शुक्रवार, 3 जून 2011

बीजेपी ने फिर छेड़ा मंदिर राग, गडकरी ने की राम मंदिर बनाने मांग

बीजेपी ने फिर छेड़ा मंदिर राग, गडकरी ने की राम मंदिर बनाने मांग



लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने एक बार फिर राम मंदिर का 'राग अलापा' है। बीजेपी की तीन दिनों तक चलने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पहले दिन शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने विवादास्पद राम मंदिर का मुद्दा छेड़ते हुए अयोध्या में मंदिर के निर्माण की मांग कर डाली। गडकरी ने उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह कहा कि अगर इस देश की सत्ता हासिल करनी है तो पहले उत्तर प्रदेश को जीतना होगा। 

बीजेपी की कार्यकारिणी में लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष की नेताओं सुषमा स्वराज और अरुण जेटली के बीच खींचतान की आशंका है। गौरतलब है कि कर्नाटक के रेड्डी बंधुओं के मुद्दे पर सुषमा ने जेटली पर कुछ दिनों पहले निशाना साधा था। पहली बार बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक में यह साफ नहीं है कि राजनीतिक, आर्थिक और अंतरराष्ट्रीय प्रस्तावों को कौन सा नेता पेश करेगा और उसे कौन सा नेता समर्थन देगा। निर्मला सीतारमन ने पार्टी का राजनीतिक प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे रविशंकर प्रसाद प्रस्तावित करेंगे। पहले इस तरह के प्रस्तावों को हमेशा अरुण जेटली ही प्रस्तावित करते रहे हैं। राजनीतिक प्रस्ताव का अनुमोदन अनंत कुमार कर सकते हैं। सूत्रों के हवाले से मीडिया में खबरें आ रही हैं कि जेटली सांप्रदायिक हिंसा बिल पर बोलेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें