जोधपुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जोधपुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 2 सितंबर 2016

जोधपुर मंदबुद्धि युवती पर चार युवकों की नीयत हुई खराब, 6 घंटे कमरे में बंद कर करते रहे गंदा काम

जोधपुर मंदबुद्धि युवती पर चार युवकों की नीयत हुई खराब, 6 घंटे कमरे में बंद कर करते रहे गंदा काम

पावटा सब्जी मण्डी के पास हाथियों की बावड़ी स्थित मकान के बाहर से गुरुवार देर रात पड़ोसी युवकों ने मंदबुद्धि युवती का अपहरण कर कमरे में ले गए और छह घंटे तक बंधक बनाकर छेड़छाड़ की। मोहल्लेवासियों ने अपने स्तर पर तलाशी के बाद शुक्रवार तड़के कमरे से युवती को मुक्त करवा चार युवकों को पकड़कर उदयमंदिर थाना पुलिस को सौंपा। पुलिस को आशंका है कि गलत नीयत से युवती का अपहरण किया गया था।

थानाधिकारी मदनलाल बेनीवाल के अनुसार हाथियों की बावड़ी निवासी बीस वर्षीय मंदबुद्धि युवती गुरुवार देर रात करीब साढ़े नौ बजे घर के बाहर खड़ी थी। तब पड़ोसी मकान में किराए पर रहने वाले चार-पांच युवकों ने उसे पकड़ लिया और अपने कमरे में ले जाकर बंद कर दिया। आरोपियों ने युवती के बाल पकड़े तथा छेड़छाड़ की।इस बीच, युवती को नहीं देख मामा व अन्य परिजन को चिंता हुई। उन्होंने घर व आस-पास के क्षेत्रों में तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा। मोहल्लेवासी भी परिजन के साथ तलाश में जुट गए। दो-ढाई घंटे प्रयास के बाद भी कोई पता नहीं लगा तो युवती के मामा ने उदयमंदिर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। साथ ही तलाश भी करते रहे।
इस बीच, शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे मोहल्लेवासी तलाश करते हुए पड़ोसी मकान के एक कमरे में पहुंचे, जहां युवती नजर आ गई। वहां भीड़ एकत्रित हो गई। उन्होंने कमरे में युवती के साथ मौजूद चार लड़कों को पकड़ लिया और मारपीट की। फिर इन चारों को पुलिस के हवाले किया। युवती के मामा की तरफ से अपहरण, बंधक बनाने, छेड़छाड़, मारपीट तथा एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। चारों युवकों को फिलहाल शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। युवती के माता-पिता का निधन हो चुका है और वह भाई के साथ मामा के घर में रहती है।पुलिस का कहना है कि अपहरण करने वालों में तीन मध्यप्रदेश तथा एक उत्तर प्रदेश का युवक है। जो यहां ठेला लगाकर मजदूरी करते हैं। युवती को पकड़कर कमरे लाने के कुछ देर बाद ही घरवालों व मोहल्लेवालों ने तलाश शुरू कर दी थी। तब अपहरणकर्ताओं में शामिल एक-दो युवक भी मदद के नाम पर साथ आ गए। ताकि इनके बारे में जानकारी मिलती रहे। बाद में जब युवती सामने आई तो इन युवकों का भी पता लग गया।मोहल्लेवासियों व परिजन की तत्परता से युवती की तलाश शुरू होने से ही वह सुरक्षित बच सकी है। वे उसे गलत नीयत से कमरे ले गए थे, लेकिन तलाश के चलते पकड़े जाने का डर सताने लगा। बाहर तलाश शुरू होने पर वे युवती को कमरे से निकाल भी नहीं सके थे। यही वजह रही कि युवती सुरक्षित बच गई। इससे पहले रात को ही परिजन व मोहल्लेवासी पड़ोस के कमरे तक पहुंच गए थे, लेकिन अंदर तक नहीं जाने से युवती को देख नहीं पए थे। वहां युवकों से सिर्फ बातचीत करके निकल गए। अन्यथा रात को ही युवती मिल सकती थी।


जोधपुर दो दिन की आनाकानी के बाद Killer Wife ने कबूला गुनाह, बेरहमी से एेसे की थी हत्या



जोधपुर दो दिन की आनाकानी के बाद Killer Wife ने कबूला गुनाह, बेरहमी से एेसे की थी हत्यादो दिन की आनाकानी के बाद killer wife ने कबूला गुनाह, बेरहमी से एेसे की थी हत्या


सालावास में भाटियां की ढाणी स्थित मकान में युवक की हत्या के मामले में गिरफ्तार पत्नी ने दो दिन तक आनाकानी करने के बाद गुरुवार को हत्या करना स्वीकार कर लिया।

गत सोमवार रात पति के घर लौटने तथा आपस में झगड़ा होने पर आरोपी पत्नी ने खाने में नींद की गोलियां मिलाकर पति को खिला दी थी। गहरी नींद आने पर महिला ने पति को चारपाई से फर्श पर औंधे मुंह लेटा दिया था। फिर वह रस्सी लेकर आई और पीठ पर बैठकर रस्सी से पति का गला घोंट डाला।

कुछ देर तक गला दबाने के बाद उसकी सांसें टूट गई थी। मृत्यु की पुष्टि करने के लिए उसने नुकीले कीलें तथा ब्लेड भी चुभोई थी। फिर वह काकी सास के घर गई, जहां रातिजोगा में शामिल परिजन को पति की तबीयत खराब होने की जानकारी दी थी। आरोपी पत्नी से पूछताछ में यह सामने आया है।

थानाधिकारी बनवारीलाल धायल ने बताया कि प्रकरण में गिरफ्तार पत्नी भाटियां की ढाणी निवासी पूनम (22) पत्नी सुरेश मेघवाल को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पांच दिन के रिमाण्ड पर भेजने के आदेश दिए गए। आरोपी महिला ने पति के नापसंद होने के कारण हत्या करना कबूल किया है।

वारदात में प्रयुक्त रस्सी तथा नींद की गोलियों का रेपर बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस को आशंका है कि वारदात में उसके साथ कोई और भी हो सकता है। गौरतलब है कि गत सोमवार रात सुरेश का गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। उसके भाई की शिकायत पर पूनम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था।

गुरुवार, 25 अगस्त 2016

जोधपुर जोधपुर सेंट्रल जेल में भिड़े बंदी, हाथापाई में कई हुए चोटिल



जोधपुर जोधपुर सेंट्रल जेल में भिड़े बंदी, हाथापाई में कई हुए चोटिल
जोधपुर सेंट्रल जेल में भिड़े बंदी, हाथापाई में कई हुए चोटिल

जोधपुर सेंट्रल जेल में गुरुवार सुबह आपसी बात को लेकर कुछ बंदी भिड़ गए। इससे एक बारगी जेल में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर जेल प्रहरी मौके पर पहुंचे और बंदियों को छुड़ाया।

जेल सूत्रों के अनुसार सुबह जेल में कुछ बंदी आपसी बात को लेकर भिड़ गए थे। उनमें हाथापाई हो गई थी। जेल प्रहरियों को सूचना मिलने पर वह अंदर घुसे और बंदियों को छुड़ाया। आपसी मारपीट में कुछ बंदियों को मामूली चोटें आने के समाचार हैं। उनका उपचार जेल परिसर के अंदर चल रहे चिकित्सालय में करवाया गया। फिलहाल इस मामले में जानकारी जुटाई जा रही है।

जोधपुर जोधपुर जेल में बंद आसाराम के पास मिला मोबाइल, मची खलबली



जोधपुर जोधपुर जेल में बंद आसाराम के पास मिला मोबाइल, मची खलबली
जोधपुर जेल में बंद आसाराम के पास मिला मोबाइल, मची खलबली

जोधपुर सेंट्रल जेल में गुरुवार को कैदियों के झगड़े के बाद जेल प्रशासन ने तलाशी ली। इस तलाशी में आसाराम के पास मोबाइल मिलने की अफवाह आ रही है। हालांकि जेल प्रशासन ने अब तक इस बात की पुष्टि नहीं की है। इस बात को लेकर जेल प्रशासन और लोगों में खलबली मची हुई है।

गौरतलब है कि सुबह जोधपुर जेल में बंद कुछ कैदी आपस में किसी बात को लेकर उलझ गए थे। इससे दो पक्षों में बंटे कैदियों में झगड़ा हो गया और वे हाथापाई पर उतर आए। जेल प्रशासन ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों का अलग किया और मामला शांत करवाया ।

झगड़े में कुछ बंदियों को मामूली चोटें आईं हैं, जिनका जेल स्थित चिकित्सालय में उपचार करवाया गया है। इसके बाद प्रशासन ने कैदियों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान ये अफवाह आई कि आसाराम के पास मोबाइल मिला है। फिलहाल जेल प्रशासन ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

सोमवार, 1 अगस्त 2016

जोधपुर,कटे हुए विद्युत कनेक्शन पुःन जुड़वाने की एमनेस्टी स्कीम 30 सितम्बर तक


जोधपुर,कटे हुए विद्युत कनेक्शन पुःन जुड़वाने की एमनेस्टी स्कीम 30 सितम्बर तक
जोधपुर, 1 अगस्त। जोधपुर डिस्काॅम के ऐसे उपभोक्ता जिनके बिजली कनेक्षन 31 मार्च 2015 से पहले कटे हुए है, उन्हें पुनः जुडवाने के लिए रियायत प्रदान करते हुए एमनेस्टी स्कीम लागू की है जो 30 सितम्बर तक लागू रहेगी।

प्रबंध निदेशक आरती डोगरा ने बताया कि योजना सभी श्रेणी के उपभोक्ता के लिए है जिसके तहत वे बकाया राशि जमा करवा कर कटे हुए कनेक्षन को पुनः जुड़वा भी सकते है। योजना का लाभ ऐसे उपभोक्ताओं को ही मिलेगा, जिनके बिजली कनेक्षन बकाया राषि नही जमा कराने के कारण 31 मार्च, 2015 तक या उससे पूर्व कट गए थे और उन्होंने गत 5 वर्षो में इस तरह की योजनाओं का लाभ नही लिया है।

पांच लाख तक की पूरा बकाया राशि एक मुश्त जमा कराने पर ब्याज व पेनल्टी में पूरी छूट-

उन्होंने बताया कि 5 लाख रुपए तक की सम्पूर्ण बकाया राषि एकमुष्त जमा कराने पर ब्याज एवं पेनल्टी में षत-प्रतिषत छूट मिलेगी। इसके अतिरिक्त यदि बकाया राषि 5 लाख रुपए से अधिक है तो 5 लाख रुपए या मूल बकाया राषि का 25 प्रतिषत जो भी अधिक हो जमा कराने पर ब्याज व पेनल्टी में षत-प्रतिषत छूट व षेष राषि आसान किष्तों में 5 माह में वसूली के लिए सहायक अभियन्ता/लेखाधिकारी-एचटीबी को मासिक किष्त करने के लिए अधिकृत किया गया है। निर्धारित किष्त की राषि जमा नही कराने वाले उपभोक्ताओं को एमनेस्टी योजना का लाभ देय नही होगा एवं उनसे ब्याज एवं पेनल्टी की सम्पूर्ण राषि की वसूली की जाएगी।

बिजली चोरी एवं दुरूपयोग मामले में छूट नहीं:-
उन्होंने बताया कि एमनेस्टी योजना के प्रावधानों के अनुसार बिजली चोरी एवं दुरुपयोग से सम्बन्धित बकाया राषि पर इस योजना के तहत छूट नही मिलेगी और कृषि श्रेणी में कटे कनेक्षन कृषि नीति के प्रावधानों के अनुसार ही पुनः जोड़े जा सकेगें। कटे कनेक्षन को सम्पूर्ण मूल बकाया राषि, रि-कनेक्षन षुल्क, सिक्यूरिटी चार्जेज एवं आवष्यक होने पर कनेक्षन के लिए अतिरिक्त लाईन की लागत राषि जमा कराने पर ही पुनः जोड़े जाएंगे।
न्यायालय में लंबित प्रकरणों में छूट नहीं:-ऐसे उपभोक्ता जिनके बकाया राषि से सम्बन्धित प्रकरण न्यायालय में लम्बित है और वे इस एमनेस्टी योजना का लाभ लेना चाहते है तों उनको सम्पूर्ण मूल राषि जमा कराने और एक माह में प्रकरण को वापस लेने की अण्डरटेकिंग प्रस्तुत करनी होगी। इसके साथ ही योजना अवधि में उपभोक्ता षिकायत निवारण एवं सेटलमेन्ट फोरम की बैठक साप्ताहिक आयोजित होगी एवं यदि किसी उपभोक्ता का मूल राषि का विवाद है तो ऐसे उपभोक्ता सम्बन्धित फोरम में जाकर प्रकरण का निस्तारण करवाने के बाद इस योजना का लाभ ले सकते है। योजना अवधि में सम्बन्धित फोरम षिकायतों के समयबद्ध निस्तारण को सुनिष्चित करेगें।

प्रबंध निदेशक ने अपील की है कि सामान्य उपभोक्ता सम्बन्धित सहायक अभियन्ता एवं एचटी कंज्यूमर-लेखाधिकारी (एचटीबी) को निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कर इस योजना का लाभ उठावें।

-------

रविवार, 17 जुलाई 2016

जोधपुर पेट्रोलियम कंपनियों के 50 टैंकर फिर अटके, कई पंप सूखने के कगार पर



जोधपुर पेट्रोलियम कंपनियों के 50 टैंकर फिर अटके, कई पंप सूखने के कगार पर
पेट्रोलियम कंपनियों के 50 टैंकर फिर अटके, कई पंप सूखने के कगार पर

बीते एक सप्ताह से केलिब्रेशन बंद होने से सालावास स्थित तीनों पेट्रोलियम कम्पनियों के डिपो में करीब 50 टैंकर ठप पड़ गए हैं। केलिब्रेशन करने वाले बाट एवं माप-तौल विभाग में इंस्पेक्टर का पद बीते 15 दिनों से खाली है सरकार ने हालांकि शुक्रवार को ही अजमेर के इंस्पेक्टर ब्रजेश शर्मा को सप्ताह के अंतिम तीन दिनों के लिए जोधपुर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। शर्मा के बुधवार को जोधपुर आने तक कुछ और टैंकरों की कतार लग जाएगी, जिससे दूरदराज के क्षेत्र में डीलर्स ऑपरेटेड पम्पों के बंद होने का खतरा मंडरा रहा है।


बाट एवं माप-तौल विभाग के एकमात्र इंस्पेक्टर दौलतराम की 30 जून को सेवानिवृत्ती के बाद सालावास स्थित तीनों पेट्रोलियम कम्पनियों आईआेसी, एचपीसीएल और बीपीसीएल में तेल टैंकरों का केलिब्रेशन ठप हो गया था। सात जुलाई को उद्योग विभाग ने पाली जिले के इंस्पेक्टर एसआर देवासी को तीन दिन के लिए जोधपुर भेजा। देवासी ने तीन दिनों में पचास से अधिक टैंकर निपटा दिए। कुछ टैंकर बच गए और देवासी को गए हुए भी एक सप्ताह होने को है। एेसे में फिर से नए टैंकर केलिब्रेशन के लिए आ खड़े हुए हैं।



बुधवार से फिर होगा सब सामान्य

राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष गोपाल सिंह और सचिव जितेंद्र शर्मा ने बताया कि ब्रजेश शर्मा को बुधवार, गुरुवार व शुक्रवार के लिए जोधपुर का अतिरिक्त चार्ज दिया है। शर्मा के बुधवार को जोधपुर पहुंचने के बाद टैंकर फिर से दौडऩे शुरू हो जाएंगे।

यह है प्रक्रिया

जोधपुर में तीनों तेल कम्पनियों के 600 से अधिक टैंकर हैं। माप-तौल विभाग साल भर के लिए टैंकरों का केलिब्रेशन कर लाइसेंस देता है। अवधि खत्म होने पर तेल कम्पनियों के टर्मिनल में लगे केलिब्रेशन टावर से इंस्पेक्टर टैंकर का फिर से माप लेता है। टैंकर की लगातार फिलिंग से उसके आयतन में परिवर्तन आता रहता है। बगैर केलिब्रेशन के तेल कम्पनियां टैंेकरों में पेट्रोल-डीजल नहीं देती है।

शनिवार, 16 जुलाई 2016

जोधपुर चलती ट्रेन में दुष्कर्म, सीबीआई ने आरोपी के खिलाफ पेश की चार्जशीट



जोधपुर चलती ट्रेन में दुष्कर्म, सीबीआई ने आरोपी के खिलाफ पेश की चार्जशीट
चलती ट्रेन में दुष्कर्म, सीबीआई ने आरोपी के खिलाफ पेश की चार्जशीट

चलती ट्रेन में दुष्कर्म के चर्चित मामले में सीबीआई ने जोधपुर के कथित पादरी के खिलाफ जयपुर की कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। राजस्थान हाईकोर्ट ने पुलिस जांच पर संदेह जताते हुए सीबीआई को जांच सौंपी थी। जिसने करीब सवा साल तक अनुसंधान करने के बाद जयपुर में सीबीआई मामलों की विशेष अदालत में चार्जशीट पेश की है। उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश गोविन्द माथुर व न्यायाधीश कैलाशचन्द्र शर्मा की खण्डपीठ में गुरुवार को इस मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से यह जानकारी दी गई। इसके साथ ही खण्डपीठ ने याचिका निस्तारित कर दी।

मामले के अनुसार 27 अप्रेल, 2014 को दिल्ली से जोधपुर आने वाली मण्डोर एक्सप्रेस में जोधपुर के कथित पादरी सुमित आर चौहान पर महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। पुलिस में सुनवाई नहीं होने पर महिला ने उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के समक्ष पेश होकर न्याय की गुहार लगाई। जिस पर हाईकोर्ट ने सख्त आदेश पारित करते हुए पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए।

पुलिस ने कोर्ट में आरोप पत्र पेश किया, लेकिन मुख्य न्यायाधीश ने पुलिस जांच पर असंतोष जताते हुए जांच सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया। जिस पर सीबीआई ने भी मामले में अनुसंधान किया और कथित पादरी के खिलाफ 13 जुलाई को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 376 व 354-डी के तहत जयपुर में सीबीआई मामलों की विशेष अदालत में चार्जशीट पेश की। सीबीआई के अधिवक्ता ने गुरुवार को उच्च न्यायालय की खण्डपीठ के समक्ष यह तथ्य पेश किया तो कोर्ट ने याचिका निस्तारित करने के आदेश दिए।

गुरुवार, 14 जुलाई 2016

जोधपुर पत्नी की बीमारी के बहाने पैरोल पर जेल से निकला और हो गया छूमंतर



जोधपुर पत्नी की बीमारी के बहाने पैरोल पर जेल से निकला और हो गया छूमंतर
पत्नी की बीमारी के बहाने पैरोल पर जेल से निकला और हो गया छूमंतर

पत्नी की बीमारी पर जेल से मिली पैरोल के बहाने एक कैदी छूमंतर हो गया। उसे 10 वर्ष के कठोर कारावास और एक लाख का जुर्माने से दंडित किया गया था।

जेल प्रशासन ने बताया कि अर्जुनराम पुत्र शंकरलाल गर्ग की पत्नी बीमार थी। उसे संयुक्त शासन सचिव गृह ग्रुप 12 जयपुर के आदेश से महानिदेशालय से आदेश के बाद 15 दिन की पैरोल दी गई। गत 28 जून को उसे पैरोल पर रिहा किया गया। लेकिन अर्जुनराम 12 जुलाई के बाद भी नहीं लौटा।

अर्जुनराम को दस साल कठोर कारावास की सजा सुनाई गई थी। साथ ही उसे एक लाख रूपए के जुर्माने से भी दंडित किया गया था। जुर्माना नहीं देने की सूरत में उस पर एक लाख रुपए की और पेनल्टी लगाई गई थी। 

मंगलवार, 12 जुलाई 2016

जोधपुर शर्मनाक: बेटे ने दी इतनी यात्नाएं कि मां-बाप ने लगाई इच्छा मृत्यु की गुहार



जोधपुर शर्मनाक: बेटे ने दी इतनी यात्नाएं कि मां-बाप ने लगाई इच्छा मृत्यु की गुहारशर्मनाक: बेटे ने दी इतनी यात्नाएं कि मां-बाप ने लगाई इच्छा मृत्यु की गुहार


जीवन भर मेहनत मजदूरी कर संतान को काबिल बनाने वाले वृद्ध दंपती नारायण व सुगना ने संभागीय आयुक्त रतन लाहोटी के समक्ष उपस्थित होकर लिखित में सपत्नीक इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है। चार बेटों के पिता, अस्थमा से पीडि़त नारायण अपने दो 'पुत्रों' की प्रताडऩा व मारपीट से परेशान है।




जोधपुर जिले की बावड़ी के गांव बिराई निवासी नारायण (76) और उनकी पत्नी सुगना (71) ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि उनके चार पुत्र मदन, संतोष, सोहन व रामेश्वर, पुत्री पैनी, चार पौत्र, दस पौत्रियां व तीन नातिन सहित भरा पूरा परिवार है। गांव में 30 बीघा पैतृक जमीन भी है। जीवन में सभी सामाजिक उत्तरदायित्वों का बखूबी निर्वहन करने के बाद जब बड़े पुत्र मदन की सरकारी नौकरी लगी तो लगा कि तपस्या सफल होने लगी है। लेकिन नौकरी लगते ही पुत्र मदन ने मां बाप से बातचीत बंद कर पूरी तरह से किनारा कर लिया।

समाज व गांव के लोगों से इस बात पर पुत्र को उलाहना मिलने लगा तो उसने इसके लिए मां-बाप के व्यवहार को जिम्मेदार बता दिया। पहले तो सभी भाइयों को मां-बाप के खिलाफ उकसाना व धमकाना आरंभ किया। इनमें दो पुत्र रामेश्वर व सोहन ने मां बाप की सेवा करने का बीड़ा उठाया तो उन्हें भी जान से मारने की धमकियां देकर परेशान करने लगा। वृद्ध दंपती ने आरोप लगाया कि उनके दूसरे नम्बर के पुत्र संतोष ने भी बड़े पुत्र मदन के बहकावे में आकर 3 जुलाई को उनसे मारपीट की।




खेड़ापा पुलिस थाने में उसके खिलाफ मामला भी दर्ज कराई। लेकिन पुत्र मदन ने खुद को कथित तौर पर जोधपुर संभागीय आयुक्त का पीए बताकर थाने में मामले में कार्रवाई नहीं होने दी। दो पुत्रों ने दो साल से खेती में बुवाई तक बंद करवा रखी है। एेसे में प्रतिमाह उनकी चिकित्सा पर होने वाला हजारों का खर्च भी आर्थिक रूप से कमजोर दो पुत्रों पर भारी पड़ रहा है।

READ ALSO: जोधाणा के इन 31 गांवों की नहीं बनी कुंडली, अब विकास को तरस रहे ये गांव

जांच के आदेश

दरअसल यह पारिवारिक विवाद है जिसकी पुलिस में एफआईआर दर्ज हो चुकी है। एसडीएम भोपालगढ़ व खेड़ापा पुलिस अधिकारियों को जांच के आदेश दिए है। -रतन लाहोटी, संभागीय आयुक्त जोधपुर।

सोमवार, 11 जुलाई 2016

जोधपुर जाति प्रमाण पत्र के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर ने मांगी रिश्वत, रंगे हाथों गिरफ्तार



जोधपुर जाति प्रमाण पत्र के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर ने मांगी रिश्वत, रंगे हाथों गिरफ्तारजाति प्रमाण पत्र के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर ने मांगी रिश्वत, रंगे हाथों गिरफ्तार


जोधपुर एसीबी ने सोमवार को होमगार्ड ऑफिस में एक कंप्यूटर ऑपरेटर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ऑपरेटर ने आवेदक से उसके आवेदन पत्र में जाति प्रमाण पत्र लगाने के एवज में पांच हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।

एसीबी इंस्पेक्टर राजीव भादू और ओमप्रकाश सोनी ने बताया कि परिवादी पूनाराम की भांजी किरण होमगार्ड में नियुक्ति चाहती थी, जिसके लिए उसने होमगार्ड कार्यालय में आवेदन किया था। यहां इंद्रा कॉलोनी, महामंदिर निवासी मुकनप्रकाश पुत्र कैलाशचंद्र (53) कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है।




मुकनप्रकाश ने आवेदक किरण से उसके आवेदन पत्र में जाति प्रमाण पत्र संलग्न करने के लिए पांच हजार रुपए की मांग की। राशि लेते समय मुकनप्रकाश को एसीबी टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी ने कम्प्यूटर ऑपरेटर को हिरासत में ले लिया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

शुक्रवार, 24 जून 2016

भोपालगढ़/जोधपुर पुलिस हिरासत में ग्रामीण की मौत मामला: भोपालगढ़ एसएचओ को किया संस्पेंड



भोपालगढ़/जोधपुर पुलिस हिरासत में ग्रामीण की मौत मामला: भोपालगढ़ एसएचओ को किया संस्पेंडपुलिस हिरासत में ग्रामीण की मौत मामला: भोपालगढ़ एसएचओ को किया संस्पेंड


जिले के आसोप स्थित जीएसएस पर बिजली आपूर्ति को लेकर उपजे विवाद के बाद भोपालगढ़ थाने लाए गए ओमप्रकाश की पुलिस अभिरक्षा में मौत पर गुरुवार को तनाव व्याप्त हो गया। इसके बाद शुक्रवार दोपहर भोपालगढ़ के एसएचओ शिवलहरी मीणा को संस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही थाने के एएसआई व तीन कांस्टेबल्स को भी निलम्बित किया गया है। भोपालगढ़ थाने में अभी अस्थाई तौर पर पुलिस निरीक्षक भंवरलाल सीरवी को नया थानाधिकारी नियुक्त किया गया है।

गौरतलब है कि ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाया था कि ओमप्रकाश के साथ मारपीट करने से उसका दम गया। इसके बाद ग्रामीणों ने दिनभर न सिर्फ विरोध प्रदर्शन किया, बल्कि अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। रात को थानाधिकारी व युवक को थाने लाने वाले पुलिसकर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया, लेकिन ग्रामीण पचास लाख रुपए, आश्रित को नौकरी तथा भोपालगढ़ थानाधिकारी की तुरन्त गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं। गत सोमवार को ही पुत्र के दसवीं बोर्ड में अच्छे नम्बर से उत्तीर्ण होने पर मृतक ने गांव में मिठाई बांटी थी।

बिजलीघर में झगड़े से शुरू हुआ मामला

रामपुरा निवासी ओमप्रकाश पुत्र रामकरण जाट विद्युत आपूर्ति की समस्या को लेकर बुधवार देर रात आसोप बिजलीघर गया था, जहां मौजूद कर्मचारियों से उसका विवाद हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची तथा ओमप्रकाश को सरकारी वाहन में डालकर थाने ले आई। कुछ देर बाद ओमप्रकाश की तबीयत खराब हो गई। पुलिस उसे लेकर सरकारी अस्पताल लेकर आई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसका पता ग्रामीणों को गुरुवार सुबह लगा और वे थाने के बाहर जमा होने लग गए। उन्होंने थाने का घेराव कर डाला और पुलिस की मारपीट से हत्या का आरोप लगाते हुए विरोध पर उतर आए। देर रात जिला कलक्टर बिष्णु चरण मल्लिक, पुलिस महानिरीक्षक (रेंज) जीएल शर्मा के साथ जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की वार्ता जारी थी। ग्रामीणों ने शुक्रवार से महापड़ाव की चेतावनी दी है।

थानाधिकारी पर हत्या का मामला दर्ज

उधर, रात को मृतक के चाचा की तरफ से थानाधिकारी शिवलहरी मीणा तथा युवक को आसोप से थाने तक लाने में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया। पुलिस अभिरक्षा में मौत के चलते न्यायिक मजिस्ट्रेट मामले की जांच करेंगे। उधर, बुधवार रात आसोप स्थित जीएसएस के कर्मचारी ने मृतक ओमप्रकाश के खिलाफ मारपीट तथा राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज करवाया है।

आरोप : प्यास लगने पर पानी पिलाने की जगह की मारपीट

परिजन व ग्रामीणों का आरोप है कि आसोप से थाने लाए जाने के दौरान ओमप्रकाश ने प्यास लगने पर पुलिसकर्मियों से पानी पिलाने का आग्रह किया था, लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनीं। पानी की जिद करने पर उसके साथ पुलिस ने मारपीट की। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ी और फिर दम टूट गया।

पुलिस पर पथराव

तनावपूर्ण स्थिति के चलते क्षेत्र में पुलिस व आरएसी का अतिरिक्त बल तैनात किया गया। थाने के आस-पास भारी जाब्ता तैनात कर दिया गया। शाम को पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र कुमार महावर भी भोपालगढ़ पहुंचे व समझाइश के प्रयास किए। देर शाम कुछ युवकों ने पुलिस पर पथराव किए। जवाब में पुलिस ने भी पत्थर फेंके।

मौत से गर्माई राजनीति

पूर्व विधायक नारायणराम बेड़ा, पूर्व जिला प्रमुख मुन्नीदेवी गोदारा, पूर्व उप जिला प्रमुख हीरालाल मुण्डेल के साथ अनेक राजनेता थाने पहुंचे तथा पुलिस के खिलाफ आक्रोश जताया। अपराह्न में खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल और शाम को पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ भी वहां आए और धरने में बैठे लोगों को संबोधित किया। मांगे न मानने पर शुक्रवार से थाने के बाहर महापड़ाव की घोषणा की।

जोधपुर जोधपुर कलक्टर ने फरियादियों के लिए 'ये' की अनूठी पहल, नहीं जाना पड़ता वकीलों के पास



जोधपुर जोधपुर कलक्टर ने फरियादियों के लिए 'ये' की अनूठी पहल, नहीं जाना पड़ता वकीलों के पास

जोधपुर कलक्टर ने फरियादियों के लिए 'ये' की अनूठी पहल, नहीं जाना पड़ता वकीलों के पास
जोधपुर के कलक्टर कार्यालय आने वाले लोगों को अब अपने परिवाद को लिखवाने के लिए किसी का मुंह नहीं देखना पड़ेगा। कलक्टर चैम्बर के बाहर ही एक व्यक्ति आम लोगों की शिकायतें सुनकर कर नि:शुल्क परिवाद लेखन कर रहा है। यह अनूठी पहल खुद कलक्टर विष्णुचरण मल्लिक ने ही की है।

कलक्टर मल्लिक ने कलक्टे्रट में समस्याओं को लेकर आने वाले लोगों के लिए एक दिव्यांग को अपने चैम्बर के बाहर ही कुर्सी और टेबल देकर बिठाया है। वो प्रतिदिन कलक्टर से मिलने वाले वालों की शिकायतों को एक तय फॉर्मट में नि:शुल्क लिखकर देता है। इससे यहां आने वाले फरियादियों को अपनी शिकायतों को लिखवाने के लिए किसी वकील या अन्य व्यक्तियों के पास नहीं जाना पड़ रहा है। खास बात तो यह है कि खुद कलक्टर ही उसे इस कार्य के लिए प्रतिमाह अपने वेतन में से 25 सौ रुपए दे रहे हैं।

बहुत उत्साहित है प्रहलाद

एेसा नहीं है कि जनता के लिए नि:शुल्क पत्र लिखने वाला प्रहलाद काफी खुश है। प्रहलाद ने बताया कि वो पहले एक प्राइवेट स्कूल में कार्यरत था। बाद में उसने वहां से नौकरी छोड़ दी और कलक्टर से मिला तो कलक्टर ने उसे अपने चैम्बर के बाहर ही इस कार्य के लिए लगा दिया। उसने बताया कि उसके पिता और भाई खान में काम करते हैं। वो यहां पर काम करके काफी खुश है। प्रहलाद का कहना है कि वो यहां बैठकर लोगों को सच्ची सेवा कर रहा है। उसने बताया कि वो प्रतिदिन 3-4 पत्र लिखता है।

पोर्च में ही बैठकर कलक्टर ने की जनसुनवाई

गुरुवार को कलक्टर भी बैठक से फ्री होकर दिव्यांग प्रहलाद के पास बाहर पोर्च में आकर बैठ गए और वहीं पर बैठकर लोगों की समस्याएं सुनना शुरू कर दी। यहां आए लोग और अन्य स्टाफ भी यह देखकर दंग रह गए कि कलक्टर अपने कक्ष के बाहर ही लोगों से मिलकर उनके समस्याओं के लिए अपने पीए को निर्देश दे रहे थे।

जोधपुर शर्मनाक: महज डेढ़ लाख के लालच में मां ने छीन लिया अपनी ही बच्ची का बचपन



जोधपुर शर्मनाक: महज डेढ़ लाख के लालच में मां ने छीन लिया अपनी ही बच्ची का बचपन
शर्मनाक: महज डेढ़ लाख के लालच में मां ने छीन लिया अपनी ही बच्ची का बचपन

एक महिला ने लालच में रुपयों के लालच में अपनी तेरह वर्षीय पुत्री का सौदा कर युवक के साथ आर्य समाज में फेरे लगवा दिए, लेकिन बालिका नाबालिग होने के कारण विवाह प्रमाण पत्र नहीं मिल पाया। फेरे कराने वाले मध्यस्थों को एक लाख रुपए मिलने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही सभी सदर कोतवाली थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गए। कोर्ट ने गुरुवार को बालिका की मां व महिला मध्यस्थ को जेल तथा फेरे लेने वाले युवक व एक अन्य मध्यस्थ को एक-एक दिन के रिमाण्ड पर भेज दिया।

थानाधिकारी प्रदीप सिंह के अनुसार प्रकरण में किले की घाटी निवासी बालिका की मां सुमन पत्नी गोपाल, घंटाघर में पुराने कपड़े बेचने वाली मध्यस्थ गीता गुजराती पुत्री राजू भाई, लायकान मोहल्ला निवासी शेखर शाह पुत्र रुस्तम शाह तथा फेरे लेने वाले मकराना मोहल्ला निवासी ऋषि उर्फ विक्की पुत्र जयगोपाल वैष्णव को गिरफ्तार किया गया।

इन सभी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से ऋषि व मध्यस्थ शेखर को एक-एक दिन के रिमाण्ड पर लिया गया। बालिका की मां सुमन व मध्यस्थ गीता को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए। वहीं, बालिका को सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश कर बालिका गृह भेज दिया गया।

पहले लड़के, फिर मां से बात कर किया सौदा तय

उप निरीक्षक गोपाराम ने बताया कि घंटाघर में पुराने कपड़े बेचने वाले शेखर तथा गीता गुजराती ने मकराना मोहल्ला निवासी ऋषि से सम्पर्क किया था और उसकी शादी कराने का प्रस्ताव रखा। इसके लिए दोनों ने एक से डेढ़ लाख रुपए मांगे थे।

युवक के तैयार होने पर मध्यस्थों ने बालिका की मां से बात की। लालच में आकर वह भी तेरह वर्षीय बेटी की शादी को तैयार हो गई। तीनों ने मिलकर आर्य समाज में दोनों के फेरे करवा दिए, लेकिन बालिका की उम्र कम होने का पता लगने पर उन्हें विवाह प्रमाण पत्र नहीं दिया गया। जिसके चलते सभी वहां से खिसक लिए थे।

बालिका के घर न पहुंचने पर पड़ोसी को हुआ संदेह

नाबालिग की शादी को लेकर मोहल्ले में सुगबुगाहट शुरू हो गई थी। गत मंगलवार रात उसके घर न लौटने पर पड़ोसियों को संदेह हुआ। तब पड़ोसी पूर्व पार्षद जाफरान ने पुलिस में सूचना दी। पुलिस ने विभिन्न जगहों पर तलाशी के बाद तेरह वर्षीय बालिका को मुक्त कराया और चारों को गिरफ्तार किया था।

जोधपुर थाने में युवक ने मांगा पानी तो पुलिस ने की एेसी बेरहमी... जानकर उड़ जाएंगे होश



जोधपुर थाने में युवक ने मांगा पानी तो पुलिस ने की एेसी बेरहमी... जानकर उड़ जाएंगे होश
थाने में युवक ने मांगा पानी तो पुलिस ने की एेसी बेरहमी... जानकर उड़ जाएंगे होश

जिले के आसोप स्थित जीएसएस पर बिजली आपूर्ति को लेकर उपजे विवाद के बाद आरोपी युवक को भोपालगढ़ पुलिस दो दिन पहले रात में थाने लाई थी। यहां पुलिस ने बड़ी निर्ममता से उसे पीटा। युवक ने जब पानी मांगा तो उसे पानी पिलाने से मना कर दिया। प्यास के मारे युवक जिद करने लगा। जिद से गुस्से में आए पुलिसकर्मियों ने उसे इतना पीटा कि बुधवार देर रात उसने दम तोड़ दिया।

थाने लाए गए ओमप्रकाश की पुलिस अभिरक्षा में मौत के बाद अगले दिन गुरुवार सुबह क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया। पुलिस की मारपीट से दम टूटने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने दिनभर न सिर्फ विरोध प्रदर्शन किया, बल्कि अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। रात को थानाधिकारी व युवक को थाने लाने वाले पुलिसकर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया, लेकिन ग्रामीण पचास लाख रुपए, आश्रित को नौकरी तथा भोपालगढ़ थानाधिकारी की तुरन्त गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं। गत सोमवार को ही पुत्र के दसवीं बोर्ड में अच्छे नम्बर से उत्तीर्ण होने पर मृतक ने गांव में मिठाई बांटी थी।

बिजलीघर में झगड़े से शुरू हुआ मामला

रामपुरा निवासी ओमप्रकाश पुत्र रामकरण जाट विद्युत आपूर्ति की समस्या को लेकर बुधवार देर रात आसोप बिजलीघर गया था, जहां मौजूद कर्मचारियों से उसका विवाद हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची तथा ओमप्रकाश को सरकारी वाहन में डालकर थाने ले आई। कुछ देर बाद ओमप्रकाश की तबीयत खराब हो गई। पुलिस उसे लेकर सरकारी अस्पताल लेकर आई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसका पता ग्रामीणों को गुरुवार सुबह लगा और वे थाने के बाहर जमा होने लग गए। उन्होंने थाने का घेराव कर डाला और पुलिस की मारपीट से हत्या का आरोप लगाते हुए विरोध पर उतर आए। देर रात जिला कलक्टर बिष्णु चरण मल्लिक, पुलिस महानिरीक्षक (रेंज) जीएल शर्मा के साथ जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की वार्ता जारी थी। ग्रामीणों ने शुक्रवार से महापड़ाव की चेतावनी दी है।

थानाधिकारी पर हत्या का मामला दर्ज

उधर, रात को मृतक के चाचा की तरफ से थानाधिकारी शिवलहरी मीणा तथा युवक को आसोप से थाने तक लाने में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया। पुलिस अभिरक्षा में मौत के चलते न्यायिक मजिस्ट्रेट मामले की जांच करेंगे। उधर, बुधवार रात आसोप स्थित जीएसएस के कर्मचारी ने मृतक ओमप्रकाश के खिलाफ मारपीट तथा राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज करवाया है।

आरोप : प्यास लगने पर पानी पिलाने की जगह की मारपीट

परिजन व ग्रामीणों का आरोप है कि आसोप से थाने लाए जाने के दौरान ओमप्रकाश ने प्यास लगने पर पुलिसकर्मियों से पानी पिलाने का आग्रह किया था, लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनीं। पानी की जिद करने पर उसके साथ पुलिस ने मारपीट की। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ी और फिर दम टूट गया।

पुलिस पर पथराव

तनावपूर्ण स्थिति के चलते क्षेत्र में पुलिस व आरएसी का अतिरिक्त बल तैनात किया गया। थाने के आस-पास भारी जाब्ता तैनात कर दिया गया। शाम को पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र कुमार महावर भी भोपालगढ़ पहुंचे व समझाइश के प्रयास किए। देर शाम कुछ युवकों ने पुलिस पर पथराव किए। जवाब में पुलिस ने भी पत्थर फेंके।

मौत से गर्माई राजनीति

पूर्व विधायक नारायणराम बेड़ा, पूर्व जिला प्रमुख मुन्नीदेवी गोदारा, पूर्व उप जिला प्रमुख हीरालाल मुण्डेल के साथ अनेक राजनेता थाने पहुंचे तथा पुलिस के खिलाफ आक्रोश जताया। अपराह्न में खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल और शाम को पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ भी वहां आए और धरने में बैठे लोगों को संबोधित किया। मांगे न मानने पर शुक्रवार से थाने के बाहर महापड़ाव की घोषणा की।

गुरुवार, 23 जून 2016

जोधपुर मां ने बेच डाली 'ममता'... बेटी के साथ किया कुछ एेसा कि जानकर कांप जाएगी रूह



जोधपुर  मां ने बेच डाली 'ममता'... बेटी के साथ किया कुछ एेसा कि जानकर कांप जाएगी रूह
मां ने बेच डाली 'ममता'... बेटी के साथ किया कुछ एेसा कि जानकर कांप जाएगी रूह

घंटाघर के दो व्यक्तियों ने किल्ली खाना किले की घाटी की एक बालिका का डेढ़ लाख रुपए में सौदा कर युवक से शादी करवा दी। बालिका के गायब होने पर मोहल्लेवासियों को संदेह हुआ। तब हरकत में आई सदर कोतवाली थाना पुलिस ने बालिका को मुक्त कराया तथा उसकी मां व दोनों बिचौलियों सहित चार को बुधवार रात हिरासत में लिया।

थानाधिकारी प्रदीप सिंह के अनुसार घंटाघर में रहने वाले दो व्यक्तियों ने किले की घाटी निवासी एक बालिका की शादी मकराना मोहल्लो निवासी ऋषि उर्फ विक्की से मंगलवार को करवा दी। वह बालिका को लेकर चला गया। शादी के दौरान बालिका की मां भी साथ थी। उधर, रात को बालिका के घर न पहुंचने पर आस-पास के लोगों को संदेह हुआ। पड़ोस में रहने वाली पूर्व पार्षद जाफरान ने बुधवार को पुलिस में सूचना दी।

पुलिस ने बालिका की मां को पकड़कर पूछताछ की। तब सामने आया कि उसने बालिका व युवक को नई सड़क स्थित रिश्तेदार के यहां छुपा रखा है। पुलिस ने वहां दबिश दी और बालिका को छुड़ा लिया। साथ ही बालिका की मां, युवक व बतौर बिचौलिए घंटाघर के दो व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया। पूर्व पार्षद की तरफ से चारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस का कहना है कि बालिका से शादी करवाने के लिए दोनों बिचौलिए युवक से डेढ़ लाख रुपए मांग रहे हैं। रुपए के लालच में ही बिचौलियों ने यह शादी कराई थी। इस दौरान बालिका की मां भी मौजूद थी। रुपए के संबंध में मां की भूमिका की जांच की जा रही है।

लड़के की मां ने घर में प्रवेश से रोका

पुलिस का कहना है कि शादी के बाद ऋषि बालिका को लेकर घर पहुंचा, लेकिन परिजन ने उम्र कम होने तथा आयु प्रमाण पत्र साथ न होने के कारण उसे घर में नहीं आने दिया। युवक ने बालिका की मां से सम्पर्क किया। तब उसने नई सड़क स्थित अपने रिश्तेदार के यहां रुकवा दिया था।

जोधपुर किन्नर ने लगाया दूसरे किन्नर पर कुकर्म का आरोप, जोधपुर की अजीबोगरीब घटना कर देगी हैरान



जोधपुर किन्नर ने लगाया दूसरे किन्नर पर कुकर्म का आरोप, जोधपुर की अजीबोगरीब घटना कर देगी हैरानकिन्नर ने लगाया दूसरे किन्नर पर कुकर्म का आरोप, जोधपुर की अजीबोगरीब घटना कर देगी हैरान


किन्नरों के बीच क्षेत्राधिकार को लेकर चल रहा विवाद जारी है। पीपाड़ शहर थानान्तर्गत बुचेटी में नेग लेने पहुंचे किन्नरों का स्थानीय किन्नरों से विवाद हो गया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के खिलाफ अपहरण, मारपीट तथा कुकर्म का मामला पीपाड़ शहर थाने में दर्ज कराया। उधर, किन्नरों ने बुधवार को मथुरादास माथुर अस्पताल में प्रदर्शन भी किया।

थानाधिकारी किशनलाल विश्नोई ने बताया कि जोधपुर शहर से किन्नर सरोज व नजमू गत सोमवार को बुचेटी आई थी, जहां वे नेग ले रही थी। तभी पीपाड़ शहर की किन्नर उर्मिला भी वहां आ पहुंची। उर्मिला दोनों को अपने साथ पीपाड़ ले गई। वहां एक-दूसरे के क्षेत्र में जाकर नेग लेने को लेकर दोनों में विवाद हुआ। उर्मिला ने कांता बुआ से बात की और पीपाड़ आने को लेकर नाराजगी जताई।

कुछ देर बाद कांता बुआ जोधपुर से पीपाड़ शहर पहुंच गई, जहां दोनों पक्षों में विवाद हुआ। कांता बुआ का आरोप है कि उर्मिला, राजू व गणेश भील ने पहले उसकी किन्नर सरोज व नजमू का अपहरण किया। जब वो दोनों को छुड़ाने पीपाड़ गई तो उसके साथ भी मारपीट की गई।

उधर, मामला दर्ज करवाने वाले पक्ष की किन्नरों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) से मुलाकात कर कार्यवाही की मांग की। एएसपी ने पीपाड़ शहर जाकर एमएलसी करवाने के निर्देश दिए, लेकिन उन्होंने असमर्थता जताई। तब मथुरादास माथुर अस्पताल में एमएलसी के लिए लाया गया, जहां उन्होंने कुछ देर हंगामा व प्रदर्शन भी किया।

शुक्रवार, 17 जून 2016

जोधपुर पुत्रवधू के घर ससुर की संदिग्ध हालात में मौत



जोधपुर पुत्रवधू के घर ससुर की संदिग्ध हालात में मौत
पुत्रवधू के घर ससुर की संदिग्ध हालात में मौत

पुत्रवधू को घर छोडऩे गए ससुर की संदिग्ध हालात में मौत से सनसनी फैल गई। पुत्र की शिकायत पर जिले के मतोड़ा थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। ओसियां के राजकीय अस्पताल में मेडिकल बोर्ड की ओर से शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

आरोप है कि शव को पहले टांके में डाल दिया गया बाद में मृतक के घरवालों को शुक्रवार सुबह इसकी सूचना दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक के शरीर के विभिन्न हिस्सों जैसे हाथ, गले व गुप्तांग में सूजन थी। मृतक के पुत्र ने आरोप लगाया है कि पुत्रवधू के माता-पिता, भाई व परिजन ने मिलकर गुरुवार देर रात उसके पिता की हत्या कर दी। बाद में इसे हत्या का रूप देने के लिए शव को टांके में फेंक दिया।

हाइवे के इस मोड़ पर 'जिंदगी' बन जाती है 'मौत'

विवाद के चलते हत्या की आशंका

जानकारी के अनुसार मृतक के मुंह से खून निकल रहा था, कपड़े मिट्टी से सने थे लेकिन मृतक की ओर से ले जाए गए कागजात सूखे थे। आशंका जताई जा रही है कि पुत्र व पुत्रवधू के बीच चल रहे विवाद के कारण गुरुवार देर रात मारपीट कर हत्या कर दी। मृतक का नाम डूंगर राम पुत्र बख्ताराम जाट (60) है। वह ओसियां तहसील के हतुण्डी गांव का रहने वाला था। वारदात स्थल बिरसालू गांव बताया जा रहा है।

गुरुवार, 16 जून 2016

जोधपुर GOOD NEWS: अनाथ बच्चों को 'नो फीस चार्ज' पर प्रवेश देगा विवि



जोधपुर GOOD NEWS: अनाथ बच्चों को 'नो फीस चार्ज' पर प्रवेश देगा विवि
GOOD NEWS: अनाथ बच्चों को 'नो फीस चार्ज' पर प्रवेश देगा विवि

जेएनवीयू के केन्द्रीय कार्यालय में एडमिशन बोर्ड की बैठक बुधवार को हुई। इसमें कुलपति प्रो. आरपी सिंह, कुलसचिव गोविन्द सिंह चारण, डीन, डायरेक्टर्स एवं विभागाध्यक्ष मौजूद रहे। बैठक मे निर्णय लिया गया कि अनाथ बच्चों को 'नो फीस चार्ज' के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि अनाथ बच्चों के प्रवेश आवेदन का नियम दृष्टिहीन विद्यार्थियों के नियमानुसार ही होगा।

बैठक में विवि के संबंद्ध संभागीय कॉलेजो में ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए 5 प्रतिशत एवं शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए 2 प्रतिशत प्रवेश में प्राथमिकता दिए जाने का भी निर्णय लिया गया। इसके लिए 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी का ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल से पास होना अनिवार्य है।

साथ ही उन्हें आवेदन पत्र के साथ संबंधित क्षेत्र के सरपंच की ओर से जारी प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना होगा। यह प्राथमिकता गैर आयकरदाता के बच्चों के लिए ही अनिवार्य रखी गई है। वहीं विवि के कर्मचारियों एवं उनके बच्चों के लिए प्रवेश की प्राथमिकता को 2 प्रतिशत से बढ़ाकर 5 प्रतिशत करने का निर्णय लिया गया है।

त्रुटि संशोधन के लिए मिलेंगे 15 दिन

बैठक में निर्णय लिया गया कि स्नातक व स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए आवेदन करने के समय हुई त्रुटियों के संशोधन के लिए पूर्व में 45 दिन के भीतर का समय दिया गया था। इसे घटाकर अब 15 दिन कर दिया गया है। विद्यार्थी अपने आवेदन में ऐच्छिक एवं अनिवार्य विषय में आवेदन के 15 दिन के भीतर संशोधन करवा सकेंगे।

किसान छात्रसंघ ने जताया आभार

जेएनवीयू में ग्रामीण परिवेश के छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया में 5 प्रतिशत अतिरिक्त अंक दिए जाने के निर्णय पर किसान छात्रसंघ ने आभार व्यक्त किया है। संगठन के जिलाध्यक्ष राजूराम खोजा ने बताया कि गत दिनों कुलपति को ज्ञापन सौंपकर इस संबंध में अवगत करवाया गया था। उन्होंने कहा कि विवि के इस निर्णय से कार्यकर्ताओं में खुशी है।

जोधपुर 26 लाख के माल की डकैती की शिकायत लिखवाई, पूछताछ में खुद ही उलझ गया



जोधपुर 26 लाख के माल की डकैती की शिकायत लिखवाई, पूछताछ में खुद ही उलझ गया
26 लाख के माल की डकैती की शिकायत लिखवाई, पूछताछ में खुद ही उलझ गया

झंवर थानान्तर्गत धवा के पास 26 लाख रुपए का पान मसाला व जर्दा से भरे ट्रक की डकैती तथा चालक के अपहरण के मामले में एक तरफ जहां डकैतों का पता नहीं लग पाया है, वहीं दूसरी तरफ प्रारम्भिक जांच में ही शिकायतकर्ता भी उलझ गया है।

ट्रक में साढ़े चार टन पान मसाला व जर्दे के बोरे डीजल शेड के सामने स्थित फैक्ट्री परिसर से भरे गए थे, लेकिन एफआईआर में माल भरने का स्थान तनावड़ा फांटा स्थित गोदाम लिखवा दिया गया था। मामले की प्रारम्भिक जांच में यह जानकारी सामने आने के बाद शिकायकर्ता खुद उलझ गए हैं। उधर, वारदात के पन्द्रह दिन बाद भी पुलिस डकैतों का पता नहीं लगा पाई है।


फुटेज खंगाले तो सामने आया सच

कबीर नगर में तुलसी कॉलोनी निवासी ट्रक चालक ताज मोहम्मद ने 31 मई को बोलेरो में सवार पांच अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अपहरण, मारपीट के बाद ट्रक में भरे 26 लाख रुपए के पान मसाला व जर्दे की डकैती का मामला दर्ज कराया था। डकैतों का सुराग लेने के लिए पुलिस ने तनावड़ा स्थित गोदाम व आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन वहां ट्रक के कोई फुटेज नहीं मिले। पुलिस की सख्ती के बाद पता चला कि ट्रक में माल डीजल शेड के सामने गली में स्थित टोबैको फैक्ट्री से भरा गया था।


झूठी जानकारी के पीछे क्या है राज?

बाड़मेर के लिए माल भरकर रवाना होने वाले ट्रक चालक के पास बिल्टी के साथ बिल भी था। जिसमें टैक्स भी वसूला गया था। अब पुलिस के सामने यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि एफआईआर में फैक्ट्री की जगह गोदाम क्यूं लिया गया था? टैक्स चोरी के संदेह में कस्टम व सेन्ट्रल एक्साइज ने भी अपने स्तर पर जांच की, लेकिन पान मसाला बनाने वाली मशीन कम्पाउण्ड होने से वहां एक्साइस चोरी का मामला नहीं बना।


यह है मामला

चालक ताज मोहम्मद ट्रक में साढ़े चार टन पान मसाला व जर्दे के बोरे भरकर बाड़मेर के लिए रवाना हुआ था। धवा गांव के पास बोलेरो में सवार पांच व्यक्तियों ने ट्रक रुकवाई। चालक को जबरन नीचे उतारकर बोलेरो में डाल लिया और ट्रक को दूसरे साथी ले गए थे।

'डकैती करने वालों का फिलहाल कोई पता नहीं लग पाया है। एफआईआर में चालक ने ट्रक में पान मसाला व जर्दे के बोरे तनावड़ा स्थित गोदाम से भरकर निकलने की जानकारी दी थी, लेकिन जांच में यह झूठ निकला। वास्तविकता में ट्रक डीजल शेड के सामने गली में स्थित फैक्ट्री से भरा गया था।' -शंकरलाल, थानाधिकारी झंवर जोधपुर।

मंगलवार, 14 जून 2016

जोधपुर विश्व रक्तदाता दिवस पर हुआ रक्तदाताओं का सम्मान,*



जोधपुर विश्व रक्तदाता दिवस पर हुआ रक्तदाताओं का सम्मान,*

सुनील दवे 
जोधपुर उम्मेद हॉस्पिटल के सभागार मे आयोजित सम्मान समारोह मे सेनाचार्य श्री अचलानंदगिरी जी जोधपुर कलेक्टर श्री विष्णु मालिक, सांसद श्री गजेन्द्रसिंह शेखावत, उम्मेद हॉस्पिटल ब्लड बैंक प्रभारी श्रीमती मंजू बोहरा व् नाकोड़ा ट्रस्टी श्री दीपचंद साँखला द्वारा युवा संगठन सिवाना के रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया, युवा संगठन के अध्य्क्ष संदीप साँखला, सचिव जगदीशसिंह रावल, दीपक नायर, मेहबूब भाई, प्रकाश व्यास, रमेश गोस्वामी, कान्तिलाल ,उम्मेद पूरी सुरेश फुलवरिया, सहित कई रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया!