जोधपुर किन्नर ने लगाया दूसरे किन्नर पर कुकर्म का आरोप, जोधपुर की अजीबोगरीब घटना कर देगी हैरान
किन्नरों के बीच क्षेत्राधिकार को लेकर चल रहा विवाद जारी है। पीपाड़ शहर थानान्तर्गत बुचेटी में नेग लेने पहुंचे किन्नरों का स्थानीय किन्नरों से विवाद हो गया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के खिलाफ अपहरण, मारपीट तथा कुकर्म का मामला पीपाड़ शहर थाने में दर्ज कराया। उधर, किन्नरों ने बुधवार को मथुरादास माथुर अस्पताल में प्रदर्शन भी किया।
थानाधिकारी किशनलाल विश्नोई ने बताया कि जोधपुर शहर से किन्नर सरोज व नजमू गत सोमवार को बुचेटी आई थी, जहां वे नेग ले रही थी। तभी पीपाड़ शहर की किन्नर उर्मिला भी वहां आ पहुंची। उर्मिला दोनों को अपने साथ पीपाड़ ले गई। वहां एक-दूसरे के क्षेत्र में जाकर नेग लेने को लेकर दोनों में विवाद हुआ। उर्मिला ने कांता बुआ से बात की और पीपाड़ आने को लेकर नाराजगी जताई।
कुछ देर बाद कांता बुआ जोधपुर से पीपाड़ शहर पहुंच गई, जहां दोनों पक्षों में विवाद हुआ। कांता बुआ का आरोप है कि उर्मिला, राजू व गणेश भील ने पहले उसकी किन्नर सरोज व नजमू का अपहरण किया। जब वो दोनों को छुड़ाने पीपाड़ गई तो उसके साथ भी मारपीट की गई।
उधर, मामला दर्ज करवाने वाले पक्ष की किन्नरों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) से मुलाकात कर कार्यवाही की मांग की। एएसपी ने पीपाड़ शहर जाकर एमएलसी करवाने के निर्देश दिए, लेकिन उन्होंने असमर्थता जताई। तब मथुरादास माथुर अस्पताल में एमएलसी के लिए लाया गया, जहां उन्होंने कुछ देर हंगामा व प्रदर्शन भी किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें