गुरुवार, 16 जून 2016

जोधपुर GOOD NEWS: अनाथ बच्चों को 'नो फीस चार्ज' पर प्रवेश देगा विवि



जोधपुर GOOD NEWS: अनाथ बच्चों को 'नो फीस चार्ज' पर प्रवेश देगा विवि
GOOD NEWS: अनाथ बच्चों को 'नो फीस चार्ज' पर प्रवेश देगा विवि

जेएनवीयू के केन्द्रीय कार्यालय में एडमिशन बोर्ड की बैठक बुधवार को हुई। इसमें कुलपति प्रो. आरपी सिंह, कुलसचिव गोविन्द सिंह चारण, डीन, डायरेक्टर्स एवं विभागाध्यक्ष मौजूद रहे। बैठक मे निर्णय लिया गया कि अनाथ बच्चों को 'नो फीस चार्ज' के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि अनाथ बच्चों के प्रवेश आवेदन का नियम दृष्टिहीन विद्यार्थियों के नियमानुसार ही होगा।

बैठक में विवि के संबंद्ध संभागीय कॉलेजो में ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए 5 प्रतिशत एवं शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए 2 प्रतिशत प्रवेश में प्राथमिकता दिए जाने का भी निर्णय लिया गया। इसके लिए 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी का ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल से पास होना अनिवार्य है।

साथ ही उन्हें आवेदन पत्र के साथ संबंधित क्षेत्र के सरपंच की ओर से जारी प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना होगा। यह प्राथमिकता गैर आयकरदाता के बच्चों के लिए ही अनिवार्य रखी गई है। वहीं विवि के कर्मचारियों एवं उनके बच्चों के लिए प्रवेश की प्राथमिकता को 2 प्रतिशत से बढ़ाकर 5 प्रतिशत करने का निर्णय लिया गया है।

त्रुटि संशोधन के लिए मिलेंगे 15 दिन

बैठक में निर्णय लिया गया कि स्नातक व स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए आवेदन करने के समय हुई त्रुटियों के संशोधन के लिए पूर्व में 45 दिन के भीतर का समय दिया गया था। इसे घटाकर अब 15 दिन कर दिया गया है। विद्यार्थी अपने आवेदन में ऐच्छिक एवं अनिवार्य विषय में आवेदन के 15 दिन के भीतर संशोधन करवा सकेंगे।

किसान छात्रसंघ ने जताया आभार

जेएनवीयू में ग्रामीण परिवेश के छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया में 5 प्रतिशत अतिरिक्त अंक दिए जाने के निर्णय पर किसान छात्रसंघ ने आभार व्यक्त किया है। संगठन के जिलाध्यक्ष राजूराम खोजा ने बताया कि गत दिनों कुलपति को ज्ञापन सौंपकर इस संबंध में अवगत करवाया गया था। उन्होंने कहा कि विवि के इस निर्णय से कार्यकर्ताओं में खुशी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें