गुरुवार, 19 मई 2011

युवक की मौत शव उठाने से किया इंकार, हत्या का मामला दर्ज


 युवक की मौत के बाद बिफरे परिजन
गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव उठाने से किया इंकार, हत्या का मामला दर्ज, दिन भर चले समझाइश के प्रयास
  सिवाना
क्षेत्र के धीरा गांव के एक युवक की तबीयत बिगडऩे के बाद जालोर में उपचार के दौरान मौत हो जाने पर मृतक के परिजनों ने हत्या का अंदेशा जताते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर शव उठाने से इंकार कर दिया।पुलिस प्रशासन की ओर से निरंतर परिजनों से समझाइश किए जाने के बावजूद कोई परिणाम नहीं निकला।

थानाधिकारी रामवीर जाखड़ ने बताया कि थानी देवी पत्नी बाबूराम भील निवासी धीरा ने मामला दर्ज करवाया कि 16 मई को सुबह ९ बजे उसका पति खेत में काम कर रहा था।इस दौरान धीरा के ही रहवासी शेरसिंह पुत्र सवाईसिंह राजपूत ने उसे कुछ पिला दिया जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई।तबीयत बिगडऩे पर उसे उपचार के लिए रमणिया चिकित्सालय लाया गया।उसके बाद उसे जालोर ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की पत्नी की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है।मृतक का शव अभी भी जालोर मोर्चरी में पड़ा है।

परिजनों ने शव लेने से किया इंकार: धीरा गांव के बाबूराम की हत्या के अंदेशे के साथ परिजनों ने जालोर मोर्चरी में रखा मृतक का शव लेने से मना कर दिया।बुधवार को पूरे दिन मृतक के परिजन अपनी मांग पर अड़े रहे।परिजनों ने बालोतरा पुलिस उपअधीक्षक रामेश्वरलाल को बताया कि जब तक हत्या के आरोपी गिरफ्तार नहीं किए जाते तब तक किसी सूरत में उनके द्वारा शव नहीं उठाया जाएगा।वृत्ताधिकारी ने दिन भर सिवाना थाने में डेरा डाल परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन नतीजा सिफर रहा।

ज्ञापन भेजकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की: मृतक के परिजनों ने सिवाना तहसीलदार के मार्फत प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर नामजद आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है।परिजनों ने आरोप लगाया कि हत्या को तीसरा दिन होने के बावजूद आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर कोईप्रयास नहीं किया जा रहा है।स्थानीय भील समाज के लोगों ने भी प्रशासन को अवगत करवाया कि यदि नामजद आरोपी को समय रहते गिरफ्तार नहीं किया गया तो समाज के नेतृत्व में जिला स्तर पर आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी।मृतक की पत्नी ने रमणिया चिकित्सालय में उसके पति का सुचारू उपचार नहीं होने का भी आरोप लगाया है।

समाज के लोगों से भी की समझाइश: मृतक के परिजनों को शव उठाने के लिए राजी करने को लेकर पुलिस उपअधीक्षक, नायब तहसीहलदार शंकरराम गर्ग व थानाधिकारी ने सिवाना में भील समाज के गणमान्य लोगों से समझाइश कर समाधान निकालने का प्रयास किया लेकिन परिजनों के साथ-साथ समाज के लोग भी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें