण हमारा लक्ष्य: सोनिया गांधी

बांसवाडा. यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी शुक्रवार को राजस्थान के वागड़ क्षेत्र में अपने हाई प्रोफाइल दौरे पर थीं। यहां आते ही उन्होंने बांसवाड़ा को तीन सौगात दी। सुबह डूंगरपुर, बांसवाड़ा पहुंचकर उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका विकास मिशन का आगाज किया। डूंगरपुर में रतलाम, बांसवाड़ा व डूंगरपुर रेल लाइन का शिलान्यास और मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना की शुरुआत की।


इस अवसर पर सोनिया गांधी ने आजीविका मिशन को महिला सशक्तीकरण के लिए अहम बताते हुए कहा कि देश में अब तक दस से पंद्रह सदस्यों वाले दस लाख स्वयं सहायता समूह काम कर रहे हैं। अब इनसे सात करोड़ लोगों को जोडऩे का लक्ष्य है। आजीविका मिशन से महिलाओं की स्थिति सुधरेगी और बदलाव आएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी केंद्र सरकार द्वारा राज्य को दी जा रही मदद के लिए सोनिया गांधी आभार जताया।

सरकार और प्रशासन में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी


सोनिया गांधी ने बांसवाड़ा के कॉलेज मैदान में विशाल आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को अधिक सशक्त बनाने के लिए अब सरकार और प्रशासन में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इससे प्रशासन की भी जवाबदेही बढ़ेगी। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नमोनारायण मीणा, डॉ.. सीपी जोशी, सचिन पायलट सहित राज्य के अधिकांश मंत्री और विधायक सभा में उपस्थित थे।

चार बच्चों की मां पर चढ़ा इश्क का भूत और..


चार बच्चों की मां पर चढ़ा इश्क का भूत और...

गाजियाबाद। दादरी कोतवाली एरिया के नई आबादी मुहल्ले से चार बच्‍चों की मां अपने घर से 20 लाख रुपए की ज्‍वेलरी और एक लाख रुपये नगद लेकर प्रेमी संग फरार हो गई। 

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के केला भट्टा में रहने वाली सीतारा (48) की शादी लगभग 20 वर्ष पूर्व सलीम नामक युवक से हुई थी। इनके परिवार में चार बच्‍चे हुए। दो वर्ष पूर्व ही पति सलीम की बीमारी की वजह से मौत हो चुकी है। सीतारा के देवर का आरोप है कि सलीम की मौत के बाद आफताब (24) नामक एक युवक से सीतारा के प्रेम-संबंध बन गए। परिजनों इस बात की जानकारी हो गई और उन्‍होंने इसका विरोध किया तो कुछ दिन तो सीतारा ने आफताब से मिलना-जुलना बंद रखा, लेकिन बीते सोमवार को वह आफताब के साथ घर से भाग निकली।
 

इतना ही नहीं, घर से भागते समय सीतारा अपनी बड़ी बेटी की शादी के लिए जमा 20 लाख रुपए की कीमत की ज्‍वैलरी और एक लाख रुपए नगद भी ले भागी है। परिजनों के अनुसार सीतारा अपने साथ दो छोटे बच्‍चों को भी ले गई है। इसी बात को लेकर परिजन अब परेशान हैं कि कहीं बच्‍चों के साथ कोई अनहोनी न हो जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीतारा और आफताब की
तलाश शुरू कर दी है।

सोनिया ने किया रेल परियोजना का शिलान्यास

सोनिया ने किया रेल परियोजना का शिलान्यास 
 

जयपुर। यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को डूंगरपुर-बांसवाड़ा-रतलाम रेल परियोजना की आधारशिला रखी। इस परियोजना का शिलान्यास से आम लोगों में खुशी की लहर है। शिलान्यास कार्यक्रम में गांधी के अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और केद्रीय मंत्री सी.पी.जोशी तथा विलासराव देशमुख भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के बाद सोनिया गांधी बांसवाड़ा रवाना हो गई। कांग्रेस अध्यक्ष बांसवाड़ा में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन परियोजना का प्रस्तुतिकरण देंगी और एक प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगी। और जनसभा को सम्बोधित करेंगी। बाद में वे उदयपुर होते हुए 1.05 बजे विमान से दिल्ली लौट जाएंगी।

2083 करोड़ से बनेगी 176 किमी. लाइन

सोनिया गांधी ने शुक्रवार को रेल परियोजना की आधारशिला रखी, उसकी लागत करीब 2083 करोड़ आएगी। राजस्थान की 1200 करोड़ हिस्सा राशि से बन रही परियोजना 176.47 किमी. लम्बी होगी और इसके पांच साल में पूरा होने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनजाति अंचल के लिए परियोजना को वरदान बताते हुए इस साल के बजट में रेलवे को 1200 करोड़ रूपए राज्य के खजाने से देने की घोषणा की थी। परियोजना में मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के साथ राजस्थान के बांसवाड़ा व डूंगरपुर जिले शामिल हैं और इसे उत्तर-पश्चिम रेलवे बनाएगा। राजस्थान में 126 किमी और मध्यप्रदेश में 50 किमी गुजरने वाली रेल लाइन में कुल 19 स्टेशन बनाए जाएंगे।

ये मिला केन्द्र से

जोधपुर में एम्स

उदयपुर में आईआईएम

जोधपुर में आईआईटी

अजमेर में केन्द्रीय विश्वविद्यालय

जयपुर में नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ इन्जीनियरिंग

त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम से नर्मदा नहर का निर्माण

अकाल राहत में पर्याप्त सहायता

बीकानेर में कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट

आमान परिवर्तन योजनाएं व नई ट्रेन

जयपुर में दक्षिण-पश्चिम सेना कमान का मुख्यालय

जयपुर में अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डा व अन्तरराष्ट्रीय उड़ानें



प्रदेश को जरूरत

आकार, अन्तरराष्ट्रीय सीमा व मरूस्थल को देखते हुए विशेष दर्जा

पेयजल के लिए विशेष पैकेज

बाड़मेर में पिटहैड पर रिफाइनरी

नदी जोड़ो परियोजना पर प्रगति जिससे राजस्थान में पानी की कमी दूर हो

बांसवाड़ा में परमाणु बिजलीघर

रेल वैगन कारखाना या अन्य कोई बड़ी औद्योगिक परियोजनाएं

नई रेल लाइनें, आमान परिवर्तन, रेल गाडियां व विद्युतीकरण

नई घरेलू व अन्तरराष्ट्रीय उड़ानें

हैण्डीक्राफ्ट, जैम-ज्वैलरी व कृषि खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के विकास की योजना 

पाकिस्‍तान कमाई करने में तो सबसे पीछे है लेकिन आबादी बढ़ाने के मामले में सबसे आगे


पाकिस्‍तान कमाई करने में तो सबसे पीछे है लेकिन आबादी बढ़ाने के मामले में सबसे आगे 



इस्‍लामाबाद. आतंकवाद और संसाधनों की कमी से जूझ रहा पाकिस्‍तान कमाई करने में तो सबसे पीछे है लेकिन आबादी बढ़ाने के मामले में सबसे आगे है।  2010-11 में पाकिस्‍तान की जीडीपी ग्रोथ रेट 2.4 फीसदी रहा जो दक्षिण एशियाई देशों में सबसे कम है लेकिन इस दौरान पाकिस्‍तान की आबादी सबसे तेजी से बढ़ी है। ऐसा होने से यहां के मौजूदा संसाधनों पर जनसंख्‍या का दबाव बढ़ गया है और इसकी हालत बदतर हो सकती है।

स्थानीय मीडिया में प्रका‍शित रिपोर्ट के मुताबिक आबादी से जुड़े कार्यक्रमों पर करोड़ों रुपये खर्च करने के सरकारी दावे के बावजूद पिछले 30 वर्षों के दौरान पाकिस्‍तान की जनसंख्‍या वृद्धि दर में महज 1.01 फीसदी की गिरावट आई है।  पाकिस्‍तान में हर मिनट आठ बच्‍चे पैदा होते हैं जबकि दो लोगों की मौत होती है इस तरह हर मिनट पाकिस्‍तान की आबादी में 6 लोगों का इजाफा होता है। 1 जुलाई 2010 को पाकिस्‍तान की आबादी 177.1 मिलियन थी।

बिना तनख्‍वाह के काम करते हैं लोग
आधिकारिक आंकड़े इस बात के गवाह हैं कि पाकिस्‍तान की 54.92 मिलियन आबादी रोजगार में शामिल होने लायक है।  मानव श्रम की उपलब्‍धता के मामले में पाकिस्‍तान दुनिया का नौवां सबसे बड़ा देश है। 2009-10 में इस आबादी का सिर्फ 5.6 फीसदी ही रोजगार में लगा हुआ था जबकि 2008-09 को यह आंकड़ा 5.5 फीसदी था।

रोजगार की हालत यह है कि 29.1 फीसदी लोग 'बिना तनख्‍वाह के काम' करते हैं। बाकी बचे 1.3 फीसदी एम्‍प्‍लायर हैं, 34.2 फीसदी खुद के रोजगार में जुटे हैं जबकि 35 फीसदी को अन्‍य लोगों की तरफ से रोजगार मिला है। बिना तन ख्‍वाह के काम करने वालों में दो तिहाई महिलाएं हैं।

गर्भनिरोधकों का कम इस्‍तेमाल
एक सर्वे के मुताबिक गर्भनिरोधकों का इस्‍तेमाल करने वाले लोगों के देश में जनसंख्‍या की वृद्धि दर काफी कम होती है। पाकिस्‍तान में गर्मनिरोधकों का इस्‍तेमाल करने वालों की तादाद 30 फीसदी है जो न सिर्फ दक्षिण एशिया बल्कि अन्‍य मुस्लिम आबादी के देशों की तुलना में अधिक है।

रोहिड़ाला धाम पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन, संतों का किया स्वागत


प्रदूषण बना रहा है रोगी : वाजेश्वरी

रोहिड़ाला धाम पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन, संतों का किया स्वागत


 बाड़मेर रोहिड़ाला हरसाणी स्थित एकांत वन माल्हण शक्ति मंदिर में चल रहे गायत्री महापुरश्चरण यज्ञ के 16वें दिन गुरुवार को भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इस मौके पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

गुरुवार सुबह शंखनाद के बाद आरती का आयोजन किया गया। इसके बाद आयोजित धर्मसभा को संबोधित करते हुए संत वाजेश्वरी माता ने कहा कि प्रकृति का हमेशा ध्यान रखें। दिनोंदिन बढ़ रहे प्रदूषण से हमें प्राकृतिक संतुलन गड़बड़ा रहा है। इसका दुष्परिणाम बीमारियों के रूप में भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण रोकने के लिए जांभोजी के जीवन से प्रेरणा लें। संत चेतन नाथ महाराज ने कहा कि संपूर्ण प्राणी अन्न से उत्पन्न होते हैं। यज्ञाचार्य पंडित भूरालाल पालीवाल ने भावी पीढ़ी को संस्कारवान बनाने पर जोर दिया। इस मौके पर संत धन भारती, चंद्रभान नाथ, भूपत नाथ ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में महेंद्र व्यास व नंदकिशोर शर्मा सहित श्रद्धालु उपस्थित थे।

बही भक्तिरस सरिता

बुधवार रात रोहिड़ाला धाम पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें कैलाश दइया हरसाणी तथा भगवान सिंह देदडिय़ार ने भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर कलाकारों ने चारणों के छंद, कबीर वाणी तथा हास्यपूर्ण भजनों की प्रस्तुति दी।

संतों का स्वागत : रोहिड़ाला धाम पर गुरुवार को महंत सोमगिरी महाराज, नारायण गिरी, महंत गोरखनाथ, महामंडलेश्वर निर्मलदास, महंत शिवसुखनाथ, वीरमपुरी, मगन पुरी, डूंगर गिरी व दीपक दास महाराज का आगमन हुआ।

बाबा रामदेव को बाड़मेर का समर्थन


बाबा रामदेव को बाड़मेर का समर्थन


जिला मुख्यालय पर सत्याग्रह कल, पतंजलि योग समिति का जनसंपर्क अभियान जारी
बाड़मेर भ्रष्टाचार के खिलाफ योगगुरु बाबा रामदेव की ओर से चार जून को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाले सत्याग्रह को बाड़मेर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने अपना समर्थन दिया है। जिला मुख्यालय पर शनिवार को आयोजित होने वाले सत्याग्रह को लेकर पतंजलि योग समिति ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है।

पतंजलि योग समिति तथा भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के तहसील अध्यक्ष दिलीप तिवाड़ी ने बताया कि आंदोलन की तैयारियों को लेकर गुरुवार को ट्रस्ट के पदाधिकारी किशोर जोशी, खेमाराम आर्य, नरेंद्रसिंह, हनुमान राम डऊकिया, सुभाष शर्मा, गोमा राम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क किया। इस मौके पर गायत्री शक्ति पीठ, सर्व ब्राह्मण महासभा, राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील, अरुणिमा संस्थान, अग्रवाल समाज, दाधीच समाज, रेगिस्तान विकलांग सेवा समिति तथा जीव दया धर्मार्थ ट्रस्ट ने आंदोलन को समर्थन देने की घोषणा की।

किसानों ने धरना दिया, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


किसानों ने धरना दिया, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बाड़मेर
भारतीय किसान संघ के आह्वान पर चौबीस सूत्रीय मांगों को लेकर गुरुवार को कलेक्ट्रेट के सामने किसानों ने धरना दिया। धरने के बाद किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । 24 सूत्रीय मांगों को लेकर भाकिसं बाड़मेर व बालोतरा के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने वाजिब मांगें शीघ्र नहीं मानने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। इस मौके प्रांत महामंत्री दलाराम बटेसर, प्रांत सदस्य नगाराम सियाग, विभाग मंत्री श्याम लाल सोनी, बालोतरा जिलाध्यक्ष खंगाराराम सियाग, बाड़मेर जिलाध्यक्ष हरी राम मांजू, जिलामंत्री वीरमाराम चौधरी, घेवरचंद सुथार, उपाध्यक्ष अनोपसिंह गोलिया व कानाराम सांई, कोषाध्यक्ष पूनमाराम चौधरी, सह मंत्री चिमनाराम आसू, बाड़मेर तहसील अध्यक्ष पदमाराम पोटलिया, रामसर तहसील अध्यक्ष किशना राम सेंवर, गुड़ामालानी अध्यक्ष खीमाराम चौधरी, सिवाना अध्यक्ष कानसिंह खीची, बालोतरा अध्यक्ष तगाराम चौधरी, ताला राम भील, लादूराम विश्नोई, अक्षय दान बारहट व महेंद्रसिंह भुरटिया सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे।

कलेक्टर गिर्राज सिंह ने कार्यभार संभाला


कलेक्टर गिर्राज सिंह ने कार्यभार संभाला
सवाई माधोपुर & नवनियुक्त कलेक्टर गिर्राज सिंह कुशवाह ने जैसलमेर से सवाई माधोपुर पहुंच कर गुरुवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। कुशवाह बुधवार रात को यहां आने के बाद गुरुवार सुबह त्रिनेत्र गणेश जी के दर्शनों के लिए गए। बाद में कार्यालय आकर कार्यवाहक कलेक्टर जिला परिषद के सीईओ भंवर सिंह से कार्यभार ग्रहण किया। दोपहर बाद उन्होंने मुख्य सचिव से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए वार्ता की। वार्ता के बाद प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली। गुरुवार को दिन भर कार्यालय के कामकाज एवं व्यवस्थाओं के साथ विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। कलेक्टर शुक्रवार सवेरे 11 बजे राजस्व अधिकारियों की बैठक लेंगे।

कुलदेवी श्री सच्चियाय माता एवं कुलदेवता गोरा भैरूजी मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा


वरघोड़े में उमड़ी आस्था



 
मंडार कस्बे में कोठारी परिवार की ओर से बनाए गए कुलदेवी श्री सच्चियाय माता एवं कुलदेवता गोरा भैरूजी मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गुरुवार को मंदिर से भव्य वरघोड़ा निकाला गया। कस्बे से लीलाधारी महादेव जाने वाले मुख्य रास्ते के पास निर्मित मंदिर में हो रहे धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में जैन समाज के लोगों ने भाग लिया। गुरुवार सुबह 9 बजे मंदिर परिसर से विशाल वरघोड़ा प्रन्यास भद्रानन्दविजय गणिवर की शुभ निश्रा में रवाना हुआ जो भक्ति भाव के साथ कस्बे के मुख्य बाजार, खारी वाव, हाइवे, जीनगरवास सहित प्रमुख मार्ग से गुजरता हुआ पूर्ण महावीर स्वामी मंदिर तक पहुंचा। वरघोड़े को देखने के लिए काफी संख्या में गांव के लोग उमड़ पड़े। वरघोड़े में सबसे आगे हाथी तो उसके पीछे रथ व घोड़े की सवारी चल रही थी। वरघोड़े में शामिल जैन समाज के लोग भक्ति भाव के साथ नाचते-गाते हुए चल रहे थे। श्रद्धालु सच्चियाय माता व महावीर स्वामी के जयकारे लगाते चल रहे थे। वरघोड़े में पंजाब, महाराष्ट्र, काठियावाड़ी, राजस्थानी, गुजराती समेत अनेक राज्य से आए नृतक दल आकर्षण का केंद्र थे।

वेश्यालय पर स्थानीय लोगों ने धावा बोल दिया

वेश्यालय पर स्थानीय लोगों ने धावा बोल दिया


राजकोट। शहर के गांधीग्राम के मोचीनगर में एक 65 वर्षीय प्रौढ द्वारा अपने ही घर पर चलाए जाने वाले वेश्यालय पर स्थानीय लोगों ने धावा बोल दिया। यहां पर उन्होंने युवक-युवती को नग्र अवस्था में पाया तो उसी अवस्था में उनकी जमकर धुनाई की। इसके बाद भी लोगों का गुस्सा थमा नहीं और उन्होंने मकान में भी तोडफ़ोड़ की और युगल सहित प्रौढ़ को भी पुलिस के हवाले कर दिया।

गांधीग्राम के मोचीनगर क्षेत्र में रहवासियों को इस बात की पहले से ही आशंका थी कि यहां रहने वाला प्रभा नवीन रावल (65) अपने घर पर वेश्यावृत्ति करवाता है। इसीलिए रहवासी इन्हें रंगे हाथों पकडऩे की तलाश में थे। बीते बुधवार को जब लोगों को प्रभा नवीन के घर पर एक युवक-युवती के होने की बात पता चली तो कुछ ही देर में रहवासियों की भीड़ ने घर पर धावा बोल दिया।

जब कमरे से उन्हें युवक-युवती नग्र हालत में मिले तो इसके बाद लोगों का गुस्सा और भड़क उठा। इसके बाद लोगों ने युवक-युवती के साथ प्रभा नवीन को भी जमकर पीटा और पूरे मकान में तोड़-फोड़ मचा दी। इसके बाद इन तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया। कमरे से पुलिस ने कंडोम के ढेरों पैकेट भी बराबद किए हैं।

प्रति ग्राहक 100 रुपए वसूलता था। पुलिस जांच में पता चला है कि प्रभा अपने घर में वेश्यावृत्ति का पेशा कर रहा था। इसके लिए वह युवकों से 500 रुपए लेता था, जिसमें से 400 रुपए वह वेश्यावृत्ति करने वाली युवती को दिया करता था। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर कार्यवाही शुरू कर दी है।