मंगलवार, 15 अप्रैल 2014

बाड़मेर पत्नी ने ट्रेन व पति ने टांके में कूदकर दी जान

पत्नी ने ट्रेन व पति ने टांके में कूदकर दी जान


बाड़मेर. सदर थाना क्षेत्र के तिलक नगर में विवाहिता दपंति ने किसी कहासुनी को लेकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि तिलक नगर निवासी मीरा देवी पत्नी ईशराराम(20) मेघवाल ने सोमवार को दिल्ली से बाड़मेर आने वाली मालाणी एक्सप्रेस के आगे कूद आत्महत्या कर ली। जब उसके पति ईशराराम को पत्नी के आत्महत्या की खबर मिली तो पति घर के पास बने टांके में कूद गया और आत्महत्या कर ली। पति-पत्नी के आत्महत्या की खबर जब आसपास के लोगों में फैली तो मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि विवाहित जोड़ की एक साल पहले ही शादी हुई थी। हालांकि दोनों के एक साथ आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन घटना की सूचना के बाद सदर थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम को लेकर जानकारी ली। फिलहाल पुलिस ने मर्ग दर्ज किया है, लेकिन किसी तरह की रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई है।

खतरनाक राजनीतिक खेल खेल रही भाजपा: गहलोत


खतरनाक राजनीतिक खेल खेल रही भाजपा: गहलोत

 बाड़मेर.



पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कर्नल सोनाराम के कांग्रेस में शामिल होने के मामले पर कहा कि यह मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व कर्नल की सोची-समझी साजिश थी। विधानसभा चुनावों में 163 सीटें मिलने के बाद राजे अंहकार में है। हमनें खूब काम करवाएं लेकिन हमें समझ में नहीं आता कि हम हारे कैसे? ये ही हाल भाजपा खेमे के है, वे समझ नहीं पा रहे है कि इतनी सीटें जीते कैसे? भाजपा मोदी के नाम से खतरनाक राजनीति खेल रही है, जो आने वाले दिनों में देश के लिए घातक होगी। वे सोमवार को चौहटन विधानसभा क्षेत्र ईटादा में कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चौधरी के समर्थन में सभा को संबोधित कर रहे है। गहलोत ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने रिफाइनरी, पेयजल योजना सहित कई बड़े प्रोजेक्ट की बाड़मेर को सौगात देकर विकास के काम करवाए।
एआईसीसी महासचिव शकील अहमद ने कहा कि कांग्रेस ने धर्मनिरपेक्षता का रास्ता नहीं छोड़ा है और मुल्क के सभी छोटे-बड़े लोगों को साथ लेकर चलती है। दंगे तो हर राज्य में हुए है, लेकिन नरेंद्र मोदी के राज में दंगे हुए है उन पर दंगे भड़काने का कलंक लगा हुआ है। मोदी देश के दो टुकड़े करना चाहते है और कांग्रेस यह देखना नहीं चाहती है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा ने जसवंत सिंह को टिकट दिया होता तो वे भी आज नरेंद्र मोदी के नारे लगा रहे होते, लेकिन टिकट नहीं दिया तो रसूख बदल दिए।

सवा छह घंटे देरी से पहुंचे गहलोत, फिर भी डटी रही भीड़
ईटादा इस सभा के लिए लोगों को 9:30 बजे का समय दिया, लोग आए भी। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सुबह 11 बजे सभा में पहुंचने वाले थे, लेकिन 11.30 बजे जब उनका हेलिकॉप्टर पहुंचा तो सिग्नल नहीं मिला। करीब आधा घंटा तक हेलिकॉप्टर हवा में घूमने के बाद बालोतरा के लिए रवाना हो गया। वे शाम को 3:45 बजे वापस आए और संबोधित किया। हेलिकॉप्टर के सिग्नल नहीं देने के लिए उन्होंने भाजपा सरकार को दोषी माना। गहलोत के देरी से पहुंचने के बावजूद आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोग वहां डटे रहे। वे अशोक गहलोत को सुनने और नजदीक से देखने के बेताब थे। बीच-बीच में गहलोत के नहीं आने, कार्यक्रम रद्द होने की सूचनाएं मिली, लेकिन भीड़ डटी रही। 
खतरनाक राजनीति...
कांग्रेसी नेता लगातार संपर्क साधते रहे और भीड़ को कंट्रोल करने के लिए एक-एक घंटे भाषणों का दौर चला। इस दौरान स्थानीय आखिरी वक्ता के रूप में पूर्व राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने करीब एक घंटे भाषण दिया।
मेरे पास मूंछों वाला मुख्यमंत्री नहीं : हरीश
ईटादा में सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा कहती है मेरी मूंछ की लड़ाई है। शायद उनके लिए मूंछ और पूंछ की लड़ाई हो सकती है, लेकिन मेरे पास तो मूंछों वाला मुख्यमंत्री नहीं है और न ही ठिकानेदार। उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो बाड़मेर पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी खोलेंगे और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे। हरीश चौधरी ने कहा कि जसवंत सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि वे थार एक्सप्रेस को शुरू करवाने को लेकर झूठी वाहवाही लूट रहे है। थार एक्सप्रेस को यूपीए सरकार ने शुरू किया था। अब जब टिकट नहीं मिला तो बाड़मेर में विकास का ढोल पीट रहे है। हरीश ने कहा कि मैं कांग्रेस में जन्मा हूं और मरूंगा भी कांग्रेस में ही।
'
हमें मोदी व महारानी की आंखें खोलनी है'
पूर्व राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि हमें अंहकारी नरेंद्र मोदी व वसुंधरा की आंखें खोलनी है। राजस्थान में 163 सीटों के बाद महारानी बहुत अंहकार में है। वोट की ताकत से हमें इनका दिमाग खोलना है। जसवंत व कर्नल दोनों को सांप नाथ व नागनाथ बताया। पूर्व अल्पसंख्यक मंत्री अमीन खां ने कहा कि सीएम वसुंधरा नेताओं को बाड़मेर भेज रही है, लोगों को धमकाकर वोट हासिल करना चाहती है। मुसलमानों को नसीहत दी कि जिस तरह कर्नल जाटों को एक लाइन पर खड़ा करता है, उसी तरह हम मुसलमानों को भी एकजुट होना जरूरी है। सभा को चौहटन के पूर्व विधायक पदमाराम मेघवाल, जैसलमेर जिला प्रमुख अब्दूला फकीर, बाड़मेर जिला प्रमुख मदन कौर, गफर अहमद, चौहटन प्रधान शम्मा खां, हाजी रहीम खां, हाजी सत्तार, नरेंद्र भादू, मौलवी साले मोहम्मद, गोरधन सिंह सहित कई नेताओं ने संबोधित किया।

जसवंत महिमा ...मालाणी मान सम्मान नै राखबा ,कूदियौ जंग जसवन्त मानी




महा मंडियों जंग चवद भारत तणो ,निज जलमभोम जसवंत जुड़िया . कायमी ,कुचरणी कुबदी कपट कर ,मायतां हेत घर बार जड़िया . राज राणी दुहूँ गिंडक भेला हुया ,काट खाणा तरै लार पड़िया। आड़वाणी जिस्या कान आडा किया ,जठै निर्दली जसवंत भिड़िया। डूबग्या समंद री लहर दिखावै तणी ,चूप हो बैठ्ग्या आड़वाणी। बडेरां छोड़ दलबदलुवाँ टिकट दे,बांदरी न्याव करे वसुंधराणी। जठै जसवंत सपूत मुरधर तणो साव खोटी नहीं बात मानी। मालाणी मान सम्मान नै राखबा ,कूदियौ जंग जसवन्त मानी। पांगळी एक पग किण तरै चालसी ,साथ सारा लियां काम सरसी। भाजपा जीत री बात बणसी नहीं जस्सवंत लियां ही पार पड़सी। पाछली पीठ पर वार करियौ जिका ,कायराँ तणा मुख किया काळा। राह रजवाट री रीत नै राखवी ,रंग छै तनै सिरदार वाळा। करम री बात खुद हाथ नूती जकी ,बणी छै वसुधरा राज राणी। बारला हाथ मुरधर गळा ऊपरै ,कर रह्या देस री धुल धाणी। कारगिल जीत में नाम ऊंचौ कियौ ,दुस्मणां देस रा मुडया पाछा . बित्त ,ऱक्षा और मंत्री बिदेसाँ ,जस्सवंत किया सब काम आछा। सभा में बण्या सिरताज सब सांसदां ,थार में रेल नै गया लेबा। मात रै दरसणां लाभ लेबा गया ,मात हिँगलाज रै धोक देबा। धरम री ,जात री ,बात कोनी करी ,कौम छत्तीस री आन राखी। एकता देस री कायमी राखणी ,आवतौ काल आ कहै साखी। मान नै राखबा मोह पद छोङियौ ,घणौ इन बात रौ मोड़ म्हानै। साँच री लीक निर्भीक हो चालिया ,धिनो धिन रंग जसवंत थानै। रजवटी जंग रौ बिगुल जद बाजियौ ,भाईड़ा कई लुक रह्या छाना। कई जा बैठिया रानियाँ गोद में,धिरग रे धिरग रे धिरग ज्यानै . जस्स अपजस और मरण जीवन दुहूँ ,लाभ हानी रहै बिधि हाथै। जीतिया भलां थे हारिया भलां पण ,मोड़ सिरमोड़ जसवंत माथै। राज री आन नै शान नै थरपणों ,मायड़ री मानता प्रश्न बळता। जीत आर हार सूं राज रथ रुकै ना ,सिंघ नह रुकै निज राह चलता। मराठी आपरी मानुषी दिखावै ,हियै में गरब्बे गुज्जराती। मायड़ भाषा एक कूणा पड़ी बापड़ी,सूसकै फटै नह पुत्र छाती। उठावौ आप आवाज मायड़ तणी सकल जण मुरधरा थार सागै। दिरावौ मायड़ नै राज री मानता ,अरज मायड़ करै आप आगै। अकबरी सल्तनत घमंड बहरी बणी ,बजाओ फेर परताप डंका। मुरधरा हाक दिल धड़क्के दिली रौ , उठो रे मुरधरा राणबंका। narayan singh deval

सोमवार, 14 अप्रैल 2014

जसवंत सिंह की आंधी आने वाली हैं शगुन ऐसे हैं

जसवंत सिंह की आंधी आने वाली हैं शगुन ऐसे हैं
बाड़मेर पूर्व विदेश मंत्री और संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के समर्थन में उनकी पुत्र वधु चित्रा सिंह ने सोमवार को धोरीमना क्षेत्र के दर्जनो गाँवों का दौर कर जसवंत सिंह के लिए समर्थन माँगा। चित्रा सिंह ने सोमवार को उण्डखा ,मीठड़ा ,मांगता ,नेडी नाड़ी ,कोजा ,भारथे की , राणासर ,खारी ,अरणियाली ,सदा बेरी ,में सभाओ को सम्बोधित करते हुए कहा की बाड़मेर की जसवंत सिंह को जो समर्थन दिया उससे साफ़ लगता हैं की जसवंत सिंह के आंधी मतपेटियों में बंद होने वाली हैं ,जनता अपना मानस बना चुकी हैं ,उन्होंने कहा की राज्य सरकार जसवंत सिंह को रोकने के लिए भाजपा के नेताओ और मंत्रियो की फौज बाड़मेर जैसलमेर में तैनात कर दी इसके बावजूद बाड़मेर जैसलमेर की जनता की भावना जसवंत सिंह के प्रति काम नहीं कर पाये ,उन्होंने कहा की वसुंधरा राजे जितना दबाव जसवंत सिंह के समर्थको पर बना रही हैं कार्यकर्ता और दृढ होते जा रहे हैं ,उन्होंने कहा की कार्यकर्ता पार्टी की हैं ,शरीर में से जान निकाल दो क्या बचेगा ,यह स्थति भाजपा की हो गयी हैं ,उन्होंने आह्वान किया की सतरह अप्रैल को टॉर्च बैटरी पर बटन दबा कर जसवंत सिंह को भारी मतों से विजयी बनाये। उण्डखा सभा को सम्बोधित करते हुए कैप्टन हीर सिंह भाटी ने कहा की जसवंत सिंह के प्रति जज्बा पैदा हो गया हैं। जसवंत लहर आंधी में बदल गयी हैं ,गाँव गाँव ढाणी ढाणी जसवंत सिंह को समर्थनमिल रहा हैं। उन्होंने कहा की जसवंत सिंह इस धरा में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रहे हैं। आप लोग मतदान के लिए जरूर जाए। उन्होंने कहा की जातिगत भवन से ऊपर उठकर जसवंत सिंह को विजयी। बने इस अवसर पर रिडमल सिंह दांता ,प्रेम सिंह ,हरी सिंह सहित छत्तीस कौम के लोग उपस्थित थे

चित्रा सिंह ने शहर में माँगा समर्थन
बाड़मेर निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के समर्थन में चित्रा सिंह ने बाड़मेर शहर के दान जी की होदी ,आचार्यो का वास , मंदिर हिंगलाज के पास ,और तन सिंह चौराहा के पास बड़ी सभाओ को सम्बोधित करते हुए जसवंत सिंह के लिए समर्थन माँगा ,चित्रा सिंह ने आम मतदाताओ को भरोसा दिलाया की जसोल परिवार आपकी सेवा में तत्पर रहेगा।

foto..बाड़मेर की जनता का जसवंत को सलाम ,रोड शो में जसवंत सिंह के साथ उमड़ा जान सैलाब











foto..बाड़मेर की जनता का जसवंत को सलाम ,रोड शो में जसवंत सिंह के साथ उमड़ा जान सैलाब

बाड़मेर पूर्व विदेश मंत्री और निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के सोमवार शाम आयोजित रोड शो में उमड़े जन सैलाब ने जसवंत सिंह को सलाम किया। सोमवार शाम पांच बजे जसवंत सिंह ने अम्बेडकर चौराहा पर बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पहार चढ़ा कर श्र्रदांजली अर्पित कर महावीर सर्किल पर रोड शो के लिए पहुंचे। महावीर सर्किल पर जसवंत सिंह के हज़ारो की संख्या में समर्थक पीत पताका लेकर स्वागत के लिए उमड़ पड़े। जसवंत सिंह के समर्थन में रोड शो में बड़ी संख्या में समर्थको के चलते सडको पर पाँव रखने की जगह नहीं बची ,जसवंत सिंह ने महावीर सर्किल से अपना रोड शो बाड़मेर की पावन धरा को नमन कर शुरू किया ,जसवंत सिंह के समर्थक जोश के साथ नारे लगा पीत पताकाए फहरा रहे थे। जसवंत सिंह महावीर सर्किल पर जसवंत सिंह का पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया ,जसवंत सिंह के लिए खास तोर से रथ तैयारकिया गया जिसमे होकर जसवंत सिंह आम जनता का अभिवादन कर वोट की अपील कर रहे थे ,मांगणियार लोक खान के गए लोक गीत जसवंत महिमा ने पुरे वातावरण को जसवंत मय कर दिया । बाड़मेर शहर में पहली बार ऐतिहासिक रोड शो ने विरोधियो के माथे पर चिंता की लकीरे पैदा कर दी। जसवंत सिंह के समर्थन में युवाओ का जोश और उत्साह देखते बनता था। युवा जोशीले नारे लगा रहे थे। जसवंत सिंह का बाड़मेर की जनता ने जगह जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया ,जसवंत के स्वागत में बाड़मेर की जनता हाथो में मालाये लेकर जनता कतार बध खड़ी ,जनता ने जसवंत सिंह का भव्य स्वागत कर समर्थन दिया ,जसवंत सिंह रोड शो में भरी भीड़ देख गदगद हो रहे थे ,ग्रामीण अंचलो से शहरी क्षेत्र लोग हज़ारो की समर्थक उपस्थित थे। जसवंत का रोड शो ढाणी बाज़ार ,पीपली चौक ,लक्ष्मी बाज़ार ,सब्जी मंडी ,गांधी चौक ,अहिंसा चौरहा ,हॉस्पिटल रोड , राय कॉलोनी ,और तन सिंह सर्किल तक चला ,विभिन समाजो और व्यापर वर्ग के संघठनो ने जसवंत सिंह का भव्य स्वागत किया ,

जसवंत ने महरिया को दिया समर्थन, भाजपा की मुसीबतें बढ़ी -



रींगस। लोकसभा चुनावों के लिए राजस्थान में मतदान से पहले भाजपा को जबरदस्त झटका लगा है। टिकट न मिलने पर पार्टी से बागी हुए दो पूर्व मंत्रियों जसवंत सिंह और सुभाष महरिया ने हाथ मिला लिए हैं। सीकर लोकसभा सीट से टिकट न मिलने पर बागी होकर निर्दलीय के रूप में मैदान में उतरने वाले सुभाष महरिया को जसवंत सिंह ने अपना समर्थन दे दिया है।
Jaswant Singh gave support to Subhash Meharia
सीकर जिले के रींगस में सोमवार को स्वाभिमान रैली में महरिया ने जसवंत सिंह द्वारा समर्थन देने की घोषणा की। हालांकि जसवंत खुद नहीं आए लेकिन उन्होंने समर्थन का पत्र भेजा। महरिया ने यह पत्र सभा में पढ़कर सुनाया।

जसवंत के इस कदम से भाजपा की मुश्किलें बढ़ सकती है। इसके चलते सीकर में राजपूत वोट महरिया की तरफ झुक सकते हैं। वहीं बाड़मेर में जाट वोट जसंवत के पक्ष में झुक सकते हैं। हालांकि बाड़मेर सीट से भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के उम्मीदवार जाट होने से इसकी उम्मीद कम है।

बाड़मेर नरेंद्र मोदी के मंच पर हिस्ट्रीशीटर विधायक


बाड़मेर बाड़मेर जिले के बालोतरा में आयोजित बीजेपी की सभा में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के मंच पर एक आपराधिक पृष्ठभूमि से जुड़ा विधायक मौजूद था। मोदी जिस वक्त चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर राजस्थान के गोपालगढ़ में हिस्ट्रीशीटर के साथ घूमने का आरोप लगा रहे थे, उस दौरान उनके मंच पर उनके साथ भी एक हिस्ट्रीशीटर विधायक मौजूद था।

बाड़मेर के बायतु विधानसभा से बीजेपी के विधायक कैलाश चौधरी के खिलाफ बाड़मेर पुलिस ने हिस्ट्रीशीट खोल रखी है। मोदी ने ना सिर्फ कैलाश चौधरी के साथ बाड़मेर में मंच साझा किया, बल्कि भाषण पूरा होने के बाद उनके साथ फोटो भी खिंचवायी।

गौरतलब है कि बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को बाड़मेर के माजीवाला (बालोतरा) कस्बे में एक चुनावी सभा को संबोधित किया था। अपने भाषण में मोदी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल ने राजस्थान के गोपालगढ़ में दंगों के बाद एक मोटरसाइकिल पर गोपालगढ़ का दौरा किया था। मोदी ने आरोप लगाया था कि वह मोटर साइकिल चोरी की थी और मोटर साइकिल चलाने वाला एक हिस्ट्रीशीटर था। जिस वक्त मोदी यह आरोप लगा रहे थे, उस वक्त उसी मंच पर उनके साथ बाड़मेर के बायतु विधायक खड़े थे, जिनकी हिस्ट्रीशीट बाड़मेर के बालोतरा थाने ने 28 जनवरी 2003 को खोली गई थी।

बालोतरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा ने इस बात की पुष्टि की है। कैलाश चौधरी पर कुल 13 मामले दर्ज हैं। विधानसभा चुनावों के दौरान चौधरी ने अपने शपथ पत्र में इन मामलों की जानकारी भी चुनाव आयोग को दी थी। बाड़मेर पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर हिस्ट्रीशीटरों की जानकारी में अब भी बालोतरा थाने के कैलाश चौधरी का नाम और फोटो दर्ज है।

कैलाश चौधरी ने हालिया विधानसभा चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी कर्नल सोनाराम चौधरी को करीब 15 हजार मतों से हराया था। कर्नल सोनाराम चौधरी इस बार बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार हैं। इस मामले में कैलाश चौधरी से बात करने पर उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी किसी बात की जानकारी नहीं है। हालांकि चौधरी ने स्वयं के खिलाफ दर्ज मुकदमों की पुष्टि की और कहा कि उनके खिलाफ सारे मुकदमे राजनीति से प्रेरित हैं और यह एक षड्यंत्र है।

कैलाश चौधरी ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान उन्होंने कई जन आंदोलनों में भाग लिया था, जिसके कारण तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज करवाए थे। वहीं, दूसरी ओर अब कांग्रेस ने भी इस मामलेे में बीजेपी पर निशाना साधा है। कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष यज्ञदत्त जोशी ने कहा कि बीजेपी नेताओं को आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबां में झांकना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब मोदी कांग्रेस उपाध्यक्ष पर आरोप लगा रहे थे, तब उनके मंच पर एक हिस्ट्रीशीटर मौजूद था। जोशी ने कहा कि यह बीजेपी नेताओं का दोहरा चरित्र है।

नरेंद्र मोदी के बयान से भाजपा में खलबली ,जसवंत समर्थको में नया जोश

नरेंद्र मोदी के बयान से भाजपा में खलबली ,जसवंत समर्थको में नया जोश


बाड़मेर एक निजी चैनल में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के दावेदार और लोक प्रिय नरेंद्र मोदी को अब मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और राजनाथ सिंह के खेल और षड़यंत्र का सारा मामला समझ में आ गया। नरेंद्र मोदी ने जनता की अदालत में स्पष्ट कहा की जसवंत सिंह की टिकट काटने की मैं कैसे जुर्रत कर सकता हूँ ,लाल क्रिंष्ण आडवाणी और जसवंत सिंह की अंगुली पकड़ कर मैंने राजनीती सीखी हैं ,जसवंत मेरे आदर्श हैं ,नरेंद्र मोदी के इस बयान ने भाजपा और वसुंधरा राजे की नींद उड़ा दी ,कल तक मोदी को प्रधानमंत्री बनाने वाले भाजपा कार्यकर्ता मोदी के इस सन्देश को समझ गए ,भाजपा के कांग्रेसी प्रत्यसि का साथ छोड़ जसवंत की राह में लौट आये ,जसवंत मई हुए बाड़मेर जैसलमेर के क्षेत्रो में नरेंद्र मोदी की बालोतरा सभा चर्चा में हैं ,इस सभा में पहली बार नरेंद्र मोदी ने अपने प्रत्यासी के लिए वोट नहीं मांगे। पहली बार नरेंद्र मोदी ने कहा की मुझ पर विशवास हो तो वोट देना नहीं तो मत देना। जब नरेंद्र मोदी को भी पता हैं की उनका प्रत्यासी भरोसे लायक नहीं हैं ,नरेंद्र मोदी जसवंत के गाँव के समीप सभा ले रहे थे मगर उन्होंने जसवंत के शब्द नहीं बोला। उन्होंने अपनी पार्टी के प्रत्यासी का नाम तक नहीं लिया उन्हें वोट देने की अपील करना तो दूर की बात थी। नरेंद्र मोदी की अनुभवी नज़रो ने कांग्रेसी भीड़ और थोड़े बहुत नरेंद्र मोदी भक्तो के बुझे चेहरों का भांप लिया।

रविवार, 13 अप्रैल 2014

foto...जसवंत के जैसलमेर रोड शो में ऐतिहासिक जन सैलाब




जसवंत के जैसलमेर रोड शो में ऐतिहासिक जन सैलाब

हाथी पर सवार होकर किया रोड शो


जैसलमेर वेटरन दिग्गज नेता जसवंत सिंह ने आज अपने कद के अनुरूप जैसलमेर में रोड शो करके विरोधियो को जाता दिया की वो आज भी जसवंत हैं। जैसलमेर में रविवार को निर्दलीय प्रत्यसि जसवंत सिंह का रोड शो रखा गया जिसमे जिस कदर जान सैलाब उमड़ा उससे उनके विरोधी सकते में आ गए रोड शो में हज़ारो की तादाद में उनके समर्थक पहुंचे ,गडसीसर चौराहे से रोड शो आरम्भ किया तो जैसलमेर के हर गली मोहले में जसवंत के समर्थको का रेला नज़र आया। जैसलमेर की तंग गलियो में पाँव रखने की जगह ना। मिली गड़ीसर चौराहे से हनुमान चौराहे तक जसवंत समर्थक हिन्दू मुस्लिमो की कतारे लगी ,-- जसवंत सिंह जिंदाबाद ,राजस्थान का एक ही सिंह जसवंत सिंह ,हर हर जसवंत घर घर जसवंत जैसे नारो से स्वर्ण नगरी गुंजायमान हो ,गयी ,जैसलमेर का यह पहला ऐतिहासिक रोड शो। था लोगो में जसवंत सिंह के प्रति दीवानगी में , जोश और जूनून साफ़ झलक रहा था उत्साह के साथ जसवंत सिंह का हौंसला बुलंद कर रहे थे ,हाथी पर सवार जसवंत सिंह विनम्रता से जनता का अभिवादन कर रहे थे।

भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव पर निकली शोभायात्रा

भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव पर निकली शोभायात्रा
Displaying IMG_5420.jpg

बाड़मेर :- समूचे विश्व में सत्य एवं अहिसा की ज्योति जलाने वाले, जैन धर्म के चैबीसवें तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी का 2613 वां रविवारजन्म कल्याणक महोत्सव चैत्र सुदी 13, रविवार को जैन धर्म के अनुयायी बड़ी धूम-धाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया।शोभायात्रा का जीनशासन के जयकारों के साथ आगाज किया गया।उक्त शौभायात्रा में बैनर, उट संवार नगाड़े बजाते, अष्व पर आसन होकर जैन ध्वजा लिये शहर का सुप्रसिद्ध बैण्ड अपनी स्वर लहरिया बिखेरता हुआ ठोल पार्टी हाथी, फुलों से सुसज्जित रथ उसमें विराजित परमात्मा महावीर स्वामी की प्रतिमा, सिर पर मगल कलश धारण किये महिलाओं, भगवान महावीर स्वामी की आकर्षक तस्वीर, परमात्मा का पारणा, भगवान महावीर के जीवन एवं संदेश उपदेश के बारे में लगभग 25 झांकिया, भजन मण्डली, सहित आकर्षक झांकिया, बालक-बालिकाएं के हाथों में जैन ध्वज एवं महावीर स्वामी के संदेश लिये पटिकाएं एवं पूज्य साधु साध्वीवर्या सहित हजारों की संख्या में पुरूष वर्ग साफो एवं सफेद पौषाक के साथ गले दुपट्टा एवं महिलाये लाल-चुनड़ी शोभायात्रा में धारण किये हुई थी। शौभायात्रा शहर के जैन न्याति नोहरे से करमूजी की गली, महाबार रोड़, चैहटन रेल्वे क्रांसिग के पास, मोक्ष मार्ग, विद्यापीठ सच्चियाय माता मंदिर रोड़, लक्ष्मी नगर, लक्ष्मी बाजार, पीपली चैक, जवाहर चैक, पुरानी सब्जी मण्डी, चन्द्रप्रभु जिनालय, गांधी चैक, जैन छात्रावास, स्टेशन रोड़, रेल्वे स्टेशन, लक्ष्मी सिनेमा, सुभाष चैक, जगदम्बा माता मंदिर रोड़, रिखबदास जैन ठेकेदार मार्ग, शिवकर रोड़, होती हुई जिन कान्तीसागर सुरि आराधना भवन पहुंची जहां शौभायात्रा धर्मसभा में परिवर्तित हो गई।

राणा राजपूत समाज के लोगो ने जसवंत के लिए वोट मांगे

राणा राजपूत समाज के लोगो ने जसवंत के लिए वोट मांगे


बाड़मेर निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के समर्थन में राणा राजपूत समाज के कार्यकर्ताओ ने विभिन गाँवों का दौर कर जसवंत सिंह के लिए वोट मांगे ,प्रवक्ता बद्री शारदा ने बताया की दुर्जन सिंह गड़ीसर ,खेत सिंह म्याजलार ,सुरेन्द्र सिंह दहिया ,हट्ठे सिंह खारची ,भगवन सिंह ,भीम सिंह कनोड़ा सहित कई कार्यकर्ता गान गाँव जाकर जसवंत के लिए समर्थन जुटा रहे हैं ,

चित्रा सिंह के शहर में जसवंत सिंह के लिए वोट मांगे

चित्रा सिंह के शहर में जसवंत सिंह के लिए वोट मांगे

बाड़मेर निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के समर्थन में चित्र सिंह ने वार्ड संख्या एक ,सरदार पूरा और दरजी समाज पीपा मंदिर के पास आम सभा का अोजन कर समर्थन की अपील की ,वीर सिंह भाटी ,सुलतान सिंह देवड़ा ,भवानी सिंह मामा ,बद्री शारदा ,कैलाश मेहता ,खेतमल तातेड सहित सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

दलित वर्ग के हितो का पूरा ख्याल रखा जाएगा चित्रा सिंह


दरुडा में जसवंत सिंह के समर्थन में चित्रा सिंह की सभा


दलित वर्ग के हितो का पूरा ख्याल रखा जाएगा


बाड़मेर पूर्व वित्त और विदेश मंत्री और निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के समर्थन में चित्रा सिंह ने मारुड़ी पंचायत के दरुडा में सभा का आयोजन कर जसवंत सिंह का ग्रामीणो द्वारा समर्थन करने पर आभार जताया। दरुडा में सभा को सम्बोधित करते हुए चित्रा सिंह ने बताया की परिवार में हम बुजुर्ग माता पिता का सम्मान करने के संस्कार बच्चो को देते हैं मगर भाजपा पार्टी जो संस्कारो की बात करती हैं अपने संस्कार भूल चुकी हैं। उन्होंने कहा की एक गलत व्यक्ति के लिए परिवार के मुखिया को बहार करना कष्टदायी होता हैं ,जसवंत सिंह के साथ यही हुआ मगर बाड़मेर जैसलमेर की जनता ने जो प्यार और सम्मान उन्हें दिया उससे उन्हें काफी रहत मिली ,उन्होंने कहा की जसवंत सिंह विकास के मुद्दे पर अपने लोगो के बीच चुनाव लड़ने आये हैं ,उन्होंने कहा की बाड़मेर जैसलमेर जिलो में एक बड़ा वर्ग दलित समाज का हैं ,दलित समाज के हितो की पूरी रक्षा की जायेगी ,उन्होंने कहा की दलित वर्ग को उनके अधिकार दिलाने के समुचित प्रयास होंगे ,इस अवसर पर पूर्व सरपंच चेतन राम मेघवाल ने कहा की मैं अपने जन्म से कांग्रेसी हूँ ,कभी कांग्रेस के अलावा किसी को वोट नहीं दिया मगर जसवंत सिंह का मान सम्मान बरकरार रहे मैं अपना वोट इस बार उन्हें दूंगा ,चेतन राम ने दलित समाज से एक जुट होकर जसवंत सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर पूर्व सरपंच श्रीमती आसियत ,नेनूराम मेघवाल ,हसन कुम्हार ,रिडमल सिंह दांता ,युसूफ खान ,मुबारक खान पूर्व सरपंच हरी सिंह सहित सेकड़ो लोग उपस्थित थे ,इससे पूर्व दलित समाज की और से श्रीमती घेवरी और छगनी देवी मेघवाल ने चित्रा सिंह को चुनरी ओढ़ाकर सम्मान किया। डॉट समाज ने जसवंत सिंह को समर्थन की घोषणा की ,

जसवंत सिंह का रोड शो और आम सभा सोमवार को


जसवंत सिंह का रोड शो और आम सभा सोमवार को
बाड़मेर पूर्व वित्त विदेश मंत्री और निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह सोमवार को बाड़मेर शहर में रोड शो करेंगे। प्रवक्ता बद्री प्रसाद शारदा ने बताया की जसवंत सिंह सोमवार शाम चार बजे महावीर चौराहा गडरा रोड से रोड शो की शुरुआत करेंगे। उन्होंने बताया की रोड शो में दस हज़ार से अधिक समर्थक उनके साथ रहेंगे जो जनता से जसवंत सिंह को वोट देने की अपील करेंगे ,उन्होंने बताया की शाम चार बजे महावीर चौराहे से शुरू कर ढाणी बाज़ार ,पीपली चौक ,इला बाज़ार ,सदर बाज़ार ,हनुमान मंदिर ,गांधी चौक ,अहिंसा चौराहा ,किसान छात्रावास ,विविकानन्द चौराहा ,राय कॉलोनी ,सरदार पूरा होते हुए तन सिंह चौराहे पर रोड शो का समापन किया जाएगा ,इससे पहले जसवंत सिंह अम्बेडकर सर्किल पर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर शर्धांजलि देंगे। बाद में स्थानीय गांधी चौक में आम सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमे जसवंत सिंह सहित कई वक्त आम सभा को सम्बोधित करेंगे

डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह सोमवार को

डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह सोमवार को

मानवेन्द्र सिंह होंगे मुख्य वक्ता


बाड़मेर बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की 123 वीं जयंती सोमवार को तिलक नगर में शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह मुख्य अतिथि कमला मेघवाल सरपंच बाड़मेर आगोर समारोह की अध्यक्षता करेंगे ,समारोह में श्री अभयनाथजी सैलानी ,और श्री पुंजा राम जी महाराज के सानिध्य में आयोजित होगा

समारोह के संयोजक किशनाराम मंसूरिया ने बताया समारोह में भव्य आतिशबाज़ी और नमन कार्यक्रम के साथ भव्य रैली का आयोजन किया जाकर शोभा यात्रा निकाली जायेगी ,उन्होंने बताया की समारोह के दौरान प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन होगा जिसमे साठ फीसदी से अधिक अंक हासिल करने वाले प्रतिभावान छात्र छात्रों को सम्मानित किया जाएगा ,

जसवंत सिंह की पनोधरी राय में आम सभा


जसवंत सिंह की पनोधरी राय में आम सभा Displaying unnamed (1).jpg

जैसलमेर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह ने कहा की क्षेत्र की जनता ने जो मान सम्मान और अपनापन दिया उसे जिंदगी भर नहीं भूल पाउँगा ,जसवंत सिंह शनिवार को पनोधरराय में माताजी के मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना करने के बाद आयोजित आम सभा को सम्बोधित कर रहे थे ,उन्होंने कहा की राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे हर हाल में मुझे रोकना चाहती हैं जिसके लिए उन्होंने पूरी सरकारी मश्गिनरी लगा दी हैं ,उन्होंने कहा की मेरे साथ आये कार्यकर्ताओ पर दबाव बनाया जा रहा हैं डराया धमकाया जा रहा हैं ,उन्होंने कहा की भाजपा अपने सिद्धांतो से भटक गयी हैं। भाजपा के मूल कार्यकर्ताओ का अपमान सहन नहीं किया जाएगा ,उन्होंने आरोप लगाया की गन्दी राजनीती का खेल उनके परिवार के साथ खेला जा रहा हैं उनके पुत्र मानवेन्द्र सिंह को अकारण निलंबित किया ,उन्होंने कहा की क्षेत्र की जनता मेरे साथ हैं ,जनता की भावनाओ को कुचला नहीं जा सकता ,उन्होंने आरोप लगाया की वसुंधरा राजे भाजपा का नुक्सान करने में लगी हैं ,उन्हें जनता रोके नहीं तो देश किस दिशा में जाएगा पता नहीं ,सभा को खेमेन्द्र सिंह जाम ,भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष नाथू सिंह दोहट ,तारेंद्र सिंह झींझनियाली ,गोपाल सिंह तेजपाला ,गोविन्द सिंह कुंडा सहित कई वक्ताओं ने सभा को सम्बोधित किया ,इससे पहले जसवंत सिंह का पनोधर राय पहुँचाने पर भव्य स्वागत किया गया

सांप्रदायिक सद्भाव के प्रतिक हे जसवंत मौलाना अब्दुल रशीद


नवोड़ा बेरा में मुस्लिम समाज की सभा

सांप्रदायिक सद्भाव के प्रतिक हे जसवंत मौलाना अब्दुल रशीद


बाड़मेर पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के नवोड़ा बेरा में मुस्लिम समाज की अहम बैठक मौलाना अब्दुल रशीद की अध्यक्षता में आयोजित की गयी जिसमे निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के पक्ष में मत का आह्वान किया गया। सभा में मुस्लिम समाज के मौजिज लोग मोहम्मद शेर मोहम्मद ,हनीफ पटौदी ,हाजी सखी ,अबु खान सरपंच ,अब्दुल रशीद सफी मोहम्मद ,मुबारक खान ,मौलवी हनीफ ,कारी हनीफ ,सल्लाउदीन ,सहित सेकड़ो लोग मौजूद थे ,सभा को सम्बोधित करते हुए मौलाना अब्दुल रशीद ने कहा की जसवंत सिंह हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतिक हैं ,उनका अहसान हैं मुस्लिम समाज पर जो इस बार हमें उतारना हैं ,उन्होंने कहा की अंतराष्ट्रीय स्तर पर जसवंत सिंह एक मजबूत शख्शियत हैं ,क्षेत्र के विकास में उनका अहम योगदान रहेगा ,उन्होंने कहा की जसवंत के रहते हमारी कौम सुरक्षित हैं। अपने खर्चे से हमें जसवंत सिंह को बड़े बहुमत से जिताकर दिल्ली भेजना हैं ,सभा में नवोड़ा बेरा ,पटौदी ,नवातला सहित कई गाँवों के लोग मौजूद थे।

शनिवार, 12 अप्रैल 2014

इन तीन बागियों ने छीना पार्टियों का चैन


इन तीन बागियों ने छीना पार्टियों का चैन


जोधपुर। राजस्थान के मारवाड अंचल में आने वाले पांच संसदीय क्षेत्रों में से तीन पर निर्दलीय उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों का चुनावी गणित बिगाड़ने में जुटे हुए हैं तथा चुनावी मुकाबलों को त्रिकोणीय बना दिया है।
independent candidates spoil parties game in marwar
मारवाड में सात जिले जोधपुर, पाली, जालोर, सिरोही, बाडमेर, जैसलमेर एवं नागौर शामिल है और इन जिलों में पांच संसदीय क्षेत्र आते हैं। इस बार चुनावों में इस अंचल की बाडमेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर सब की नजर टिकी हुई है। क्योंंकि भाजपा ने इस क्षेत्र से कांग्रेसी नेता कर्नल सोनाराम को पार्टी में शामिल कर टिकट दिया जिसका काफी विरोध हुआ और इसी विरोध के चलते भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया तथा कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चौधरी को हाशिए पर लाते हुए भाजपा के कर्नल सोनाराम को कड़ी टक्कर देकर दे रहे हैं।

इस संसदीय क्षेत्र में कुल 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें आम आदमी पार्टी के मांगीलाल गौड़ एवं बहुजन समाज पार्टी के भालम सिंह शामिल है। जालोर सिरोही सुरक्षित क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता बूटासिंह (निर्दलीय) भाजपा के देवजी पटेल एवं कांग्रेस के उदयलाल आंजना को कड़ी चुनौती दे रहे हैं। कांग्रेस के प्रत्याशी को बाहरी माना जा रहा है और इसका लाभ बूटा सिंह के मिल रहा है।

सिंह इस क्षेत्र से सात बार चुनाव लड़ चुके हैं और निर्दलीय एवं कांग्रेस टिकट पर चार बार जीत दर्ज कर चुके हैं। वह इस बार आठवीं बार चुनाव मैदान में हैं। गत चुनावों में भी सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को तीसरे स्थान पर धकेलने में कामयाब रहे थे और देवजी पटेल से करीब 44 हजार मतों से हारे थे। इस क्षेत्र से कुल 16 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं और इनमें आप एवं बसपा सहित 9 निर्दलीय शामिल हैं।

इसी प्रकार नागौर संसदीय क्षेत्र से खींवसर से निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल ने निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर कर दोनों ही दलों के प्रत्याशियों का चुनावी गणित बिगाड़ दिया है और चुनावी मुकाबले को त्रिकोणीय बना रखा है। यहां भाजपा ने सी आर चौधरी एवं कांग्रेस ने ज्योति मिर्धा को अपना उम्मीदवार बनाया है। इन दोनों के बीच इन्हीं की जाति के हनुमान बेनीवाल ने चुनावी मैदान में आकर जातिगत समीकरण बिगाड़ दिए हैं। -  

बाड़मेर के नौजवानों से मोदी की खास अपील

बालोतरा। भाजपा के पीए पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी शनिवार को बाड़मेर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी कर्नल सोनाराम के समर्थन में प्रचार करने के लिए बालोतरा पहुंचे।narendra modi rally in balotra
उन्होंने कहा कि वह जानते हैं कि आप लोग कितनी मेहनत करते है लेकिन एक बार आपको पानी मिलेगा तो मिट्टी से सोना उगलेगा।

हम नदियों को जोड़ना चाहते हैं। जहां बाढ़ आती है उसे रोककर उसका उपयोग करना चाहते हैं। वे अटल जी के सपने को आगे बढ़ाएंगे।

उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक अनुमान है कि यहां के गैस और पेट्रोलियम से देश को नई ताकत मिल सकती है। यहां जितने भी प्रयोग हुए हैं, अब तक सफल हुए है।

"भरोसा हो तो वोट देना"
मोदी ने कहा कि इस मरूभूमी का भी पूरा विकास किया जाएगा। उनकी बात से बाड़मेर के भाई-बहनों में एक उम्मीद जगेगी। जब गुजरात में भूकंप आया तो लोग मौत की चादर ओढ़कर सोए। वहां पीने का पानी नहीं था, लोग पलायन कर रहे थे लेकिन आज कच्छ हिंदुस्तान का सबसे तेज विकास करने वाली जगह बन गया है।

कच्छ में से आम दुनिया के बाजारों में एक्सपोर्ट होता है तो ऎसा राजस्थान के रेगिस्तान में क्यों नहीं हो सकता है? उन्होने कहा कि वे झूठे वादे नहीं करते। आपको भरोसा हो तो वोट देना, नहीं तो मत देना।

बाड़मेर के नौजवानों से अपील
मोदी ने कहा कि वह बाड़मेर के नौजवानों से कहना चाहते हैं कि जो पढ़ना चाहते हैं, वे गुजरात की पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी को इंटरनेट पर सर्च करें। यहां के छात्र इनमें प्रवेश लें। प्रवेश इसलिए लें, क्योंकि देश में भाजपा की सरकार बनने के बाद यहां गैस और पेट्रोलियम के क्षेत्र में बहुत काम होना है। हम चाहते है कि यहीं के छात्र इस क्षेत्र में विद्वान बनें।
-  

वोट बैंक की राजनीति के चलते बाड़मेर विकास में पीछे रह गया

Narendra Modi attacks Congress and Rahul Gandhi in Barmer rally

बालोतरा। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को राजस्थान के बाड़मेर जिले के बालोतरा में रैली के दौरान पानी, तेल, विकास और पाक विस्थापितों के पुनर्वास के मुद्दे पर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा। मोदी ने कहाकि वोट बैंक की राजनीति के चलते बाड़मेर विकास में पीछे रह गया। आज भी यहां पर लोग पानी और शिक्षा के लिए तरस रहे हैं। बाड़मेर में किसानों की जमीन लूट ली गई और भूमाफिया सक्रिय हो गया। इस दौरान मोदी ने सांसद हरीश चौधरी  नाम लिए बिना निशाना साधते हुए कहाकि लोग पांच साल तक मुंडी नहीं दिखाते और चुनाव में सामने आते है।
narendra modi rally in balotra
धूम-3 वाले बयान पर पलटवार

इस दौरान मोदी ने राहुल गांधी के धूम-3 फिल्म वाले बयान पर पलटवार किया। मोदी ने कहाकि धूम फिल्म में मोटर साइकिल और चोरी की कहानी है। राजस्थान के गोपालगढ़ में जब दंगे हुए तो राहुल गांधी तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अंधेरे में रखकर यहां आए। वे जिस मोटर साइकिल पर आए वह चोरी की थी। जिस आदमी के साथ वह बैठे वह हिस्ट्रीशीटर था। राहुल गांधी अपनी मां के साथ मिलकर अब धूम और धूम-2 बना चुके लेकिन धूम-3 नहीं बना पाएंगे। गौरतलब है कि शुक्रवार को राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के अकबरपुर में कहाकि था कि भाजपा धूम फिल्म की तरह प्रचार कर रही है।

मोदी को रोकने के लिए नाक रगड़ रही कांग्रेस
मोदी ने कहाकि कांग्रेस ने कई बार उन्हें जेल में रखने की कोशिश की। देश की अदालतों में झूठे केस दर्ज कराए लेकिन एक दिन भी मुझे जेल में नहीं रख पाए। कांग्रेस मोदी को रोकने के लिए नाक रगड़ रही, हाथ जोड़ रही है। कांग्रेस सबसे कह रही है कि मोदी को रोको। उन्होंने कहाकि इस तरह का चुनाव उन्होंने पहले कभी नहीं देखा। देश के कई राज्यों मे कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा और राजस्थान भी उन राज्यों में से एक है। इसके अलावा कई राज्यों में कांग्रेस दहाई तक भी नहीं पहुंच पाएगी।

नदियों को जोड़ने की जरूरत
रैली के दौरान मोदी ने कहाकि हम नदियों को जोड़ना चाहते है। इससे पानी की समस्या से जूझते रेगिस्तान के लोगों को राहत मिलेगी साथ ही बाढ़ की समस्या भी दूर होगी। नदियों को जोड़ने का पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का सपना था और उन्होंने इसके लिए विशेष प्रयास किए थे। लेकिन यूपीए सरकार ने इस योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया।

बाड़मेर के फीडबैक से बढ़ा वसुंधरा का तनाव

जोधपुर. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे अगली बार जोधपुर आएं तो यहां भाजपा का सांसद होना चाहिए। भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में बुधवार को कुड़ी भगतासनी में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के बाद अजीत भवन पहुंचीं वसुंधरा गुरुवार सुबह तक वहीं रहीं।

जोधपुर में करीब 18 घंटे प्रवास के दौरान 12 घंटे तो वे जोधपुर, पाली और बाड़मेर सीट का फीडबैक ही लेती रहीं। अजीत भवन में वे गुरुवार सुबह 8 बजे से ही जोधपुर, पाली व बाड़मेर का फीडबैक लेने में व्यस्त हो गईं। बाड़मेर से मिले फीडबैक ने उनका तनाव बढ़ा दिया। इस दौरान पाली से पार्टी प्रत्याशी पीपी चौधरी, चक्रवर्ती सिंह जोजावर और रामनारायण डूडी ने पाली सीट का फीडबैक दिया तो तनाव थोड़ा कम हुआ।

इंडियन मुजाहिदीन के सदस्य बरकत अली बाड़मेर सीमा से पाकिस्तान में घुसने की थी योजना



इंडियन मुजाहिदीन (आइएम) के राजस्थान मॉड्यूल का सदस्य बरकत अली बाड़मेर में सीमा पार कर पाकिस्तान जाने की तैयारी कर रहा था। इस काम के लिए शाकिब अंसारी के साथ घुसपैठ के लिए उचित मार्ग तलाशने बाड़मेर भी गया था। स्पेशल सेल की गिरफ्त में मौजूद शाकिब अंसारी ने यह खुलासा किया है।

जांच अधिकारियों के अनुसार, बरकत को पाकिस्तान में बैठा आइएम आतंकी अफीफ उर्फ अता अपने पास बुलाना चाहता था। सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ में शाकिब ने बताया है कि बरकत की जेहाद में दिलचस्पी के विषय में उसने अता को बताया था। जिसके बाद अता ने कई बार बरकत से बात की। आइएम संस्थापक रियाज भटकल से भी उसकी बात करवाई गई। बरकत की बातों से प्रभावित अता ने उसे अफगानिस्तान में जेहाद के लिए जंग लड़ने के लिए आमंत्रित किया था।

जामा मस्जिद, लालकिला की थी रेकी
एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, शाकिब अंसारी के साथ बरकत अली 8 मार्च, 2013 को दिल्ली भी आया था। अता के निर्देश पर दोनों ने पालिका बाजार, जामा मस्जिद, लालकिला समेत निजामुद्दीन इलाके की रेकी की थी। उन्होंने फोटो भी खींचे थे। जिसके बाद दोनों बाड़मेर गए। अता ने बताया था कि एक बार सीमापार करने के बाद बरकत को कोई दिक्कत नहीं होगी। माना जा रहा है कि पाकिस्तानी सैनिकों की मदद से बरकत को कराची में बैठे अता के पास तक पहुंचा दिया जाता।

आइएम होने के बाद भी एकदूसरे से थे अपरिचित

जांच में सामने आया है कि जोधपुर निवासी शाकिब अंसारी को वकार अजहर के आइएम से जुड़े होने की काफी समय तक जानकारी ही नहीं थी। दोनों मिलते तो थे, लेकिन बातचीत में एकदूसरे के सामने कभी असलियत बयान नहीं करते थे। जयपुर के इंजीनियरिंग छात्र महरूफ से मुलाकात के करीब दो महीने बाद शाकिब की मुलाकात एक आफिस में वकार से हुई थी। उस समय वहां महरूफ भी मौजूद था। वकार से उसकी दूसरी मुलाकात जयपुर में हुई। एक बार वकार जोधपुर भी आया था। लेकिन शाकिब ने उससे खास बातचीत नहीं की। बाद में जब महरूफ ने बताया कि वकार भी आइएम का सदस्य है, तब शाकिब ने उससे मेलजोल बढ़ाया था।

आइडी के जरिए होती थी बातचीत
शाकिब ने वकार को मोबाइल फोन व सिमकार्ड भी मुहैया कराया था। स्पेशल सेल सूत्रों के अनुसार, शाकिब फ्री मैसेजिंग एप्लीकेशन निंबज पर 'रेजी' नाम से बनाई गई आइडी से चैट करता था। इसी आइडी के जरिए रियाज भटकल व अता से उसकी बातचीत होती थी।

शुक्रवार, 11 अप्रैल 2014

इब्राहिम फ़क़ीर की दरगाह पर जसवंत सिंह ने की जियारत

इब्राहिम फ़क़ीर की दरगाह पर जसवंत सिंह ने की जियारत 


बाड़मेर निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह ने शुक्रवार को रोहिली स्थित इब्राहिम फ़क़ीर की दरगाह की जियारत करने पहुंचे। उन्होंने कहा की इब्राहिम फ़क़ीर सांप्रदायिक सद्भावना के प्रतिक थे ,उनकी दरगाह पर हिन्दू मुस्लिम सामान रूप से जियारत करने आते हैं ,उन्होंने कहा की बाड़मेर जैसलमेर के लोग विष भर मैं सद्भाव के प्रतिक हैं ,जसवंत सिंह का रोहिली पहुँचाने पर मुस्लिम समाज की और से स्वागत किया गया। 

महात्मा ईसरदास और नागणेचिया माता के धोक लगाई जसवंत सिंह ने

महात्मा ईसरदास और नागणेचिया माता के धोक लगाई जसवंत सिंह ने 


बाड़मेर निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह ने अपने आराध्य संत महात्मा इसरदास केभादरेश स्थित  मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना कर धोक लगाई और जीत की कामना की वहीँ चली में माता नागणेचिया के मंदिर जाकर पूजा अर्चना की। इससे पहले जसवंत सिंह का चली में ग्रामीणो ने भव्य स्वागत किया। 

फल से तौला जसवंत सिंह को

फल से तौला जसवंत सिंह को


बाड़मेर निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह को विशाल गांव की पंचायत ने फ्रूट से तोल अपना समर्थन दिया। विशाला सरपंच बलवंत सिंह ने जसवंत सिंह को खुला समर्थन देते हुए उन्हें फल से तौला।

जसवंत सिंह ने तोड़ी चुपी कहा अटल जी थे बहुत दुखी ,

कांग्रेस ने वाजपेयी के बहाने नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना पर जसवंत सिंह ने तोड़ी चुपी कहा अटल जी थे बहुत दुखी ,

बाड़मेर अटल जी के इस्तीपे जसवंत सिंह ने कहा ऐसे कई बातो का मै गवाह हु लेकिन इस बात का खुलास करने का यह सही समय नहीं है
चुनावी सरगर्मियों के बीच कांग्रेस ने नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी की सराहना करते हुए सवाल किया कि भाजपा के सबसे दिग्गज नेता गुजरात दंगों के परिप्रेक्ष्य में जिस व्यक्ति को हटाना चाहते थे, वह भाजपा के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कैसे हो सकता है।वाजपेयी ने उस समय मनाली में कहा था कि कुछ लोग उन्हें (मोदी को) हटाना चाहते हैं और मैं भी वही राय रखता हूं। कांग्रेस ने कहा कि जसवंत सिंह ने इसकी पुष्टि की जो राजग सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर रहे। सिंह ने कहा था कि वाजपेयी ने यहां तक धमकी दे डाली थी कि भाजपा यदि मोदी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती तो वह इस्तीफा दे देंगे। इस पुरे मामले के आज सामने आने के बाद भाजपा से निष्कासित वरिष्ठ नेता ने जसवंत सिंह ने सनसनी खेज बयान देते हुए इस बात की पुष्टि कर दी है कि अटल जी गुजरात देंगे में मोदी की भूमिका को लेकर से बहुत दुखी थे इस बात का जिक्र अटल जी ने मुझसे कई बार किया था लेकिन उस समय पार्टी का मिजाज कुछ और था जहा तक अटल जी के इस्तीफे की बात है तो ऐसे कई बातो का मै गवाह हु लेकिन इस बात का खुलास करने का यह सही समय नहीं है
बाईट ,… जसवंत सिंह ,भाजपा के वरिष्ठ निष्काषित नेता

जसवंत सिंह ने कहा जनता के साथ खड़ा रहूँगा सुख दुःख में





जसवंत सिंह ने कहा जनता के साथ खड़ा रहूँगा सुख दुःख में

विशाला में उमड़ा जन सैलाब ,

बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र बाड़मेर से निर्दलीय प्रत्यासी पूर्व वित्त विदेश मंत्री जसवंत सिंह ने कहा की बाड़मेर की जनता का मैं ऋणी हो गया हूँ आपने जो मान सम्मान और इज़्ज़त बक्शी आपका तहे दिल से शुक्र गुजार हूँ। जसवंत सिंह बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के गंवाई कसबे विशाला में बड़ी सभा को सम्बोधित कर रहे थे। जसवंत सिंह को को सुनाने उनके समर्थक हज़ारों की तादाद में विशाला पहुंचे। सभा में पहुंचे लोग उत्साह से लबरेज थे ,जसवंत सिंह के विशाला पहुँचाने पर जसवंत सिंह का लोगो ने इक्यावन किलो के पुष्पहार पहना कर स्वागत किया ,विशाला की और से सरपंच बलवंत सिंह भाटी ने साफा पहनकर इस्तकबाल किया। जसवंत सिंह सभा में समर्थको की उपस्थिति देखा काफी खुश लग रहे थे। जसवंत सिंह ने भादरेश और चुली में भी सभाओं को सम्बोधित किया
सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा की पार्टी ने मेरा दमन जरूर छोड़ा मगर मेरे लोगो ने जिस तरह मेरा साथ दिया मैं नतमस्तक हूँ। उन्होंने कहा की राज्य की मुखिया महारानी अब मेरे परिवार के पीछे पड़ी हैं ,मेरे कार्यकर्ताओ को परेशान किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा की संकट की घडी हैं हिम्मत मत हराना। आपका उत्साह मेरा हौंसला बढ़ता हैं। यह उत्साह सतरह अप्रैल तक बने रखे। उन्होंने कहा की मैं आपके सुख दुःख का भागिदार हूँ। आपकी सेवा में खड़ा रहूंगा। जसवंत सिंह अपने भाषण के दौरान भावुक हो गए ,उन्होंने स्पष्ट कहा की आप मुझे दिल्ली जीता कर भेज दो बाकी मैं कर लूंगा। जसवंत सिंह ने कहा की आपकी समस्याओं से मैं वाकिफ हूँ ,क्षेत्र के विकास का वादा करता हूँ। उन्होंने कहा की भाजपा ने जो किया आपको पता हैं ,उनके द्वारा किये अपमान का चुकारा करणा जरुरी हैं। जसवंत सिंह ने कहा की यह मेरा इस क्षेत्र से पहला और अंतिम चुनाव हैं। आपके विशवास का कायल हूँ। आप मेरे पर भरोसा रखे। सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य स्वरुप सिंह राठोड ने कहा की भाजपा की नीति और नियत में फर्क आ गया हैं ,उन्होंने कहा की जिस व्यक्ति ने अपनी पूरी उम्र भाजपा को उसके साथ सही नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया की सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग हो रहा वाही कार्यकर्ताओ पर दबाव बनाया जा रहा हैं ,उन्होंने कहा की सरकार ने जसवंत सिंह के लिए पूरी सरकार यही बिठा दी हैं। मगर वो जनता को कैसे रोकेंगे जिनके दिलो में जसवंत सिंह बस्ते हैं। सभा को युसूफ खान शेर अली ,बलराम प्रजापत ,राम सिंह बोथिया ,रिडमल सिंह दांता ,अशरफ अली ,तेजदां चारण,सहित कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर मौलवी हनीफ गड़ीसर ,दुरजन सिंह ,हत्थे सिंह ,हिन्दू सिंह ,गौतम चंद जैन ,मोहिब खान ,हाजी रहमतुल्लाह ,अर्जुन प्रजापत सहित सेकड़ो जसवंत समर्थक उपस्थित थे।

जसवंत सिंह के प्रचार में महिला सेना उतरी

जसवंत सिंह के प्रचार में महिला सेना उतरी

बाड़मेर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्यासी पूर्व विदेश मंत्री के समर्थन में शुक्रवार को महिला समर्थको ने प्रचार की संभाल ली ,करनी महिला मंडल , इंद्रा कोलानी के नेतृत्व में महिलाओ ने जसवंत सिह के समर्थन में प्रचार रैली निकाल आम जन से जसवंत सिंह के लिए समर्थन माँगा। किया ।जसवंत सिंह के समर्थन में इंदिरा कॉलोनी ,पुलिस लाइन ,स्टेशन रोड ,विवेकानंद चौराहा ,गांधी चौराहा ,सहित विभिन मार्गो से रैली निकाल जसवंत के समर्थन में नारे लगा वोट देने की अपील की।

उनके साथ महिला मडल अध्यक्ष सायर कंवर चारण ,छात्रा सघ अध्य्क्ष सोनु सिंह राठोड चुली , बबरी देवी ,पूनम बचिया ,शांति देवी ,जिमा देवी ,उगम कंवर ,हवा देवी ,पेमी देवी ,रानी देवी ,समदा देवी ,सुमन बचिया ,चेन कंवर भाटी सहित सेकड़ो महिला समर्थक रैली में उपस्थित थे।

राजस्थान में एक और "भंवरी" कांड?

जयपुर। 12 साल पहले जयपुर की भजन गायिका से रेप हुआ। विधायक, तात्कालीन एसपी समेत तीन लोगों ने उससे रेप किया। कोर्ट में मामला चल रहा है लेकिन आज तक उस पीडिता का कुछ पता नहीं चला।jaipur court issues arrest warrant against mla jaswant yadav and br gwala in rape case
राजधानी की अधीनस्थ अदालत ने इस सामूहिक दुष्कर्म के मामले में बहरोड़ विधायक डॉ. जसवंत यादव, अलवर के तत्कालीन एसपी बी.आर. ग्वाला और जयपुर निवासी सुमित राय को 12 मई को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। इन तीनों आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।

जयपुर महानगर की अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट-12 कोर्ट ने दुष्कर्म पीडिता के परिवाद पर यह आदेश दिया। पीडिता तीन साल से कोर्ट नहीं आ रही। इस पर कोर्ट ने उसकी हत्या की आशंका जाहिर करते हुए कहा कि उसे दूसरी भंवरी देवी तो नहीं बना दिया। उसे आसमान खा गया या जमीन निगल गई।

एसीपी स्तर की महिला अनुसंधान अधिकारी पर टिप्पणी की कि उसका कार्य तो हैड कांस्टेबल से बेकार है, पुलिस महानिदेशक उस पर क ार्रवाई करें।

इन आरोपों में प्रसंज्ञान
जसवंत यादव : सितम्बर 2002 में काशीनाथ व डॉ. गोपाल बाबू सक्सेना के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया। पीडिता व उसके बच्चों को मारने की धमकी दी। आईपीसी की धारा 376 (1)(2)(छ), 506।

बी.आर. ग्वाला : एसपी रहते दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी दी। आईपीसी की धारा 376 (1)(2)(छ), 506।

सुमित राय : चाकू दिखाकर अपहरण, जयपुर स्थित क्लिनिक में दुष्कर्म, सिगरेट से दागा। आईपीसी की धारा 366, 376 (1)(2)(छ), 323,324।

पीडिता को दो माह में ढूंढ़ो: कोर्ट
इस मामले की एफआईआर 2002 में वैशाली नगर थाने में दर्ज हुई। शुरूआत में पुलिस ने एफआर लगा दी, लेकिन कोर्ट ने इसे नामंजूर कर मानसरोवर एसीपी सरिता बडगूजर को जांच दी।

सुनवाई के दौरान सामने आया कि नेता और अफसरों ने विधायक व तत्कालीन एसपी ग्वाला को बचाने का प्रयास किया। आशंका है कि दोनों पीडिता को कोर्ट नहीं पहुंचने देंगे। तीनों अभियुक्त हाजिर नहीं हुए तो गलत संदेश जाएगा।

कोर्ट ने कहा कि दो माह में पीडिता को नहीं खोजा, तो आरोपियों के खिलाफ हत्या व सबूत नष्ट करने के आरोप जोड़े जाएं और पीडिता की तलाश एडीजी एन्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग सेल से कराई जाए।

कोर्ट के सवाल
एसीपी बडगूजर का काम अनुसंधान अधिकारी जैसा नहीं।

एसीपी ने पीडिता को ब्ल्ौकमेलर ठहराने का काम किया।

एसीपी ने आरोपी यादव के पास जाए बिना ही फोन पर निर्दोष्ा बताने को अटल सत्य मान लिया।

एसीपी ने पुलिस अधिकारी ग्वाला से तो बात ही नहीं की

पुलिस पीडिता को तो अपमान की नजरों से देखती है, इस मामले में एसीपी मौके पर ही नहीं गई।

पीडिता ष्ाड्यंत्र का शिकार तो नहीं हो गई, इसका जयपुर व अलवर पुलिस के पास जवाब नहीं है। 

जसवंत सिंह को ऊंठ पर बिठाकर सभा तक ले गए समर्थक

जसवंत सिंह को क्षेत्र की जनता ने लाड लड़ाया ,विशाला में उम्दा अपर जन समूह 

जसवंत सिंह को ऊंठ पर बिठाकर सभा तक ले गए समर्थक 


बाड़मेर पूर्व वित्त विदेश मंत्री और बाड़मेर जैसलमेर से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह को बाड़मेर की जनता का अपार समर्थन मिल रहा हैं ,बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के देहाती कसबे विशाला में शुक्रवार को जसवंत सिंह के समर्थन में राखी आम सभा में उमड़ी अपार जान समूह ने लाड़ कोड से जसवंत सिंह का स्वागत किया ,अपर जान समूह ने जसवंत सिंह को रेगिस्तान के जहाज ऊँठ पर बिठाकर उन्हें ससम्मान सभा स्थल तक ले आये ,इसी बीच जसवंत सिंह के समर्थन में नारे गुंजायमान हो गए। लोगो ने जोश और उत्साह के साथ जसवंत सिंह का इस्तकबाल किया। सभा में बड़ी तादाद में हिन्दू मुस्लिम लोग आये थे जिन्होंने जसवंत सिंह को पूर्ण समर्थन का विश्वास दिलाया। 

लोक गीतों में गूंजी जसवंत महिमा

लोक कलाकारों द्वारा गाई जसवंत महिमा की प्रचार में धूम

लोक गीतों में गूंजी जसवंत महिमा


बाड़मेर सरहदी धोरो की महकती सुबह को लोक गायको ने जसवंत महिमा से गुंजायमान कर जान जान को जसवंत के पक्ष में वोट देने की अपील की जा रही हैं। भारत पाकिस्तान की सरहद पर बेस सरहदी बाड़मेर जैसलमेर संसदीय क्षेत्र को दुनिआ भर में चर्चा में ले आये पूर्व वित्त विदेश मंत्री जसवंत सिंह। जसवंत को भाजपा ने टिकट नहीं दिया तो निर्दलीय ताल ठोंक दी। जसवंत सिंह मालानी के ख्यातिनाम शख्शियत हैं जिन्होंने राजस्थान को नयी पहचान देश विदेश में दिलाई ,जसवंत सिंह के चुनाव मैदान में उतरने के साथ स्थानीय जनता उनके पक्ष में खुल कर आ रही हैं ,खास कर उनकी टिकट काटने के बाद उनके प्रति क्षेत्र की जनता में मान सम्मान और बढ़ा हैं ,स्थानीय अंतराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त लोक कलाकार गायक मांगनियारो ने जसवंत सिंह की जीवनी को वो महाराणा प्रताप कठे की तर्ज पर वो मालानी रो सपूत कठे। .... लोक गीत की रचना कर आम जान को प्रभावित कर दिया। गेहूं गाँव के मांगणियार लोक गायक जामत खान ने ओ मालानी रो सपूत कठे ,जसवंत सिंह जसोल जठै गाकर जसवंत सिंह के व्यक्तित्व को नई उंचाईंया दी। इस गीत ने पश्चिमी राजस्थान में धूम मचा दी हैं। आज बाड़मेर जैसलमेर जोधपुर पाली सहित हर जिले के गाँव गाँव ढाणी ढाणी ,गली गली गीत गूंज रहा हैं वाही सड़क पर चलने वाला प्रत्येक वाहन में जसवंत महिमा बज रही हैं।लोक गायक जामत खान ने बताया की जसवंत सिंह मालानी की धरती के सपूत हैं लोगो के दिलो में बस्ते हैं ,उन्हें जब से भाजपा से चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर की थी तभी हमने इस गीत की रचना की तयारी कर दी थी ,जब उनका टिकट कटा को दिल को बहुत पीड़ा हुई ,हमारे गाँव में जब जसवंत सिंह की पुत्र वधु चित्रा सिंह जी की आन सभा हुई तब हमने इसको पहली बार लोगो के बीच अपने ह्रदय की अंतरात्मा की गहराईयो से गाया। सभा में आये जसवंत समर्थको ने इसे मोबाइल रिकॉर्डिंग कर फेसबुक और वाट्स अप में दाल दिया ,यह गीत रातो रात प्रसिद्धि पा गया। बाद में इसकी जोधपुर में विधिवत रिकॉर्डिंग कराई जिसे जसवंत सिंह ने खुद जनता को समर्पित की। उन्होंने कहा की इस गीत ने मुझे नै उंचाईयां दे दी

जसवंत सिंह ने थ्री डी प्रचार रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया

जसवंत सिंह ने थ्री डी प्रचार रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया 


बाड़मेर पूर्व विदेश मंत्री और निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह ने अपने हाई टेक प्रचार थ्री डी के रथ को बाड़मेर रेल वे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर ग्रामीण इलाको के लिए रवाना किया। जसवंत युवा आर्मी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी तादाद में उपस्थित थे। जसवंत सिंह ने शुक्रवार प्रातः ग्यारह बजे अपने हाई टेक प्रचार का आगाज़ किया। इस थ्री डी प्रचार में जसवंत सिंह के राजनैतिक,शैक्षणिक ,सामाजिक व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया हैं वाही अंतराष्ट्रीय स्तर के नेताओ द्वारा जसवंत सिंह के सन्दर्भ में दिए बयानों को प्रमुखता से उल्लेखित किया हैं ,इसमें जसवंत सिंह के राजनितिक कद को प्रमुखता से उभार हैं। जसवंत सिंह ने  मार्मिक अपील अपने मतदाताओ से की हैं। जसवंत सिंह का यह प्रचार रथ बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रो में प्रचार करेगा। इस वसर पर आवड सिंह सोढा ,इस्लाम खान बासनपीर ,नेपाल सिंह ,भाटी कैलाश मेहता ,लोकेन्द्र सिंह धीमा ,रोहित बोथरा ,सहित सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे