गुरुवार, 16 जून 2016

जोधपुर 26 लाख के माल की डकैती की शिकायत लिखवाई, पूछताछ में खुद ही उलझ गया



जोधपुर 26 लाख के माल की डकैती की शिकायत लिखवाई, पूछताछ में खुद ही उलझ गया
26 लाख के माल की डकैती की शिकायत लिखवाई, पूछताछ में खुद ही उलझ गया

झंवर थानान्तर्गत धवा के पास 26 लाख रुपए का पान मसाला व जर्दा से भरे ट्रक की डकैती तथा चालक के अपहरण के मामले में एक तरफ जहां डकैतों का पता नहीं लग पाया है, वहीं दूसरी तरफ प्रारम्भिक जांच में ही शिकायतकर्ता भी उलझ गया है।

ट्रक में साढ़े चार टन पान मसाला व जर्दे के बोरे डीजल शेड के सामने स्थित फैक्ट्री परिसर से भरे गए थे, लेकिन एफआईआर में माल भरने का स्थान तनावड़ा फांटा स्थित गोदाम लिखवा दिया गया था। मामले की प्रारम्भिक जांच में यह जानकारी सामने आने के बाद शिकायकर्ता खुद उलझ गए हैं। उधर, वारदात के पन्द्रह दिन बाद भी पुलिस डकैतों का पता नहीं लगा पाई है।


फुटेज खंगाले तो सामने आया सच

कबीर नगर में तुलसी कॉलोनी निवासी ट्रक चालक ताज मोहम्मद ने 31 मई को बोलेरो में सवार पांच अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अपहरण, मारपीट के बाद ट्रक में भरे 26 लाख रुपए के पान मसाला व जर्दे की डकैती का मामला दर्ज कराया था। डकैतों का सुराग लेने के लिए पुलिस ने तनावड़ा स्थित गोदाम व आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन वहां ट्रक के कोई फुटेज नहीं मिले। पुलिस की सख्ती के बाद पता चला कि ट्रक में माल डीजल शेड के सामने गली में स्थित टोबैको फैक्ट्री से भरा गया था।


झूठी जानकारी के पीछे क्या है राज?

बाड़मेर के लिए माल भरकर रवाना होने वाले ट्रक चालक के पास बिल्टी के साथ बिल भी था। जिसमें टैक्स भी वसूला गया था। अब पुलिस के सामने यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि एफआईआर में फैक्ट्री की जगह गोदाम क्यूं लिया गया था? टैक्स चोरी के संदेह में कस्टम व सेन्ट्रल एक्साइज ने भी अपने स्तर पर जांच की, लेकिन पान मसाला बनाने वाली मशीन कम्पाउण्ड होने से वहां एक्साइस चोरी का मामला नहीं बना।


यह है मामला

चालक ताज मोहम्मद ट्रक में साढ़े चार टन पान मसाला व जर्दे के बोरे भरकर बाड़मेर के लिए रवाना हुआ था। धवा गांव के पास बोलेरो में सवार पांच व्यक्तियों ने ट्रक रुकवाई। चालक को जबरन नीचे उतारकर बोलेरो में डाल लिया और ट्रक को दूसरे साथी ले गए थे।

'डकैती करने वालों का फिलहाल कोई पता नहीं लग पाया है। एफआईआर में चालक ने ट्रक में पान मसाला व जर्दे के बोरे तनावड़ा स्थित गोदाम से भरकर निकलने की जानकारी दी थी, लेकिन जांच में यह झूठ निकला। वास्तविकता में ट्रक डीजल शेड के सामने गली में स्थित फैक्ट्री से भरा गया था।' -शंकरलाल, थानाधिकारी झंवर जोधपुर।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें