किसानों ने धरना दिया, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन |
बाड़मेर भारतीय किसान संघ के आह्वान पर चौबीस सूत्रीय मांगों को लेकर गुरुवार को कलेक्ट्रेट के सामने किसानों ने धरना दिया। धरने के बाद किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । 24 सूत्रीय मांगों को लेकर भाकिसं बाड़मेर व बालोतरा के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने वाजिब मांगें शीघ्र नहीं मानने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। इस मौके प्रांत महामंत्री दलाराम बटेसर, प्रांत सदस्य नगाराम सियाग, विभाग मंत्री श्याम लाल सोनी, बालोतरा जिलाध्यक्ष खंगाराराम सियाग, बाड़मेर जिलाध्यक्ष हरी राम मांजू, जिलामंत्री वीरमाराम चौधरी, घेवरचंद सुथार, उपाध्यक्ष अनोपसिंह गोलिया व कानाराम सांई, कोषाध्यक्ष पूनमाराम चौधरी, सह मंत्री चिमनाराम आसू, बाड़मेर तहसील अध्यक्ष पदमाराम पोटलिया, रामसर तहसील अध्यक्ष किशना राम सेंवर, गुड़ामालानी अध्यक्ष खीमाराम चौधरी, सिवाना अध्यक्ष कानसिंह खीची, बालोतरा अध्यक्ष तगाराम चौधरी, ताला राम भील, लादूराम विश्नोई, अक्षय दान बारहट व महेंद्रसिंह भुरटिया सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे। |
शुक्रवार, 3 जून 2011
किसानों ने धरना दिया, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें