शुक्रवार, 3 जून 2011

कुलदेवी श्री सच्चियाय माता एवं कुलदेवता गोरा भैरूजी मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा


वरघोड़े में उमड़ी आस्था



 
मंडार कस्बे में कोठारी परिवार की ओर से बनाए गए कुलदेवी श्री सच्चियाय माता एवं कुलदेवता गोरा भैरूजी मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गुरुवार को मंदिर से भव्य वरघोड़ा निकाला गया। कस्बे से लीलाधारी महादेव जाने वाले मुख्य रास्ते के पास निर्मित मंदिर में हो रहे धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में जैन समाज के लोगों ने भाग लिया। गुरुवार सुबह 9 बजे मंदिर परिसर से विशाल वरघोड़ा प्रन्यास भद्रानन्दविजय गणिवर की शुभ निश्रा में रवाना हुआ जो भक्ति भाव के साथ कस्बे के मुख्य बाजार, खारी वाव, हाइवे, जीनगरवास सहित प्रमुख मार्ग से गुजरता हुआ पूर्ण महावीर स्वामी मंदिर तक पहुंचा। वरघोड़े को देखने के लिए काफी संख्या में गांव के लोग उमड़ पड़े। वरघोड़े में सबसे आगे हाथी तो उसके पीछे रथ व घोड़े की सवारी चल रही थी। वरघोड़े में शामिल जैन समाज के लोग भक्ति भाव के साथ नाचते-गाते हुए चल रहे थे। श्रद्धालु सच्चियाय माता व महावीर स्वामी के जयकारे लगाते चल रहे थे। वरघोड़े में पंजाब, महाराष्ट्र, काठियावाड़ी, राजस्थानी, गुजराती समेत अनेक राज्य से आए नृतक दल आकर्षण का केंद्र थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें