barmer लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
barmer लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 2 जुलाई 2011

पानी के लिए भीख मांग रही बालाऐं,एक घडा पानी के लिए याचना
























पानी के लिए भीख मांग रही बालाऐं,एक घडा पानी के लिए याचना

बाडमेर सीमावर्ती बाडमेर जिले में भीषण गमी्र के साथ ही पेयजल का जबरदस्त संकट छाया हुआ हैं।ग्रामीण क्षैत्रों में हालात पहले से ही विकट हैं।जिला प्रशासन पेयजल की समुचित व्यवस्था करने में विफल रहा हैं।पेयजल संकट के कारण ग्रामीण पलायन कों मजबूर हो रहे हैं,वहीं शहरी क्षैत्रों में पेयजल संकट की स्थिति भयावह होती जा रही हेैं।शहरी क्षैत्र में पानी के एक एक घडे के लिए लोग भीख मांगने को मजबूर हो रहे हैं।शहरी क्षैत्र में सूरज की पहली किरण के साथ कच्ची बस्ती के बाशिन्दें खाली घडे सिर पर पख कर घर घर एक मटका पानी भरवानें के लिए गिडगिडाती नजर आती ह,ैंजॅहा उनहें पानी की बजाऐं दुत्कार ही मिलती हेैं।पानी के एक एक मटके के लिए छोटे छोटे बालक बालिकाऐं भीख मांग रहें हैं मगर इनकों पानी की भीख नहीं मिलती।शहरी क्षैत्र में पानी की आपूर्ति सात आठ दिनों में एक बार होने के कारण शहरी बाशिन्दों को 500-600 रूपयें देकर पानी का टैंकर डलवाना पड रहा हैंजिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय अधिकारीयों की उपस्थिति के बावजुद पेयजल दापूर्ति में किसी प्रकार का सुधार नहीं होने के काण शहरी क्षैत्र के वाशिन्दें पानी का उपयोग में कंजुसी बरत रहे हैं।समस्या गरीब तबके के परिवारों के सामने खडी हैं।सार्वजनिक नलों की परम्परा समाप्त हो जाने के बाद से ही कच्ची बस्तियों में पेयजल संकट मौत के समान हो गया हैं।गरीब तगके की स्थिति 500-600 रूप्ये देकर टैंकर डलवानें की नहीं हैं।ऐसे में छोटे छोटे बालक बालिकाओं के साथ घरों की महिलाऐं आसपास के क्षैत्रों के घरों में दस्तक देकर एक घडे पानी के लिए अनुनय करती नजर आती हैं।प्रशासन द्धारा शहरी क्षैत्रों में पेयजल संकट के बावजूद सरकारी पेयजल टैंकरों की व्यवस्था नही कर पाई।जबकी पूववर्ती सालों में शहरी क्षैत्रों में स्थित कच्ची बस्तियों में पेयजल आपूर्ति के लिऐं सरकारी  टैंकरों के माध्यम से आपूर्ति की व्यवस्था की जाती रही हैं।इस वर्ष जिला प्रशासन द्धारा टैंकरों की व्यवस्था नहीं करने के कारण गरीब तबके के लोग पानी के एक घडे के लिऐं भीख मांगनें को मजबूर हैं।लौहार कच्ची बस्ती कें रावताराम भील ने बताया कि पानी की इतनी किल्लत साठ साल की उम्र में कभी नही देखी।पानी नें हमारे परिवारों को भीख मांगना सिखा दिया।श्रीमति हरिया ने बताया कि घर घर पानी के लिए गिडगिडाते हैं,भीख मांग कर याचनाऐंक रने केि बावजूद एक घडा पानी नशीब नही होता।पहलें कोई ना कोई पानी का एक घडा भरवा देते थे मगर पेयजल आपूर्ति सात आठ दिनों में एक बार करने के बाद पानी कोई नही भरवाते।कितनी लाचारी एक घडे पानी के लिऐं करें।जिला कलेक्टर गौरव गौयल नें बताया कि शहरी क्षैत्रों की कच्ची बस्तियों में पेयजल आपूर्ति के लिऐ नगर पालिका कों पाबन्द किया जाऐगा।शीघ्र शहरी क्षैत्र में टैंकरों से आपूर्ति आरम्भ की जाऐगी।

रविवार, 26 जून 2011

जाली रसीदों से सहारे विदेशी नागरिकों से ठगी बाड़मेर एफ.आर.ओ. कार्यलय के हैड कांस्टेबल की करतूत


जाली रसीदों से सहारे विदेशी  नागरिकों से ठगी 


बाड़मेर एफ.आर.ओ. कार्यलय के हैड कांस्टेबल की करतूत



बाड़मेर के विदेशी पंजीयन अधिकारी (एफ.आर.ओ.) कार्यालय में कार्यरत एक हेड कांस्टेबल ने वीजा अवधि ब़ाने के नाम पर जाली रसीदों से जमकर अपनी जेब भरी और सरकारी राजस्व को भी जमकर चुना लगाया। हैड कांस्टेबल की यह करतुत पिछले सप्ताह उजागर होने के बाद सी.आई.डी.इंटेलिजेंटस के अफसर सकते में आ गए। मामला जयपुर मुख्यालय पहुंचने के बाद हैड कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।


उक्त कांस्टेबल ने बाड़मेर आए विदेशी प्रतिनिधि मण्डल से नियमों से परे जाली रसीदें थमाकर करीब 20 हजार रूपए ऐंठ लिए। जबकि विभागीय अधिकारीयों का कहना है कि विदोी पंजीयन अधिकारी (एफ.आर.ओ.) में कोई भी काम रोकड़ में नहीं होता। किसी भी प्रकार के भाुल्क के लिए डिमाण्ड ड्राफ्ट के माध्यम से भुगतान किया जाता है।
जानकारी के मुताबिक बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विदेशी पंजीयन अधिकारी (एफ.आर.ओ.) का जिम्मा सी.आई.डी. बॉर्डर इंटेलिजेंटस के पास है। इस भाखा का मुख्यकार्य विदोी नागरिकों के पासपोर्ट व वीजा सम्बंधि दस्तावेजों की जांच एवं इससे संबधित अन्य कार्यो का निश्पादन करना होता है।


बताया गया कि विदेशी  पंजीयन अधिकारी (एफ.आर.ओ.) कार्यालय में कार्यरत हैड कांस्टेबल खेताराम गत तीन चार साल से वीजा अवधि ब़ाने का कार्य प्रभार देखता था। बताया गया कि पिछले सप्ताह बाड़मेर में स्थापित निजी कंपनी के संयत्र में कार्यरत विदोी नागरिकों के एक दल ने वीजा अवधि ब़ाने के लिएविदेशी पंजीयन अधिकारी (एफ.आर.ओ.) कार्यालय में आवेदन किया, लेकिन उक्त कार्यालय में कार्यरत कांस्टेबल खेताराम ने उक्त दल के सदस्यों से धोखाधड़ी करते हुए उन्हे फर्जी रसीद थमाकर 20 हजार रू. ऐंठ लिए।


मामले का खुलासा तब हुआ जब उक्त निजी कम्पनी में कार्यरत सेवानिवृत पुलिस अधिकारी ने जाली रसीद देखी तो उसे बड़ी हेरानी हुई। उक्त सेवानिवृत अधिकारी ने इस मामलें की िकायत सी.आई.डी. जयपुर मुख्यालय में की। जिसके बाद बाड़मेर से जयपुर तक हड़कम्प मच गया।
बाड़मेर कार्यालय में कार्यरत बी.आई. प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने हैड कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से कार्य मुक्त कर बी.आई. की चौहटन चौकी रवाना कर दिया।
इस पूरे मामले में अधिकारीयों की माने तो विभाग में किसी भी तरह की रोकड़ रूपयों का लेन देन नहीं होता है। अगर कोई शुल्क  जमा करवाना होता है तो विभाग डी.डी. के माध्यम से जमा करवाना पड़ता है।


कई सालों से मेहरबानी
यह हैड कांस्टेबल मूल रूप से बी.आई.(बार्डर इंटेलिजेंटस) की चौहटन चोकी में कार्यरत है। मगर अधिकारियों की मेहरबानी से यह 2008 से बाड़मेर के एफ.आर.ओं कार्यालय में अटेचमेंट के रूप में कार्यरत है। लंबे समय से मेहरबानी के कारण बी.आई. के उच्च अधिकारी भी संदेह के घेरे में है।


एफ.आर.ओं में कार्यरत हैड कांस्टेबल खेताराम के फर्जी रसीदों से पैसे वसूल करने का मामला सामने आया है। उसे निलम्बित कर मुख्यालय भरतपुर किया गया है। मामले की जांच करवाई जा रही है।’’
धीमाराम, कार्यवाह, प्रभारी बी.आई. बाड़मेर। 

गुरुवार, 2 जून 2011

हथियार-हेरोइन तस्करी मोस्ट वांटेड पिता-पुत्र गिरफ्तार

भारत-पाक सीमा से हथियार व हेरोइन की तस्करी को अंजाम देने में पिता मूसा खां व पुत्र रधवा की महत्वपूर्ण भूमिका थी। सीमा पार से अवैध रूप से हथियारों की खेप पंजाब के बब्बर खालसा सरगना को भेजनी थी। इस दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हथियारों का जखीरा तो पकड़ लिया था। मगर आरोपी मूसा व रधवा मौके से फरार हो गए थे।

शुक्रवार, 20 मई 2011

P.P Wooden Furniture Exports barmer


P.P  Wooden Furniture Exports barmer
A manufacturing company from barmerIndia involved in manufacturing of various kind of handicrafts & wrought iron furniture. The company has in - house production for all of the amp products. The company has its own kilns for seasoning & pressurized chemical chambers for treating wood.


Our furniture is made up of Sheesham (Dalbergia Sissoo), which is a hard wood with properties similar to walnut & mahogany. Other woods like teak, rose wood, are used as per product specifications. The wood is chemically treated in accordance with international standard using pressurized chemical chambers with chlorophyrophose for termite / bug resistance & then dried up in seasoning kilns to a moisture level below seven (7) percent. We can meet any demand technically - lead free polishes, stress tests etc.


The goods are finished in various shades like teak, walnut, rosewood, antique, rustic & natural using wax or stains & lacquer. The wrought iron furniture & hand crafted items are done in black antique or powder coated in various shades of colour & plating like nickel, bronze & copper etc.s


Furthermore we are always open to new / customized designs & size given by our clients & we also manufacture our products as per corporate specifications.





















Our Range also Includes Armoire T.V. cabinets, Old door T.V. Cabinet, sideboard bed side cabinet chairs, dining set, tables, wine rack, drawers, side tables, telephone stands, doors, bed, Photo frames, easy chairs, temples, to name a few. These products are made to excel to twin purpose, decorative as well as usage. We offer exclusive and exquisite range of crafted products of arts and crafts which are unique blend of Indian traditional and contemporary reflections. Our premium wood transformed uncanny artifacts under the connoisseurship of experts is astounding. Visit our portal gallery for grandeur exposition of our quality products.


contect….cbhati48@gmail.com………………hello….02982223128…mobile num…09252106795

गुरुवार, 19 मई 2011

युवक की मौत शव उठाने से किया इंकार, हत्या का मामला दर्ज


 युवक की मौत के बाद बिफरे परिजन
गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव उठाने से किया इंकार, हत्या का मामला दर्ज, दिन भर चले समझाइश के प्रयास
  सिवाना
क्षेत्र के धीरा गांव के एक युवक की तबीयत बिगडऩे के बाद जालोर में उपचार के दौरान मौत हो जाने पर मृतक के परिजनों ने हत्या का अंदेशा जताते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर शव उठाने से इंकार कर दिया।पुलिस प्रशासन की ओर से निरंतर परिजनों से समझाइश किए जाने के बावजूद कोई परिणाम नहीं निकला।

थानाधिकारी रामवीर जाखड़ ने बताया कि थानी देवी पत्नी बाबूराम भील निवासी धीरा ने मामला दर्ज करवाया कि 16 मई को सुबह ९ बजे उसका पति खेत में काम कर रहा था।इस दौरान धीरा के ही रहवासी शेरसिंह पुत्र सवाईसिंह राजपूत ने उसे कुछ पिला दिया जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई।तबीयत बिगडऩे पर उसे उपचार के लिए रमणिया चिकित्सालय लाया गया।उसके बाद उसे जालोर ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की पत्नी की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है।मृतक का शव अभी भी जालोर मोर्चरी में पड़ा है।

परिजनों ने शव लेने से किया इंकार: धीरा गांव के बाबूराम की हत्या के अंदेशे के साथ परिजनों ने जालोर मोर्चरी में रखा मृतक का शव लेने से मना कर दिया।बुधवार को पूरे दिन मृतक के परिजन अपनी मांग पर अड़े रहे।परिजनों ने बालोतरा पुलिस उपअधीक्षक रामेश्वरलाल को बताया कि जब तक हत्या के आरोपी गिरफ्तार नहीं किए जाते तब तक किसी सूरत में उनके द्वारा शव नहीं उठाया जाएगा।वृत्ताधिकारी ने दिन भर सिवाना थाने में डेरा डाल परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन नतीजा सिफर रहा।

ज्ञापन भेजकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की: मृतक के परिजनों ने सिवाना तहसीलदार के मार्फत प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर नामजद आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है।परिजनों ने आरोप लगाया कि हत्या को तीसरा दिन होने के बावजूद आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर कोईप्रयास नहीं किया जा रहा है।स्थानीय भील समाज के लोगों ने भी प्रशासन को अवगत करवाया कि यदि नामजद आरोपी को समय रहते गिरफ्तार नहीं किया गया तो समाज के नेतृत्व में जिला स्तर पर आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी।मृतक की पत्नी ने रमणिया चिकित्सालय में उसके पति का सुचारू उपचार नहीं होने का भी आरोप लगाया है।

समाज के लोगों से भी की समझाइश: मृतक के परिजनों को शव उठाने के लिए राजी करने को लेकर पुलिस उपअधीक्षक, नायब तहसीहलदार शंकरराम गर्ग व थानाधिकारी ने सिवाना में भील समाज के गणमान्य लोगों से समझाइश कर समाधान निकालने का प्रयास किया लेकिन परिजनों के साथ-साथ समाज के लोग भी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे।


मंगलवार, 17 मई 2011

माया के मोह में ममता की हत्या बायतु हत्या कांड का खुलासा टांके में तड़पता रहा बेटा लेकिन दिल नहीं पसीजा मां का


जीप की टक्कर से अधेड़ की मौत, लोगों ने लगाया जाम
गुस्साए परिजनों ने आधा घंटे तक सड़क मार्ग किया जाम
चौहटन उपखंड मुख्यालय से एक किलोमीटर दूर बाड़मेर सड़क मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के सामने सोमवार सुबह दस बजे सड़क पार कर रहे एक अधेड़ को जीप ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद जीप चालक मौके से फरार हो गया।

थानाधिकारी कैलाश दान ने बताया कि सणाउ निवासी नींब सिंह राजपुरोहित ने मामला दर्ज कर बताया कि उसका भाई मोटू सिंह (42) पुत्र उत्तम सिंह सुबह दस बजे पेट्रोल पंप के पास सड़क पार कर रहा था। इस बीच तेज गति से आ रही जीप ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच फरार जीप चालक की तलाश शुरू कर दी। लेकिन दो घंटे तक जीप का पता नहीं चलने से नाराज परिजनों ने शव को मौके से नहीं उठाया तथा बाड़मेर सड़क मार्ग पर पत्थर डाल जाम लगा दिया। करीब आधा घंटा तक जाम लगने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं। इस पर थानाधिकारी मौके पर पहुंच परिजनों से समझाइश कर यातायात को फिर से सुचारु करवाया। समझाइश के बाद परिजनों ने शव को मौके से हटाकर शव का पोस्टमार्टम करवाया। इसके बाद पुलिस दल ने चौहटन निवासी कुंभा राम की जीप को जब्त कर लिया,लेकिन चालक नहीं मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर चालक की तलाश में जुट गई है।

माया के मोह में ममता की हत्या
बायतु हत्या कांड का खुलासा 

टांके में तड़पता रहा बेटा लेकिन दिल नहीं पसीजा मां का
 

बाड़मेर
 

पैतृक संपत्ति में अपने पुत्र को ज्यादा हक दिलाने के लिए मां ने अपने सौतेले पुत्र को पानी के टांके में फेंक उसकी हत्या कर दी। बाद में पुलिस ने पति की ओर से दर्ज मामले में सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या का राज उगल दिया।
 

क्या है मामला : बीते शुक्रवार को धतरवालों की ढाणी चारलाई हाल निवासी बायतु भोपजी निवासी सताराम जाट पुत्र भगाराम ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि उसकी पत्नी मिरगो ने उसके पुत्र महेन्द्र(11) को मारपीट के बाद पानी के टांके में डाल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बाद में पुलिस ने आरोपी सौतेली मां को सरहद हेमजी का तला, बायतु चिमनजी से गिरफ्तार कर लिया। जिसे सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

सौतेले होने की मिली सजा : मृतक महेंद्र का पिता सताराम अपने पिता भगाराम की इकलौती संतान है। सताराम का पहला विवाह 1998 में हुआ। पहली पत्नी से उसे वर्ष 2000 में महेन्द्र के रूप में पुत्र हुआ। लेकिन पारिवारिक कारणों के चलते सताराम की पहली पत्नी ने वर्ष 2002 में आत्महत्या कर ली। बाद में सताराम को मिरगो से प्यार हो गया और 2004 में दोनों की लव कम अरेंज मैरिज हो गई। वर्ष 2007 में मिरगो से भी एक पुत्र महिपाल हुआ। महिपाल के जन्म के बाद से ही मिरगो पैतृक संपत्ति को केवल अपने बेटे को दिलाने के लिए महेंद्र को रास्ते से हटाने पर आमादा थी।


टांके में गिरने से महिला की मौत 
बाड़मेर 
निकटवर्ती मंडली थानांतर्गत कालेवा गांव में टांके से पानी भरने के दौरान पांव फिसलने से टांके में गिरी महिला की डूबने से मौत हो गई।हेड कांस्टेबल जोगाराम ने बताया कि मालमसिंह पुत्र मोतीसिंह निवासी कालेवा ने मामला दर्ज करवाया कि रविवार रात्रि में 8 बजे उसकी पत्नी गुणेशकंवर उम्र 35 वर्ष टांके से पानी भरने गईजहां पैर फिसलने के कारण डूबने से उसकी मौत हो गई।पुलिस ने मौके पर पहुंच पीहर पक्ष की मौजूदगी में मृतका का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपर्द कर दिया।

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत 

बाड़मेर 
कल्याणपुर-डोली मार्ग पर ट्रक की टक्कर से एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई।कल्याणपुर थानांतर्गत पप्पूराम पुत्र फूसाराम विश्नोई निवासी डोली खुर्द ने मामला दर्ज करवाया कि रविवार रात्रि में वो तथा उसका भाई बगड़ूराम उम्र 25 साल अलग-अलग मोटरसाइकिल से कल्याणपुर से डोली की ओर जा रहे थे। सामने से आ रहे पशु आहार भरे ट्रक ने बगड़ूराम के वाहन को टक्कर मार दी।दुर्घटना में बगड़ूराम की मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस ने आरोपी चालक पन्नाराम पुत्र पुरखाराम निवासी पाबू बेरी को मय वाहन गिरफ्तार कर मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपर्द कर दिया।

बाड़मेर 
बाखासर थाना क्षेत्र के अरटा गांव में एक विवाहिता ने टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली।
बाखासर थानाधिकारी मोहनसिंह ने बताया कि अरटा गांव में सड़क किनारे बने एक सरकारी टांके में कूदकर विवाहिता ने इहलीला समाप्त कर दी।
 इस संबंध में मृतका के पिता गोकलाराम जाट अरटा निवासी ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी पुत्री गवरी (20) का विवाह दो वर्ष पूर्व सारला निवासी ओमप्रकाश के साथ हुआ था। उन्होंने बताया कि चौदह मई को मृतक गवरी अपने ससुर के साथ  पीहर आई थी।  15 मई की रात को अरटा गांव में सड़क किनारे एक सरकारी टांके में छलांग लगा दी, जिससे उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई। गवरी के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था।

सोमवार, 9 मई 2011

शादी का कार्ड देने गए मां-बेटे की दुर्घटना में मौत


शादी का कार्ड देने गए मां-बेटे की दुर्घटना में मौत
जालीपा कैंट के पास मोटरसाइकिल को पीछे से जिप्सी ने मारी टक्कर, दो घायल, बहन की शादी का कार्ड देकर लौट रहा था, गांव में पसरा मातम
 बाड़मेर

बहन की शादी का कार्ड देकर लौट रहे मां-बेटे की सदर थाना क्षेत्र में जिप्सी की चपेट में आने से मौत हो गई। परिवार में 11 मई को शादी थी। वहीं दुर्घटना में घायल जिप्सी चालक को जोधपुर रेफर किया गया है।

पुलिस के अनुसार ईसरोल निवासी रामाराम (26)पुत्र हुक्माराम अपनी मां सिगरती देवी के साथ अपने ननिहाल मूढों की ढाणी बहन की शादी का कार्ड देने गया हुआ था। वहां से वह बाड़मेर आ रहा था कि केंद्रीय विद्यालय के पास पीछे से तेज गति से आ रही जिप्सी ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में रामाराम की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल सिगरती देवी को राजकीय चिकित्सालय लाया गया। चिकित्सकों ने उसकी हालत देखते हुए जोधपुर रेफर कर दिया। बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। मूढों की ढाणी निवासी मृतक रामाराम के मामा बांकाराम की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


पूर्व प्रधान समेत तीन जनों के खिलाफ मामला दर्ज
बाड़मेर कोतवाली थानातंर्गत पूर्व प्रधान समेत तीन जनों के खिलाफ ब्लैक मेल करने व जान से मारने की धमकियां देने का मामला दर्ज किया गया है। नगरपालिका के एलडीसी योगेश आचार्य व नगरपालिका के राजस्व निरीक्षक सुरेन्द्र माथुर ने मामला दर्ज करवाया कि शिव के पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल, महावीर व हरीश चंडक उसे ब्लैकमेल करते हुए रिश्वत मांगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हत्या का आरोपी रिमांड पर
तीन सहयोगी बालक हिरासत में
बालोतरा
शनिवार को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी क्षेत्र की जोगी बस्ती में युवक की गला घोंटकर हत्या करने वाले मुख्य आरोपी राजूनाथ को न्यायालय ने दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपने के आदेश दिए।

पुलिस के अनुसार आरोपी को रविवार को न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे पीसी रिमांड में भेजने के आदेश दिए गए।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच में तीन बालकों की भी भूमिका संदिग्ध नजर आने पर रविवार को बस्ती के तीन बालकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। उल्लेखनीय है कि शनिवार को हाउसिंग बोर्ड के जोगी बस्ती क्षेत्रमें ओमनाथ पुत्रकेसनाथ की अवैध संबंधों के चलते राजूनाथ ने सहयोगियों के साथ मिलकर हत्या कर दी थी।


राह चलते ट्रक ने कुचला 

बालोतरा  निकटवर्ती सिणधरी थानांतर्गत एक ट्रक चालक ने राह चलाते हुए राहगीर को चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौत हो गई।पुलिस सूत्रों के अनुसार चेलाराम पुत्र मुकनाराम माली निवासी सिणधरी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि रविवार सुबह 11 बजे उसका चचेरा भाई गेनाराम पुत्र पदमाराम माली खेमाबाबा मंदिर के पास से पैदल घर की ओर जा रहा था। पीछे से आ रहे ट्रक नं आरजे -०४ जीए ५१४७ के चालक ने गेनाराम को चपेट में ले लिया।दुर्घटना में गेनाराम की मौके पर ही मौत हो गई।

शनिवार, 7 मई 2011

ओमनाथ का पूरे परिवार में मातम छा गया।


युवक का शव मिलने से सनसनी
पुलिस ने किया एक आरोपी को गिरफ्तार
बालोतरा।
जिले के बालोतरा थानान्तर्गत हाउसिंग बोर्ड स्थित जोगियों की बस्ती में एक युवक का शव शनिवार की सुबह पड़े होने की सूचना के बाद सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो मामला हत्या का निकला। इस मामले में शनिवार की शाम को पुलिस ने हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य की तलाश शुरू कर दी हैं। जानकारी के मुताबिक बालोतरा के माजीवाला में स्थित हाउसिंग बोर्ड में जोगियों की बस्ती मंे एक युवक की लाश पड़ी होने की सुचना पुलिस को सुबह मिली जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर एक बीस वर्षीय युवक का शव पड़ा था जिसके शरीर पर मारपीट एवं चैट के निशान थे। युवक का शव घर से महज 50 मीटर की दुर पर उसका शव मिला। युवक की एक आंख फोड़ी हुई थी एवं मुंह में रेत डाली हुई। साथ ही गले में शर्ट की बाजु कसकर उसके गले में बांधी हुई थी। साथ ही गले दबाए जाने के निशान मिले। युवक की पहचान ओमनाथ पुत्र केशनाथ जोगी निवासी जोगियों की बस्ती हाउसिंग बोर्ड माजीवाला के रूप मंे हुई। प्रारंभिक पुछताछ में सामने आया कि मृतक ओमनाथ शुक्रवार की रात को वहीं के कुछ लोगो के साथ बाहर निकला था जिसके बाद शराब पीने के बाद अन्य लोगो से उसकी कहासुनी हो गई एवं ओमनाथ के साथियों ने उसके साथ मारपीट कर कमीज से उसका गला घोट दिया जिसकी उसकी मौत हो गई। प्रारंभिक पुछताछ में मिले पुलिस को सबुतों के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश की। इससे पूर्व जिला मुख्यालय से फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को भी मौके पर भेजा गया जिसने मौके पर मौजुद पदचिन्ह एवं मृतक के शरीर पर मौजुद फिंगर प्रिंट उठाए। इस संबंध में मृतक के पिता केशनाथ पुत्र जोगनाथ ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया था। इस संबंध में बालोतरा थानाधिकारी मदन लाल से बात करने पर उन्होंने कहा कि अभी तक की पड़ताल में सामने आया हैं मृतक एवं उनके ही पड़ोस के डेरो में रहने वाले राजूनाथ पुत्र केशानाथ सहित कुछ युवको ने रात को साथ में बैठकर शराब पी। इसके बाद इनके बीच में कहासुनी हो गई एवं राजू सहित उसके साथियों ने ओमनाथ की कमीज को गले में डालकर गला घोटकर हत्या कर दी। इस संबंध में एक आरोपी राजूनाथ को गिरफ्तार कर लिया गया हैं जबकि अन्य की तलाश जारी हैं। उन्होंने बताया कि अभी आरोपी से पूछताछ जारी हैं, उसके बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
सात दिन बाद होना था गौना...
शनिवार की रात को ओमनाथ की हत्या के बाद जैसे उसके परिवार में कोहराम सा मच गया। हालात यह थे कि जो लोग सात दिन बाद शादी की खुशियों का ताना-बाना बुन रहे थे वहीं आज मौत का मातम मना रहे हैं। जानकारी के मुताबिक ओमनाथ का सात दिन बाद गौना किया जाना था जिसकी तैयारियां उसका परिवार कर रहा था। लेकिन शुक्रवार की रात यह खुशिया मामतम में बदल गई। जानकारी के अनुसार शहर के हाउसिंग बोर्ड निवासी ओमनाथ पुत्र केशनाथ जोगी की शादी आज से 8-10 वर्ष पूर्व हो चुकी थी। लेकिन उसका गौना शुक्रवार की 13 तारीख को होना तय था। उसकी शादी नेमनाथ पुत्र सोमनाथ की लड़की से हो रखी थी हुई थी। बताया जा रहा हैं कि शुक्रवार की रात करीब 10 बजे तक वह घर पर ही था। इसके बाद एक युवक आया और उसे कोई काम होने की बात कहते हुए बाहर बुलाया और अपने साथ यह कहकर ले गया। उसके बाद वह रात मंे घर नहीं आया एवं शनिवार की सुबह उसका शव घर से 50 मीटर दूर मिला। इस घटना के बाद से ओमनाथ का पूरे परिवार में मातम छा गया। साथ ही ओमनाथ के ससुराल पक्ष के परिवारों में भी मातम छा गया और खुशियां चंद पलो में ही मातम मंे बदल गई। पुलिस मामले की तपीश कर रही है।

भाई ने की भाई की हत्या


भाई ने की भाई की हत्या
शादी में खाना पसोरने की बात को लेकर हुआ विवाद
मामला दर्ज, आरोपी मौके से फरार
बाड़मेर।
जिले के धोरीमन्ना थानान्तर्गत मांगता गांव में एक शादी समारोह में खाना खिलाने के दौरान खाना परोसने की बात को लेकर दोनो भाईयों में कहासुनी हो गई जिसके बाद एक भाई ने दूसरे भाई पर कुदाली से वार कर उसकी हत्या कर दी। इस संबध्ंा मंे पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। घटना के बाद से आरोपी मौके से फरार हैं।
पुलिस के मुताबिक भंवराराम पुत्र धर्माराम मेघवाल निवासी मांगता की पुत्रियों की शादी थी और 6 मई की रात को उसके यहां तीन बाराते आई हुई थी। शुक्रवार की रात को शादी समारोह संपन्न होने के बाद शनिवार की रोज बारात को खाना खिलाने के दौरान भंवराराम एवं उसके चचेरे भाई पूंजाराम उम्र 25 वर्ष पुत्र तगाराम मेघवाल निवासी मांगता के बीच खाना परोसने की बात को लेकर कहासुनी हो गई जिसके बाद भंवराराम ने पूंजाराम पर घर में रखी कुदाली से वार कर दिया जिससे पूंजाराम बेहोश हो गया जिसे बाद में धोरीमन्ना अस्पताल लाया गया जहां पर पंूंजाराम की धोरीमन्ना अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची मामला दर्ज किया। इस संबंध में समाचार लिखे जाने तक आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।



बुधवार, 4 मई 2011

सिवाना में एबीईओ रिश्वत लेते गिरफ्तार



सिवाना में एबीईओ रिश्वत लेते गिरफ्तार
20 हजार रुपए लेते रंगे हाथ एसीबी की टीम ने पकड़ा, जब्त रजिस्टर लौटाने के लिए विद्यालय में प्रस्तावित निर्माण राशि में मांगा था कमीशन

(बाड़मेर) 

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को बाड़मेर के सिवाना पंचायत समिति के अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
 

आरोपी ने यह राशि जोड़ बस्ती गुड़ा नाल स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय से जब्त शिक्षक उपस्थिति रजिस्टर लौटाने के लिए सर्व शिक्षा अभियान के तहत आवंटित राशि में से कमीशन के रूप में ली थी। उप महानिरीक्षक (एसीबी) संजीब कुमार नार्जारी ने बताया कि सिवाना थानांतर्गत गुड़ा नाल निवासी पारसमल पुत्र अमराराम ने सोमवार को जोधपुर चौकी में एक शिकायत दी थी। इसमें बताया गया था कि वह जोड़ बस्ती गुड़ा नाल में राजकीय प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक है। यहां गत 4 मार्च को सिवाना पंचायत समिति के अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कानाराम स्कूल में आया और अध्यापक उपस्थिति पंजिका अपने साथ ले गया। उसने यह रजिस्टर लौटाने के बदले और स्कूल में सर्व शिक्षा अभियान के तहत बनने वाले एक कमरे के निर्माण के लिए आवंटित राशि 1 लाख 69 हजार रुपए में से कमीशन के तौर पर 20 हजार रुपए की मांग की। शिकायत का गोपनीय सत्यापन करने के बाद मंगलवार को एसीबी टीम ने ट्रैपिंग की। सिवाना में पादरू रोड पर बंजारा बस्ती पुरोहितों का बास क्षेत्र में टीम ने आरोपी अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कानाराम को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया
बोलेरो पलटने से एक मरा 
बाड़मेर & चौहटन थानान्तर्गत एक बोलेरो पलट गई। हादसे में एक जने की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जान खां पुत्र कायम खां ने मामला दर्ज करवाया कि उसका भाई दोसू खां बोलेरो से जा रहा था। इस दौरान ईटादिया निवासी ड्राइवर धुनसिंह ने गाड़ी तेज गति से चलाई। संतुलन बिगडऩे से गाड़ी पलटी खा गई। इससे उसके भाई को गंभीर चोटें आईं। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

 ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट 

बाड़मेर & शिव थानान्तर्गत एक ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि वली मोहम्मद पुत्र सुलेमान खां निवासी राजबेरा ने मामला दर्ज करवाया कि उसका ट्रक ड्राइवर यार मोहम्मद पुत्र अली खां जीरा भरकर ऊंजा मंडी जा रहा था। इस दौरान उण्डू के पास मारु खांं, नभे खां व मीरे खां ने ट्रक रुकवाकर ड्राइवर पर लाठियां व लोहे के सरिये से हमला बोल दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बस से गिरने से विवाहिता की मौत 
बाड़मेर & सदर थानान्तर्गत बस से गिरने से एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि महाबार पीथल निवासी चनणी देवी (22) पत्नी चन्द्र प्रकाश जाट बाड़मेर से विरात्रा जाने वाले रोडवेज बस में सवार हुई। चौहटन रोड पर वह बस से नीचे गिर गई। प्राथमिक उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

मंगलवार, 3 मई 2011

विवाहिता ने बच्च्े सहित टांके में कूदकर जान दी


विवाहिता ने बच्च्े सहित टांके में कूदकर जान दी
बाडमेर निकटवर्ती चिलानाडी ग्राम पंचायत के सूरज बेरा गांव में एक महिला ने अपने बच्चे सहित टांके में कूद आत्महत्या कर ली।प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरजबेरा निवासी सांरो देवी पत्नी थानाराम प्रजापत उम्र 23 वर्ष अपने पुत्र पारस को साथ लेकर पड़ोस में बने टांके में कूद गई।घटना की सूचना चुन्नीलाल पुत्र ओमाराम प्रजापत निवासी सूरजबेरा ने पुलिस को दी।सूचना मिलने पर तहसीलदार शैतानसिंह राजपुरोहित व मंडली थाने के हेड कांस्टेबल जोगाराम मौके पर पहुंचे।शवों को टांके से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सुपर्द किया गया।पुलिस ने मर्ग दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया।हादसे के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

बाड़मेर 

नए आरटीओ ऑफिस के सामने सोमवार दिल्ली से आ रही मालाणी एक्सप्रेस के आगे कूद कर एक जने ने जान दे दी। सदर थाना के अनुसार बिसाला निवासी हनुमानराम(22) पुत्र मोहनराम ने मालाणी एक्सप्रेस के आगे कूदकर जान ने दे दी। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस व एसडीएम सीएल देवासी मौके पर पहुंच शव को कब्जे ले लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रविवार, 1 मई 2011

टीसी ने चलती ट्रेन में एक महिला यात्री से दुष्कर्म किया


आबूरोड (सिरोही)। अजमेर-दादर एक्सप्रेस टे्रन के एसी कोच में एक टीसी ने चलती ट्रेन में एक महिला यात्री से दुष्कर्म किया। आरोपी को आबूरोड पहुंचने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया वहीं रेलवे ने आरोपी टीसी को पहले निलम्बित किया बाद में उसकी सेवाएं समाप्त कर दी। जीआरपी के पुलिस उपअधीक्षक सुरेश कुमार परमार ने बताया कि ट्रेन शुक्रवार रात अजमेर से रवाना हुई थी।
जनरल कोच में सफर कर रही आबूरोड निवासी महिला को टीसी दिनेशदत्त मिश्रा (52) रात 11 बजे ब्यावर स्टेशन पर बहला कर स्लीपर कोच में ले गया। ट्रेन फालना स्टेशन पहुंची तो मिश्रा उक्त महिला को अपने साथ थर्ड एसी कोच बी-2 की 55 नम्बर सीट पर ले गया। महिला का आरोप है कि टे्रन रवाना होने पर टीसी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। 
इसी कोच में सवार सूरत निवासी दामोदर पारीक व अन्य यात्रियों ने आरोपी टीसी को पकड़ा और दादर स्टेशन पर फोन किया। सूचना मिलने पर आबूरोड जीआरपी थानाधिकारी ने रात करीब साढ़े बारह बजे आबूरोड स्टेशन पर आरोप की पुष्टि होने पर आरोपी टीसी को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार सुबह पीडिता व आरोपी का मेडिकल कराया गया। जीआरपी थानाधिकारी के अनुसार घटना के दौरान आरोपी टीसी ऑफ ड्यूटी था।
आरोपी की सेवाएं समाप्त
रेल प्रशासन ने आरोपी टीसी दिनेशदत्त मिश्रा की सेवाएं समाप्त कर दी है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अघिकारी ललित बोहरा ने बताया कि इसके अलावा टीसी अर्जुन सिंह राठौड़ को निलंबित किया गया है।
कुएं में गैस, पांच की मौत 

कोटा। जिले के मोड़क थाना क्षेत्र में ढाबादेह के निकट एक फैक्ट्री परिसर में बने कुएं में जहरीली गैस के असर से पांच जनों की मौत हो गई। पांचों मृतक एक ही परिवार के हैं। कई घंटों की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला जा सका। घटना की सूचना पर पुलिस व प्रशासन के तमाम आला अफसर मौके पर पहुंच गए। उन्हें निकालने के प्रयास में उतरा एक एएसआई व चार अन्य लोग भी अचेत हुए हैं, जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ढाबादेह से करीब एक किमी दूर झालावाड़ रोड पर ही एक पत्थर घिसाई फैक्ट्री है। फैक्ट्री परिसर में स्थित कुएं में लगे इंजन में तेल डालने के लिए करीब 4.30 बजे हैदर अली (24) पुत्र मोहम्मद अजीम उतरा तो वह बाहर नहीं आया। इसके आबिद उर्फ राजू (25) पुत्र जमील अहमद, बाबू (75) पुत्र अलादीन, रमजान खान (45) पुत्र गुलशेर खान, रशीद  (40) पुत्र बाबू खां कुएं में उतरे, लेकिन देर तक वे भी बाहर नहीं आए। बाद में फारूख, रईस व दौलत तथा ढाबादेह चौकी का एएसआई नेनूराम भी उन्हें निकालने के लिए कुएं में उतरे।
 इनके भी बाहर नहीं आने पर मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। किसी ने फोन कर मोड़क पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने फारूख, रईस, दौलत तथा एएसआई नेनूराम को निकाल मोड़क चिकित्सालय पहुंचाया। जहां से नेनूराम को झालावाड़ अस्पताल रैफर कर दिया। रात करीब साढ़े 9 बजे कोटा से आरएसी, डीएससीएल व नगर निगम के आपदा प्रबंधन दल के सदस्य मौके पर पहुंचे और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पांचों के शव एक-एक कर बाहरनिकाले जा सके

 अंतिम छोर के गांवों में जल संकट 

बालोतरा। खत्म होने आए अप्रेल माह के साथ चरम सीमा पर पहुंची गर्मी से इन दिनों हर कहीं पानी को लेकर त्राहि त्राहि मची हुई है। रेतीले इलाकों में बसे गांव व ढाणियों में हालात इतने अघिक खराब है कि रहवासी परिवार बूंद बूंद पानी को तरस गए है। उण्डू-नवातला पेयजल योजना का अंतिम छोर के गांवों में नहीं पहुंचते पानी के साथ क्षेत्र में हैण्डपम्प खुदाई के कछुआ गति के चलते काम से ग्रामीणों के दु:खमय जीवन में परेशानियां और अघिक बढ़ गई है। शीघ्र ही काम को गति देकर हैण्ड पम्पों की खुदाई नहीं की गई तो हालात बूते से बाहर हो जाएंगे।
पंचायत समिति बालोतरा की सीमा से सटी पंचायत समिति बायतु के अंतिम सीमा पर बसे ग्राम पंचायतों में योजना के नहीं पहुंच रहे पानी पर सांसद, विधायक बायतु की अनुशंषा व नियतांश कोष से जलदाय विभाग ने हैण्ड पम्प खुदाई की बड़ी संख्या में स्वीकृतियां जारी की थी ताकि प्रभावित ग्राम पंचायतों के परेशान ग्रामीणों को राहत पहुंचाई जा सके। करीब दो से डेढ़ महिने पहले  इन हैण्डपम्पों की जारी स्वीकृतियां व हुए टेण्डरों पर ग्रामीणों में खुशी छा गई थी, लेकिन खत्म होने आए अप्रेल माह तक प्रभावित ग्राम पंचायतों में कुछ इने गुने ही हैण्ड पम्प खुदने से परेशान ग्रामीण आज भी राहत को तरस गए है।
कार्य की कछुला चाल, ग्रामीण बेहाल
उण्डू-नवातला पेयजल योजना से जुड़ी अंतिम ग्राम पंचायत सणतरा, लापून्दड़ा, खारापार, चीबी, कूम्पलियां आदि में एक बूंद भी योजना के नहीं पहुंच रहे पानी से परेशान ग्रामीणों की मांग पर सांसद, विधायक बायतु ने क्षेत्र के गांवों में हैण्ड पम्प खुदाई की विशेष स्वीकृतियां दिलाई दी।  कार्य की कछुआ चाल पर अभी तक बमुश्किल एक से डेढ़ दर्जन हैण्ड पम्प ही खुद पाए है। ग्राम पंचायत कुम्पलिया में स्वीकृत बारह में से अब तक नाममात्र खुदे चार हैण्ड पम्पों पर इस बात को समझा जा सकता है। इससे पहले से ही परेशान ग्रामीणों की दिक्कतें और अघिक बढ़ गई है।
राहत का सपना चूर-चूर
पंचायत समिति क्षेत्र में स्वीकृत हैण्ड पम्पों की खुदाई का कार्य मानसून शुरू होने तक पूरा हो जाए तो गनीमत है। स्वीकृत करीब डेढ़ सौ में से एक से दो दर्जन हैण्ड पम्पों की ही खुदाई हो पाई है। खुदाई के कार्य में नाममात्र की लगी दो मशीनें दिन में दो ही हैण्डपम्पों की खुदाई करती है। ऎसे में स्वीकृत हैण्ड पम्पों की लंबी सूची पर आधे जून माह तक इनकी खुदाई हो जाए तो बड़ी बात होगी। इसके चलते पेयजल समस्या से निजात मिलने को लेकर ग्रामीणों का सपना चूर चूर हो गया है।
पेयजल के लिए त्राही-त्राही
ग्राम पंचायत कुम्पलिया सहित समीप की ग्राम पंचायतों में उण्डू नवातला योजना का एक बूंद नहीं पहुंच रहे पानी से ग्रामीणों व पशुपालकों की हालत खराब है। धीमी गति से हैण्ड पम्प खुदाई का हो रहा कार्य आग में घी डालने का कार्य कर रहा है। ग्रामीणों को राहत पहुंचाने के लिए कार्य में गति लाएं।
- दौलतराम गोदारा, सदस्य जिला सहायता समिति
कोशिश जारी है
हैण्डपंपों की स्वीकृति व टेण्डर देरी से जारी होने पर काम अभी गति नहीं पकड़ पाया है। इस काम के लिए दो मशीनें लगाई हुई है। 15 मई तक शेष हैण्ड पंपों की खुदाई का कार्य पूरा करने का प्रयास रहेगा।
- भंवरलाल जाटोल, अघिशासी अभियंता, उत्तर खंड जलदाय विभाग

गुरुवार, 28 अप्रैल 2011

गुडा मेगा हाईवे पर दो वाहनो में लगी आग,दो जिन्दा जले


गुडा मेगा हाईवे पर दो वाहनो में लगी आग,दो जिन्दा जले
बाडमेर बाउमेर जिले के गुडामालानी ळाना क्षैत्र के मेगा हाईवे पर पीपराली गांव के पास एक टैंकर और ट्रक के बीच भिउन्त के बाद दोनो वाहनों में भीशण आग लग जाने से दो जनों की जिन्दा जल जाने से मौत हो गई वही दो जनों को जिन्दा बचाया।पुलिस थानाधिकारी ताराराम बैरवा नें बताया कि जिले के गुडा थाना क्षैत्र के मेगा हाईवे पर स्थित पीपराली गांव के समीप दोपहर बाद भीशण भिडन्त कें बाद आग लग गई जिसके कारण दोनो वाहनों में सवार चार जनों में से दो जने जिन्दा जल गऐ।जबकि ग्रामीणों ने दो को बचा दियां।घायलों को बाडमेर अस्पताल उपचार के लिऐ लाया जा रहा हैं।घटना की जानकारी मिलने पर जिला प्रासन और पूलिस प्रासन घटनास्थल के लिऐ पवाना हुऐ हैं।समाचार लिखे जाने तक कार्यवाही जारी थी।मुतकों की पहचान भाखराराम विनोई निवासी खारा तथा गोगाराम विनोई निवासी कोजा कें रूप में की गई।

बुधवार, 27 अप्रैल 2011

बम मिलने से सनसनी बारूद के ढेर पर सीमा क्षैत्र


त्र
बम मिलने से सनसनी बारूद के ढेर पर सीमा क्षैत्र
बाडमेर भारत पाकिस्तान सरहद पर बसा बाडमेर जिले का सरहदी थाना क्षैत्र गडरा रोड क्षैत्र बारूद के ढेर पर सांस ले रहा हैंभारत पाकिसतान के बीच इस क्षैत्र में हुऐ युद्धों के औरान बिना फटे सैकडौं जिन्दा बम रेतिलें क्षैत्रों में दबे पडे हैं।प्रति साल एक दर्जन से अधिक बिना ुटे बम विभिन्न क्ष्रैत्रों में निकल रहे हैंये बम वो हैं जो युद्ध के दौरान रेगिस्तानी धोरों में अब जाने से फटे नहीं थे।अब धीरे धीरे जहॉ जॅहा खुदाई होती हैं,वॅहा जिन्दा बम निकल रहे हैं।जिसके कारण इस क्षैत्र के लोग दहात में हैं।मंगलवार रात्री आठ बजे गडरा गांव में एक मकान की नींव खुदाई के औरान बम मिलने से सनसनी फैल गई।बम की सूचना मिलने पर पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसिया मोैके पर पहुॅची तथा बम को सुरक्षित रखवाया।तथा सेना के बम निरोधक दस्ते को बम नश्कि्रिय करने के लिया बुलाया गया हैं। मगलवार को रात में बाड़मेर जिले के गडरा गाव में एक सक्स अपने घर की खुदाई करावा रहा था इसी दोहरान करीब तीन फुट पर एक बम मिल गया इस पर घर के मालिक जुझार सिंह ने पुलिस  को सुचना दी जिस पर पुलिस ने  सीमा सुरक्षा बल और आर्मी के साथ मोके पर पहुची और मुआना किया गडरा इलाके के  थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण के अनुसार यह बम 30 -४० साल पुराना है और इसका वजन करीब 5 किलो के आसपास है हमने अपने अधिकारियो को सूचित कर हमने बम निरोधक दस्ते को निष्क्रिय करने के लिए बुला लिया है  सीमा सुरक्षा बल और आर्मी के जानकारों के अनुसार यह जिंदा भी हो सकता है लिहाजा हमने अपनी एक टीम मोके पर तेनात कर दी है और लोगो से हमने कहा है कि वह इस जगह से दूर रहेने के लिए कहा गया है
लक्ष्मीनारायणथाना प्रभारी
 , गडरा थाना  बम 30 -४० साल पुराना है और इसका वजन करीब 5 किलो के आसपास है हमने अपने अधिकारियो को सूचित कर हमने बम निरोधक दस्ते को निष्क्रिय करने के लिए बुला लिया है सीमा सुरक्षा बल  और आर्मी के जानकारों के अनुसार यह जिंदा भी हो सकता है लिहाजा हमने अपनी एक टीम मोके पर तेनात कर दी है और लोगो से हमने कहा है कि वह इस जगह से दूर रहेने के लिए कहा गया है )
वोइस ओवर 2 बम निकलने से इलाके के लोगो में दहशत फेल गई है  गडरा निवासी  राजू  सिंह के अनुसारर यह तो गनीमत रही कि यह बम फटा नहीं नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो जाता इस इलाके में 1965  और1971 के भारत -पाक युद्ध के समय यह इलाका सेना के पास था और यह बम भी उसी समय का है ........ राजू  सिंह, निवासी,गडरा गाव(यह तो गनीमत रही कि यह बम फटा नहीं नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो जाता इस इलाके में 1965  और1971 के भारत -पाक युद्ध के समय यह इलाका सेना के पास था और यह बम भी उसी समय का है ........ इन इलाके में पिछले दो तीन सालो में कई बार इस तरह के बम मिल चुके है अब इन इलाके के लोग को डर लग रहा है कि कभी कोई बड़ा हादसा न हो जाए क्योकि दो साल पहले ही इस गाव पास ही बम निकला था और दो बच्चे जख्मी हो गए थे