गुरुवार, 23 जून 2016

जोधपुर मां ने बेच डाली 'ममता'... बेटी के साथ किया कुछ एेसा कि जानकर कांप जाएगी रूह



जोधपुर  मां ने बेच डाली 'ममता'... बेटी के साथ किया कुछ एेसा कि जानकर कांप जाएगी रूह
मां ने बेच डाली 'ममता'... बेटी के साथ किया कुछ एेसा कि जानकर कांप जाएगी रूह

घंटाघर के दो व्यक्तियों ने किल्ली खाना किले की घाटी की एक बालिका का डेढ़ लाख रुपए में सौदा कर युवक से शादी करवा दी। बालिका के गायब होने पर मोहल्लेवासियों को संदेह हुआ। तब हरकत में आई सदर कोतवाली थाना पुलिस ने बालिका को मुक्त कराया तथा उसकी मां व दोनों बिचौलियों सहित चार को बुधवार रात हिरासत में लिया।

थानाधिकारी प्रदीप सिंह के अनुसार घंटाघर में रहने वाले दो व्यक्तियों ने किले की घाटी निवासी एक बालिका की शादी मकराना मोहल्लो निवासी ऋषि उर्फ विक्की से मंगलवार को करवा दी। वह बालिका को लेकर चला गया। शादी के दौरान बालिका की मां भी साथ थी। उधर, रात को बालिका के घर न पहुंचने पर आस-पास के लोगों को संदेह हुआ। पड़ोस में रहने वाली पूर्व पार्षद जाफरान ने बुधवार को पुलिस में सूचना दी।

पुलिस ने बालिका की मां को पकड़कर पूछताछ की। तब सामने आया कि उसने बालिका व युवक को नई सड़क स्थित रिश्तेदार के यहां छुपा रखा है। पुलिस ने वहां दबिश दी और बालिका को छुड़ा लिया। साथ ही बालिका की मां, युवक व बतौर बिचौलिए घंटाघर के दो व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया। पूर्व पार्षद की तरफ से चारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस का कहना है कि बालिका से शादी करवाने के लिए दोनों बिचौलिए युवक से डेढ़ लाख रुपए मांग रहे हैं। रुपए के लालच में ही बिचौलियों ने यह शादी कराई थी। इस दौरान बालिका की मां भी मौजूद थी। रुपए के संबंध में मां की भूमिका की जांच की जा रही है।

लड़के की मां ने घर में प्रवेश से रोका

पुलिस का कहना है कि शादी के बाद ऋषि बालिका को लेकर घर पहुंचा, लेकिन परिजन ने उम्र कम होने तथा आयु प्रमाण पत्र साथ न होने के कारण उसे घर में नहीं आने दिया। युवक ने बालिका की मां से सम्पर्क किया। तब उसने नई सड़क स्थित अपने रिश्तेदार के यहां रुकवा दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें